Mamaearth Sunscreen Benefits in Hindi : जैसा कि हम सब जानते हैं कि सूरज की तेज किरणें त्वचा के लिए बेहद हानिकारक होती हैं। सूरज की यूवीए और यूवीबी किरणों से त्वचा को सबसे ज्यादा नुकसान पंहुचता हैं। इसके कारण त्वचा की चमक व खूबसूरती कम होने लगती हैं और त्वचा वक्त से पहले ही बूढ़ी और बेजान देखने लगती हैं। ऐसे में सूरज की इन हानिकारक किरणों से बचने के लिए आप मामाअर्थ अल्ट्रा लाइट इंडियन सनस्क्रीन (mamaearth sunscreen in hindi) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मामा अर्थ सनस्क्रीन (Mamaearth Ultra Light Indian Sunscreen SPF 50 PA +++ ) न सिर्फ त्वचा को सूरज की तेज हानिकारक किरणों से बचा के रखता हैं, बल्कि यह त्वचा की चमक बढ़ाने और टैनिंग दूर करने में भी सहायक होता हैं। यह 6 घंटे तक त्वचा को UVA और UVB किरणों से बचा के रख सकता हैं और सभी स्किन टाइप्स के लोगों के लिए उपयोगी हैं।
इस तरह त्वचा के लिए मामा अर्थ सनस्क्रीन के फायदे (mamaearth sunscreen benefits in hindi) बेहतरीन हैं और इसे खास इंडियन लोगों की त्वचा के लिए ही बनाया गया हैं। इसे SPF 50 PA+++ फार्मूले के अनुसार इस तरह बनाया गया हैं की यह मई-जून की भयंकर गर्मी में भी अच्छे से काम कर सके। एक बार त्वचा पर लगाने के बाद 6 घंटे तक इसका असर रहता हैं, यानी इतनी देर तक यह तेज धूप से त्वचा को बचा के रख सकता हैं।
साथ ही मामाअर्थ अल्ट्रा लाइट इंडियन सनस्क्रीन (mamaearth sunscreen in hindi) की एक खास बात यह भी हैं कि इसमें किसी तरह का कोई हानिकारक तत्व भी शामिल नहीं हैं। इसमें सल्फेट, पैराबेन, सिलिकॉन व आर्टिफिशियल कलर का इस्तेमाल नहीं किया गया हैं। मामाअर्थ सनस्क्रीन के फायदे (mamaearth sunscreen benefits in hindi), इंग्रेडिएंट्स, उपयोग, कीमत व नुकसान के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें।
मामाअर्थ सनस्क्रीन इंग्रेडिएंट्स – Mamaearth Sunscreen in Hindi
Mamaearth Ultra Light Indian Sunscreen SPF 50 में शामिल कुछ मुख्य इंग्रेडिएंट्स इन प्रकार हैं।
गाजर के बीज का तेल – यह त्वचा को मॉइस्चराइज करने व धूप से बचाने में मदद करता हैं।
हल्दी – इसमें एन्टीबैक्टेरियल व हीलिंग गुण होते हैं। त्वचा को धूप से होने वाले नुकसान और मुंहासों के कारण होने वाली सूजन से बचाने में सहायक हैं।
ऑरेंज ऑयल – यह त्वचा में सनस्क्रीन को अवशोषित करने में मदद करता है, साथ ही कोलेजन उत्पादन में भी मदद करता है।
कैनंगा ऑयल – तेज गर्मी में भी धूप से त्वचा को बचाने में सहायक हैं। साथ ही सनस्क्रीन को एक बेहतरीन सुगंध प्रदान करता हैं।
ग्लिसरीन – त्वचा में नमी बनाए रखने में सहायक हैं।
टाइटेनियम डाइऑक्साइड – यह एक तरह का सनस्क्रीन एजेंट है और ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता हैं।
यह भी पढ़े : Mamaearth फेस वाश के फायदे और नुकसान
अन्य इंग्रेडिएंट्स
- पानी (Aqua)
- ट्राइहेप्टानोइन (Triheptanoin)
- टाइटेनियम डाइऑक्साइड (Titanium Dioxide)
- वसिक अम्ल (Stearic Acid)
- पॉलीहाइड्रॉक्सीस्टीयरिक एसिड (Polyhydroxystearic Acid)
- ग्लिसरील स्टीयरेट साइट्रेट (Glyceryl Stearate Citrate)
- ग्लिसरील मोनोस्टियरेट (Glyceryl Monostearate)
- डिकैप्रिलिल कार्बोनेट (Dicaprylyl Carbonate)
- सिलिका (Silica)
- सोडियम हाइड्रॉक्साइड (Sodium Hydroxide)
- फॉस्फोलिपिड (Phospholipids)
मामाअर्थ सनस्क्रीन के फायदे – Mamaearth Sunscreen Benefits in Hindi
- मामाअर्थ अल्ट्रा लाइट इंडियन सनस्क्रीन SPF 50 और PA+++ की प्रोटेक्शन हैं। यह त्वचा को UVA और UVB किरणों से बचाने में मदद करता हैं।
- इसका असर त्वचा पर काफी समय तक रहता हैं। लगभग 6 घंटे तक यह धूप से त्वचा की रक्षा कर सकता हैं।
- इसमें मौजूद नेचुरल इंग्रेडिएंट्स जैसे गाजर के बीज का तेल, हल्दी, ऑरेंज ऑयल व कैनंगा तेल आदि स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।
- यह भीष्ण गर्मी और उमस भरे मौसम के लिए भी उपयोगी हैं। इसे खासतौर पर भारतीय मौसम के हिसाब से भारतीय लोगों के लिए बनाया गया हैं।
- थिक और क्रीमी टेक्सचर हैं और त्वचा के साथ जल्दी अवशोषित हो जाता हैं।
- सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयोगी हैं। महिला-पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।
- सल्फेट, पैराबेन व सिलिकॉन फ्री प्रोडक्ट हैं। त्वचा को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने देता।
यह भी पढ़े : एसपीएफ 50 युक्त सनस्क्रीन के फायदे और नुकसान
मामाअर्थ सनस्क्रीन का उपयोग कैसे करें – Mamaearth Sunscreen Uses in Hindi
मामाअर्थ सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने काफी आसान हैं, इसका उपयोग भी अन्य सनस्क्रीन की तरह की किया जाता हैं। इसके उपयोग का तरीका हम नीचे कुछ स्टेप्स की मदद से जानेंगे।
Step1- अपनी उंगलियों पर एक मटर के आकार जितना सनस्क्रीन लें।
Step2- फिर अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर इसे डॉट्स की तरह लगाए लगाएं। जैसे आप चेहरे पर क्रीम का उपयोग करते हैं।
Step3- उसके बाद सर्कुलर मोशन में चेहरे और गर्दन की तब तक मसाज करें जब तक यह त्वचा के साथ अवशोषित नहीं हो जाती।
मामाअर्थ सनस्क्रीन के नुकसान – Mamaearth Sunscreen Side Effects in Hindi
Mamaearth Ultra Light Indian Sunscreen SPF 50 PA+++ का अभी तक कोई बड़ा नुकसान सामने नहीं आया हैं। लेकिन फिर भी अगर इसके इस्तेमाल से स्किन पर किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें। सभी की त्वचा अलग-अलग रियेक्ट करती हैं जिस वजह से हो सकता हैं की किसी को या सूट न करे। साथ ही इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल भी न करें, जब तेज धूप में बाहर निकलना हो तभी इसका इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़े : क्लीन एंड क्लियर फेस वॉश के फायदे व नुकसान
मामाअर्थ सनस्क्रीन कीमत – Mamaearth Sunscreen Price in Hindi
Mamaearth Ultra Light Indian Sunscreen SPF 50 PA+++ 80 ml का प्राइस 499 रुपए के आसपास हैं। आप इसे amazon से buy कर सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए इसका लिंक नीचे दिया गया हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ
Q. क्या पुरूष भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ?
A. मामाअर्थ अल्ट्रा लाइट इंडियन सनस्क्रीन महिला व पुरूष दोनों की स्किन के लिए उपयोगी हैं, दोनों की इसका उपयोग कर सकते हैं।
Q. क्या बच्चें इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ?
A. बच्चों के लिए आप मामा अर्थ की एक अन्य सनस्क्रीन Mineral Based Sunscreen का उपयोग कर सकते हैं।
Q. मामाअर्थ सनस्क्रीन को त्वचा पर कब लगाना चाहिए ?
A. आप धूप में निकलने से 5-10 मिनट पहले मामाअर्थ अल्ट्रा लाइट इंडियन सनस्क्रीन त्वचा पर लगा सकते हैं।
Q. क्या यह सनटैनिंग को दूर करने में भी सहायक हैं ?
A. जी हाँ, मामाअर्थ अल्ट्रा लाइट इंडियन सनस्क्रीन सनटैनिंग को दूर करने में भी काफी सहायक हैं।
Q. मामाअर्थ सनस्क्रीन कहाँ से खरीदें ?
A. आप इसे मामाअर्थ की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर amazon, filpkart व nykka जैसी वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।
निष्कर्ष – Conclusion
इस आर्टिकल में हमने मामाअर्थ अल्ट्रा लाइट इंडियन सनस्क्रीन के फायदे (mamaearth sunscreen benefits in hindi), उपयोग, नुकसान और कीमत के बारे में जाना। उम्मीद हैं की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ब्यूटी और लाइफ स्टाइल से जुडी ऐसी ही जानकारियों के लिए आप इजी लाइफ हिंदी के अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं। साथ ही अगर आपके मन में Mamaearth Ultra Light Indian Sunscreen SPF 50 को लेकर कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स पर भी पूछ सकते हैं।
- डव साबुन के फायदे, नुकसान और उपयोग
- पतंजलि गुलाब जल के फायदे और उपयोग
- पतंजलि ब्यूटी क्रीम के फायदे और उपयोग
- Mamaearth Onion Oil Review in Hindi
- डाबर गुलाबरी (गुलाब जल) के फायदे
Post Tags : mamaearth sunscreen in hindi, mamaearth sunscreen review in hindi, mamaearth sunscreen review in hindi, mamaearth sunscreen ke fayde, मामाअर्थ सनस्क्रीन के फायदे