Wow vitamin c face wash in hindi : यदि आप अपनी त्वचा के लिए एक अच्छा फेस वाश तलाश रहे हैं जो बिना किसी नुकसान के त्वचा को गहराई से साफ करता हो तो Wow Vitamin C Foaming Face Wash आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। यह त्वचा में मौजूद गंदगी, डर्ट पार्टिकल्स और अतिरिक्त तेल को अच्छी तरह साफ करके चेहरे को साफ और चमकदार बनाने में मदद करता है।
इसमें विटामिन c, शहतूत एक्स्ट्रैक्ट, मुलेठी एक्स्ट्रैक्ट और नींबू व संतरे का एसेंशियल ऑयल जैसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है, जो त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं। इस आर्टिकल में हम वॉव विटामिन सी फेस वाश के फायदे (wow vitamin c face wash benefits in hindi), इसके उपयोग का तरीका और इसकी कुछ खामियों के बारे में जानेंगे।
वॉव विटामिन C फेस वाश – About Wow Vitamin C Face wash in Hindi
प्रोडक्ट का नाम | wow vitamin c foaming cream face wash |
ब्रांड | Wow Skin Science |
टेक्सचर | फोमिंग |
सूटेबल | ऑल स्किन टाइप |
मुख्य घटक | विटामिन C, शहतूत व मुलेठी एक्स्ट्रैक्ट, लेमन व ऑरेंज एसेंशियल ऑयल |
सेंट | नींबू |
कीमत | चेक करें |
वॉव विटामिन सी फेस वाश सामग्री – Wow Vitamin C Face Wash Ingredients in Hindi
किसी भी स्किन प्रोडक्ट की खूबियों और खामियों का पता काफी हद तक उसके इंग्रेडिएंट्स से लग जाता है। इसलिए वॉव विटामिन सी फेस वाश के फायदे और नुकसान (wow vitamin c face wash benefits in hindi) जानने से पहले इसके इंग्रेडिएंट्स के बारे में जान लेते हैं।
- शहतूत व मुलेठी एक्स्ट्रैक्ट : मेलेनिन के उत्पादन को धीमा करते हैं जिससे पिगमेंटेशन व डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद मिलती है। साथ ही ये एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं जो त्वचा को स्वस्थ और जवां रखने में मदद करते हैं।
- विटामिन C : त्वचा को डैमेज होने से बचाता है और त्वचा पर नेचुरल निखार को बढ़ाने में मदद करता है।
- लेमन व ऑरेंज एसेंशियल ऑयल : ये त्वचा को डिटॉक्स करने का काम करते हैं, त्वचा में मौजूद अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करते हैं और साथ ही त्वचा को जवां रखने में भी मदद करते हैं।
- हयाल्यूरोनिक एसिड : ये त्वचा को हाइड्रेटेड रखने और झुर्रियों व फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है। या त्वचा को सॉफ्ट, टाइट और स्मूथ बनाता है।
- ग्लिसरीन : त्वचा में नमी को बरकरार रखकर त्वचा को रूखा होने से बचाने में मददगार है।
वॉव विटामिन C फेस वाश के फायदे – Wow Vitamin C Face Wash Benefits in Hindi
1. त्वचा को गहराई से साफ करें
वॉव विटामिन सी फॉमिंग फेस वाश (wow vitamin c face foaming wash) त्वचा को गहराई से साफ करता है, धूल-मिट्टी, पसीना और प्रदूषण के कारण त्वचा में जितनी भी गंदगी जमा होती है उसे यह अच्छी तरह साफ करके चेहरे को साफ व चमकदार बनाने में मदद करता है।
2. डेड स्किन से छुटकारा
डेड स्किन के कारण चेहरे की त्वचा पर कालापन नजर आने लगता है और त्वचा खुरदरी हो जाती है। ऐसे में डेड स्किन हो हटाने के लिए भी वॉव विटामिन सी फेस वाश के फायदे (wow vitamin c face wash benefits in hindi) अच्छे हैं, यह डेड स्किन को साफ कर त्वचा की खुई हुई चमक को वापस लाने में मदद करता है जिससे त्वचा साफ और निखरी हुई नजर आती है।
3. हल्के दाग-धब्बों को कम करें
वॉव विटामिन सी फेस वाश (wow vitamin c face wash) में शहतूत व मुलेठी एक्स्ट्रैक्ट का इस्तेमाल किया गया है जो मेलेनिन के उत्पादन को धीमा करते हैं, जिससे पिगमेंटेशन व दाग-धब्बों की समस्या में काफी लाभ मिल सकता है। हालाकिं, दाग-धब्बों के ऊपर इसका असर तुरंत नहीं दिखता, इसमें थोड़ा समय लग सकता है।
