ओपन पोर्स के लिए 7 सबसे अच्छी क्रीम | Open Pores Ke Liye Best Cream

Open Pores Ke Liye Best Cream : हम सभी के चेहरे में छोटे-छोटे पोर्स (रोमछिद्र) होते हैं, जिनसे नेचुरल ऑयल और पसीना बाहर निकलता है। इन रोमछिद्रों से ही हमारी त्वचा सांस लेती है। चेहरे पर ओपन पोर्स होना आम बात हैं, लेकिन समस्या तब होती है जब पोर्स का आकार बढ़ने लगता है। पोर्स की समस्या चेहरे की खूबसूरती को काफी प्रभवित करती है। त्वचा में सीबम का अधिक निर्माण, तेज धूप, बढ़ती उम्र व हेयर फॉलिकल्स का मोटा होना ओपन पोर्स की कुछ मुख्य वजह है।

ओपन पोर्स को आम भाषा में चेहरे के गड्डे भी कहा जाता है। यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो चिंता न करें, इसका इलाज संभव है। त्वचा का खास रखरखाव व कुछ घरेलू उपायों के साथ फेस क्रीम व टोनर की मदद से ओपन पोर्स की समस्या को कम किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम भारतीय बाजार में मौजूद ओपन पोर्स के लिए सबसे अच्छी क्रीम (open pores ke liye best cream) के बारे में जानेंगे। 

ओपन पोर्स के लिए बेस्ट क्रीम – Open Pores Ke Liye Best Cream 

ओपन पोर्स त्वचा का एक हिस्सा है इन्हें पूरी तरह से हटाया नहीं जा सकता, लेकिन पोर्स के साइज को कम जरूर किया जा सकता है। बाजार में बहुत सी ओपन पोर्स रिमूवल क्रीम मौजूद हैं लेकिन इनमें से कुछ ही असरदार हैं। कई दिनों की रिसर्च के बाद हमने ओपन पोर्स के लिए बेस्ट क्रीम (open pores ke liye best cream) का चयन किया है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है। 

हो सकता है की इनमें से कुछ प्रोडक्ट आपको ऑफलाइन मार्किट में न मिले इसलिए आपकी सुविधा के लिए इन्हें खरीदने का ऑनलाइन लिंक भी शेयर किया गया है। 

1. मिनिमलिस्ट 2% सैलिसिलिक एसिड सीरम

Minimalist 2% Salicylic Acid Serum

ओपन पोर्स, ब्लैकहेड्स व एक्ने जैसी समस्याओं के लिए मिनिमलिस्ट 2% सैलिसिलिक एसिड सीरम एक अच्छा प्रोडक्ट है। सैल‍िस‍िल‍िक एस‍िड त्‍वचा को एक्‍सफोल‍िएट करने का काम करता है जिससे ओपन पोर्स को कम करने में काफी मदद मिलती है। यह पोर्स के अंदर मौजूद तेल व गदगी को अच्छी तरह साफ करके पोर्स में कसाव लाने का काम करता है जिससे धीरे-धीरे पोर्स का आकार कम होने लगता है।  

प्रोडक्ट की खूबियां 

  • पोर्स में मौजूद गंदगी को अच्छी तरह साफ करने में मदद करता है। 
  • पोर्स में कसाव लाकर लार्ज ओपन पोर्स की समस्या को कम करने में मदद करता है। 
  • त्‍वचा को अच्छी तरह एक्‍सफोल‍िएट करने का काम करता है। 
  • बालकहेड्स व व्हाइटहेड्स की समस्या के लिए भी काफी उपयोगी है। 
  • त्वचा में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को कम करने में मदद करता है।  
  • कील-मुहासों को कम करने में भी मददगार है।  
  • त्वचा में मौजूद गंदगी को दूर करके त्वचा को ग्लोइंग लुक देता है। 
  • इसमें सल्फेट, पैराबेंस, खुशबू व रंगों का इस्तेमाल नहीं  किया गया है। 

