मामाअर्थ अनियन शैम्पू के फायदे व नुकसान | Mamaearth Onion Shampoo Benefits & Side Effects Hindi

mamaearth shampoo ke fayde in hindi : पिछले आर्टिकल में हमनें mamaearth onion oil के फायदे, उपयोग व नुकसान के बारे में जाना था। उसमें हमने आपको बताया की बेहतर रिजल्ट के लिए आपको इसके साथ अनियन शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए। इसलिए बहुत से लोगों से रिक्वेस्ट किया कि प्लीज मामाअर्थ प्याज शैम्पू (mamaearth onion shampoo) के बारे में भी हमें पूरी जानकारी दें की या कैसे काम करता है, इसका उपयोग कैसे किया जाता है और इसके क्या फायदे व नुकसान हैं।

ऐसा हो सकता है की आप रिक्वेस्ट करें और हम उसको अनदेखा करें। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको मामाअर्थ प्याज के शैम्पू के बारे में पूर्ण जानकारी दे रहे हैं। इस आर्टिकल में हम मामाअर्थ अनियन शैम्पू के फायदे (mamaearth onion shampoo benefits in hindi), इसके उपयोग का तरीका, इससे जुडी सावधानियां व मामाअर्थ अनियन शैम्पू के नुकसान (mamaearth onion shampoo side effects in hindi) के बारे में हम विस्तार से जानेंगे।

मामाअर्थ अनियन शैम्पू – Mamaearth Onion Shampoo in Hindi

mamaearth onion shampoo

मामाअर्थ प्याज का शैम्पू (mamaearth onion shampoo) पूर्ण रूप से सल्फेट व टॉक्सिन फ्री प्रोडक्ट है जो सिर की त्वचा की अंदरूनी सफाई करके बालों को मजबूत, स्मूथ और चमकदार बनाने में मदद करता है। हानिकारक केमिकल-रहित होने के बावजूद यह अच्छा झाग बनाता है जिससे सिर और बालों में मौजूद अशुद्धियों को दूर करने में मदद मिलती है। 

जैसा कि इसके नाम से ही जाहिर हो जाता है कि यह एक onion shampoo है इसलिए प्याज इसका एक मुख्य घटक है जो स्कैल्प और बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें प्लांट केराटिन, वीट एमिनो एसिड्स व सोय एमिनो एसिड्स जैसे इंग्रेडिएंट्स भी मौजूद है जो बालों को मजबूत, स्वस्थ और चमकदार बनाने में सहायक होते हैं।

मामाअर्थ अनियन शैम्पू के घटक – Mamaearth Onion Shampoo Ingredients in Hindi

IngredientsWhere is it From
कोको एमिडो प्रोपाइल बीटाइनकोकोनट
कोकोनट सोडियम लॉरॉयल सरकोसिनेटप्लांट बेस्ड
कैप्रिल ग्लूकोसाइडप्लांट बेस्ड
ग्लिसरीनप्लांट बेस्ड
सोडियम मिथाइल कोकॉयल टॉरेटप्लांट बेस्ड
कोकामाइड एमईएकोकोनट
पॉलीक्वाटरनियम 7लैब सिंथेसाइज्ड
सेट्रिमोनियम क्लोराइडलैब सिंथेसाइज्ड
पॉलीक्वाटरनियम 10लैब सिंथेसाइज्ड
पॉलीक्वाटरनियम 73प्लांट बेस्ड
एथिलीन ग्लाइकोल मोनोस्टियरेटवेजटेबल्स
सोडियम बेंजोएटप्लांट बेस्ड
पोटेशियम सॉर्बेटप्लांट बेस्ड
प्याज के बीज का अर्कप्लांट बेस्ड
कार्बोमरलैब सिंथेसाइज्ड
वीट (गेहूं) अमीनो एसिडप्लांट बेस्ड
सोय अमीनो एसिडप्लांट बेस्ड
आर्गिनिन HCLप्लांट बेस्ड
सेरीनप्लांट बेस्ड
थ्रेओनाइनप्लांट बेस्ड
डी-पंथेनोएलप्लांट बेस्ड
सोडियम ग्लूकोनेटग्लूकोज

प्याज – इसमें भरपूर मात्रा में सल्फर होता है जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद करता है जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है और हेयर फॉल को कंट्रोल कर्म में मदद मिलती है। साथ ही इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं जो स्कैल्प को किसी भी तरह के संक्रमण से बचाने में सहायक होते हैं।

प्लांट केराटिन – यह mamaearth onion shampoo में मौजूद एक पॉवरफुल इंग्रीडिएंट है जो बालों को पोषण प्रदान करके उन्हें जड़ों से मजबूत बनाने, चमक बढ़ाने और बालों को सिल्की व शाइनी बनाने में मदद करता है।

