Ponds white beauty cream benefits in hindi ponds white beauty cream side effects in hindi, ponds white beauty cream uses in hindi
जब भी एक अच्छी और किफायती डे क्रीम की बात आती है तो उसमें पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम (ponds white and beauty cream) का जिक्र जरूर होता है। यह भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली डे क्रीम में से एक है। अगर आप दिन के समय कहीं बाहर जाना चाहते हो और आपका मेकअप करने का मन न हो, तो ऐसे में आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह क्रीम चेहरे को एक अच्छा सॉफ्ट मेकअप लूक प्रदान करती है।
Ponds White Beauty Anti Spot Fairness Day Cream डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड है। यह SPF 15 ++ के साथ आती है, जो काफी हद तक सूरज की हानिकारक UVA और UVB किरणों से त्वचा को बचाने का काम करती है। साथ ही इसमें विटामिन B3 मौजूद होता है, जो दाग-धब्बों को कम करने और त्वचा का निखार बढ़ाने में मदद करता है। चेहरे की असमान रंगत के लिए भी पोंड्स ब्यूटी क्रीम के फायदे (ponds white beauty cream ke fayde) अच्छे हैं।
इसके अलावा भी Ponds White Beauty Cream के कई अन्य फायदे है, जिनके विषय में हम आर्टिकल में आगे जानेंगे। साथ ही पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम के नुकसान (ponds white beauty cream side effects in hindi), इसके उपयोग का तरीका और इस क्रीम से जुड़े कुछ आम सवालों के बारे में भी जानेंगे। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
यह भी पढ़े : गर्मियों के लिए 10 बेस्ट क्रीम के नाम
पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम – Ponds White Beauty Cream in Hindi
Ponds White Beauty Cream एक प्रकार की डे क्रीम है, जिसका इस्तेमाल आप दिन में कहीं बाहर जाते समय कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार, यह क्रीम चेहरे का ग्लो बढ़ाने, दाग-धब्बों को कम करने और चेहरे की असमान रंगत (uneven skin tone) की समस्या को दूर करने में सहायक होती है। साथ ही यह सूरज की हानिकारक किरणों से भी त्वचा की रक्षा करती है।
पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयोगी है। साथ ही यह त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाती है और त्वचा को बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं करती। हल्के मेकअप के रूप में भी इसका उपयोग किया जा सकता है। पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम के फायदे (ponds white beauty cream benefits in hindi) जानने के लिए नीचे स्क्रोल करें।
पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम के फायदे – Ponds White Beauty Cream Ke Fayde
पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम, भारत में सबसे लोकप्रिय और इफेक्टिव डे क्रीम में से एक है। यह किफायती है और कई मामलों में महंगी क्रीमों से भी बेहतर है। आइये इस क्रीम के फायदे और उपयोग (ponds white beauty cream uses in hindi) के बारे में जानते हैं।
1. चेहरे को मिलता है खूबसूरत लूक
पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम (ponds white beauty cream) त्वचा को एक पिंकिश लूक देती है, जो दिखने में काफी अच्छा लगता है। चेहरे पर इस क्रीम को लगाने से पहले और बाद में एक बड़ा अंतर साफ नजर आता है। इस क्रीम की एक खास बात यह भी है की यह त्वचा पर चिचिपाहट और ऑयल नहीं छोड़ती, इस वजह से ऑयली स्किन वाले भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
2. त्वचा को मॉइस्चराइज रखे
अगर आप रूखी त्वचा से परेशान है और एक अच्छी डे क्रीम की तलाश कर रहे हैं, तो फिर एक बार आपको पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम का इस्तेमाल (ponds white beauty cream uses in hindi) करके जरूर देखना चाहिए। इस क्रीम में ग्लिसरीन के गुण मौजूद होते हैं जो लंबे समय तक त्वचा में नमी को बनाये रखने में मदद करते हैं।
