केश कांति एडवांस तेल के फायदे : आजकल बालों से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। स्त्री हो या पुरुष हर कोई हेयर फॉल, हेयर लॉस, गंजापन व डैंड्रफ जैसी समस्याओं से परेशान है। ऐसे में यदि अच्छी डाइट के साथ एक अच्छा आयुर्वेदिक हेयर ऑयल का इस्तेमाल किया जाए तो बालों से जुड़ी ये समस्याएं दूर हो सकती हैं। आयुर्वेदिक तेल बालों से जुड़ी अधिकांश समस्याओं से निजात दिलाने में काफी मददगार है। ऐसे में यदि आप भी एक अच्छे आयुर्वेदिक तेल की तलाश में हैं तो आपको पतंजलि केश कांति एडवांस तेल (kesh kanti advanced hair oil) के बारे में जरूर जानना चाहिए।
केश कांति एडवांस तेल क्या है – Kesh Kanti Advanced Hair Oil in Hindi
केश कांति एडवांस हर्बल हेयर ऑयल दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित एक आयुर्वेदिक तेल है जो बालों से जुड़ी समस्याओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसमें भृंगराज, कलौंजी, गुड़हल, मंजिष्ठा व आंवला जैसे कई जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया गया है। केश कांति एडवांस तेल के फायदे (kesh kanti advanced hair oil benefits in hindi) की बात करें तो यह बालों को जड़ों से मजबूत बनाने, उन्हें टूटने व झड़ने से बचाने, डैंड्रफ कम करने व हेयर ग्रोथ को बूस्ट करने में मदद करता है।
पतंजलि केश कांति एडवांस तेल (kesh kanti advanced hair oil) की खास विशेषता है की यह पूरी तरह से सुरक्षित व हर्बल ऑयल है। इसमें बालों के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी हानिकारक पदार्थ या केमिकल मौजूद नहीं है। इसमें 30 से भी अधिक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का उपयोग किया गया है जो बालों को पोषण प्रदान करके उन्हें स्वस्थ, मजबूत व चमकदार बनाने में मदद करते हैं।
केश कांति एडवांस तेल के घटक – Kesh Kanti Advanced Hair Oil Ingredients in Hindi
- भृंगराज
- करी
- कलौंजी
- नींबू
- नारियल
- गुड़हल
- एलोवेरा
- सबज पत्ता
- मंजिष्ठा
- आंवला
- मालकांगनी
- मेथी
- हिना
- शिकाकाई
- ब्राह्मी
- अरंडी
- नीम
- मण्डूकपर्णी
- रतनजोत
- रीठा
- जटामांसी
- देवदारु
केश कांति एडवांस तेल के फायदे – Kesh Kanti Advanced Hair Oil Benefits in Hindi
1. बालों को तेजी से बढ़ाने में मददगार
यदि आपके बालों की ग्रोथ थम सी गई है और बाल बिल्कुल भी नहीं बढ़ रहे तो आपके लिए केश कांति एडवांस तेल (kesh kanti advanced hair oil) काफी उपयोगी हो सकता है। इस तेल में भृंगराज, अरंडी, ब्राह्मी, आंवला, एलोवेरा व गुड़हल आदि का इस्तेमाल किया गया है जो बालों को तेजी से बढ़ाने में मदद करते हैं। यह बालों को लंबा, मोटा व घना बनाने में मदद करता है।
2. हेयर फॉल के लिए केश कांति एडवांस हर्बल ऑयल
बालों के झड़ने व टूटने की समस्या से परेशान लोगों के लिए भी पतंजलि केश कांति एडवांस हर्बल हेयर ऑयल काफी लाभप्रद हो सकता है। इस तेल में मौजूद आयुर्वेदिक घटक बालों को पोषण देकर उन्हें जड़ों से मजबूत व स्वस्थ रखने में मदद करते हैं, जिससे हेयर फॉल की समस्या में लाभ मिलता है। हालांकि हेयर फॉल पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए आपको अपनी डाइट व जीवनशैली पर भी ध्यान देना होगा।
3. डैंड्रफ के लिए केश कांति एडवांस तेल
