अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश के फायदे और नुकसान | Aroma Magic Neem and Tea Tree Face Wash Hindi

अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश के फायदे | Aroma Magic Neem and Tea Tree Face Wash Hindi

अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश (aroma magic neem and tea tree face) एक हर्बल उत्पाद है, जिसमें मुख्य रूप में नीम, टी ट्री ऑयल, गुलाब और लैवेंडर ऑयल के गुण मौजूद होते हैं। यह फेस वाश त्वचा पर मौजूद गंदगी को अच्छी तरह साफ करके, त्वचा को साफ और चमकदार बनाता है,  साथ ही यह एक्स्ट्रा ऑयल को दूर करने में भी मदद करता है। ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए यह एक बेस्ट फेस वाश है।

अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश के फायदे (aroma magic neem and tea tree face benefits) पिंपल्स कम करने और ब्लैकहेड्स हटाने के लिए भी अच्छे हैं। कील-मुहासों का एक मुख्य कारण ऑयली त्वचा भी होती है, त्वचा से निकलने वाला एक्स्ट्रा ऑयल (सीबम) रोम छिद्रों को बंद करके पिंपल्स और ब्लैकहेड्स को बढ़ावा देने का काम करता है। ऐसे में त्वचा से निकलने वाले इस एक्स्ट्रा ऑयल (सीबम) को अरोमा मैजिक फेस वाश की मदद से आसानी से साफ किया जा सकता है।

प्रोडक्ट की जानकारी – Aroma Magic Neem and Tea Tree Face Wash

ब्रांडअरोमा मैजिक
टेक्सचर (Texture)जेल टेक्सचर
स्किन टाइपऑयली स्किन
पैकेज टाइप ट्यूब
कौन इस्तेमाल कर सकता हैमहिला व पुरूष दोनों
कहाँ से खरीदेंAmazon

अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश इंग्रेडिएंट्स – Aroma Magic Neem and Tea Tree Face Wash Ingredients Hindi

अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश में शामिल मुख्य इंग्रेडिएंट्स इस प्रकार हैं।

1. नीम एक्सट्रेक्ट

नीम में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-सेप्टिक और एंटी-फंगल गुण त्वचा के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। कील-मुंहासे व दाग-धब्बे कम करने और त्वचा को हेल्दी रखने में नीम का उपयोग बेहद फायदेमंद होता है। साथ ही इसमें एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं, जो त्वचा पर बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में मदद करते है।

2. टी ट्री एसेंशियल ऑयल

टी ट्री ऑयल भी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है, इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। यह पिंपल्स व ब्लैकहेड्स को रोकने और चेहरे का ग्लो बढ़ाने में मदद करता है। कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इसका उपयोग किया जाता है।

3. गुलाब के फूल का अर्क

अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश (aroma magic neem and tea tree face) में शामिल अगला मुख्य इंग्रीडिएंट गुलाब अर्क है। जो त्वचा को कील-मुंहासों से बचाने, निखार बढ़ाने, दाग-धब्बे को हल्का करने और त्वचा की चमक बढ़ाने में मदद करता है।

4. लैवेंडर ऑयल

लैवेंडर ऑयल भी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है, यह कील-मुंहासे दूर करने और त्वचा को मुलायम बनाने में सहायक होता है।

यह भी पढ़े : गर्मियों के लिए 10 बेस्ट फेस क्रीम

अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश के फायदे – Aroma Magic Neem and Tea Tree Face Wash Benefits Hindi

aroma magic neem and tea tree face

1. ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद

अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश (aroma magic neem and tea tree face) ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश में से एक है। अगर आप गर्मियों के मौसम में अपनी ऑयली स्किन से परेशान हो चुके हैं और इसके लिए एक अच्छा फेस वाश तलास रहें हैं, तो फिर एक बार आप इसका उपयोग करके देख सकते हैं। यह त्वचा पर मौजूद गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाकर त्वचा को साफ, सुंदर और चमकदार बनाने में मदद करता है। 

यह भी पढ़े : ऑयली स्किन के लिए 15 बेस्ट फेस वाश

2. पिंपल्स के लिए अरोमा मैजिक फेस वाश के फायदे

इस फेस वाश का मुख्य इंग्रीडिएंट नीम है। जिसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल व एंटी-सेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो पिंपल्स को रोकने में मददगार होते हैं। साथ ही यह त्वचा से अतिरिक्त तेल को निकालने में भी मदद करता है, जिससे काफी हद तक पिंपल्स की समस्या कम होती है।

3. ब्लैकहेड्स दूर करने में सहायक

skin care

ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए भी अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश के फायदे (aroma magic neem and tea tree face ke fayde) अच्छे हैं। यह समस्या ज्यादातर त्वचा पर ऑयल व गंदगी जमने से होती है। इस फेस वाश से त्वचा की अच्छी तरह सफाई होती है, जिससे ब्लैकहेड्स का खतरा कम हो जाता है और त्वचा पर मौजूद ब्लैकहेड्स भी धीरे-धीरे गायब होने लगते हैं।

