वॉव अनियन शैम्पू के फायदे, उपयोग व नुकसान | Wow Onion Shampoo Benefits, Uses and Side Effects

Wow Onion Shampoo Ke Fayde Nuksan : आजकल लोग हेयर फॉल व डैंड्रफ की समस्या से काफी परेशान रहते हैं और इसके लिए वे तरह-तरह के उपाय भी अजमाते रहते हैं, लेकिन फिर भी ज्यादातर लोगों को मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता हैं। अगर आप एक हेल्दी डाइट ले रहे हैं और वो सभी चीजें फॉलो कर रहे हैं जो बालों की अच्छी हेल्थ के लिए जरूरी हैं, बावजूद इसके आपकी हेयर फॉल व डैंड्रफ की समस्या दूर नहीं हो रही, तो आपको सबसे पहले अपने शैम्पू को चेंज करके एक अच्छे शैम्पू का उपयोग करना चाहिए

यहाँ अच्छे शैम्पू का अर्थ हैं “केमिकल फ्री शैम्पू” से हैं। एक ऐसा शैम्पू जो नेचुरल चीजों से बना हो, स्कैल्प की अच्छी तरह सफाई करें और साथ ही बालों को पोषण देने का भी कार्य करें। वॉव अनियन एंड ब्लैक सीड हेयर शैम्पू (wow onion shampoo) का नाम भी कुछ ऐसे ही शैम्पू में आता हैं जिसे पूरी तरह से नेचुरल और बालों के लिए काफी उपयोगी माना जाता हैं। 

बालों के लिए वॉव अनियन शैम्पू के फायदे (wow onion shampoo benefits) क्या हैं, यह किन चीजों से बना हैं, इसका उपयोग कैसे किया जाता हैं और इसके नकारात्मक पहलू (wow onion shampoo side effects) क्या हैं, इन सब चीजों के विषय में हम इस आर्टिकल में आगे जनेंगे।

वॉव अनियन शैम्पू के घटक – Wow Onion Shampoo Ingredients

wow onion shampoo benefits

रेड अनियन सीड ऑयल एक्सट्रेक्ट –  इसमें फ्लेवोनोइड्स, सल्फर युक्त यौगिकों और विटामिन बी, सी, डी और ई जैसे तत्व पाए जाते हैं जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाने और स्कैल्प को इन्फेक्शन से बचाने में सहायक होता हैं।

ब्लैक सीड्स ऑयल – ब्लैक सीड्स को कलौंजी को मंगरैल के नाम से भी जाना जाता हैं। इसमें एंटीऑक्सिडेंट व एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे गुण पाए जाते हैं। यह हेयर फॉल रोकने, स्कैल्प को ड्राई होने से बचाने, डैंड्रफ दूर करने और बालों को मजबूत बनाने में सहायक होता हैं। 

प्रो-विटामिन बी-5 – यह विटामिन बी का प्रकार हैं जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं। यह बालों को मजबूत और मुलायम बनाने में सहायक होता हैं। 

वॉव अनियन शैम्पू के फायदे – Wow Onion Shampoo Benefits

  1. वॉव रेड अनियन शैम्पू स्कैल्प को मॉइस्चराइज़ करने में सहायक होता हैं और बालों को जड़ों से पोषण देने में मदद करता हैं। 
  2. यह बालों और स्कैल्प की अच्छी तरह सफाई करता हैं। बालों को सुंदर और चमकदार बनाने में मदद करता हैं।  
  3. वॉव रेड अनियन शैम्पू हेयर क्यूटिकल्स को मुलायम और बालों को चमकदार बनाने में मदद करता हैं। इसके उपयोग से बाल काफी सिल्की हो जाते हैं। 
  4. यह पैराबेन, सल्फेट, सिलिकॉन फ्री शैम्पू हैं, इसमें किसी प्रकार के कलर का इस्तेमाल भी नहीं किया गया हैं। यह एक केमिकल फ्री शैम्पू हैं। 
  5. वॉव रेड अनियन शैम्पू में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो जड़ों तक ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देते हैं। इससे बालों को पोषण मिलता हैं और बाल मजबूत और स्वस्थ रहते हैं।  
  6. यह हेयर फॉल को कंट्रोल करने में भी काफी मददगार हैं। यह एक केमिकल फ्री शैम्पू हैं जो बालों को कोई नुकसान नहीं पहुँचता, इसमें एंटीऑक्सीडेंट और कई विटामिन्स मौजूद होते हैं जो हेयर फॉल को कम करने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल से हेयर फॉल की समस्या काफी हद तक कम हो सकती हैं। 
  7. डैंड्रफ दूर करने के लिए भी वॉव अनियन शैम्पू के फायदे (wow red onion shampoo benefits) बेहद अच्छे हैं। डैंड्रफ से परेशान लोग हफ्ते में 3-4 बार इसका उपयोग कर सकते हैं। 
  8. वॉव अनियन शैम्पू सभी प्रकार के बालों के लिए उपयोगी हैं, महिला व पुरुष दोनों ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

