Mamaearth Ubtan Face Wash : मामाअर्थ उबटन फेस वाश के फायदे, उपयोग व साइड इफेक्ट्स

mamaearth ubtan face wash benefits in hindi : इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर आजकल मामाअर्थ उबटन फेस वाश की खूब चर्चा हो रही है, काफी सारे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इसे प्रमोट कर रहे हैं। मामाअर्थ एक विश्वशनीय ब्रांड है, सबसे अच्छी बात है की इनके प्रोडक्ट्स हानिकारक केमिकल फ्री होते हैं। कंपनी के अनुसार इनका उबटन फेस टैनिंग की समस्या को दूर करके त्वचा का निखार बढ़ाने में मदद करता है और इसके कई फायदे हैं। तो आइये जानते हैं की मामाअर्थ उबटन फेस (mamaearth ubtan face wash) कितना इफेक्टिव है।  

चेहरे को स्वस्थ, चमकदार व सुंदर बनाने के लिए फेस वाश स्किन केयर रूटीन का सबसे अहम हिस्सा माना जाता है। जो लोग त्वचा की सही से देखभाल नहीं कर पाते उन्हें कम से कम फेस वाश का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। एक अच्छा फेस वाश त्वचा में मौजूद गंदगी व अशुद्धियों को हटाकर त्वचा को साफ व चमकदार बनाने में काफी मदद कर सकता है। ऐसे में यदि आप एक अच्छा फेस वाश तलाश रहे हैं तो आपको मामाअर्थ उबटन फेस वाश (mamaearth ubtan face wash) के बारे में जरूर जानना चाहिए। 

मामाअर्थ उबटन फेस वाश में हल्दी, केसर व मुलेठी जैसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का उपयोग किया गया है। साथ ही इसमें अखरोट के अंश मौजूद होते हैं जो त्वचा को हल्का एक्सफोलिएट करने का भी काम करता है। यह त्वचा को गहराई से साफ करने, टैनिंग दूर करने व त्वचा का निखार बढ़ाने में मदद करता है। इस लिहाज से देखा जाए तो मामाअर्थ उबटन फेस वाश के फायदे (mamaearth ubtan face wash benefits in hindi) काफी अच्छे हैं, लेकिन इसमें कुछ खामियां भी हैं। 

मामाअर्थ उबटन फेस वाश सामग्री – Mamaearth Ubtan Face Wash Ingredients in Hindi

Mamaearth Ubtan Face Wash Ingredients

त्वचा का निखार व सुंदरता बढ़ाने के लिए उबटन का इस्तेमाल वर्षो से होता आ रहा है। यह प्राकृतिक सामग्रियों का एक ऐसा प्रभावशाली मिश्रण है जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। आइये जानते हैं कि मामाअर्थ उबटन फेस वाश (mamaearth ubtan face wash) में किन सामग्रियों का उपयोग किया गया है।

ग्लिसरीनglycerin
स्टीयरिक एसिडstearic acid
नारियल तेलcoconut oil
नियासिनमाइड  (विटामिन B-3)niacinamide
टोकोफेरिल एसीटेट (विटामिन E)vitamin e
मुलेठी अर्कlicorice extract
हल्दी turmeric extract
केसर अर्कsaffron extract
अखरोटwalnut beads
गाजर के बीज का तेलcarrot seed oil
पामिटिक एसिडpalmitic acid
ऑरेंज ऑयलorange oil
इलंग इलंग तेलylang ylang oil
पचौली तेलpatchouli oil

मामाअर्थ उबटन फेस वाश के फायदे – Mamaearth Ubtan Face Wash Benefits in Hindi

Mamaearth Ubtan Face Wash Benefits in Hindi

1. त्वचा को गहराई से साफ करे

मामाअर्थ उबटन फेस वाश (mamaearth ubtan face wash) धूल-मिट्टी, प्रदूषण व पसीने के कारण त्वचा में मौजूद गंदगी को अच्छी तरह साफ करता है। इसमें अखरोट का इस्तेमाल किया गया है जो त्वचा को हल्का एक्सफोलिएट भी करता है और त्वचा में मौजूद अशुद्धियों व डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। साथ ही यह त्वचा में मौजूद अतिरिक्त तेल को भी अच्छी तरह साफ करता है। 