4. दाग धब्बों को हल्का करें

अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश के फायदे (aroma magic neem and tea tree face benefits) की आगे बात करें, तो यह पिंपल्स के दाग को भी हल्का करने में मदद करता है, जिससे चेहरा साफ और आकर्षक लगता है। इसके साथ ही यह स्किन टोन को सुधारने में भी सहायक होता है।

5. केमिकल फ्री-उत्पाद है

अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश एक हर्बल उत्पाद है और इसमें किसी भी तरह का कोई भी हानिकारक तत्व मौजूद नहीं है। कंपनी का दावा है कि यह पैराबेन फ्री उत्पाद है, एनिमल पर टेस्टेड नहीं है, 100% वेजेटेरियन है और केमिकल फ्री है।

यह भी पढ़े : Mamaearth फेस वाश के फायदे और नुकसान

अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश की खूबियां – Aroma Magic Face Wash Benefits Hindi

  • इसका जेल टेक्सचर कम क्वांटिटी में भी सही झाग बनाता है।
  • हल्के मेकअप को निकालने में भी यह सहायक है।
  • त्वचा की हल्की जलन को कम करने में मदद करता है।
  • यह पैराबेन फ्री उत्पाद है।
  • पैकेजिंग ठीक-ठाक है।
  • इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है।

अरोमा मैजिक फेस वाश के उपयोग का तरीका

  • सबसे पहले पानी से चेहरे को हल्का गिला कर लें।
  • उसके बाद अपनी हथेली में थोड़ा अरोमा मैजिक फेस वाश लें।
  • ध्यान रहे कि इसकी कम क्वांटिटी में भी अच्छा झाग बन जाता है, इसलिए इसे ज्यादा मात्रा में न लें।
  • अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और दोनों हाथों से चेहरे की अच्छी तरह सफाई करें।
  • अंत में पानी से चेहरा धो लें।
  • दिन में दो बार सुबह-शाम इसका उपयोग कर सकते हैं।

अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश के नुकसान

अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश (aroma magic face wash in hindi) एक हर्बल उत्पाद है, इसलिए इसका कोई भी बड़ा नुकसान नहीं है। लेकिन ज्यादा ड्राई स्किन वाले लोगों को इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए, इसके इस्तेमाल से त्वचा और ज्यादा ड्राई हो सकती है। साथ ही ज्यादा संवेदनशील त्वचा वालों को भी इसके उपयोग से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए।

मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश कीमत

200 ml अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश की कीमत लगभग 280-300 रुपए है। आप इसे amazon से खरीद सकते हैं। वहाँ से आपको इस पर कुछ डिस्काउंट भी मिल जाएगा।

निष्कर्ष – Conclusion

अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश एक अच्छा प्रोडक्ट है, खासकर ऑयली स्किन वालों के लिए यह एक बेस्ट फेस वाश है। साथ ही यह पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स और ब्लैकहेड्स को दूर करने में भी मदद करता है। इस प्रोडक्ट की सबसे खास बात है की इसमें हर्बल चीजों का इस्तेमाल किया गया है, इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी हानिकारक तत्व शामिल नहीं है। लेकिन ज्यादा ड्राई स्किन वाले लोगों को इसके उपयोग की सलाह नहीं दी जाएगी, यह ऑयली और सामान्य स्किन के लिए ज्यादा फायदेमंद है।

इस लेख में हमने अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश के फायदे और नुकसान के बारे में जाना। उम्मीद है की आपको यह लेख पसंद आया होगा। इसी तरह की जानकारियों के लिए आप इजी लाइफ हिंदी के अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं और इस लेख को अन्य लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। साथ ही अगर आपका मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

Q. इससे दिन में कितनी बाद फेस धोना चाहिए?

A. दिन में दो बार, सुबह-शाम आप इससे चेहरा धो सकते हैं।

Q. क्या लड़के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं?

A. लड़के और लड़कियां दोनों ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q. क्या अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश ऑयली स्किन के लिए सही है?

A. जी हाँ, ऑयली स्किन के लिए यह एक बेस्ट फेस वाश है।

Q. क्या यह केमिकल फ्री प्रोडक्ट है?

A. जी हाँ, यह एक केमिकल फ्री प्रोडक्ट है।

Q. अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश कहाँ से खरीदे?

A. अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश को ऑनलाइन amazon से खरीद सकते हैं। साथ ही आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से भी इसे खरीद सकते हैं।

Q. क्या इससे पिंपल्स ठीक होते हैं?

A. अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश में नीम के गुण मौजूद होते हैं, जिस वजह से यह पिंपल्स को कम करने में भी मदद करता है।

आपके लिए कुछ खास आर्टिकल

Post Tags : aroma magic neem and tea tree face wash, aroma magic neem and tea tree face wash benefits, aroma magic neem and tea tree face wash ke fayde, aroma magic face wash ke fayde

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

4 thoughts on “अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश के फायदे और नुकसान | Aroma Magic Neem and Tea Tree Face Wash Hindi”

  1. Sir Mera face oil bhi hai aur dray bhi hai to main Aroma magic Neem tea tree facewas ko use kar sakta hun??

    Reply

Leave a Comment