बालों के लिए 10 बेस्ट हर्बल शैम्पू के नाम | Best Herbal Shampoo in Hindi

हर्बल शैम्पू के नाम : शैम्पू बालों के लिए सबसे अहम प्रोडक्ट होता हैं इसलिए इसका चुनाव हमेशा ही जाँच-परखकर करना चाहिए। बाजार में मौजूद ज्यादातर शैम्पू में अधिक मात्रा में केमिकल मौजूद होते हैं जिस कारण यह बालों को क्षति भी पहुंचा सकते हैं। लगातार लंबे समय तक इनका इस्तेमाल करने से बाल रूखे, बेजान पतले व कमजोर हो सकते हैं, साथ ही हेयर फॉल और हेयर लॉस की समस्या भी हो सकती हैं। ऐसे में हर्बल शैम्पू का चुनाव सबसे अच्छा विकल्प हो सकता हैं, क्योंकी इनमे ज्यादा मात्रा में केमिकल नहीं होते हैं। 

कुछ समय से लोगों का जुखाव हर्बल शैम्पू की ओर तेजी से बढ़ा हैं। हर्बल शैम्पू बालों और स्कैल्प की अच्छी तरह सफाई करने के साथ साथ बालों को पोषण देने का भी कार्य करते हैं। इनके इस्तेमाल से बाल स्वस्थ रहते हैं, बालों का झड़ना कम होता हैं और बाल लंबे, घने व मजबूत रहते हैं।

भारत में हर्बल शैम्पू (herbal shampoo in india in hindi) की बात करें तो कई कंपनियों द्वारा इनका निर्माण किया जाता हैं। लेकिन शैम्पू में हर्बल शब्द जोड़ देने से शैम्पू हर्बल नहीं हो जाता, इसलिए आपको इसका चुनाव देख-परख कर ही करना चाहिए। 

आपकी सुविधा के लिए, इस लेख में हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद सबसे अच्छे हर्बल शैम्पू के नाम (best herbal shampoo name in hindi) बता रहे हैं। इनके बारे में जानने के बाद शायद आप एक अच्छे नेचुरल शैम्पू का चुनाव कर पाएं। 

Shampoo NameCheck Price
 खादी नेचुरल आमला और भृंगराज शैम्पूAmazon
खादी नेचुरल प्योर हर्बल आमला रीठा शैम्पूAmazon
लोटस अमलापुरा शिकाकाई आंवला हर्बल शैम्पूAmazon
Havintha नेचुरल हेयर शैम्पूAmazon
जीवनरस मुक्ति गोल्ड हेयर वॉश शैम्पूAmazon
खादी माउरी हर्बल आमला भृंगराज शैम्पूAmazon
इन्दुलेखा भृंगराज आयुर्वेदिक शैम्पूAmazon
डाबर वाटिका आयुर्वेदिक शैम्पूAmazon
SoulTree हिबिस्कस शैम्पूAmazon
लीवर आयुष एंटी-हेयरफॉल भृंगराज शैम्पूAmazon

बेस्ट हर्बल शैम्पू के नाम – Best Herbal Shampoo in Hindi

नीचे हम भारतीय बाजार में मौजूद कुछ बेहतरीन हर्बल शैम्पू के नाम (herbal shampoo ke naam) बता रहे हैं, आप अपनी आवश्यकतानुसार इनमें से किसी भी हेयर शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आपकी सुविधा के लिए हम किफायती दाम पर इन्हें खरीदने का लिंक भी शेयर कर रहे हैं। अब बिना देरी किये जानते हैं की बेस्ट हर्बल शैम्पू इन इंडिया (best herbal shampoo name in hindi) कौन-से हैं।