2. टैनिंग हटाने में मददगार

टैनिंग का सबसे बड़ा कारण सूरज की हानिकारक यूवी किरणें हैं। टैनिंग की वजह से त्वचा में पिगमेंटेशन की समस्या का खतरा बढ़ जाता है और त्वचा काली नजर आती है। ऐसे में यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आपके लिए मामाअर्थ उबटन फेस वाश (mamaearth ubtan face wash) काफी उपयोगी हो सकता है। इसमें मौजूद घटक जैसे हल्दी, केसर व मुलेठी टैनिंग को दूर करने में सहायक होते हैं।

3. त्वचा को इंस्टेंट ग्लो प्रदान करें 

glowing skin

मामाअर्थ उबटन फेस वाश के फायदे (mamaearth ubtan face wash benefits in hindi) की आगे बात करें तो इसके इस्तेमाल से त्वचा को इंस्टेंट ग्लो मिलता है। दरअसल, यह त्वचा को गहराई से साफ करके, त्वचा में मौजूद गंदगी व डर्ट पार्टिकल्स को हटाने में मदद करता है जिससे त्वचा में तुरंत चमक बढ़ती है और त्वचा साफ व फ्रेश नजर आती है। कंपनी के अनुसार आप दिन में दो बार सुबह-शाम इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।  

4. कील-मुंहासों से बचाव करे

उबटन फेस वाश मामाअर्थ कील-मुंहासों के लिए भी उपयोगी है। यह त्वचा में गंदगी व अतिरिक्त तेल को अच्छी तरह साफ करके त्वचा को साफ व स्वस्थ रखता है जिससे कील-मुंहासों का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। साथ ही इसमें मौजूद हल्दी, मुलेठी, नियासिनमाइड व विटामिन ई भी पिंपल्स से बचाव करने में मददगार होते हैं। लेकिन यह चेहरे पर मौजूद पिंपल्स के लिए इतना इफेक्टिव नहीं है। 

5. डार्क स्पॉट्स के लिए मामाअर्थ उबटन फेस वाश

remove dark spots

चेहरे पर मौजूद हल्के दाग-धब्बे या पिंपल्स के निशान हटाने के लिए भी मामाअर्थ उबटन फेस वाश के फायदे (mamaearth ubtan face wash ke fayde) काफी अच्छे हैं। यदि पिंपल्स के कारण त्वचा में हल्के काले या भूरे रंग के निशान पड़ गए हैं, या तेज धूप के कारण चेहरे पर झाइयां दिख रही हैं तो यह उन्हें हल्का करने में काफी मदद कर सकता हैं। इसमें मौजूद हल्दी व गाजर के बीज का तेल जैसे इंग्रेडिएंट्स डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में काफी मददगार होते हैं।  

6. अन्य बॉडी पार्ट्स के लिए

 मामाअर्थ उबटन फेस वाश (ubtan face wash mamaearth) की एक अच्छी खूबी यह भी है की इसका इस्तेमाल आप चेहरे व गर्दन के अलावा हाथों व पैरों पर भी कर सकते हैं। यह हाथों व पैरों पर जमा गंदगी और कालेपन को दूर करने में काफी मददगार होता है। इसमें मौजूद हल्दी, केसर व तेल त्वचा को साफ, चमकदार व मुलायम बनाने में मदद करते हैं।  

यह भी पढ़े : मामाअर्थ अल्ट्रा लाइट इंडियन सनस्क्रीन के फायदे व नुकसान

7. हानिकारक केमिकल मुक्त

मामाअर्थ उबटन फेस वाश पूरी तरह से हानिकारक केमिकल फ्री उत्पाद है। इसमें सल्फेट, पैराबेन, रंग, सिलिकॉन व मिनरल ऑयल आदि का उपयोग बिल्कुल भी नहीं किया गया है। इसमें केवल त्वचा के लिए उपयोगी व फायदेमंद इंग्रेडिएंट्स का ही उपयोग किया गया है। यदि आप टॉक्सिक केमिकल फ्री एक अच्छा फेस वाश की तलाश में हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। 

8. सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयोगी

मामाअर्थ उबटन फेस वाश सभी स्किन टाइप्स के लिए सूटेबल है। लड़के व लड़कियां दोनों के लिए उपयोगी है और इसका इस्तेमाल किसी भी मौसम में किया जा सकता है। इस लिहाज से कहना गलत नहीं होगा की मामाअर्थ उबटन फेस वाश के बेनिफिट्स (mamaearth ubtan face wash benefits in hindi) काफी अच्छे हैं।

मामाअर्थ उबटन फेस वाश का उपयोग कैसे करें – Mamaearth Ubtan Face Wash Uses in Hindi

