इंदुलेखा तेल के फायदे, नुकसान व उपयोग का तरीका | Indulekha Oil Ke Fayde Nuksan

इंदुलेखा तेल के फायदे (indulekha oil ke fayde) : इंदुलेखा भृंग ऑयल (indulekha bringha oil) एक आयुर्वेदिक तेल है जो हेयर फॉल रोकने व हेयर ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही ऐसा माना जाता है की यह तेल नए बाल उगाने में भी मदद कर सकता है। हेयर फॉल कम करने और नए बाल उगाने के लिए यह क्लिनिकली प्रोवेन उत्पाद है। लेकिन यदि आपके मन में इस तेल को लेकर कोई संका है तो चिंता न करें इस लेख में हम इंदुलेखा तेल के फायदे (indulekha oil benefits in hindi) और इंदुलेखा तेल के नुकसान के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

इंदुलेखा तेल में भृंगराज, श्‍वेत कुटज, आंवला, ब्राह्मी व वर्जिन कोकोनट ऑयल जैसे नेचुरल इनग्रेडिएंट्स का उपयोग किया गया है, जो बालों को पोषण देकर उन्हें जड़ों से मजबूत व स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। इंदुलेखा तेल के फायदे (indulekha oil ke fayde) स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं के लिए भी अच्छे हैं। यह डैंड्रफ व स्कैल्प इंफेक्शन के खतरे को कम करके स्कैल्प को स्वस्थ रखने में मदद करता है, जो बालों की अच्छी सेहत के लिए बेहद आवश्यक है।   

ऑनलाइन रिव्यु के मुताबिक 3-4 महीनें इंदुलेखा भृंग ऑयल का इस्तेमाल करने से काफी लोगों को अच्छा रिजल्ट मिला है। ऐसे में यदि आप भी इस तेल का उपयोग करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह लेख आपको अंत तक अवश्य पड़ना चाहिए। इस लेख में हम इंदुलेखा तेल के फायदे (indulekha oil ke fayde), इंदुलेखा तेल लगाने का तरीका,  इंदुलेखा तेल के नुकसान व इससे जुड़ी सावधानियों के बारे में जानेंगे। 

इंदुलेखा तेल की जानकारी – Indulekha Oil in Hindi

Indulekha Oil in Hindi

इंदुलेखा तेल (indulekha hair oil) एक आयुर्वेदिक तेल है जिसे बालों से जुड़ी समस्याओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी के अनुसार हेयर फॉल कम करने व नए बालों के विकास में यह तेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसे 10 से अधिक आयुर्वेदिक हर्ब्स व एसेंशियल ऑयल से बनाया जाता है। साथ ही इसमे किसी प्रकार का कोई हानिकारक केमिकल नहीं है। यह पैराबेन, सल्फेट, सिलिकॉन, परफ्यूम व सिंथेटिक कलर मुक्त नेचुरल हेयर ऑयल है।  

हेयर फॉल व डैंड्रफ की समस्या को कम करने, बालों की ग्रोथ बढ़ाने व बालों को खूबसूरत व चमकदार बनाने के लिए  इंदुलेखा तेल का उपयोग किया जा सकता है। बालों के लिए इंदुलेखा तेल के फायदे (indulekha hair oil benefits in hindi) अच्छे हैं, लेकिन इसके साथ कुछ सावधानियां भी अवश्य बरतनी चाहिए साथ ही सही तरिके से इसका उपयोग करना चाहिए। 