3. दाग-धब्बों को कम करने में मददगार
दाग-धब्बों को कम करने के लिए भी पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम के फायदे (ponds white beauty cream ke fayde) अच्छे हैं। इसमें मौजूद विटामिन B3 के गुण त्वचा का निखार बढ़ाने के साथ-साथ डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में भी मददगार होते हैं। इस क्रीम के रेगुलर इस्तेमाल से डार्क स्पॉट्स धीरे-धीरे हल्के पड़ने लगते हैं और त्वचा साफ और आकर्षक दिखने लगती है।
4. अनइवेन स्किन टोन के लिए पोंड्स क्रीम के फायदे
बढ़ती उम्र और तेज धूप में बाहर निकलने के कारण कई लोगों को अनइवेन स्किन टोन यानी त्वचा की असमान रंगत की समस्या का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में आप पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम (ponds beauty cream) की मदद से इस समस्या से भी बच सकते हैं। यह क्रीम अनइवेन स्किन टोन की समस्या को दूर करने और त्वचा को हेल्दी व चमकदार बनाने में मदद करती है।
5. सन प्रोटेक्शन प्रदान करे
पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम के फायदे (ponds white beauty cream benefits in hindi) की आगे बात करें, तो यह त्वचा को सूरज की हानिकारक UVA और UVB किरणों से बचाने में भी मदद करती है। इस क्रीम में सन प्रोटेक्शन गुण होते हैं और यह SPF 15 ++ के साथ आती है, जो त्वचा को तेज धूप से बचाने में मदद करती है। गर्मियों के मौसम में जब धूप ज्यादा तेज होती है तब आप इसके ऊपर सनस्क्रीन का उपयोग करके डबल सन प्रोटेक्शन हासिल कर सकते हैं।
पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम की कुछ अन्य खूबियां – Ponds White Beauty Cream Benefits in Hindi
- यह चेहरे का निखार बढ़ाने में भी काफी सहायक होती है।
- सभी स्किन टाइप्स के लोग इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसमें विटामिन B3 के गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा के लिए काफी लाभकारी माने जाते हैं।
- फाइन लाइन्स और पिगमेंटेशन को हल्का करने में भी यह यह मददगार होती है।
- आप डेली इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसका प्राइस ज्यादा नहीं है।
- खुसबू काफी अच्छी है।
- और पैकेजिंग भी शानदार है।
पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम के उपयोग का तरीका – Ponds White Beauty Cream Uses in Hindi
- सबसे पहले ताजे पानी से चेहरा धो लें, फेस वाश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- उसके बाद थोड़ी मात्रा में पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम लें और इसे चेहरे पर लगाए।
- चेहरे की अलावा गर्दन पर भी इस क्रीम का इस्तेमाल अवश्य करें।
- अब हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन की मालिश करें।
- थोड़ी देर मालिश करने से यह त्वचा में अच्छी तरह अवशोषित हो जाती है।
- आप रोज सुबह या दिन के समय इसी तरह इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- रात को इस क्रीम का इस्तेमाल न करें।
पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम के नुकसान – Ponds White Beauty Cream Side Effects In Hindi
पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम के फायदे के बारे में जानने के बाद अब इस क्रीम की कुछ खामियों के बारे में भी जान लेते हैं। हर प्रोडक्ट में कुछ खूबियां होती हैं तो कुछ खामियां भी जरूर होती है। पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम के नुकसान (ponds white beauty cream side effects in hindi) इस प्रकार है।
- यह एक हर्बल क्रीम नहीं है, इसमें कई सारे केमिकल मौजूद है। अगर आपको हर्बल क्रीम पसंद है, तो फिर यह क्रीम आपके लिए नहीं है।
- पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम की ब्राइटनेस कुछ ही देर के लिए होती है, उसके बाद त्वचा पहले जैसी होने लगती है।
- इसमें मौजूद spf 15 ++ गर्मियों में तेज धूप से त्वचा को ज्यादा देर तक बचा के नहीं रख सकता, इसके लिए आपको सनस्क्रीन की जरूरत पड़ेगी।
