मामाअर्थ अनियन ऑयल के फायदे, उपयोग व दुष्प्रभाव | Mamaearth Onion Hair Oil Benefits Hindi

mamaearth onion hair oil benefits in hindi : बालों के लिए अनियन ऑयल के फायदे किसी चमत्कार से कम नहीं हैं। यह हेयर ग्रोथ को बूस्ट करने, हेयर फॉल को कंट्रोल करने व स्कैल्प को हेल्दी रखने में काफी मददगार होता है। साथ ही इसके उपयोग से प्रीमैच्योर ग्रे हेयर यानी उम्र से पहले बालों के सफेद होने की समस्या से भी बचा जा सकता है। ऐसे में यदि आप अपने बालों के लिए एक अच्छी क्वालिटी और बिना हानिकारक केमिकल वाला अनियन शैम्पू की तलाश कर रहे हैं, तो आपको Mamaearth Onion Hair Oil के बारे में जरूर जानना चाहिए।

मामाअर्थ अनियन ऑयल (mamaearth onion hair oil) में अनियन सीड्स, रेडेंसिल, आंवला तेल, बादाम तेल, भृंगराज तेल, गुड़हल का तेल व विटामिन ई जैसे कई नेचुरल चीजों का उपयोग किया गया है। इसमें बालों के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी हानिकरक तत्व मौजूद नहीं है। मामाअर्थ अनियन ऑयल के फायदे (mamaearth onion hair oil ke fayde) की बात करें तो यह बालों को तेजी से बढ़ाने, हेयर फॉल को रोकने, डैंड्रफ को कंट्रोल करने और बालों को खूबसूरत, चमकदार व सिल्की बनाने में मदद करता है।

Redensyl युक्त मामाअर्थ अनियन हेयर ऑयल (mamaearth onion oil) हेयर रिग्रोथ में भी मदद कर सकता है। साथ ही इसके उपयोग से बालों से जुड़ी अन्य समस्याएं भी दूर होती हैं। इस आर्टिकल में हम मामाअर्थ अनियन हेयर ऑयल के फायदे (mamaearth onion hair oil benefits in hindi), इसमें मौजूद सामग्री, इसके उपयोग का सही तरीका व इससे जुड़ी सावधानियों के बारे में विस्तार से जानेंगे।

मामाअर्थ अनियन ऑयल के घटक – Mamaearth Onion Oil Ingredients in Hindi

Mamaearth Onion Hair Oil
Name in EnglishName in Hindi
Onion Seed Oilअनियन सीड्स
Redensylरेडेंसिल
Amla Oilआंवला तेल
Almond Oilबादाम तेल
Castor Oilअरंडी तेल
Bhringraj Oilभृंगराज तेल
Jojoba Oilजोजोबा तेल
Hibiscus Oilगुड़हल का तेल
Brahmi Oilब्राह्मी का तेल
Natural Vitamin Eविटामिन ई

मामाअर्थ अनियन ऑयल के फायदे – Mamaearth Onion Hair Oil Benefits in Hindi 

Mamaearth Onion Hair Oil Benefits in Hindi 

1. बालों की ग्रोथ के लिए मामाअर्थ हेयर ऑयल

onion seeds और redensyl युक्त mamaearth onion hair oil बालों की ग्रोथ बढ़ाने में काफी मदद कर सकता है। इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना व टूटना जैसी आम समस्याओं में राहत मिलती है और बाल जड़ से मजबूत होते हैं। साथ ही कंपनी का दावा हैं की यह ऑयल हेयर री-ग्रोथ में भी मदद कर सकता है। इसमें redensyl का उपयोग किया गया है जिसे आधुनिक जगत में हेयर ट्रांसप्लांट के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।

2. हेयर फॉल कम करने में सहायक

मामाअर्थ अनियन हेयर ऑयल के फायदे (mamaearth onion oil benefits in hindi) हेयर फॉल रोकने के लिए भी अच्छे हैं। इसमें अनियन सीड्स के अलावा भृंगराज, आंवला , बादाम , सूरजमुखी व हिबिस्कस तेल का इस्तेमाल भी किया गया है जो बालों को पोषण देकर उन्हें जड़ों से मजबूत बनाने में मदद करते हैं। यदि आप हेयर फॉल से परेशान हैं और सब कुछ आजमा चुके हैं तो फिर एक बार आपको अनियन ऑयल भी जरूर ट्राई करना चाहिए।

3. बालों में चमक बढ़ाने में सहायक

यदि आप रूखे और बेजान बालों से परेशान हैं तो मामाअर्थ अनियन ऑयल (mamaearth onion oil) इस समस्या को दूर करने में भी आपकी मदद कर सकता है। इसमें मौजूद घटक बालों को मजबूत बनाने के साथ-साथ उन्हें मुलायम व चमकदार बनाने में भी मदद करते हैं। इसे लगाने के बाद शैम्पू से बाल धोने पर बाल पहले से ज्यादा शाइनी और सुन्दर नजर आते हैं।