वॉव अनियन शैम्पू का उपयोग कैसे करें – How To Use Wow Red Onion Shampoo

  • वॉव अनियन शैम्पू का उपयोग नॉर्मल शैंम्पू की तरह ही करना होता हैं। 
  • सबसे पहले अपने बालों को गिला कर लें। 
  • उसके बाद अपनी हथेली पर थोड़ा रेड अनियन शैम्पू लें। 
  • दोनों हाथों को आपस में रगड़ते हुए इसे अपने सिर पर लगाए। 
  • 2-3 मिनट तक उँगलियों से स्कैल्प की अच्छे से मालिश करें। 
  • इसे नीचे की और लाते हुए बालों को साफ करें।
  • उसके बाद पानी से अच्छी तरह सिर धो लें। 

यह भी पढ़े : Mamaearth Onion Hair Oil के फायदे, नुकसान और उपयोग

वॉव अनियन शैम्पू के नुकसान – Wow Red Onion Shampoo Side Effects

  • इस शैम्पू में बहुत कम झाग बनता हैं, जिन लोगों को झाग वाले शैम्पू की आदत हैं उन्हें शायद यह पसंद न आए। 
  • इसका इस्तेमाल थोड़ा ज्यादा मात्रा में करना पड़ता हैं। 
  • बहुत ज्यादा ऑयली स्कैल्प के लिए यह इतना ज्यादा कारगर नहीं हो सकता।
  • प्राइस थोड़ा ज्यादा हैं, आम लोगों के बजट से बाहर हैं। 

कहाँ से खरीदें   

वॉव के ज्यादातर प्रोडक्ट आपको ऑनलाइन ही मिलेंगे। रेड अनियन शैम्पू को आप Amazon, Nykaa व Flipkart जैसी वेबसाइट से खरीद सकते हैं। साथ ही आप इसे डायरेक्ट wow science की ऑफिसियल वेबसाइट से भी ले सकते हैं। 

wow onion shampoo benefits

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

Q. क्या लड़के भी इसका उपयोग कर सकते हैं

Ans. वॉव अनियन शैम्पू का उपयोग लड़के और लड़कियां दोनों ही कर सकते हैं। यह शैम्पू सभी हेयर टाइप्स के लिए उपयोगी है।

Q. क्या यह पैराबेन फ्री शैम्पू है

Ans. जी हाँ, यह पूर्ण रूप से पैराबेन फ्री शैम्पू है।

Q. इसका उपयोग हफ्ते में कितनी बार सकते हैं

Ans. यह केमिकल फ्री शैम्पू हैं, इसका उपयोग आप हफ्ते में 2-3 बार कर सकते हैं। 

Q. क्या इससे हेयर फॉल की प्रॉब्लम दूर हो सकती है

Ans. जी हाँ, यह हेयर फॉल रोकने में भी काफी हद तक मदद करता है। 

Q. वॉव रेड अनियन शैम्पू के साथ कंडीशनर की जरूरत भी पड़ती हैं ?

Ans. इसके साथ कंडीशनर इस्तेमाल करेंगे तो और ज्यादा अच्छा होगा। इसके लिए आप वॉव का रेड अनियन ब्लैक सीड हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

इस आर्टिकल में हमे वॉव अनियन शैम्पू के फायदे (wow onion shampoo benefits), वॉव अनियन शैम्पू के उपयोग (wow onion shampoo uses) और वॉव अनियन शैम्पू के नुकसान (wow onion shampoo side effects) के बारे में जाना। उम्मीद हैं की आपको यह लेख पसंद आया होगा। आप ब्यूटी और हेल्थ से संबंधी इजी लाइफ हिंदी के अन्य आर्टकिले भी पड़ सकते हैं। साथ ही अगर आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स पर पूछ सकते हैं, हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। 

यह भी पढ़े

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Hello readers! My name is Deepak , a writer and operator of this website. I've completed my studies and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

Leave a Comment