1. खादी नेचुरल आमला और भृंगराज शैम्पू 

khadi natural amla bhringraj herbal shampoo

खादी आमला और भृंगराज शैम्पू का उपयोग बालों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता हैं। इसमें आमला और भृंगराज के साथ-साथ रीठा और एलोवेरा के गुण भी मौजूद हैं जो बालों को पोषण देने का कार्य करते हैं। कंपनी के अनुसार यह हर्बल शैम्पू (herbal shampoo) हेयर फॉल, डैंड्रफ और रूखे बालों की समस्या दूर करने में सहायक हैं और इससे हेयर ग्रोथ में भी काफी मदद मिल सकती हैं।

खूबियां

  • इसमें आमला, भृंगराज, रीठा व एलोवेरा के गुण मौजूद हैं। 
  • यह सभी तत्व बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। 
  • बालों की चमक बढ़ाने में सहायक हैं। 
  • डैंड्रफ दूर करने के लिए काफी उपयोगी हैं।
  • इसके उपयोग के बाद कंडीशनर की जरुरत नहीं पड़ती। 
  • कीमत किफायती हैं। 
  • पैकेजिंग अच्छी, लीकेज का खतरा नहीं रहता। 
  • शैम्पू की खुसबू भी अच्छी हैं। 

खामियां

  • रोज इसका इस्तेमाल करने से बाल रूखे हो सकते हैं। 
  • लोकल शॉप में आसानी से नहीं मिल पाता।

2. खादी नेचुरल प्योर हर्बल आमला रीठा शैम्पू 

khadi natural herbal amla reetha shampoo

सबसे अच्छा हर्बल शैम्पू के नाम (best herbal shampoo in hindi) में अगला प्रोडक्ट भी खादी नेचुरल कंपनी का हैं। खादी नेचुरल प्योर हर्बल आमला रीठा शैम्पू सभी प्रकार के हेयर टाइप्स के लिए उपयोगी हैं। इसमें आमला और रीठा मुख्य इंग्रेडिएंट हैं। डैंड्रफ, स्कैल्प में होने वाली खुजली व रूखे बालों के लिए यह सबसे ज्यादा उपयोगी हैं। साथ ही इसके इस्तेमाल से बाल मुलायम और मजबूत रहते हैं।

खूबियां

  • डैंड्रफ दूर करने में सहायक। 
  • बालों की चमक बढ़ाने में सहायक। 
  • इची स्कैल्प के लिए उपयोगी। 
  • हानिकारक तत्व मौजूद नहीं हैं। 
  • लड़के और लड़कियां दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • शानदार पैकेजिंग, लीकेज का खतरा नहीं। 

खामियां

  • इसके ज्यादा उपयोग से बाल रूखे हो सकते हैं। 
  • इसकी खुसबू कुछ खास नहीं हैं।

3. लोटस हर्बल अमलापुरा शिकाकाई आंवला हर्बल शैम्पू 

best herbal shampoo in hindi

सबसे अच्छे हर्बल शैम्पू (best herbal shampoo in hindi) में लोटस अमलापुरा शिकाकाई आंवला हर्बल शैम्पू भी शामिल हैं। शिकाकाई, आंवला, बहेड़ा और रीठा इस शैम्पू में मौजूद कुछ मुख्य आयुर्वेदिक तत्व हैं। यह स्कैल्प की अच्छी तरह सफाई करके हेयर फॉल व डैंड्रफ को रोकने में काफी सहायक हो सकता हैं। साथ ही इसके उपयोग से रूखे और उलझे बालों की समस्या भी दूर हो सकती हैं। 

खूबियां

  • आयुर्वेदिक तत्वों से बना हैं, हानिकारक तत्व शामिल नहीं हैं।  
  • एक दिन छोड़कर उगले दिन इसका उपयोग कर सकते हैं। 
  • हेयर फॉल और डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिला सकता हैं। 
  • बालों की चमक बढ़ाता हैं। 
  • बाल सिल्की होते हैं। 
  • महिला-पुरुष दोनों के लिए उपयोगी हैं। 
  • कीमत कम हैं। 