  • सबसे पहले पानी से चेहरा हल्का गिला कर लें।
  • उसके बाद अपनी हथेली पर थोड़ी मात्रा में मामाअर्थ उबटन फेस वाश लें।
  • इसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में चेहरे की मालिश करें।
  • साथ ही इसका इस्तेमाल गर्दन पर भी जरूर करें। 
  • उसके बाद पानी से चेहरा अच्छी तरह धो लें।
  • उसके बाद कोई अच्छी मॉइस्चराइजर क्रीम यूज़ करें।
  • इसका उपयोग सुबह-शाम किसी भी समय कर सकते हैं।    

मामाअर्थ उबटन फेस वाश के नुकसान – Mamaearth Ubtan Face Wash Side Effects in Hindi

मामाअर्थ उबटन फेस वाश के नुकसान या साइड इफेक्ट्स की बात करें तो हमें अभी तक इसका ऐसा कोई लक्षण देखने को नहीं मिला है। मेरी सामान्य स्किन टाइप है और यह मुझे अच्छे से सूट कर रहा है। लेकिन यदि आपको इसके इस्तेमाल से किसी प्रकार की कोई समस्या महसूस हो तो इसका इस्तेमाल न करें। मामाअर्थ उबटन फेस वाश का कोई गंभीर नुकसान (mamaearth ubtan face wash side effects in hindi) तो नहीं है लेकिन इसमें कुछ खामियां जरूर हैं, जैसे। 

  • इसमें ज्यादा एसेंशियल ऑयल जैसे इलंग-इलंग तेल, पचौली तेल व संतरे के तेल का उपयोग किया गया है। मेरे अनुसार इनकी इतनी आवश्यकता नहीं है। 
  • यह चेहरे पर मौजूद पिंपल्स को कम करने के लिए खास उपयोगी नहीं है। एक्ने प्रोन स्किन वालों के लिए ज्यादा सूटेबल नहीं है।
  • त्वचा की एक्सफ़ोलीएटिंग के लिए इसमें अखरोट का उपयोग किया गया है, इस लिहाज से दिन में 2 बार इसका उपयोग करना ठीक नहीं होगा। खासकर सेंसेटिव स्किन वालों को इस बारे में जरूर सोचना चाहिए।    

मामाअर्थ उबटन फेस वाश की सावधानियां

  • मामाअर्थ उबटन फेस वाश का उपयोग अधिक मात्रा में न करें।
  • नार्मल स्किन वाले दिन में एक बार ही इसका उपयोग करें।   
  • सेंसेटिव स्किन वाले एक दिन छोड़कर ही इसका इस्तेमाल करें तो ठीक होगा। 
  • इसे ज्यादा देर तक त्वचा पर लगाकर न रखें। 
  • त्वचा को ज्यादा तेज हाथों से रगड़कर साफ न करें। 
  • इस्तेमाल से पहले इसकी इंग्रेडिएंट्स लिस्ट को अच्छी तरह पढ़ लें। यदि आपको इसमें मौजूद किसी घटक से एलर्जी है तो इसका उपयोग न करे।
  • साथ ही इसे खरीदते समय एक नजर इसकी एक्सपायरी डेट पर भी जरूर मार लें।
  • इसे हमेशा किसी विश्वसनीय स्टोर या वेबसाइट से ही खरीदें।

मामाअर्थ उबटन फेस वाश की कीमत 

मामाअर्थ उबटन फेस वाश 150 ml की कीमत लगभग 375 रुपए के आसपास है। एक्स्ट्रा डिस्काउंट के लिए आप इसे amazon की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। आकर्षक कीमत पर यहाँ से खरीदें

मामाअर्थ उबटन फेस वॉश रिव्यू – Mamaearth Ubtan Face Wash Review in Hindi

पैकेजिंग – यह बेसिक सफेद रंग के प्लास्टिक ट्यूब में मजबूत फ्लिप कैप के साथ आता है, लीकेज का खतरा नहीं है। ट्रेवल फ्रेंडली है, आप इसे कहीं भी अपने साथ ले जा सकते हैं। इसकी पैकेजिंग बहुत ज्यादा अच्छी भी नहीं है और बहुत ज्यादा ख़राब भी नहीं है। 

टेक्सचर – मामाअर्थ उबटन फेस वाश का क्रीमी टेक्सचर है, यह बिल्कुल क्रीम की तरह दिखाई देता है, थोड़ा सा इस्तेमाल करने पर अच्छा झाग बना देता है। 

रंग – इसका रंग हल्का पीला है, ऐसा शायद इसमें मौजूद हल्दी व केसर के कारण होगा। उबटन के लिहाज से यह रंग इसे सूट करता है। 