मामाअर्थ अनियन शैम्पू के फायदे – Mamaearth Onion Shampoo Benefits in Hindi

Mamaearth Onion Shampoo Benefits in Hindi

1. हेयर फॉल रोकने में सहायक

हेयर फॉल बालों से जुड़ी एक गंभीर समस्या है। इस पर काबू पाने के लिए अच्छी डाइट और अच्छे हेयर केअर प्रोडक्ट्स की खास जरूरत होती है। mamaearth onion shampoo एक ऐसा ही प्रोडक्ट है जो हेयर फॉल को कंट्रोल करने में काफी मदद कर सकता है।

इसमें मौजूद प्याज और प्लांट केराटिन के गुण बालों को पोषण प्रदान करके उन्हें मजबूत और स्वस्थ बनाते हैं जिससे हेयर फॉल को रोकने में मदद मिलती है।

2. सॉफ्ट और चमकदार बाल

मामाअर्थ अनियन शैम्पू के फायदे (mamaearth onion shampoo ke fayde) बालों की चमक बढ़ाने के लिए भी अच्छे हैं। बाजार में मिलने वाले ज्यादातर शैम्पू स्कैल्प की अच्छी तरह सफाई तो करते हैं लेकिन इनमें मौजूद स्ट्रांग केमिकल बालों को रूखा और कमजोर भी बना देता है। लेकिन Mamaearth Onion Shampoo के साथ ऐसा नहीं है। 

यह स्कैल्प की अच्छे से सफाई तो करता ही है, साथ ही बालों को चमकदार भी बनाता है। इसमें मौजूद प्लांट केराटिन के गुण बालों को सॉफ्ट और स्मूथ बनाने में मदद करते हैं।

3. स्कैल्प की हेल्थ के लिए उपयोगी

धूल-मिट्टी, पीसना और प्रदूषण के कारण स्कैल्प में बहुत से डर्ट पार्टिकल जमा होने लगते हैं जो बालों के स्वास्थ्य के लिए अच्छे नहीं होते। Mamaearth Onion Shampoo स्कैल्प में मौजूद डर्ट पार्टिकल की अच्छी तरह सफाई करके स्कैल्प और बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है। साथ ही इसमें मौजूद प्याज के गुण स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाने में भी मददगार होते हैं।

4. डैंड्रफ कम करने में सहायक

मामाअर्थ प्याज शैम्पू के फायदे (mamaearth onion shampoo benefits in hindi) डैंड्रफ की समस्या को कम करने के लिए भी अच्छे हैं। डैंड्रफ के लिए अगर आप इसका इस्तेमाल अनियन ऑयल के साथ करेंगे तो आपको और भी अच्छा रिजल्ट मिल सकता है। स्कैल्प पर अनियन ऑयल की मालिश करने के बाद Mamaearth Onion Shampoo से बाल धोने पर डैंड्रफ काफी हद तक कम हो सकता है। प्याज में मौजूद एंटीबैक्टीरियल व एंटीफंगल गुण डैंड्रफ को दूर करने में काफी सहायक होते हैं।

यह भी पढ़े : बालों के लिए प्याज के रस के फायदे और इसे लगाने का सही तरीका

मामाअर्थ प्याज शैम्पू का उपयोग कैसे करें – Mamaearth Onion Shampoo Uses in Hindi

  • बालों को गिला करके अपनी हथेली पर थोड़ी सी मात्रा में mamaearth onion shampoo लें।
  • इसे दोनों हाथों से रगड़ते हुए बालों पर लगाएं।
  • उसके बाद उंगलियों से स्कैल्प की हल्की मालिश करें।
  • जब अच्छी तरह झाग बन जाए तब पानी से बाल धो लें।
  • आप चाहे तो इसके बाद कंडीशनर का भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • कंडीशनर को केवल बालो के ऊपर लगाएं, इसे स्कैल्प पर न लगने दें।

मामाअर्थ अनियन शैम्पू के नुकसान – Mamaearth Onion Shampoo Side Effects in Hindi

वैसे तो Mamaearth Onion Shampoo में किसी भी तरह का कोई ऐसा तत्व मौजूद नहीं है जिससे बालों को कोई नुकसान पहुंचे, लेकिन काफी लोगों को अनियन प्रोडक्ट्स सूट नहीं करते इसलिए इसका उपयोग करने से पहले एक बार इसका पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। अगर इसके इस्तेमाल के बाद किसी भी तरह का साइड इफ़ेक्ट दिखे तो इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें। इसकी कुछ खामियां इस प्रकार है।