- इस क्रीम के उपयोग से चेहरे का रंग कितना साफ होगा, यह कहना भी मुश्किल है।
- इसके उपयोग से दाग-धब्बों पर तुरंत असर नहीं दिखता, इसमें थोड़ा समय लग सकता है।
Ponds White Beauty Cream vs Ponds Bright Beauty Cream
पोंड्स वाइट ब्यूटी और पोंड्स ब्राइट ब्यूटी क्रीम को लेकर भी लोगों के बीच काफी कन्फूजन रहता है। अक्सर लोगों का सवाल होता है की दोनों में से कौन-सी क्रीम अच्छी है और किसका इस्तेमाल करना चाहिए। पोंड्स ब्राइट ब्यूटी क्रीम के फायदे (ponds bright beauty cream ke fayde) भी वाइट ब्यूटी क्रीम की तरह ही है, दोनों में मामूली अंतर है। पोंड्स वाइट ब्यूटी पुरानी क्रीम है और ब्राइट ब्यूटी इसका एक लैटेस्ट रूप है। आप अपनी इच्छानुसार दोनों में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
पोंड्स क्रीम की कीमत
Cream Name | Price |
---|---|
Ponds Bright Beauty SPF 15 Day Cream 50 g | check here |
Ponds White Beauty Spot-less Fairness Cream 23 g | check here |
Ponds Bright Beauty SPF 15 Day Cream 35 g | check here |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ
Q. क्या पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम का इस्तेमाल डेली कर सकते हैं ?
A. जी हाँ, आप इस क्रीम का इस्तेमाल डेली कर सकते हैं। आप सुबह या दिन के समय रोज इसका उपयोग कर सकते हैं।
Q. क्या ऑयली स्किन वाले इसका उपयोग कर सकते हैं ?
A. जी हाँ, ऑयली त्वचा वाले लोग भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
Q. क्या पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम रात को लगा सकते हैं ?
A. पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम डे और नाईट दो अलग-अलग वेरिएंट में आती है। रात के लिए आप PONDS White Beauty Night Cream का इस्तेमाल कर सकते हैं। जबकि दिन के लिए आप PONDS White Beauty Day Cream का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q. क्या इससे डार्क स्पॉट्स भी दूर हो सकते हैं ?
A. जी हाँ, पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में भी सहायक होती है। लेकिन इसमें थोड़ा समय लग सकता है।
Q. क्या ज्यादा अच्छा है पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम या पोंड्स ब्राइट ब्यूटी क्रीम ?
A. दोनों ही क्रीम अच्छी है। आप दोनों में से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं। दोनों में एक समान खूबियां है और मामूली अंतर है।
निष्कर्ष – Conclusion
पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम (ponds white beauty cream) अपनी कीमत के मुताबिक एक अच्छी डे क्रीम है। बाहर जाने से पहले इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी एक खास बात जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई, यह है की यह त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाती है और त्वचा को चिपचिपा व ऑयली नहीं बनाती, जिस वजह से ऑयली स्किन वाले भी इसका उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें कुछ खामियां भी है जिनके बारे में हम ऊपर बता चुके है।
इस आर्टिकल में हमने पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम के फायदे (ponds white beauty cream ke fayde), उपयोग और नुकसान के बारे में जाना। उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं और हमारे साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं।
- वैसलीन के 15 जबरदस्त फायदे
- अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश के फायदे
- पीयर्स साबुन के फायदे, उपयोग और नुकसान
- पिंपल के दाग हटाने के लिए 15 बेस्ट घरेलू उपाय
- ग्लोइंग स्किन के लिए 5 बेस्ट डिटॉक्स ड्रिंक्स
Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
Skin par dag dhave ke liye cream kaun si hai
आप हमारा यह आर्टिकल पढ़े, आपको क्रीम की जरुरत नहीं पड़ेगी
चेहरे की दाग-धब्बे हटाने के घरेलू उपाय