खुशबू – इसकी खुशबू उबटन की तरह बिल्कुल भी नहीं है और न ही इसमें हल्दी या केसर की गंध आती है। इसमें आर्टिफीसियल सिंथेटिक फ्रेग्रेन्स का उपयोग किया गया है, जो सुरक्षित है लेकिन इतनी भी खास नहीं है।

कीमत – इस फेस वाश में मौजूद खूबियों के लिहाज से इसकी कीमत ठीक-ठाक है। क्रीमी टेक्सचर के कारण यह ज्यादा दिन तक भी चलता है।  

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs

Q. क्या मामाअर्थ उबटन फेस वाश ऑयली स्किन के लिए अच्छा है?

Ans. उबटन फेस वाश ऑयली स्किन ऑयली त्वचा के लिए काफी अच्छा है, यह त्वचा को डीप क्लीन करके त्वचा में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को अच्छी तरह साफ करता है। ऑयली स्किन वाले दिन में 2 बार इसका उपयोग कर सकते हैं।

Q. क्या मामाअर्थ उबटन फेस वाश ड्राई स्किन के लिए अच्छा है?

Ans. मामाअर्थ उबटन फेस वाश ड्राई स्किन के लिए भी अच्छा है, इसमें ग्लिसरीन, विटामिन ई, नारियल तेल व पचौली तेल का उपयोग किया गया है जो त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करते हैं। इसके उपयोग के बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें।

Q. क्या मामाअर्थ उबटन फेस वाश पिंपल्स कम करता है?

Ans. मामाअर्थ उबटन फेस पिंपल्स को रोकने में मदद करता है, लेकिन चेहरे पर पहले से मौजूद पिम्पल के लिए यह ज्यादा उपयोगी नहीं है।

Q. मामाअर्थ उबटन फेस वाश का इस्तेमाल रोज कर सकते हैं?

Ans. जी हाँ मामाअर्थ उबटन फेस वाश आप रोज कर सकते हैं। सुबह या शाम किसी भी समय इसका उपयोग कर सकते हैं।

Q. क्या मामाअर्थ उबटन फेस वाश पैराबेन व सल्फेट फ्री है?

Ans. यह पूरी तरह से पैराबेन व सल्फेट उत्पाद है, इसमें किसी भी तरह का कोई भी हानिकारक केमिकल मौजूद नहीं है।

Q. क्या मामाअर्थ उबटन फेस वाश चेहरे को गोरा करता है?

Ans. जी नहीं यह त्वचा के रंग को गोरा नहीं करता, हाँ यदि धूप के कारण त्वचा का रंग प्रभावित हुआ है तो यह उसे ठीक कर करने में मदद कर सकता है।

Q. मामाअर्थ उबटन फेस वाश टैनिंग के लिए असरदार है?

Ans. यह टैंनिंग के लिए बेस्ट फेस वाश में से एक है।

Q. क्या लड़के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं?

Ans. मामाअर्थ उबटन फेस वाश का उपयोग लड़के-लड़कियां दोनों कर सकते हैं। यह दोनों के लिए ही उपयोगी है।

Q. मामाअर्थ उबटन फेस वाश कहाँ से खरीदें?

Ans. मामाअर्थ उबटन फेस वाश आप ऑफलाइन व ऑनलाइन कहीं से भी ले सकते हैं। amazon, flipkart, nykka या mamaearth की वेबसाइट पर यह उपलब्ध रहता है।

निष्कर्ष – Conclusion

मामाअर्थ उबटन फेस वाश एक अच्छा उत्पाद है इसमें किसी भी तरह का कोई हानिकारक केमिकल का उपयोग नहीं किया गया, ज्यादा से ज्यादा नेचुरल चीजों का ही इस्तेमाल किया गया है। मामाअर्थ उबटन फेस वाश के फायदे (mamaearth ubtan face wash ke fayde) अधिक हैं और नुकसान न के बराबर इसलिए आप बेहिचक इसका इस्तेमाल करने के बारे में सोच सकते हैं। उम्मीद है की आपको यह लेख पसंद आया होगा, यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Tags : mamaearth ubtan face wash benefits in hindi, mamaearth ubtan face wash uses in hindi, mamaearth ubtan face wash ke fayde in hindi, mamaearth ubtan face wash review in hindi, मामाअर्थ उबटन फेस वाश बेनिफिट्स, मामाअर्थ उबटन फेस वाश साइड इफेक्ट्स

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

Leave a Comment