4. सभी के लिए उपयोगी

मामाअर्थ अनियन ऑयल की एक अन्य खास बात (mamaearth onion hair oil ke fayde) है की इसका उपयोग हर कोई कर सकता है। आपकी स्किन टाइप कैसा भी हो यह सब पर सूट करता है, साथ ही लड़के-लड़कियां दोनों इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। दोनों के लिए इसके बराबर फायदेमंद होता है।

5. नेचुरल और टॉक्सिन फ्री  

मामाअर्थ अनियन ऑयल (mamaearth onion hair oil) में बालों के लिए किसी भी तरह का कोई नुकसानदायक केमिकल मौजूद नहीं हैं। यह पूर्ण रूप से सल्फेट, पैराबेन, SLS, मिनरल ऑयल फ्री उत्पाद है जिस वजह से इसकी गुणवत्ता और भी बढ़ जाती है। साथ ही इसमें किसी भी प्रकार की कोई सिंथेटिक खुशबू व रंग का इस्तेमाल भी नहीं किया गया है। यह एक प्योर नेचुरल हेयर ऑयल है जो इसकी सबसे अच्छी बात है। वैसे भी मामाअर्थ कंपनी के सभी प्रोडक्ट हानिकारक केमिकल फ्री ही होते हैं।

मामाअर्थ अनियन ऑयल की खूबियां – Mamaearth Onion Hair Oil Ke Fayde

  • mamaearth onion hair oil अन्य हेयर ऑयल के मुकाबले कम चिपचिपा है।
  • अन्य अनियन ऑयल के मुकाबले इसकी खुशबू अच्छी है, इसकी गंध आपको इरिटेट नहीं करेगी।
  • इसके इस्तेमाल के बाद जब आप शैम्पू से बाल धोएंगे तो बालों पर चमक साफ नजर आती है।
  • एक बार शैम्पू करने पर ही यह आसानी से निकल जाता है। बारबार शैम्पू इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं पड़ती।
  • आपको इसे किसी अन्य तेल के साथ मिक्स करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, यह काफी हल्का है आप इसे सीधा स्कैल्प पर लगा सकते हैं।
  • इसकी पैकिंग भी काफी अच्छी है। यह एक सफेद रंग की हार्ड प्लास्टिक बोतल में आता है जिसमे लीकेज का कोई खतरा नहीं होता।

मामाअर्थ अनियन ऑयल उपयोग का तरीका – How To Use Mamaearth Onion Hair Oil in Hindi

mamaearth onion hair oil का उपयोग बालों पर आसानी से किया जा सकता है, इसके लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और यही इस ऑयल की एक खास बात भी है। आइये जानते हैं की इसका उपयोग कैसे किया जाता है।

  • यदि आपके बाल लंबे हैं तो सबसे पहले अपने बालों को बीच से दो हिस्सों में विभाजित कर लें।
  • अब comb applicator की मदद से मामाअर्थ अनियन ऑयल को अपने स्कैल्प पर लगाए।
  • comb applicator आपको अलग से नहीं खरीदना वो इसके साथ फ्री मिलता है।
  • ध्यान रखें की mamaearth प्याज का तेल बालों की जड़ों तक अच्छे से लगना चाहिए।
  • उसके बाद हाथों की उंगलियों से स्कैल्प की हल्की-हल्की मालिश करें।
  • फिर इसे कुछ टाइम के लिए बालों में लगा छोड़ दें।
  • अंत में किसी अच्छे हर्बल शैम्पू से बाल धो लें।
  • बेहतर रिजल्ट के लिए आप mamaearth onion shampoo का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Mamaearth Onion Hair Oil कैसे काम करता है

mamaearth onion oil में मौजूद घटक बालों के लिए बेहद प्रभावशाली माने जाते हैं, इसमें मौजूद घटकों की कुछ खास विशेषताएं जानने के बाद आपको अंदाजा हो जाएगा की यह किस प्रकार काम करता है।

अनियन सीड्स (Onion Seed Oil) – यह हेयर follicles में रक्त सप्लाई बढ़ाने में सहायक होता है जिससे हेयर री-ग्रोथ में लाभ होता हैं और हेयर फॉल रोकने में भी यह सहायक होता है।

रेडेंसिल (Redensyl) – यह बालों के झड़ने के खिलाफ एक नवीनतम सफल घटक है। साथ ही इसे hair transplantation के विकल्प के तौर पर भी देखा जा रहा हैं। यह बालों को मजबूत और घना बनाने में भी सहायक हैं।