खामियां 

  • कुछ लोगों को सूट नहीं कर सकता। 
  • इस शैम्पू का असर ज्यादा देर तक नहीं रहता।  

4. Havintha नेचुरल हेयर शैम्पू 

natural herbal shampoo

बेस्ट हर्बल शैम्पू फॉर हेयर फॉल में Havintha नेचुरल हेयर शैम्पू भी शामिल हैं। यह एक तरह का पाउडर हैं जिसे आंवला फल, रीठा फल , शिकाकाई फल और मेथी दाना के बीज के पाउडर से बनाया जाता हैं। इसे पानी के साथ मिक्स करके बालों पर लगाना होता हैं, इसमें थोड़ा समय लग सकता हैं लेकिन यह पूर्ण रूप से एक नेचुरल प्रोडक्ट हैं और बालों के लिए बेहद फायदेमंद हैं। 

लंबे बालों के लिए 5 चम्मच पाउडर को 750ml पानी में कम से कम दो घंटे के लिए छोड़ दें। उसके बाद इसे अपने बालों में लगाए और इससे स्कैल्प की मालिश करें और फिर पानी से अच्छी तरह बाल धो लें। पुरषों के लिए इसके दो चम्मच काफी हैं। दो चम्मच Havintha पाउडर को लगभग 300ml पानी में दो घंटे के लिए भिगोकर रखें और फिर इसका इस्तेमाल करें।   

खूबियां

  • एक नेचुरल हेयर शैम्पू हैं। 
  • किसी प्रकार का कोई नुकसानदायक तत्व शामिल नहीं हैं। 
  • हेयर फॉल रोकने में सहायक हैं। 
  • डैंड्रफ दूर करने में सहायक हैं। 
  • बाल सिल्की होते हैं। 
  • बालों की चमक बढ़ती हैं।
  • स्कैल्प की अच्छी तरह से सफाई करता हैं। 

खामियां

  • इसमें कम झाग बनता हैं, जिन लोगों को झाग वाले शैम्पू की आदत हैं शायद उन्हें यह पसंद न आए। 
  • थोड़ा समय खर्च होता हैं, अन्य शैम्पू के तरह इसे आप इसे तुरंत इस्तेमाल नहीं कर सकते।

5. जीवनरस मुक्ति गोल्ड हेयर वॉश शैम्पू 

jeevanras mukti hairwash

जीवनरस मुक्ति गोल्ड हेयर वॉश शैम्पू भी एक अच्छा हर्बल शैम्पू हैं। इसमें मुख्य रूप से आमला, हरड़, नारियल, शिकाकाई, ब्राह्मी, नीम व भृंगराज के तत्व शामिल हैं। यह बालों को जड़ों से मजबूत करके बालों को अच्छा-खासा वॉल्यूम देने में मदद करता हैं। साथ ही हेयर फॉल रोकने और डैंड्रफ दूर करने में भी यह काफी सहायक होता हैं। इसका उपयोग करने से पहले बालों पर नारियल तेल से मालिश करें और फिर इस शैम्पू से बाल धोएं, आपको बेहतर परिणाम मिलेगा।  

खूबियां

  • केमिकल फ्री प्रोडक्ट हैं। 
  • डैंड्रफ दूर करने में सहायक हैं। 
  • बालों की चमक बढ़ाने में सहायक। 
  • हेयर फॉल रोकने में सहायक। 
  • सभी हेयर टाइप्स के लिए उपयोगी। 
  • प्राइस ज्यादा नहीं हैं। 

खामियां

  • दो बोतल शैम्पू एक साथ खरीदने पड़ते हैं।
  • बोतल की पैकेजिंग कुछ खास  नहीं हैं।  