डैंडफ की समस्या के लिए केश कांति एडवांस तेल के फायदे (kesh kanti advanced hair oil benefits in hindi) काफी अच्छे हैं। इसमें मौजूद भृंगराज, आंवला, मेथी, नीम, रीठा, कलौंजी व मंजिष्ठा जैसे आयुर्वेदिक घटक डैंड्रफ को कम करने में भी सहायक होते हैं। डैंड्रफ की समस्या ज्यादातर सर्दियों के मौसम में स्कैल्प के रूखेपन की वजह से होती है। पतंजलि केश कांति एडवांस हेयर ऑयल स्कैल्प व बालों को नमी प्रदान करके इस समस्या को कम करने में मदद कर सकता है।
4. बालों को सफेद होने से बचाए
केश कांति एडवांस तेल बालों को उम्र से पहले सफेद होने से भी बचाता है। यह बालों को सही पोषण प्रदान करके उन्हें लंबे समय तक काला, घना व मुलायम बनाए रखने में मदद करता है। आजकल कम उम्र में ही बहुत से लोगों को सफेद बालों की समस्या से जूझना पड़ता है, जिससे वे अपनी उम्र से ज्यादा के लगते हैं। ऐसे में एक अच्छे आयुर्वेदिक हेयर ऑयल व अच्छी डाइट की मदद से इस समस्या से बचा जा सकता है।
5. चकदार बालों के लिए केश कांति एडवांस हेयर ऑयल
केश कांति एडवांस हर्बल तेल (kesh kanti advanced hair oil) रूखे व बेजान बालों को मुलायम, सिल्की, मजबूत व सुंदर बनाने में भी सहायता करता है। रात को सोने से पहले इसे बालों में लगाएं और पूरी रात लगा छोड़ दें, अगली सुबह किसी अच्छे हर्बल शैम्पू से बाल धो लें, आपको अपने बाल चमकदार व सिल्की नजर आएंगे। दरअसल, इसमें मौजूद शिकाकाई, रीठा, हिना, एलोवेरा व गुड़हल जैसे घटक बालों को चमकदार व सिल्की बनाने में मददगार होते हैं।
6. स्कैल्प इंफेक्शन का खतरा कम करे
पतंजलि केश कांति एडवांस हर्बल तेल के फायदे (kesh kanti advanced hair oil benefits in hindi) स्कैल्प के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छे हैं। इसके इस्तेमाल से स्कैल्प में खाज, खुजली, जलन, रुसी आदि की समस्याएं कम होती है, साथ ही यह स्कैल्प में नमी को भी बरकरार रखने में मदद करता है। इसके अलावा यह स्कैल्प को संक्रमण से बचाने में भी सहायता करता है। बालों को स्वस्थ रखने के लिए स्कैल्प का स्वस्थ रहना बेहद जरूरी होता है।
7. थकान व तनाव कम करें
पतंजलि केश कांति एडवांस तेल में ब्राह्मी, रतनजोत, गुड़हल व मंजिष्ठा जैसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों को शामिल किया गया है जो बालों के साथ-साथ मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होती हैं। इस तेल से सिर की मालिश करने से मानसिक थकान व तनाव कम होता है और साथ ही सिर दर्द में भी आराम मिलता है।
8. हानिकारक केमिकल मुक्त
पतंजलि केश कांति एडवांस तेल (patanjali kesh kanti advanced hair oil) की सबसे बड़ी खूबी है की यह 100% प्योर आयुर्वेदिक तेल है, इसमें किसी भी प्रकार का कोई हानिकारक केमिकल मौजूद नहीं है, जिससे बालों को कोई नुकसान पहुंचे। इसे 30 से अधिक जड़ी-बूटियों से बनाया गया है।
पतंजलि केश कांति एडवांस तेल के अन्य फायदे – Kesh Kanti Advanced Hair Oil Ke Fayde
- डर्मटोलॉजिकली टेस्टेड व क्लिनिकली प्रमाणित उत्पाद है।
- मिनरल ऑयल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। पूरी तरह से मिनरल ऑयल फ्री है।
- पैराबेन का भी इस्तेमाल नहीं किया गया है।
- 100% नेचुरल जड़ी-बूटियों से बना आयुर्वेदिक तेल है।
- ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों जगह उपलब्ध है।
- पैकेजिंग काफी अच्छी और आकर्षक है।
- कीमत भी ज्यादा नहीं है।
केश कांति एडवांस तेल कैसे लगाएं – How To Use Kesh Kanti Advanced Hair Oil in Hindi
