Mamaearth Oil Free Moisturizer के फायदे, उपयोग और नुकसान

Mamaearth Oil Free Moisturizer in Hindi : अगर आपकी स्किन ज्यादा ऑयली या एक्ने प्रोन है और आप अपनी त्वचा के लिए ऑयल फ्री फेस मॉइस्चराइजर की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए मामाअर्थ ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर विद एप्पल साइडर विनेगर (Mamaearth Oil Free Moisturizer With Apple Cider Vinegar) बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। ऑयल फ्री होने के साथ-साथ यह टॉक्सिन्स फ्री और केमिकल-फ्री भी है, जो त्वचा की अशुद्धियों को दूर करके त्वचा को साफ, सुंदर और चमकदार बनाने में मदद करता है।

मामाअर्थ ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर (Mamaearth Oil Free Moisturizer in hindi) में एप्पल साइडर विनेगर, सीटाइल ओक्टानोएट, बीटेन और फैटी एसिड्स जैसे इंग्रेडिएंट्स का उपयोग किया गया है, जो त्वचा के लिए बेहद उपयोगी माने जाते हैं। यह क्रीम त्वचा के PH लेवल को संतुलित करने और एक्ने व पिंम्पल्स से लड़ने में भी सक्षम होती है। यह त्वचा पर तुरंत अवशोषित हो जाती है और त्वचा पर चिपचिपाहट भी नहीं छोड़ती।

मामाअर्थ ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर की सामग्री – Benefits of Mamaearth Oil Free Moisturizer Ingredients in Hindi

मामाअर्थ ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर में मौजूद मुख्य इंग्रेडिएंट्स और उनकी खूबियां इस प्रकार हैं।

1. एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar)  – एप्पल साइडर विनेगर मामाअर्थ ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर का मुख्य इंग्रीडिएंट है, यह स्किन के ph लेवल को नियंत्रित करने का काम करता है। साथ ही यह मुंहासों को कम करने में भी मददगार होता है।

2. सीटाइल ओक्टानोएट (Cetearyl Octanoate) – यह त्वचा की चमक बढ़ाने और त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है।

3. बीटेन (Betaine) – यह त्वचा की प्राकृतिक नमी को बनाए रखने में मददगार होता है। साथ ही यह चेहरे की झुर्रियों को भी कम करने में मदद करता है और त्वचा को कोमल रखता है।

4. फटी एसिड्स (Fatty Acids) – यह त्वचा को हेल्दी व जवान बनाये रखने में मदद करते हैं। 

मामाअर्थ ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर के फायदे – Benefits of Mamaearth Oil Free Moisturizer Benefits in Hindi

Mamaearth Oil Free Moisturizer Benefits in Hindi

मामाअर्थ ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर के फायदे इस प्रकार हैं।

  • एक्ने प्रोन स्किन के लिए फायदेमंद है, यह त्वचा में नमी बनाए रखने के साथ-साथ कील-मुंहासों को दूर करने में भी मदद करता है। 
  • यह एक बेहद लाइट फेस मॉइस्चराइजर है, जो त्वचा पर जल्दी अवशोषित हो जाता है और त्वचा पर चिपचिपाहट भी नहीं छोड़ता।
  • यह त्वचा में मौजूद अशुद्धियों को दूर करके त्वचा को साफ, कोमल और मुलायम बनाने में मदद करता है।
  • त्वचा पर मौजूद मुंहासों, हल्के दाग-धब्बों व झुर्रियों को कम करने में भी मदद कर सकता है।
  • हानिकारक केमिकल फ्री प्रोडक्ट है। 
  • स्त्री-पुरुष दोनों के लिए उपयोगी है।

यह आर्टिकल भी जरूर पढ़े

मामाअर्थ ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर के उपयोग का तरीका – How To Use Mamaearth Oil Free Moisturizer in Hindi

मामाअर्थ ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर के उपयोग का तरीका भी अन्य फेस मॉइस्चराइजर की तरह ही हैं।

  • सबसे पहले पानी से चेहरा धो लें।
  • उसके बाद मामाअर्थ ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर की थोड़ी सी मात्रा लें।
  • इसे चेहरे और गर्दन पर लगाए और हल्के हाथों से तब तक मालिश करें, जब तक यह त्वचा पर अच्छी तरह अवशोषित न हो जाए।
  • इसका उपयोग सुबह-शाम कर सकते हैं।
  • साथ ही आप मेकअप से पहले भी इसे चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।

मामाअर्थ ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर के नुकसान – Mamaearth Oil Free Moisturizer Side Effects in Hindi

मामाअर्थ ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर (Mamaearth Oil Free Moisturizer) एक केमिकल फ्री प्रोडक्ट है, इसका किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है। लेकिन सब की त्वचा अलग होती है, इसलिए यदि आपको इसके इस्तेमाल से किसी प्रकार की कोई परेशानी महसूस हो तो तुरंत इसका इस्तेमाल बंद कर दें। बेहतर होगा की इसके इस्तेमाल से पहले एक बार आप इसका पैच टेस्ट भी जरूर कर लें।

मामाअर्थ ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर की कीमत (Price)

Product NamePrice
Mamaearth Oil-Free Moisturizer, 80 mlCheck From Amazon

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

Q. क्या लड़के Mamaearth Oil Free Moisturizer का इस्तेमाल कर सकते हैं?

Ans. जी हाँ, यह लड़के और लड़कियों दोनों के लिए उपयोगी है।

Q. Mamaearth Oil Free Moisturizer किस स्किन टाइप के लिए बेस्ट है?

Ans. यह एक्ने प्रोन स्किन के लिए बेस्ट फेस मॉइस्चराइजर है।

Q. इसका इस्तेमाल किस उम्र के लोग कर सकते हैं?

Ans. 15 साल से ऊपर के लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q. क्या यह ड्राई स्किन के लिए अच्छा है?

Ans. जी नहीं, ड्राई स्किन के लिए यह इतना उपयोगी नहीं है।

Q. Mamaearth Oil Free Moisturizer कहाँ से लेना चाहिए?

Ans. आप इसे ऑनलाइन amazon, nykaa या फिर Mamaearth की ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

Mamaearth Oil Free Moisturizer With Apple Cider Vinegar एक अच्छा प्रोडक्ट है। अगर आपकी एक्ने प्रोन स्किन है तो यह आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इसकी सबसे बड़ी खूबी है की इसमें किसी प्रकार का कोई हानिकारक केमिकल मौजूद नहीं है और इसका प्राइस भी ज्यादा नहीं है। लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले एक बार आपको इसका पैच टेस्ट भी जरूर कर लेना चाहिए।

उम्मीद है की आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। साथ ही हमें फेसबुक या इंस्टाग्रम में भी संपर्क कर सकते हैं। साथ ही हेल्थ, ब्यूटी और लाइफस्टाइल से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे अन्य आर्टिकल पढ़ना न भूलें।

यह आर्टिकल भी जरूर पढ़े

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Hello readers! My name is Deepak , a writer and operator of this website. I've completed my studies and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

Leave a Comment