  • ज्यादा ऑयली स्कैल्प के लिए इतना उपयोगी नहीं है।
  • इसका इस्तेमाल करने के बाद कंडीशनर की जरुरत पड़ सकती है।
  • प्राइस थोड़ा ज्यादा है।

मामाअर्थ अनियन शैम्पू रिव्यु – Mamaearth Onion Shampoo Review in Hindi

पैकेजिंग – यह शैंम्पू सफेद रंग की प्लास्टिक बोतल में पंप पैकजिंग के साथ आता है जो काफी शानदार है, लीकेज का खतरा नहीं होता।

टेक्सचर – इसका टेक्सचर क्रीमी है और यह काफी थिक है। इसे आप पानी के साथ मिक्स करके भी बालों पर अप्लाई कर सकते हैं।

खुशबू – इसकी खुशबू न तो बहुत ज्यादा अच्छी है और न ही खराब। ओके ओके है।

मुख्य घटक – प्याज, प्लांट केराटिन, वीट एमिनो एसिड्स, सोय एमिनो एसिड्स

कौन यूज कर सकता है – सभी स्किन टाइप्स के लोग, लड़के-लड़कियां दोनों इसका उपयोग कर सकते हैं।

खूबियां – सल्फेट, सिलिकॉन, मिनरल आयल व रंगों का उपयोग नहीं किया गया है।

खामियां – ट्रेवल साइज में नहीं आता, बहुत ज्यादा थिक है पानी के साथ मिक्स करना पड़ सकता है, ज्यादा ऑयली स्कैल्प के लिए उपयोगी नहीं है।

Mamaearth Onion Shampoo की कीमत

  • 400ml की बोतल का प्राइस 499 रुपए के आसपास है।
  • आप इसे mamaearth की ऑफिसियल वेबसाइट या amazon से buy कर सकते हैं।
  • amazon पर इसके उपार अच्छा डिस्काउंट मिल जाता है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

Q. क्या mamaearth onion shampoo हेयर फॉल को कम कर सकता है?

Ans. इसमें अनियन सीड्स के गुण होते हैं जो हेयर फॉलिकल्स में ब्लड फ्लो बढ़ाने का काम करते हैं जिससे बाल मजबूत होते हैं और हेयर फॉल कम होता है।

Q. क्या इसमें सल्फेट का इस्तेमाल किया गया है?

Ans. जी नहीं, यह सल्फेट फ्री है।

Q. mamaearth onion shampoo का उपयोग किस उम्र के लोग कर सकते हैं ?

Ans. इस शैम्पू का उपयोग 15 से अधिक उम्र के लोग कर सकते हैं।

Q. क्या लड़के mamaearth onion shampoo का उपयोग कर सकते हैं?

Ans. जी हाँ लड़के भी इसका उपयोग कर सकते हैं।

Q.  हफ्ते में कितनी बार इसका उपयोग करना चाहिए ?

Ans. आप हफ्ते में 2 बार इसका उपयोग कर सकते हैं। डेली उपयोग न करें।

Q. क्या इसके इस्तेमाल के बाद कंडीशनर की आवश्यकता पड़ती है?

Ans. जी हाँ, इस शैम्पू से बाल धोने के बाद कंडीशनर की आवश्यकता पड़ सकती है, इसके लिए आप Mamaearth Onion Conditioner का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Q. क्या मामाअर्थ अनियन शैम्पू से बाल धोने पर सिर से प्याज की स्मेल आती है?

Ans. जी नहीं, इससे प्याज की स्मेल नहीं आती।

निष्कर्ष – Conclusion

बालो से जुड़ी ज्यादातर समस्याओं को दूर करने के लिए डाइट सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है जब तक आप अपनी डाइट पर सुधार नहीं करेंगे तब तक आप बालो के लिए कोई सा भी शैम्पू, तेल या कंडीशनर इस्तेमाल कर लें, इनसे आपको पूर्ण लाभ नहीं मिलने वाला। इसलिए Mamaearth Onion Shampoo का इस्तेमाल करने के साथ-साथ अपने खानपान पर भी जरूर ध्यान दें।

उम्मीद है की आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और यदि आपने इस शैम्पू का इस्तेमाल किया है तो अपना अनुभव भी हमसे शेयर जरूर करें। साथ ही इसी तरह की जानकारियों के लिए इजी लाइफ हिंदी के अन्य लेख भी जरूर पढ़े।

आपके लिए कुछ खास आर्टिकल

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Tags : mamaearth onion shampoo benefits in hindi, mamaearth onion shampoo side effects in hindi, mamaearth shampoo ke fayde in hindi, mamaearth onion shampoo review in hindi, mamaearth प्याज शैम्पू लाभ, मामाअर्थ प्याज शैम्पू के फायदे, मामाअर्थ प्याज शैम्पू का उपयोग कैसे करें

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

Leave a Comment