खामियां

  • रिजल्ट दिखने में समय लग सकता है। 
  • इसका प्राइस थोड़ा ज्यादा है। 
  • सेंसेटिव स्किन वाले पैच टेस्ट के बाद ही इसका उपयोग करें। 

2. बायोटिक कुकुम्बर पोर टाइटनिंग टोनर

Biotique Cucumber Pore Tightening Refreshing Toner

बायोटिक कंपनी का यह प्रोडक्ट भी ओपन पोर्स की समस्या के लिए काफी उपयोगी है। इसमें दारुहरिद्रा, धनियां, खीरा, पुदीना व माजूफल जैसे नेचुरल इंग्रीडियंट्स का इस्तेमाल किया गया है। यह स्किन पोर्स को अच्छी तरह साफ करके उन्हें टाइट करने में मदद करता है। साथ ही यह त्वचा के pH बैलेंस को भी ठीक करने में मदद करता है। इसके उपयोग से त्वचा लाइट व फ्रेश नजर आती है। 

प्रोडक्ट की खूबियां 

  • पोर्स को टाइट करने में मदद करता है। 
  • स्किन डैमेज को ठीक करने में मददगार है। 
  • त्वचा पर बढ़ती उम्र के प्रभावों को धीमा करने में मदद करता है। 
  • यह त्वचा को अच्छी तरह साफ करके चमकदार बनाता है। 
  • त्वचा को ठंडा और फ्रेश रखता है। 
  • इसमें नैचुरल इंग्रीडियंट्स का इस्तेमाल किया गया है। 
  • सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयोगी है। 
  • इसकी कीमत ज्यादा नहीं है, बजट फ्रेंडली है। 

खामियां

  • लार्ज पोर्स को ठीक होने में समय लग सकता है। 
  • कील-मुंहासे के लिए ज्यादा उपयोगी नहीं है। 

3. मामाअर्थ ग्रीन टी डे क्रीम 

Mamaearth Green Tea Day Cream

मामाअर्थ कंपनी की ग्रीन टी डे क्रीम भी ओपन पोर्स के लिए बेस्ट क्रीम (open pores ke liye best cream) में से एक है। इस क्रीम में मुख्य रूप से ग्रीन टी, प्लांट बेस कोलेजन व नियासिनमाइड का उपयोग किया गया है। यदि आप एक ऐसी डे क्रीम की तलाश में है जो त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखे, सन डैमेज से बचाए और साथ ही ओपन पोर्स के लिए भी उपयोगी हो तो यह क्रीम आपके लिए परफेक्ट है। इसमें मौजूद इंग्रीडियंट्स त्वचा की लोच बढाकर पोर्स को टाइट करने में मदद करते हैं जिससे त्वचा सुंदर और जवां नजर आती है।

प्रोडक्ट की खूबियां 

  • यह क्रीम पोर्स को टाइट करने में मदद करती है। 
  • त्वचा में कसावट लाकर त्वचा पर बढ़ती उम्र के इफेक्ट्स को कम करने में मदद करती है। 
  • रिंकल्स व फाइन लाइन्स की समस्या के लिए भी उपयोगी है। 
  • त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखती है। 
  • त्वचा की चमक और लालिमा बढ़ाने में मदद करती है। 
  • दाग-धब्बों को हल्का करने में भी सहायक है। 
  • महिला-पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। 

खामियां 

  • इस क्रीम की कीमत थोड़ी ज्यादा है। 
  • टब पैकेजिंग के साथ आती है जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आता।

4. बायोडर्मा सेबियम पोर रिफाइनर करेक्टिव क्रीम

Bioderma Sebium Pore Refiner Corrective Cream

ओपन पोर्स के लिए सबसे अच्छी क्रीम (best cream for open pores) में बायोडर्मा सेबियम पोर रिफाइनर करेक्टिव क्रीम का नाम भी शामिल है। इसमें सैलिसिलिक एसिड व ग्लिसरीन जैसे त्वचा के लिए लाभकारी इंग्रीडियंट्स का इस्तेमाल किया गया है। यह क्रीम पोर्स को टाइट करके त्वचा के टेक्सचर में सुधारने में मदद करती है। साथ ही यह त्वचा को ब्राइट और ग्लोइंग बनाने में भी मददगार है। कॉम्बिनेशन व ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए यह काफी उपयोगी है।  