6. खादी माउरी हर्बल आमला भृंगराज शैम्पू 

khadi mauri herbal shampoo

बालों के लिए सबसे अच्छा हर्बल शैम्पू (best herbal shampoo in hindi) में खादी माउरी हर्बल आमला और भृंगराज शैम्पू का नाम भी लिया जा सकता हैं। जैसा की इसके नाम से ही जाहिर हो जाता हैं की इसमें आंवला और भृंगराज दो मुख्य इंग्रेडिएंट्स हैं, साथ ही इसमें नीम, तुलसी व हीना के गुण भी मौजूद हैं। ये सभी तत्व बालों को जड़ों से मजबूत बनाने और बालों को लंबा, घना व मुलायम बनाने में सहायक होते हैं।  

खूबियां 

  • पूर्ण रूप से हर्बल शैम्पू हैं, हानिकारक तत्व शामिल नहीं हैं।
  • स्कैल्प की अच्छी तरह सफाई करें।  
  • हेयर फॉल रोकने में सहायक। 
  • डैंड्रफ दूर करने में सहायक। 
  • बालों की चमक बढ़ाने में सहायक। 
  • बालों को लंबा व घना बनाने में सहायक। 

खामियां 

  • शैम्पू के बाद कंडीशनर की जरुरत पढ़ सकती हैं। 
  • इसकी खुसबू कुछ खास नहीं हैं। 

7. इन्दुलेखा भृंगराज आयुर्वेदिक शैम्पू 

indulekha bringhraj herbal shampoo

हर्बल शैम्पू के नाम की लिस्ट (best herbal shampoo in hindi) में अगला शैम्पू इन्दुलेखा भृंगराज शैम्पू का हैं। यह एक फेमस शैम्पू हैं भारत में काफी लोग इसका उपयोग करते हैं और लोगों को इससे अच्छे परिणाम भी मिले हैं। यह पूर्ण रूप से एक आयुर्वेदिक शैम्पू हैं, इसमें भृंगराज के साथ-साथ शिकाकाई, आमला, रोजमैरी ऑयल, नीम व तुलसी जैसे आयुर्वेदिक हर्ब्स भी शामिल हैं। बालों के लिए यह एक बेहतरीन शैम्पू हैं। 

खूबियां 

  • इसका उपयोग एक दिन छोड़कर अगले दिन भी कर सकते हैं।  
  • किसी प्रकार के रंग व खुसबू का इस्तेमाल भी नहीं किया गया हैं, पूर्ण रूप से हर्बल शैम्पू हैं।  
  • हेयर फॉल से परेशान लोगों के लिए अच्छा शैम्पू हैं। 
  • डैंड्रफ रोकने में सहायक हैं। 
  • बालों को सिल्की बनाने में सहायक।
  • इन्दुलेखा भृंगराज ऑयल के साथ उपयोग करेंगे तो फिर और भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। 

खामियां 

  • हर्बल शैम्पू होने के कारण इसकी खुसबू अच्छी नहीं हैं, जो कुछ लोगों के लिए एक परेशानी हो सकती हैं। लेकिन बालों के लिए यह एक अच्छी बात हैं। शादी व पार्टी में जाने से पहले इसका उपयोग न करें तो बेहतर होगा।     

8. डाबर वाटिका आयुर्वेदिक शैम्पू

best herbal shampoo name in hindi

डाबर कंपनी अपने आयुर्वेदिक उत्पादों के लिए दुनियाभर में फेमस हैं। इन्हीं प्रोडक्ट्स में डाबर वाटिका आयुर्वेदिक शैम्पू भी शामिल हैं। इसमें 10 पॉवरफुल आयुर्वेदिक हर्ब्स शामिल हैं जिनमें आमला, रीठा, रोजमेरी, यष्टिमधु, भृंगराज, बादाम, हिना, जवाकुसुम, मेथी और एलोवेरा शामिल हैं। अगर आप अपने बालों के लिए एक बेस्ट हर्बल शैम्पू (best herbal shampoo in hindi) की तलाश में हैं तो फिर यह आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता हैं। 

