दांतों के लिए सबसे अच्छा मंजन (Best Tooth Powder) : यदि आप प्रतिदिन सुबह-शाम टूथपेस्ट से दांत साफ करते हैं लेकिन फिर भी आपके दांतों में पीलापन रहता है, मसूड़ों कमजोर है, मसूड़ों से खून निकलता है, दांतों में दर्द रहता, दांतों में ठंडा-गर्म लगता है या फिर मुंह से दुर्गन्ध आती है तो आपको एक बार आयुर्वेदिक दंत मंजन (tooth powder) का उपयोग करके अवश्य देखना चाहिए। मंजन के इस्तेमाल से आप इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं और दांतों को लंबे समय तक स्वस्थ रख सकते हैं।
बाजार में ऐसे बहुत से आयुर्वेदिक दंत मंजन मौजूद हैं जो दांतों को सफेद स्वस्थ व चमकदार बनाने का दावा करते हैं, लेकिन वास्तविक में इनमें से कुछ ही असरदार हैं। यदि आप जानना चाहते हैं की दांतों के लिए सबसे अच्छा मंजन कौन सा है (best tooth powder) और इनका उपयोग कब और किस प्रकार से करना चाहिए तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
यह भी पढ़े : दांतों की देखभाल के लिए 10 जरूरी चीजें
दांतों के लिए सबसे अच्छा मंजन – Best Tooth Powder in Hindi
टूथ पाउडर दांतों में जमा गंदगी और सड़न को दूर करने में काफी सहायक होता है। इनके रोजाना इस्तेमाल से दांतों का पीलापन तो दूर होता ही है, साथ ही मसूड़े भी स्वस्थ रहते हैं और मुंह की दुर्गन्ध भी दूर होती है। अगर आप भी टूथ पाउडर के इस्तेमाल के बारे में सोच रहे हैं तो नीचे हम आपको दांतों के लिए सबसे अच्छा मंजन के बारे में बता रहे हैं।
1. सबसे अच्छा मंजन : विक्को वज्रदांती पाउडर
विक्को वज्रदांती पाउडर दांतों की सभी समस्याओं को दूर करने का एक सबसे अच्छा तरीका है। इसमें 18 से ज्यादा आयुर्वेदिक घटकों का इस्तेमाल किया गया है जिसमें वज्रदंती, बबूल की छाल, जांभूळ की छाल, लौंग, मंजिष्ठा, मुलेठी, दालचीनी, आंवला व बहेड़ा आदि शामिल है।
खूबियां
- इसमें 18 से ज्यादा आयुर्वेदिक हर्ब्स और छाल का उपयोग किया गया है।
- दांतों में जमा गंदगी साफ करके दांतों को चमकदार बनाने में मदद करता है।
- मसूड़ों की सूजन कम करने में सहायक है।
- मसूड़ों से खून निकलने की समस्या के लिए उपयोगी है।
- यह मुंह की दुर्गंध को दूर करता है और ताजगी का अहसास दिलाता है
- हार्मफुल केमिकल मौजूद नहीं हैं।
- प्राइस ज्यादा नहीं है।
- हर जगह आसानी से उपलब्ध हो जाता है।
खामियां
- पैकिंग ज्यादा आकर्षक नहीं है।
2. सफेद दांतों के लिए डाबर लाल दंत मंजन
डाबर लाल दंत मंजन भी दांतों के लिए सबसे अच्छा मंजन (best tooth powder) में से एक है। आप घर में बड़े-बूढ़ों से पूछेंगे तो वो भी आपको इसके इस्तेमाल की सलाह देंगे, जब टूथपेस्ट का चलन इतना ज्यादा नहीं था घर-घर इसका उपयोग किया जाता था। जबकि आज भी कई लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें लौंग का तेल, हरीतकी, तोमर, कर्पूर, पिप्पली, पुदीना आदि का इस्तेमाल किया गया है जो दांतों और मसूड़ों को स्वस्थ रखने में मददगार होते हैं।
खूबियां
- दांतों का पीलापन दूर करने में मदद करता है।
- दांतों की सड़न और बुरे वैक्टीरियों की सफाई करने में मदद करता है।
- इसमें मौजूद लौंग का तेल और पीपली दांतों के दर्द से छुटकारा दिलाने में काफी सहायक होता है।
- मसूड़ों के दर्द, सूजन व खून निकलने की समस्या को दूर करने में मददगार है।
- मुँह की दुर्गंध दूर करने में काफी सहायक है।
- दांतों में झनझनाहट की समस्या को भी कम करने में सहायक है।
- किसी भी तरह का कोई नुकसानदायक तत्व मौजूद नहीं है।
- हर जगह आसानी से उपलब्ध हो जाता है।
- कीमत ज्यादा नहीं है।
खामियां
- इसकी पैकिंग में काम करने की जरुरत है, कभी कभार यह हथेली में जरुरत से ज्यादा निकल जाता है।
- इसके इस्तेमाल से बच्चों के मुंह में थोड़ी जलन हो सकती है।
3. पतंजलि दिव्य दंत मंजन
दांतों के लिए सबसे अच्छे मंजन (best tooth powder) की लिस्ट में अगला नाम पतंजलि दिव्य दंत मंजन का आता है। पतंजलि दिव्य कांति टूथपेस्ट की तरह दिव्य दंत मंजन भी दांतों और मसूड़ों के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होता है। इसमें बबूल, नीम, पुदीना, अकरकरा, पिपली, लौंग, काली मिर्च, हल्दी, काला नमक जैसे 15 से अधिक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों व मसालों का इस्तेमाल किया गया है।