खूबियां

  • पोर्स को टाइट करने में मदद करती है। 
  • सीबम के अधिक उत्पादन को नियंत्रित करने में मदद करती है। 
  • इसमें मौजूद सैलिसिलिक एसिड त्वचा को ठीक से एक्‍सफोल‍िएट करता है। 
  • त्वचा में मौजूद डर्ट और पसीना अच्छी तरह साफ हो जाता है। 
  • बालकहेड्स व व्हाइटहेड्स के लिए भी उपयोगी है। 
  • कील-मुहासों के खतरे को कम करे। 
  • ऑयली स्किन के लिए काफी उपयोगी है। 

खामियां 

  • इस क्रीम की कीमत ज्यादा है, हर कोई इसे अफोर्ड नहीं कर सकता। 

5. प्लम ग्रीन टी टोनर

Plum Green Tea Alcohol Free Toner

प्लम ग्रीन टी टोनर भी पोर्स को कम करने में सहायक होता है। इसमें ग्रीन टी, ग्लिसरीन व ग्लाइकोलिक एसिड का उपयोग किया गया है जो पोर्स को कम करने, दाग-धब्बों को हल्का करने, कील-मुंहासों को कम करने व त्वचा का निखार बढ़ाने में मदद करते है। सबसे अच्छी चीज है की यह क्रीम अल्कोहल व पैराबेन फ्री है। 

खूबियां 

  • त्वचा को अच्छी तरह साफ करता है। 
  • पोर्स को कम करने में सहायक है। 
  • डेड स्किन को रिमूव करता है। 
  • कील-मुंहासों को कम करने में सहायक है। 
  • त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखे। 
  • त्वचा की चमक व निखार बढ़ाने के लिए लाभप्रद है। 
  • अल्कोहल फ्री प्रोडक्ट है। 
  • 100% वेगन है। 
  • पैकेजिंग काफी अच्छी है। 
  • ऑयली, एक्ने प्रोन व कॉम्बिनेशन स्किन के लिए बेस्ट है। 

6. सरोज ऑर्गॅनिक्स ऑल क्लियर क्रीम

Saroj Organics All Clear Cream

ओपन पोर्स के लिए बेस्ट क्रीम (open pores ke liye best cream) की आगे बात करें तो इसमें इंडियन ब्रांड सरोज ऑर्गॅनिक्स की ऑल क्लियर क्रीम भी शामिल है। इसमें मसरूम एक्सट्रैक्ट, सैलिसिलिक एसिड, टी ट्री ऑयल व टमाटर के एक्सट्रैक्ट का उपयोग किया गया है। यह क्रीम ओपन पोर्स, पिंपल्स, एक्ने स्कार्स व दाग-धब्बों जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं को कम करने में मदद करती है। त्वचा को साफ, सुंदर और खूबसूरत बनाने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है।  

खूबियां 

  • इस क्रीम में नेचुरल इंग्रीडियंट्स का उपयोग किया गया है। 
  • पोर्स को कम करने में मददगार है। 
  • कील-मुहासों के खतरे को कम करने में मदद करती है। 
  • दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करती है। 
  • त्वचा को नेचुरल ग्लो प्रदान करती है। 
  • डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करती है। 
  • त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखती है। 
  • लड़के-लड़ियाँ दोनों के लिए उपयोगी है। 

खामियां 

  • कीमत थोड़ी ज्यादा है। 
  • टब पैकेजिंग में आती है। 
  • बाजार में आसानी से नहीं मिलती। 

7. काया क्लिनिक डेली पोर मिनिमाइजिंग टोनर 

Kaya Clinic Daily Pore Minimising Toner

नियासिनमाइड (Niacinamide) युक्त यह क्रीम भी पोर्स की समस्या को कम करने में आपकी मदद कर सकती है। यह त्वचा में मौजूद गंदगी व डेड स्किन को अच्छी तरह साफ करके त्वचा को ब्राइट व ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। लार्ज पोर्स को मिनिमाइज करने, स्किन को टाइट करने व अनईवन स्किन टोन को ठीक करने के लिए इसका उपयोग फायदेमंद हो सकता है।   