4. ऑयली त्वचा के लिए उपयुक्त
यदि आप ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश की तलाश में हैं तो वॉव विटामिन सी फोमिंग फेस वाश (wow vitamin c foaming face wash) आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। यह त्वचा में मौजूद अतिरिक्त ऑयल को अच्छी तरह साफ करके त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।
दरअसल इसमें लेमन व ऑरेंज एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल किया गया है जो त्वचा में मौजूद अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। गर्मियों के मौसम में ऑयली स्किन की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है जिससे बचने के लिए आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
5. ऐज स्पॉट्स व फाइन लाइन्स कम करें
वॉव विटामिन सी फेस वाश (wow vitamin c face wash) में एंटी-एजिंग इंग्रेडिएंट्स मौजूद होते हैं जो त्वचा पर बढ़ती उम्र के प्रभावों को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से फाइन लाइन्स व ऐज स्पॉट्स को हल्का करने में मदद मिलती है जिससे चेहरा खूबसूरत और जवां नजर आता है। बेहतर परिणाम के लिए आप इसके साथ वॉव एंटी एजिंग नाईट क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
6. स्किन को ड्राई नहीं करता
ज्यादातर मामलों में फेस वाश से चेहरा धोने के बाद त्वचा रूखी होने लगती है जिसके लिए फिर मॉइस्चराइजर क्रीम का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन वॉव विटामिन सी फेस वाश (wow vitamin c face wash) के साथ ऐसा नहीं होता, इसमें हयाल्यूरोनिक एसिड व ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया गया है जो त्वचा को रुखा नहीं होने देते। इससे चेहरा धोने के बाद भी त्वचा सॉफ्ट और स्मूथ रहती है।
7. चमकदार और निखरी त्वचा के लिए
अक्सर तेज धूप, धूल-मिट्टी, प्रदूषण व पसीने के कारण चेहरे की त्वचा में कालापन बढ़ने लगता है और त्वचा अपना निखार खोने लगती है। ऐसे में इस समस्या के लिए भी वॉव विटामिन सी फेस वाश के फायदे (wow vitamin c face wash benefits in hindi) अच्छे हैं, यह त्वचा को अच्छी तरह साफ करके उसे पोषण प्रदान करता है और त्वचा के खोए हुए निखार को वापस लाने में मदद करता है।
8. उपयोग करना आसान
वॉव विटामिन सी फेस फॉमिंग वाश (wow vitamin c foaming face wash) की एक अच्छी बात जो मुझे लगी की इसका उपयोग करना काफी आसान है, आपको पानी से चेहरा धोड़ा गिला करना है और इसके ब्रश की मदद से चेहरे की सफाई करनी है। इसके सिलिकॉन ब्रिसल्स काफी ज्यादा सॉफ्ट है, आप एन्जॉय करते हुए फेस वाश करेंगे।
9. हानिकारक केमिकल फ्री उत्पाद
वॉव स्किन साइंस के प्रोडक्ट्स हानिकारक केमिकल फ्री होते हैं। इस फेस वाश में भी किसी तरह का कोई भी हानिकारक तत्व मौजूद नहीं है जो त्वचा को नुकसान पहुंचाए। इसमें सल्फेट, पैराबेन्स, सिलिकोन व कलर का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
10. सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयोगी
वॉव विटामिन सी फेस वाश (wow vitamin c face wash benefits in hindi) सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयोगी है। खासकर कॉम्बिनेशन व ऑयली स्किन वालों के लिए यह काफी सूटेबल है, वह डेली दिन में एक बार इसका उपयोग कर सकते हैं। लड़के व लड़कियां दोनों के लिए सूटेबल है।
वॉव विटामिन सी फेस वाश से चेहरा कैसे धोए – How To Use Wow Vitamin C Foaming Face Wash Hindi
- चेहरे को पानी से हल्का गिला कर लें।