भृंगराज तेल (Bhringraj Oil) – भृंगराज बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह हेयर फॉल को नियंत्रित कर बालों को लंबा, घना व मजबूत बनाने में सहायक होता है। आयुर्वेद में भृंगराज को “केसराज” के नाम से भी जाना जाता है।

अरंडी तेल (Castor Oil) अरंडी का तेल बालों को पोषण देने का कार्य करता है। यह स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में सहायक होता हैं जिससे बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है। इसके इस्तेमाल से बाल तेजी से लंबे व घने होते हैं।

बादाम तेल ( Almond Oil) – बादाम तेल में बालों के लिए जरूरी पोषक तत्व जैसे ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन-E व मैग्नेशियम आदि पाए जाते है, जो बालों को अंदर से पोषण देकर उन्हें स्वस्थ रखने व मजबूत बनाने में मदद करते है।

आंवला (Amla) – विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत आंवला बालों की ओवर ऑल हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है। यह बालों को उम्र से पहले सफेद होने से भी बचाता है और उन्हें पोषण देकर अंदर से मजबूत बनाने में मदद करता है।

मामाअर्थ अनियन ऑयल के नुकसान – Mamaearth Onion Oil Side Effects in Hindi

मामाअर्थ अनियन ऑयल के नुकसान (mamaearth onion oil side effects) की बात करें तो हमें इसका किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान अभी तक देखने को नहीं मिला है। यह जरूर है की इसका रिजल्ट एकदम से नहीं दिखता, एक से दो महीने इस्तेमाल करने के बाद ही इसका रिजल्ट दिखना शुरू होता है। साथ ही इसके उपयोग से नए बाल उग जाएंगे, इसका अभी तक कोई प्रमाण नहीं मिला है।

कुल मिलाकर कहा जाए तो मामाअर्थ अनियन ऑयल पूरी तरह से सुरक्षित है, जिसका कोई भी गंभीर साइड इफ़ेक्ट नहीं है। लेकिन mamaearth onion hair oil में कुछ खामियां जरूर हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

  • mamaearth onion oil की कीमत थोड़ी ज्यादा है।
  • यह बाजार में हर जगह आसानी से नहीं मिलता, ऑनलाइन ही खरीदना पड़ेगा।
  • mamaearth onion hair oil में प्याज के अलावा भी कई चीजों का इस्तेमाल किया गया है लेकिन इनकी मात्रा का विवरण नहीं दिया गया। कौन-सी चीज कितनी मात्रा में इस्तेमाल की गई है इसकी जानकारी नहीं दी गयी है। 

Mamaearth Onion Hair Oil की सावधानियां

  • अधिक मात्रा में इसका उपयोग न करें।
  • इसे बच्चों की पहुँच से दूर रखें।
  • इसका इंटरनल यूज़ न करें।
  • इसे त्वचा पर इस्तेमाल न करें।
  • वैसे तो इसका कोई गंभीर साइड इफ़ेक्ट नहीं है लेकिन यदि इसके इस्तेमाल से आपको किसी तरह की कोई समस्या महसूस हो तो तुरंत शैम्पू से बाल धो लें और इसका इस्तेमाल बंद कर दें।

मामाअर्थ अनियन ऑयल की कीमत – Mamaearth Onion Oil Price in Hindi

mamaearth onion hair oil 250ml का प्राइस लगभग 600 रुपए है। आप इसे amazon से buy कर सकते हैं। अगर आप नीचे दिए गए लिंक से इसे buy करते हैं तो आपको इस पर अच्छा discount मिल जाएगा।

Mamaearth Onion Hair Oil के उपयोग के साथ इन चीजों का भी ध्यान रखें

किसी भी हेयर ऑयल या हेयर प्रोडक्ट का लाभ प्राप्त करने के लिए डाइट और जीवन शैली में सुधार भी जरुरी होता है। बालों की सेहत के लिए एक अच्छी डाइट बेहद जरुरी होती है। इसलिए mamaearth onion hair oil के उपयोग के साथ आपको कुछ बातों का भी अवश्य ध्यान रखना चाहिए, जिससे की इस ऑयल का आपको पूर्ण लाभ मिल सके।

  • दिनभर खूब पानी पिएं, कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं। 
  • अपने भोजन में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, ओमेगा-3 फैटी एसिड व विटामिन-C युक्त खाद्य पदार्थ शामिल करें।
  • फास्ट फूड और ऑयली फूड का सेवन कम करें।
  • अच्छी नींद लें, कम से कम 8 घंटे की अच्छी नींद जरूर लें। 
  • बालों पर अच्छे और केमिकल फ्री शैम्पू व कंडीशनर का ही इस्तेमाल करें।
  • बहुत ज्यादा मात्रा में भी हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें। 
  • नियमित एक्सरसाइज व योग करें। 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