खूबियां 

  • आयुर्वेदिक इंग्रेडिएंट्स से बना हैं, पूर्ण रूप से नेचुरल हैं।
  • केमिकल फ्री हैं। 
  • वीक, फिजी व ड्राई हेयर के लिए बेहद उपयोगी हैं। 
  • बालों को सफ़ेद होने से बचाने में सहायक हैं। 
  • हेयर फॉल को कंट्रोल करने में सहायक हैं। 
  • डैंड्रफ की समस्या के लिए बेहद उपयोगी हैं। 
  • बाल सिल्की होते हैं। 
  • प्राइस अच्छा हैं। 

खामियां 

  • घुंगरले बालों के लिए इतना उपयोगी नहीं हैं। 
  • शैम्पू के बाद कंडीशनर की जरूरत पड़ सकती हैं।

9. SoulTree हिबिस्कस शैम्पू

soul tree hibiscus honey aloe-vera-shampoo

Soultree का हिबिस्कस शैम्पू भी एक बेहतरीन हर्बल शैम्पू हैं। इसमें हिबिस्कस (गुड़हर), शहद व एलोवेरा जैसे आयुर्वेदिक तत्व शामिल हैं। यह स्कैल्प को ड्राई होने से बचाता हैं और स्कैल्प में नमी बनाए रखता हैं। हेयर फॉल व डैंड्रफ से परेशान लोगों के लिए अच्छा शैम्पू हैं।

खूबियां

  • पूर्ण रूप से हर्बल शैम्पू हैं।
  • ड्राई स्कैल्प के लिए लाभकारी।
  • हेयर फॉल रोकने में सहायक।
  • डैंड्रफ दूर करने में सहायक।
  • हेयर को सिल्की बनाये।
  • हेयर वॉल्यूम बढ़ाने में सहायक।
  • सभी हेयर टाइप्स के लिए उपयोगी हैं।

खामियां

  • इस शैम्पू का प्राइस थोड़ा ज्यादा हैं।
  • कम झाग बनता हैं। जिन लोगों को झाग वाले शैम्पू अच्छे लगते हैं उन्हें यह पसंद नहीं आ सकता।
  • बहुत ज्यादा ऑयली स्कैल्प के लिए इतना उपयोगी नहीं हैं।

10. लीवर आयुष एंटी-हेयरफॉल भृंगराज शैम्पू

lever ayush anti hairfall bhringaraj shampoo

बेस्ट हर्बल शैम्पू के नाम की आगे बात करें तो इसमे अगला नाम लिवर आयुष एंटी-हेयरफॉल भृंगराज शैम्पू का हैं। इसमें भृंगराज मुख्य इंग्रेडिएंट हैं जिसे हेयर फॉल रोकने और बालों को लंबा व घना बनाने के लिए बेहद उपयोगी माना जाता हैं। साथ ही इसमें आमला व भृंगराज से बना भृंगमालाकादी तैलम भी शामिल हैं जो बालों को जड़ों से मजबूत बनाने में सहायक होता हैं।

खूबियां

  • पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक प्रोडक्ट हैं।
  • हेयर फॉल रोकने में सहायक।
  • डैंड्रफ दूर करने में सहायक।
  • बालों को जड़ों से मजबूत बनाये।
  • बाल मुलायम बनाये।

खामियां

  • इस प्राइस में यह एक ठीक-ठाक शैम्पू हैं, बेस्ट नहीं हैं।   

हर्बल शैम्पू के फायदे – Benefits of Herbal Shampoo

  • हर्बल शैम्पू का उपयोग बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं, इनके इस्तमाल से बाल लंबे समय तक मजबूत और हेल्दी रहते हैं। 
  • स्कैल्प से जुड़ी परेशानियों के लिए भी हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता हैं। 
  • हर्बल शैम्पू बालों को जड़ों से मजबूत बनाने में सहायक होते हैं और इससे बालों की ग्रोथ भी अच्छी रहती हैं।
  • केमिकल शैम्पू की तरह ये बालों को ड्राई नहीं होने देते। 
  • यह केमिकल फ्री होते हैं जिस कारण बाल लंबे समय तक काले रहते हैं। 
  • हेयर फॉल रोकने में हर्बल शैम्पू काफी सहायक होते हैं, यह बालों पोषण देने का कार्य करते हैं और बालों को जड़ो से मजबूत बनाने में मददगार होते हैं। 
  • डैंड्रफ दूर करने में काफी सहायक होते हैं। 
  • ज्यादातर हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल सभी हेयर टाइप्स के लिए उपयोगी होता हैं। 