इंदुलेखा तेल के घटक – Indulekha Oil Ingredients in Hindi

घटकवैज्ञानिक नामफायदे
भृंगराजEclipta Albaहेयर फॉल कम करने, हेयर ग्रोथ बूस्ट करने व नए बालों के विकास में मदद करता है।
ब्राह्मीBacopa Monnieriहेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाने, डैंड्रफ कम करने व हेयर ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है। 
आंवलाPhyllanthus emblicaबालों को पोषण देकर हेयर ग्रोथ को बूस्ट करने, हेयर फॉल रोकने व बालों को सफेद होने से रोकने में मदद करता है।
नारियल तेलCoconut Oilबालों को नरिश और मॉइस्चराइज करने, डैंड्रफ कम करने, स्कैल्प को हेल्दी रखने व बालों को मजबूत बनाने में
मुलेठीGlycyrrhiza Gabraमस्तिष्क को ठंडक प्रदान करने व बालों को स्वस्थ व मजबूत बनाने में सहायक।
अंगूरVitis Viniferaबालों के ऊतकों को पुनर्स्थापित करके बालों को जड़ों से मजबूत बनाने व बालों समय से पहले सफेद होने से बचाता है।
एलोवेराAloe Barbadensisबालों को सिल्की व चमकदार बनाने में मदद करता है और उन्हें जड़ों से मजबूत बनाता है।
इन्द्रजौWrightia Tinctoriaइसमें सूजनरोधी का डैंड्रफ रोधी गुण होते हैं।
नीमAzadirachta Indicaइसमें एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल व एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्कैल्प को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।
बादामPrunus amygdalusबालों को लंबा, घना व मजबूत बनाने में मददगार, स्कैल्प को पोषण प्रदान करता है।
अमृता (गिलोय)Tinospora Cordifoliaहेयर फॉलिकल्स को पोषण प्रदान करने में सहायक। 

पढ़ना जारी रखें, आगे इंदुलेखा तेल के फायदे जानेंगे

इंदुलेखा तेल के फायदे – Indulekha Oil Ke Fayde

Indulekha Oil Ke Fayde

1. केमिकल मुक्त नेचुरल हेयर ऑयल 

इंदुलेखा तेल की सबसे बड़ी खूबी है की यह केमिकल मुक्त नेचुरल हेयर ऑयल है। इसमें किसी भी प्रकार के हानिकारक केमिकल, रंग व गंध का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसे केवल आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों व एसेंशियल ऑयल से बनाया जाता है। केमिकल मुक्त होने के कारण इंदुलेखा तेल के नुकसान की संभवना कम और लाभ की संभवना ज्यादा बढ़ जाती है। 

2. हेयर फॉल के लिए इंदुलेखा तेल के फायदे

बालों को झड़ने व टूटने से रोकने के लिए इंदुलेखा तेल के फायदे (indulekha oil ke fayde) बेहद शानदार है। इसे हेयर फॉल के लिए बेस्ट आयुर्वेदिक हेयर ऑयल में से एक माना जाता है।  दरअसल, इसमें आंवला, भृंगराज, बादाम, ब्राह्मी, इन्द्रजौ और कढ़ी पत्ता जैसे कई नेचुरल चीजों का उपयोग किया जाता है जो बालों को पोषण देकर उन्हें जड़ों में मजबूत बनाने में मदद करते हैं, जिससे हेयर फॉल की समस्या कम होती है।

3. हेयर ग्रोथ को बूस्ट करे 

इंदुलेखा तेल (indulekha hair oil) से सिर की मालिश करने से बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है, यह बालों को तेजी से लंबा करने में मदद करता है। दरअसल, इस तेल से सिर की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है जिससे बालों को सही से पोषण मिलता है और बाल तेजी से ग्रो करते हैं। साथ ही इसमें मौजूद वर्जिन नारियल तेल, कढ़ी पत्ता, ब्राह्मी, बादाम व आंवला भी हेयर ग्रोथ के लिए अच्छे माने जाते हैं। 

4. नए बालों के विकास में सहायक 

indulekha oil for hair regrowth

इंदुलेखा हेयर ऑयल के फायदे (indulekha hair oil benefits in hindi) की आगे बात करें तो यह नए बालों के विकास में भी मददगार होता है। दरअसल, इसमें भृंगराज का उपयोग किया गया है, भृंगराज में कई ऐसे नेचुरल तत्व पाए जाते हैं जो बालों के विकास को आसान बनाने में मदद करते हैं। इस तेल से नियमित मालिश करने से स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है,जिससे बाल जड़ों से मजबूत तो होते ही हैं साथ ही नए बालों के विकास में भी मदद मिल सकती है। गंजापन दूर करने के लिए भृंगराज को बेस्ट आयुर्वेदिक हर्ब्स में से एक माना जाता है।   