- अपने बालों की लंबाई के हिसाब से अपनी हथेली में 3-6 ml के लगभग तेल लें।
- दोनों हाथों से रगड़ते हुए इसे आराम से सिर पर लगाएं।
- कुछ देर फिंगरटिप्स से सिर की हल्की-हल्की मालिश करें।
- सुनिश्चित करें की तेल अच्छी तरह स्कैल्प व बालों की जड़ों तक चला जाएं।
- उसके बाद इसे लगभग 6-8 घंटे या पूरी रात लगा छोड़ दें।
- फिर किसी अच्छे हर्बल शैम्पू से बाल धो लें।
केश कांति एडवांस तेल के नुकसान – Kesh Kanti Advanced Hair Oil Side Effects in Hindi
केश कांति एडवांस तेल के नुकसान की बात करें तो इसका किसी भी प्रकार का कोई भी गंभीर साइड इफ़ेक्ट नहीं है। यह 100% प्योर आयुर्वेदिक तेल है जो 30 से भी ज्यादा जड़ी-बूटियों से बना है। इसमें किसी भी प्रकार का कोई हानिकारक केमिकल इस्तेमाल नहीं किया गया है। लेकिन यदि आपको इसमें मौजूद किसी भी घटक से ऐलर्जी है तो इसका इस्तेमाल न करें। साथ ही यदि इसके इस्तेमाल के बाद आपको सिर पर खुजली,जलन या किसी अन्य तरह की कोई समस्या महसूस हो तो भी इसका इस्तेमाल न करें।
डाइट व लाइफस्टाइल टिप्स
- ज्यादा ऑयली, नमकीन, मसालेदार, मीठा व फास्ट फूड्स का सेवन न करें।
- शराब व धूम्रपान का भी अधिक सेवन न करें।
- अच्छा और पौष्टिक भोजन करें। घर का बना भोजन खाएं।
- भोजन में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाएं।
- फल, फलों का रस व हरी सब्जियों का अधिक सेवन करें।
- पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। रोज 2-3 लीटर पानी अवश्य पिएं।
- रोज 7-8 घंटे की अच्छी नींद भी जरूर लें।
- नियमित एक्सरसाइज व योगाभ्यास करें।
पतंजलि केश कांति एडवांस तेल के साथ करें ये योगाभ्यास
पतंजलि केश कांति एडवांस तेल (patanjali kesh kanti advanced hair oil) के साथ यदि नियमित तौर पर कुछ योगासनों का अभ्यास किया जाए तो इसका काफी अच्छा रिजल्ट मिल सकता है। बालों के लिए सबसे उपयोगी आसन इस प्रकार हैं।
- शीर्षासन
- सर्वांगासन
- अधोमुख शवासन
- उत्तानासन
- त्रिकोणासन
- मत्स्यासन
- उष्ट्रासन
- बालासन
पतंजलि केश कांति एडवांस तेल की कीमत
पतंजलि केश कांति एडवांस तेल 100 ml की कीमत लगभग 400 रुपए के आसपास है। लेकिन आप इसे एक्स्ट्रा डिस्काउंट के पर amazon से खरीद सकते हैं, यहाँ यह काफी आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है। amazon पर कीमत चेक करें
निष्कर्ष – Conclusion
यदि प्रॉपर डाइट व नियमित योगाभ्यास या एक्सरसाइज के साथ केश कांति एडवांस तेल (kesh kanti advanced hair oil) किया जाए तो यह बालों से जुड़ी आपकी कई समस्याओं का समाधान करने में मदद कर सकता है। यह 100% प्योर आयुर्वेदिक ऑयल है, आप निसंकोच इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
उम्मीद है की केश कांति एडवांस तेल के फायदे (patanjali kesh kanti advanced hair oil benefits in hindi) से संबंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। साथ ही यदि आपने केश कांति एडवांस हेयर ऑयल का इस्तेमाल किया है या कर रहे हैं तो अपना अनुभव भी हमसे जरूर साझा करें।
- बालों के लिए 20 सबसे अच्छे तेल, उनके फायदे और उपयोग
- सफेद बालों को काला करने का जादुई तेल
- बालों में अंडा और दही कैसे लगाएं? इसके फायदे व नुकसान
- दोगुनी तेजी से बाल लंबे करने का तरीका और उपाय
- बालों में प्याज लगाने का तरीका, फायदे और नुकसान
- बालों का ख्याल रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।