खूबियां 

  • त्वचा की अशुद्धियों को दूर करता है। 
  • त्वचा को स्मूथ, ग्लोइंग व रिफ्रेश करता है। 
  • पोर्स को मिनिमाइज करने में मददगार है। 
  • अनईवन स्किन टोन की समस्या को ठीक करने में सहायक है। 
  • अल्कोहल फ्री उत्पाद है। 
  • सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयोगी है। 
  • पैकेजिंग अच्छी है। 
  • कीमत भी अधिक नहीं है। 

ओपन पोर्स के लिए क्रीम खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखें 

  • ओपन पोर्स के लिए क्रीम खरीदने से पहले उसकी इंग्रीडिएंट्स लिस्ट जरूर चेक कर लें। सुनिश्चित करें की इंग्रीडिएंट्स में पोर्स के लिए इफेक्टिव तत्व जरूर शामिल हो। 
  • ओपन पोर्स को कम करने के लिए सैलिसिलिक एसिड, रेटिनॉल, नियासिनमाइड, ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट व टी ट्री ऑयल जैसे इंग्रीडियंट्स को अच्छा माना जाता है। इसलिए आपकी क्रीम में इनमें से कोई एक तत्व जरूर मौजूद होना चाहिए। 
  • इसके अलावा यह भी चेक करें की क्रीम में ज्यादा केमिकल्स का उपयोग न किया गया हो। जितना नेचुरल इंग्रीडियंट्स का उपयोग किया गया हो उतना अच्छा है। 
  • क्रीम का चयन कभी भी उसकी पैकेजिंग व प्राइस देखकर न करें। 
  • क्रीम खरीदने से पहले एक बार ऑनलाइन उसके रिव्यु भी जरूर चेक कर ले। 
  • हमेशा अपनी स्किन टाइप्स के हिसाब से भी क्रीम का चयन करें। 
  • अंत में क्रीम की एक्सपायरी डेट पर भी एक नजर जरूर मार लें।   

ओपन पोर्स को बढ़ने से रोकने के उपाय – Ways To Prevent Open Pores On Skin in Hindi  

ओपन पोर्स के लिए बेस्ट क्रीम के बारे में जानने के बाद, अब इससे बचाव के कुछ टिप्स भी जान लेते हैं। पोर्स की समस्या ज्यादातर हमारे द्वारा की जाने वाली छोटी-छोटी गलतियों की वजह से बढ़ती है। इसलिए इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए क्रीम का उपयोग करने के साथ-साथ इन बातों का भी अवश्य ध्यान रखना चाहिए।   

  • तेज धूप के संपर्क में ज्यादा देर तक न रहे, त्वचा को ढककर ही धूप में बाहर निकलें, साथ ही सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना न भूलें। 
  • त्वचा की साफ-सफाई का खासा ध्यान रखें, दिन में 2-3 बर ताजे पानी से चेहरा जरूर धोएं।
  • चेहरे पर केमिकल प्रोडक्ट्स का मेकअप का कम से कम इस्तेमाल करें। 
  • समय-समय पर चेहरे की त्वचा को एक्‍सफोल‍िएट करते रहें। 
  • शरीर को हाइड्रेटेड रखें, दिनभर खूब पानी पिएं। 
  • अच्छी डाइट लें। फास्ट फूड्स व ऑयली फूड्स का अधिक सेवन न करें। 
  • रेगुलर एक्सरसाइज करें। 

ओपन पोर्स के लिए असरदार घरेलू नुस्खे – Home Remedies For Open Pores    

ओपन पोर्स को कम करने के लिए आप घरेलू उपायों का सहारा भी ले सकते हैं। इससे पोर्स को कम करने में काफी मदद मिल सकती है। ओपन पोर्स के लिए कुछ असरदार घरेलू नुस्खे इस प्रकार हैं। 