5. डैंड्रफ के लिए इंदुलेखा तेल के फायदे

इंदुलेखा तेल के फायदे (indulekha oil ke fayde) डैंड्रफ की समस्या के लिए भी अच्छे हैं। इसमें मौजूद नारियल तेल, नीम, कड़ी पत्ता, आंवला व इन्द्रजौ में डैंड्रफ रोधी गुण पाए जाते हैं, जो डैंड्रफ की समस्या को कम करने में मदद करते हैं। इसके लिए रात को सोने से पहले इस तेल से अच्छे से स्कैल्प की मालिश करें और इसे रातभर के लिए लगा छोड़ दें, अगली सुबह किसी अच्छे एंटी डैंड्रफ शैम्पू से बाल धो लें। 

6. बालों को चमकदार व सिल्की बनाए 

इंदुलेखा तेल बालों को मुलायम, चमकदार व खूबसूरत बनाने में भी मदद करता है। इसमें मौजूद नारीयल तेल, एलोवेरा व बादाम में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो बालों का रूखापन दूर करके इन्हे मुलायम व चमकदार बनाने में मदद करते हैं। यदि आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे व उलझे रहते हैं तो आप इसका इस्तेमाल करने के बारे में सोच सकते हैं। 

7. बालों को सफेद होने से बचाए 

इन्दुलेखा हेयर ऑयल (indulekha hair oil) में अंगूर, कढ़ी पत्ता, आंवला व भृंगराज के गुण होते हैं जो बालों को उम्र से पहले सफेद होने से बचाने में मददगार होते हैं। यह बालों को पोषण प्रदान करके उन्हें सफेद होने से बचाता है। आजकल कम उम्र में सफेद बालों की समस्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे बचने के लिए इन्दुलेखा जैसे नेचुरल हेयर का उपयोग फायदेमंद हो सकता है। 

8. स्कैल्प इंफेक्शन का खतरा कम करे 

इस तेल में मौजूद आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां स्कैल्प के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होती हैं। इसके इस्तेमाल से स्कैल्प इंफेक्शन का खतरा कम होता है और स्कैल्प में खुजली, लाल रैशेज व रुसी की समस्या में भी आराम मिलता है। बालों के अच्छे स्वास्थ के लिए स्कैल्प का स्वस्थ रहना बेहद जरूरी होता है। 

इंदुलेखा तेल के अन्य फायदे – Indulekha Hair Oil Benefits in Hindi

  • इन्दुलेखा तेल की सीसी में कॉम्ब एप्लिकेटर होता है जिससे इसका उपयोग काफी आसान हो जाता है। 
  • यह पूरी तरह से सल्फेट, पैराबेन, सिलिकॉन, परफ्यूम व सिंथेटिक कलर मुक्त हेयर ऑयल है। 
  • महिला-पुरुष दोनों के लिए उपयोगी है, दोनों ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • पैकेजिंग काफी अच्छी है, लीकेज का खतरा नहीं होता। 
  • हर जगह आसानी से उपलब्ध हो जाता है।  

इंदुलेखा तेल लगाने का तरीका – Indulekha Oil Uses in Hindi

इंदुलेखा तेल लगाने का तरीका काफी सिंपल है, सामान्य तेल की तरह इससे सिर पर लगाया जाता है। नीचे स्टेप बाय स्टेप इसके उपयोग का सही तरीका बताया गया है। 

  • सबसे पहले इसके साथ दिए गए कॉम्ब एप्लिकेटर को तेल की बोतल के साथ सही से अटैच करें। 
  • उसके बाद बोतल को हल्का दबाकर तेल को सिर के चारों ओर लगाएं और इससे बालों पर कंधी करें। 
  • कॉम्ब एप्लिकेटर को बहुत ज्यादा तेजी से बालों पर नहीं चलाना, हल्के हाथों से ही इसका उपयोग करना है।  
  • थोड़ी देर इसका उपयोग करने के बाद, हाथों की उंगलियों से सिर की मालिश करें। 
  • सुनिचित करे की तेल स्कैल्प व बालों की जड़ों तक अच्छे से पहुँच जाए। 
  • अब इसे 4-5 घंटे या पूरी रात बालों में लगा छोड़ दें। 
  • उसके बाद किसी अच्छे हर्बल शैम्पू से बाल धो लें। 
  • बेहतर परिणाम के लिए इन्दुलेखा भृंग शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं।  
  • हफ्ते में 3-4 बार इसका उपयोग कर सकते हैं।  