- बिल्ट-इन ब्रश पर फेस वाश की थोड़ी सी मात्रा पंप करें और इसे अपने पूरे चेहरे लगाएं।
- सर्कुलर मोशन में इससे चेहरे की सफाई करे।
- साथ ही गर्दन, नाक, माथा व कानों के नीचे के हिस्से की भी अच्छे से सफाई करें।
- लगभग 2 मिनट तक इससे पूरे चेहरे और गर्दन की सफाई करें।
- फिर ताजे पानी से अच्छी तरह चेहरा धो लें।
- चेहरा सूखने के बाद चाहे तो किसी अच्छे फेस मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वॉव विटामिन सी फेस वाश की खामियां – Wow Vitamin C Foaming Face Wash Cons in Hindi
- सेंसेटिव स्किन वालों को इसके उपयोग से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए।
- रूखी त्वचा वालों को इसके उपयोग के बाद मॉइश्चराइज़र की आवश्यकता पड़ सकती है।
- चेहरे में मौजूदा पिंपल्स के लिए उपयोगी नहीं है।
- दाग-धब्बों को ठीक होने में समय लगता है।
- बाजार में आसानी से नहीं मिलता। केवल ऑनलाइन ही अवेलेबल है।
- इसका ज्यादा उपयोग करना भी ठीक नहीं है, दिन में अधिकतक 2 बार से ज्यादा इसका उपयोग न करें।
वॉव विटामिन सी फेस की कीमत – Wow Vitamin C Foaming Face Wash Price Hindi
wow vitamin c foaming face wash के 150 ml बोतल की कीमत लगभग 349 रुपए के आसपास है। लेकिन यदि आप इसे ऑनलाइन amazon से बाय करते हैं तो आपको इस पर अच्छा डिस्काउंट भी मिल जाता है। कीमत चेक करने के लिए क्लिक करें
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ
Q. एक दिन में कितनी बार wow vitamin c foaming face wash से चेहरा धो सकते हैं?
Ans. यदि आपकी ज्यादा ऑयली त्वचा है तो आप दिन में दो बार सुबह-शाम इससे चेहरा धो सकते हैं, जबकि ड्राई टू नार्मल स्किन वालों को दिन में एक बार ही इसका उपयोग करना चाहिए।
Q. क्या wow vitamin c face wash मुंहासों को कम करता है?
Ans. यह चेहरे पर मौजूद गंदगी और एक्सट्रा ऑयल को अच्छी तरह साफ करके मुंहासों के खतरे को कम करता है, लेकिन चेहरे में मौजूद मुंहासों के लिए ज्यादा उपयोगी नहीं है।
Q. क्या लड़के wow vitamin c face wash का इस्तेमाल कर सकते हैं?
Ans. इसका उपयोग लड़के व लड़कियां दोनों कर सकते हैं। सभी के लिए यह उपयोगी है।
Q. क्या वॉव विटामिन सी फेस वाश डार्क स्पॉट्स को कम करता है?
Ans. इसमें विटामिन सी, शहतूत व मुलेठी एक्स्ट्रैक्ट, लेमन व ऑरेंज एसेंशियल ऑयल जैसे इंग्रेडिएंट्स का उपयोग किया गया है, जो दाग-धब्बों को झाइयों को हल्का करने में मदद करते हैं। लेकिन इसमें थोड़ा समय लग सकता है।
Q. क्या इसमें पैराबेन होता है?
Ans. जी नहीं, इसमें पैराबेन मौजूद नहीं है। यह टोटली पैराबेन फ्री है।
निष्कर्ष – Conclusion
वॉव विटामिन सी फेस वाश (wow vitamin c face wash ) त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है। सबसे अच्छी बात है की इसमें किसी भी तरह का कोई हानिकारक केमिकल मौजूद नहीं है जो त्वचा को नुकसान पहुंचाए, साथ ही इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। यदि आप ब्रश वाले फोमिंग फेस वाश ट्राइ करना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
उम्मीद है की वॉव विटामिन सी फेस वाश (wow vitamin c face wash benefits in hindi) से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। साथ ही इसी तरह की जानकारियों के लिए इजी लाइफ हिंदी के अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।
- रातों रात गोरा होने के उपाय और टिप्स
- रूखी त्वचा के लिए 11 सबसे अच्छे फेस वाश
- मामाअर्थ अनियन शैम्पू के फायदे और नुकसान
- भारत में 10 सबसे अच्छे बॉडी लोशन
- Tresemme Keratin Shampoo के फायदे और नुकसान
- पोंड्स के सबसे अच्छे 5 फेस वाश और उनके फायदे
Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।