1. ओट्स, शहद व नींबू 

2-3 चम्मच ओट्स को बारीक पीस लें, उसके बाद इसमें 1 चम्मच नींबू का रस व 1/2 चम्मच शहद मिक्स करके एक स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें, जरुरत पड़ने पर इसमें थोड़ा पानी भी मिक्स कर सकते हैं। उसके बाद इस पेस्ट को अपने फेस पर लगाएं और लगभग 15-20 मिनट के लिए इसे लगा छोड़ दें। फिर उंगलियों को पानी से हल्का गिला करके सर्कुलर मोशन में हल्की मालिश करते हुए इसे निकालें, जिस तरह स्क्रब करते हैं। अंत में पानी से चहेरा धो लें।  

2. पपीता व शहद 

पके हुए पपीते के 5-6 क्यूब साइज पीस को अच्छी तरह मेस कर लें, फिर इसमें शहद की कुछ बूंद मिक्स करें। उसके बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए लगा छोड़ दें। अंत में साफ पानी से चेहरा धो लें। पपीता त्वचा को एक्‍सफोल‍िएट करके त्वचा में मौजूद गंदगी को साफ करने में मदद करता है जिससे ओपन पोर्स की समस्या में काफी लाभ मिलता है।  

3. टमाटर का रस 

टमाटर को ग्राइंड या कद्दूकस करके इसका रस निकाल लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर लगाने के बाद हल्के हाथों से चेहरे की मालिश करें और कुछ समय के लिए इसे चेहरे पर ही लगा छोड़ दें। उसके बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें। टमाटर में विटामिन ए व विटामिन सी अच्छी मात्रा में मौजूद होते हैं और यह त्वचा में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल व अशुद्धियों को भी साफ करने में मदद करता है जिससे पोर्स की समस्या में लाभ मिल सकता है।  

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs

Q. ओपन पोर्स के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है? 

Ans. ओपन पोर्स के लिए मिनिमलिस्ट 2% सैलिसिलिक एसिड सीरम काफी उपयोगी है। लेकिन आपको इसका उपयोग चिकित्सक की सलाह से ही करना चाहिए। इसके अलावा भी काफी क्रीम ओपन पोर्स के लिए अच्छी हैं जिनके विषय में ऊपर बताया गया है।

Q. स्किन पोर्स बड़े क्यों होते हैं?

Ans. त्वचा में सीबम का अधिक निर्माण, तेज धूप, त्वचा की साफ-सफाई पर ध्यान न देना, बढ़ती उम्र व हेयर फॉलिकल्स के मोटे होने से पोर्स का आकार बढ़ सकता है। 

Q. क्या ओपन पोर्स की समस्या चिंताजनक है?

Ans. चेहरे पर पोर्स का होना सामान्य बात है, इनसे ही नेचुरल ऑयल और पसीना बाहर निकलता है और त्वचा सांस लेती है। लेकिन समस्या तब होती है जब पोर्स का साइज बढ़ने लगता है। लेकिन क्रीम, टोनर, घरेलू उपाय या फिर ट्रीटमेंट की मदद से इन्हें कम किया जा सकता है।

निष्कर्ष – Conclusion

इस आर्टिकल में हमने ओपन पोर्स के लिए बेस्ट क्रीम (open pores ke liye best cream) के बारे में जाना। आप अपनी स्किन टाइप व जरुरत के हिसाब से ऊपर बताई गए किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही यदि पोर्स की समस्या काफी ज्यादा है तो इस विषय में डॉक्टर से सलाह लेना ही सही रहेगा। उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इसी तरह की जानकारियों के लिए आप इस ब्लॉग के अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं। 

Recommended Video

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Share on:

Our Editorial Team is a group of highly qualified and experienced professionals who are dedicated to providing accurate and reliable information to our readers. Our team includes experts, researchers, writers, and editors who work tirelessly to ensure that our content is up-to-date, evidence-based, and easy to understand.

Leave a Comment