इंदुलेखा तेल के नुकसान – Indulekha Oil Side Effects in Hindi

इंदुलेखा तेल के नुकसान (indulekha oil ke side effects in hindi) की बात करें तो इसका कोई भी गंभीर साइड इफ़ेक्ट नहीं है। यह एक प्योर हर्बल ऑयल है जिसमे किसी प्रकार का कोई भी हानिकारक केमिकल, रंग व गंध का इस्तेमाल नहीं किया है। लेकिन यदि आप सोच रहे हैं की इस तेल के उपयोग से कुछ दिनों में ही आपके बालों की समस्या दूर हो जाएगी तो ऐसा नहीं है, बेहतर परिणाम के लिए इसे 3-4 महीनें तक इस्तेमाल करना होता है। 

साथ ही बहुत से लोगों की शिकायत रहती है की जब तक वे इंदुलेखा तेल का उपयोग करते हैं तब तक उनके बाल स्वस्थ रहते हैं और जैसे ही वे कुछ समय के लिए इसका उपयोग करना छोड़ देते हैं, उनकी समस्या दोबारा से उभर कर सामने आ जाती हैं। 

लेकिन इसका अभी तक कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिला है। इसकी एक बड़ी वजह खानपान व लाइफस्टाइल में खराबी हो सकती है। इसलिए आपको इस ओर भी विशेष ध्यान देना है। साथ ही बेहतर होगा की आप डॉक्टर की सलाह से ही इसका उपयोग करें। 

साथ ही यदि इसके उपयोग से आपको किसी भी तरह की कोई समस्या महसूस हो तो इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें, हो सकता है आपको इसमें मौजूद किसी खास इंग्रेडिएंट्स से एलर्जी हो या यह तेल आपको सूट न कर रहा हो। वैसे देखा जाए तो इंदुलेखा तेल के नुकसान (indulekha oil ke nuksan) न के बराबर हैं।    

इंदुलेखा तेल की सावधानियां – Indulekha Hair Oil Safety Information

इंदुलेखा तेल के फायदे और नुकसान जानने के बाद अब इससे जुड़ी कुछ सावधानियों के बारे में भी जान लेते हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया है। 

  • इंदुलेखा तेल का अधिक उपयोग न करें, वीक में सिर्फ 3-4 बार ही इसका उपयोग करें। 
  • इसका उपयोग करने से पहले सुनिचित करें की स्कैल्प साफ हो, गंधे स्कैल्प पर इसका उपयोग न करें। 
  • बेहतर रिजल्ट पाने के लिए इसे कम से कम 4-5 घंटे या पूरी रात सिर पर लगाकर रखें। 
  • बाल धोने के लिए किसी अच्छे हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल करें, केमिकल युक्त शैम्पू से दूर रहें। 
  • साथ ही इन्दुलेखा तेल को हमेशा किसी विश्वसनीय स्टोर या ऑनलाइन वेबसाइट से ही खरीदें। 
  • इसे खरीदते समस्य इसकी एक्सपायरी डेट भी जरूर चेक कर लें। 
  • साथ ही सुनिश्चित करें की इसमें मौजूद किसी इंग्रेडिएंट्स से आपको एलर्जी न हो।  
  • यदि बालों से जुड़ा आपका कोई इलाज चल रहा है तो फिर डॉक्टर की सलाह से ही इसका उपयोग करें। 
  • इसे घर पर बालों की पहुँच से दूर रखें। 

इंदुलेखा तेल की कीमत – Indulekha Oil Price in Hindi

इंदुलेखा तेल की 250 ml की एक बोतल की कीमत लगभग 999 रुपए के आसपास है। लेकिन आप इसे ऑनलाइन amazon से अच्छे डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। खास अवसर पर amazon पर इसके ऊपर 30-40 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल जाता है।

indulekha bringha hair oil 250 mlcheck best prize
indulekha bringha hair oil 100 mlcheck best prize
indulekha bringha shampoo 580 mlcheck best prize
indulekha bringha shampoo 200 mlcheck best prize

डाइट व लाइफस्टाइल टिप्स

इंदुलेखा तेल (indulekha hair oil) का बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आपको अपनी डाइट व लाइफस्टाइल में भी थोड़े बहुत बदलाव करने होंगे। आइये जानते हैं की क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। 