अच्छे हर्बल शैम्पू का चुनाव कैसे करें 

1. हर्बल शैम्पू का चुनाव हमेशा अपनी समस्या के अनुरूप ही करें, अगर आपको डैंड्रफ की ज्यादा समस्या हैं तो इस प्रकार के शैम्पू का चुनाव करें जो डैंड्रफ के लिए ज्यादा उपयोगी हो, इसी तरह अगर आप हेयर फॉल से परेशान हैं तो ऐसे शैम्पू का चुनाव करें जो हेयर फॉल रोकने में ज्यादा सहायक हो। 

2. हर्बल शैम्पू से सभी को लाभ मिले ऐसा जरूरी नहीं हैं, कुछ लोगों को इनसे नुकसान भी हो सकता हैं। ऐसे में कभी भी दूसरे के अनुसार शैम्पू का चयन न करें, पहले खुद इनका उपयोग करें और उसके बाद ही अपनी राय बनाये। ऐसा भी हो सकता हैं की जिस शैम्पू को सब लोग 5 स्टार दे रहे हो वो आपको सूट न करें और जिस शैम्पू को 3 स्टार मिले हो वो आपको सूट कर जाए। 

3. हर्बल शैम्पू खरीदने से पहले उस शैम्पू की इंग्रेडिएंट लिस्ट अच्छी तरह पढ़ लें। इसमें किसी प्रकार का कोई हानिकारक केमिकल नहीं होना चाहिए। साथ ही इसकी एक्सपायरी डेट भी जरूर चेक कर लें।  

4. हर्बल शैम्पू में आपको ज्यादातर आयुर्वेदिक इंग्रेडिएंट्स जैसे भृंगराज, आमला, रीठा, शिकाकाई, एलोवेरा, नीम व तुलसी देखने को मिलेंगे। अगर आपको कोई इंग्रेडिएंट समझ न आए तो आप उसके बारे में गूगल में चेक कर सकते हैं। 

5. हर्बल शैम्पू हमेशा किसी विश्वसनीय वेबसाइट से ही खरीदें, हमने ऊपर जितने शैम्पू बताये हैं हो सकता हैं उनमे से कुछ आपको अपने आसपास की दुकान में न मिले, ऐसे में आप amazon या किसी अन्य विश्वसनीय वेबसाइट से इन्हे खरीद सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए हमने इनके लिंक भी शेयर किए हैं।    

हर्बल शैम्पू के नुकसान 

ज्यादातर हर्बल शैम्पू में झाग कम बनता हैं। झाग कम बनने के कारण कुछ लोग बहुत अधिक मात्रा में इनका इस्तेमाल करने लगते हैं, जिसका बालों पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता हैं। झाग शैम्पू के गुणों को नहीं दर्शाता और ज्यादा झाग वाला शैम्पू अच्छा हो ऐसा भी जरुरी नहीं हैं। इसलिए अगर शैम्पू में झाग न बने तो इससे परेशान न हो और एक उचित मात्रा में ही इसका उपयोग करें। जब जरुरत हो तभी बालों को शैम्पू से धोएं, फिर चाहे शैम्पू कोई सा भी क्यों न हो।

निष्कर्ष  – Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको बाजार में मौजूद कुछ अच्छे हर्बल शैम्पू के नाम (best herbal shampoo in hindi) बताये। उम्मीद हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको इस लेख से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। 

आपके लिए कुछ खास आर्टिकल

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

Leave a Comment