खूबियां
- मसूड़ों को मजबूत बनाने में मदद करता है।
- मसूड़ों की सूजन और दर्द को कम करने में सहायक है।
- दंतों का पीलापन दूर करके दांतों की चमक बढ़ाने में सहायक है।
- दांतों की सड़न दूर करके मुंह की दुर्गंध को कम करने में मदद करता है।
- पायरिया के लिए उपयोगी है।
- आयुर्वेदिक घटकों का इस्तेमाल किया गया है।
- हानिकारक केमिकल मौजूद नहीं है।
- कीमत काफी कम है।
खामियां
- छोटे बच्चों के लिए उपयोगी नहीं है।
- हर जगह आसानी से नहीं मिलता।
4. दांतों के लिए सबसे अच्छा मंजन : एग्रो दंत मंजन
एग्रो दंत औषधि भी दांतों के लिए बेस्ट टूथ पाउडर (best tooth powder) में से एक है। हो सकता है की आप में से बहुत से लोग इसके बारे में पहली बार सुन रहे हों लेकिन इसका उपयोग वर्षों से होता आ रहा है। सही से मार्केटिंग न होने के कारण कम ही लोग इसके बारे में जानते हैं।
एग्रो दंत औषधि में 18 से ज्यादा आयुर्वेदिक तत्वों का उपयोग किया गया है जिसमें पुदीना, तोमर, बबूल, नीम, लौंग, मुलेठी, दालचीनी, अकरकरा, आंवला, पीपल, काली मिर्च व सेंधा नमक आदि शामिल हैं। दांतों का पीलापन मसूड़ों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है।
टूथ पाउडर का उपयोग कैसे करें
- अपनी हथली में थोड़ी सी मात्रा में टूथ पॉवडर लें।
- उंगली की मदद से इसे सीधा दांतों में लगाएं।
- फिर उंगली से दांतों और मसूड़ों की मालिश करें।
- 2-3 मिनट मालिश करने के बाद गुनगुने पानी से अच्छी तरह कुल्ला कर लें।
- ऐसा आप दिन में एक बार कर सकते हैं।
जब हम दांतों पर टूथ पाउडर लगाकर उंगली से मालिश करते हैं तो इससे दांत अच्छी तरह साफ होते हैं और मसूड़ों से जुडी समस्या भी दूर होती है, लेकिन ऐसा करने से दांतों के बीच में जमा गंदगी सही से साफ नहीं हो पाती, इसे साफ करने के लिए टूथब्रश की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए दिन में एक बार टूथबर्श से दांत साफ करे और एक बार टूथ पाउडर से दांतों की मालिश करें। इससे दांत और मसूड़े लंबे समय तक स्वस्थ और मजबूत रहेंगे।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ
Q. क्या Tooth Powder से दांतों का पीलापन दूर होता है?
Ans. जी हाँ, Tooth Powder दांतों का पीलापन दूर करने में आपकी काफी मदद कर सकते हैं। गुटका, तंबाकू या किसी अन्य कारण से दांतों में पीलापन हो तो यह उसे दूर करने में मदद कर सकते हैं।
Q. टूथ पाउडर और टूथपेस्ट में कौन ज्यादा बेहतर है?
Ans. दांतों की अच्छी सेहत के लिए टूथ पाउडर को ज्यादा भरोसेमंद माना जाता है, क्योंकी ज्यादातर टूथपेस्ट में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जो दांतों की सफाई तो करते हैं लेकिन साथ में उन्हें कमजोर बनाने का भी काम करते हैं।
Q. टूथपाउडर का इस्तेमाल कब करना चाहिए?
Ans. आप सुबह या शाम किसी भी समय टूथपाउडर से दांत साफ कर सकते हैं।
Q. सबसे अच्छा टूथ पाउडर कौन सा है?
Ans. विक्को वज्रदांती पाउडर व डाबर लाल दंत मंजन काफी अच्छे हैं।
Q. क्या बच्चों को लिए टूथ पाउडर अच्छा होता है?
Ans. जी हाँ, बच्चों के लिए भी टूथ पाउडर अच्छा होता है। लेकिन ज्यादातर टूथ पाउडर में मसालों व जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है जिस वजह से इनका स्वाद अच्छा नहीं होता, बच्चों को यह बिल्कुल पसंद नहीं आते।
निष्कर्ष – Conclusion
स्वस्थ दांतों के लिए मंजन बेहद फायदेमंद होता है इसलिए इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। उम्मीद है की दांतों के लिए सबसे अच्छा मंजन (Best Tooth Powder) के विषय में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हमें आपके सवालों का जवाब देने में बेहद खुशी होगी। साथ ही इसी तरह की जानकारियों के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।
- बेकिंग सोडा के 20 उपयोग और नुकसान
- रोजाना 2 अखरोट खाने के 15 जबरदस्त फायदे
- कैल्शियम से भरपूर बेस्ट 20 फूड्स
- सभी 13 विटामिन के चार्ट हिंदी में
- दुनियां के 10 सबसे ताकतवर फल
- जिंकोविट टैबलेट के फायदे, नुकसान व उपयोग
Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
keep posting such informative blogs
Thanks Bro