  • ऑयली व फास्ट फूड्स से बिल्कुल दूर रहें। 
  • चीनी व चीनी से बनी चीजों का भी कम सेवन करें। 
  • चाय-कॉफी और सोडा-कोल्डड्रिंक्स का सेवन न करें। 
  • ज्यादा तला-भुना व मिर्च मसाले वाला भोजन न करें। 
  • अपनी डाइट में सीजनल फल व सब्जियों को शामिल करें। 
  • घर का बना सिंपल भोजन करें। 
  • भोजन में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाएं। 
  • दिनभर में 3-4 लीटर पानी जरूर पिएं। 
  • रोज कम से कम 30 मिनट योग या एक्सरसाइज जरूर करें। 
  • 7-8 घंटे की अच्छी नींद अवश्य लें। 
  • तनाव व चिंता से दूर रहें।     

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs

Q. क्या पुरुष इंदुलेखा तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं?

Ans. जी हाँ, पुरुष भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इंदुलेखा भृंग ऑयल महिला-पुरुष दोनों के लिए समान रूप से उपयोगी है।

Q. क्या इंदुलेखा तेल दो मुंहे बालों की समस्या के लिए अच्छा है?

Ans. जी हाँ, दो मुंहे बालों की समस्य के लिए भी इंदुलेखा ऑयल उपयोगी है।

Q. इंदुलेखा तेल हफ्ते में कितनी बार लगाना चाहिए?

Ans. हफ्ते में आप अधिक्तम 3-4 बार इसका उपयोग कर सकते हैं। कम से कम 2 बार तो अवश्य इसका इस्तेमाल करें।

Q. क्या इंदुलेखा हेयर ऑयल को रातभर बालों में लगा छोड़ सकते हैं?

Ans. जी हाँ, आप इसे बालों में लगाकर पूरी रात के लिए छोड़ सकते हैं। ऐसा करने से इसका बेस्ट रिजल्ट मिलता है।

Q. क्या इंदुलेखा तेल से नए बाल आते हैं?

Ans. इंदुलेखा तेल में भृंगराज का उपयोग किया गया है, जो नए बालों के विकास में मदद करता है। लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि इसके उपयोग से गंजे सिर पर भी बाल उग जाएंगे।

Q. क्या इंदुलेखा भृंग ऑयल में सल्फेट व पैराबेन मौजूद है?

Ans. जी नहीं, यह पूर्ण रूप से सल्फेट व पैराबेन फ्री हेयर ऑयल है। इसमें किसी प्रकार का कोई हानिकारक केमिकल मौजूद नहीं है।

Q. इंदुलेखा तेल किस चीज से बनाया जाता है?

Ans. इसे भृंगराज, आंवला, ब्राह्मी, वर्जिन कोकोनट ऑयल, इन्द्रजौ, एलोवेरा, करी पत्ता, बादाम आदि से बनाया जाता है।

Q. इंदुलेखा तेल को कितनी देर लगा कर रखना चाहिए?

Ans. बालों में मालिश करने के बाद इसे कम से कम 3-4 घंटे के लिए बालों में लगा छोड़ दें। बेहतर परिणाम के लिए इसे रात को सोने से पहले लगाएं और पूरी रात लगा छोड़ दें।

Q. इंदुलेखा ऑयल को कितने दिनों तक इस्तेमाल करना चाहिए।

Ans. अच्छे परिणाम पाने के लिए 3-4 महीने तक इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

निष्कर्ष – Conclusion

अंत में कहना गलत नहीं होगा की बालों के लिए इंदुलेखा तेल के फायदे (indulekha oil ke fayde) काफी अच्छे हैं। यह बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है। बेहतर परिणाम के लिए इसे 3-4 महीने तक इस्तेमाल करें। लेकिन यह भी सच है की केवल इस तेल के उपयोग से ही आपकी समस्याएं दूर नहीं हों जाएंगी, इसके लिए आपको अपनी डाइट व लाइफस्टाइल में भी सुधार करना होगा।

उम्मीद है की इंदुलेखा तेल के फायदे और नुकसान से संबंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। यदि आप पहले से इस तेल का उपयोग कर रहे हैं तो भी अपना अनुभव हमारे साथ जरूर साझा करें। साथ ही इसी तरह की जानकारियों के लिए आप इजी लाइफ हिंदी के अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

Leave a Comment