Q. क्या मामाअर्थ अनियन ऑयल का उपयोग लड़के भी कर सकते हैं ?

Ans. जी हाँ, इसका उपयोग लड़के भी कर सकते हैं। यह सभी प्रकार के हेयर टाइप्स के लिए उपयोगी है।

Q. क्या mamaearth onion oil के साथ कोई अन्य ऑयल भी मिक्स करना पड़ता है ?

Ans. जी नहीं, इसके साथ आपको कोई अन्य तेल मिक्स करने की जरुरत नहीं है। आप इसे डायरेक्ट बालों पर लगा सकते हैं।

Q. मामाअर्थ अनियन ऑयल बालों पर कब लगाना चाहिए?

Ans. आप इसका इस्तेमाल किसी भी समय कर सकते हैं, बेहतर परिणाम के लिए इसे रात में सोने से पहले बालों पर लगाए और पूरी रात लगा रहने दें, अगली सुबह शैम्पू से बाल धो लें।

Q. क्या मामाअर्थ अनियन ऑयल डैंड्रफ के लिए कारगर है ?

Ans. जी हाँ, डैंड्रफ के लिए भी यह कारगर है।

Q. क्या इससे गंजापन दूर होता है ?

Ans. यह केवल हेयर फॉल रोकने के लिए उपयोगी हैं, इसके इस्तेमाल से गंजापन दूर नहीं होता।

Q. क्या मामाअर्थ प्याज के तेल से नए बाल उगते हैं?

Ans. इसका अभी तक कोई प्रमाण नहीं है। नए बालों का उगना बहुत मुश्किल होता है।

Q. बालों के लिए मामाअर्थ तेल के दुष्प्रभाव क्या है?

Ans. इसका कोई भी गंभीर साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं है। लेकिन यदि आपको यह सूट न करें तो इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें।

निष्कर्ष  – Conclusion

इस आर्टिकल में हमने मामाअर्थ अनियन ऑयल के फायदे (mamaearth onion hair oil benefits in hindi), उपयोग व नुकसान के बारे में जाना। अगर आप हेयर फॉल से परेशान हैं और आपके पास बालों का ख्याल रखने के लिए ज्यादा समय नहीं रहता तो फिर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हेयर फॉल रोकने में यह काफी सहायक है। हालांकि इसके साथ-साथ आपको अपनी डाइट पर भी खास ध्यान देना होगा।

उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। साथ ही इसी तरह की जानकारियों के लिए आप इजी लाइफ हिंदी के अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।

Recommended Video

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Tags : mamaearth onion oil review in hindi, मामाअर्थ प्याज के बालों के तेल के दुष्प्रभाव, mamaearth onion hair oil kaise use kare, mamaearth onion hair oil ke fayde, mamaearth प्याज बालों के तेल के लाभ, mamaearth onion hair oil benefits in hindi

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

25 thoughts on “मामाअर्थ अनियन ऑयल के फायदे, उपयोग व दुष्प्रभाव | Mamaearth Onion Hair Oil Benefits Hindi”

  1. Mamaearth Onion Hair Oil Raat me lagate hai Too Next Day Shampoo Krna jaruri hai…??? Agar Nahi karte hai too…???or agar Oil Daily Use Krte hai too …???

    Reply
    • mamaearth onion hair oil toxin-free hain or isme kisi tarah ke harmful chemicals nahin hain, jis wajah se aap ise daily bhi use kar sakte hain, lekin daily use karne ki jagah aap ise alternate days me use kare to jada accha hoga.

      Reply
    • har bar oil lagane ke bad shampoo karna jaruri nahi hai, possible ho to mamaearth ka onion shampoo hi use kare

      Reply
  2. Pehle mere baal ek bhi nhi tutte the par 3 mahine se nahate samay 15 baal tut jate hai aur oiling karte waqt 10 baal tut jate hai
    Kya mamaearth onion oil lagane se mere baal phir se majboot ho jayega
    Please reply

    Reply
    • Barsat ke mosam me hair fall ki samasya bad jati hai, aap is mosam me apni diet ka khas khyal rakhe or aap onion oil bhi use kar sakte hain.

      Reply
    • agar ye aapke balo ko suit nahi kar raha to iska istemal band kar de. kai logo ko onion shampoo suit nhi karta hai. agar aapka oily scalp hai to aap use ke according shampoo choose kare

      Reply
    • ise aap kam se kam one month tak jarur use karke dekhe, agar aapko isse accha result milta hai to fir aap ise bhi istemal kar sakte hain

      Reply
    • onion oil ko itne dino tak sir par lagakar nahi rakhna chahiye? meximux aap ise ratbhar ke liye laga chod sakte hain uske bad agle din shampoo se baal dho le.

      Reply

Leave a Comment