सनसिल्क शैम्पू के फायदे और नुकसान | Sunsilk Shampoo Ke Fayde Nuksan

Sunsilk shampoo ke fayde : भारतीय बाजार में शैम्पू के कई ब्रांड मौजूद हैं। बालों की अलग-अलग समश्याओं के लिए बाजार में अलग-अलग शैम्पू मौजूद हैं। इन शैम्पू की लिस्ट में सनसिल्क शैम्पू (sunsilk shampoo) भी शामिल हैं। सनसिल्क शैम्पू का इस्तेमाल भारत में बड़े पैमाने पर किया जाता हैं। महिलाएं व पुरुष दोनों ही इस शैम्पू का खूब इस्तेमाल करते हैं। सनसिल्क शैम्पू के फायदे (sunsilk shampoo ke fayde) और सनसिल्क शैम्पू के नुकसन (sunsilk shampoo ke nuksan) क्या हैं और बालों के लिए यह कितना उपयोगी हैं इसके बारे में हम इजी लाइफ हिंदी के इस आर्टिकल में जनेंगे।

बाजार में सनसिल्क शैम्पू (sunsilk shampoo) के कई वैरिएंट मौजूद हैं। सनसिल्क पिंक शैम्पू, सनसिल्क ब्लैक शैम्पू, सनसिल्क ग्रीन शैम्पू व सनसिल्क येलो शैम्पू इनमें प्रमुख हैं। कुछ लोगों को इनके इस्तेमाल को लेकर बहुत ज्यादा कंफ्यूजन रहती हैं और उन्हें समझ नहीं आता की कौन-से शैम्पू का इस्तेमाल उनके लिए बेस्ट रहेगा। अगर आप भी इस दुविधा में रहते हैं तो फिर चिंता न करें, इस लेख में हम सभी मुख्य सनसिल्क शैम्पू के फायदे  (sunsilk shampoo ke fayde) और नुकसान के बारे में बता रहे हैं।

सनसिल्क स्टनिंग ब्लैक शाइन शैम्पू के फायदे नुकसान – Sunsilk Stunning Black Shine Shampoo Benefits and Side Effects in Hindi

sunsilk black shampoo ke fayde nuksan

सनसिल्क स्टनिंग ब्लैक शाइन शैम्पू आमला पर्ल कॉम्प्लेक्स से भरपूर हैं जो बालों को काला और चमकदार बनाने में सहायक होता हैं। इस शैम्पू की खास बात हैं की इसे बालों के विशेषज्ञ जमाल हम्मादी के साथ मिलकर तैयार किया गया हैं। सनसिल्क स्टनिंग ब्लैक शाइन शैम्पू के फायदे-नुकसान (sunsilk shampoo ke fayde nuksan) इस प्रकार हैं। 

सनसिल्क ब्लैक शैम्पू के फायदे – Sunsilk Black Shampoo Ke Fayde

  • बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में सहायक होता हैं।  
  • इसके इस्तेमाल के बाद बाल रूखे नहीं होते।    
  • उलझे बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं।
  • एक बार में ही बालों की अच्छी तरह सफाई हो जाती हैं।
  • शैम्पू की खुशबू काफी अच्छी हैं
  • कीमत ज्यादा नहीं हैं।
  • पैकजिंग अच्छी हैं।

सनसिल्क ब्लैक शैम्पू के नुकसान – Sunsilk Black Shampoo Ke Nuksan

सनसिल्क स्टनिंग ब्लैक शाइन शैम्पू के नुकसान की बात करे तो यह एस.एल.एस युक्त शैम्पू है, एस.एल.एस को बालों के लिए अच्छा नहीं माना जाता हैं।

कौन इस्तेमाल करें

रूखे और उलझे बालों से परेशान लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही लड़के व लड़कियां दोनों ही सनसिल्क स्टनिंग ब्लैक शाइन शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सनसिल्क येलो शैम्पू के फायदे और नुकसान – Sunsilk Yellow Shampoo Benefits and Side Effects in Hindi

sunsilk yellow shampoo ke fayde nuksan

Sunsilk सॉफ्ट और स्मूद शैम्पू  जिसे सनसिल्क येलो शैम्पू के नाम से भी जाना जाता हैं, सनसिल्क का एक और बेहतरीन शैम्पू हैं इसका इस्तेमाल भी काफी लोगों द्वारा किया जाता हैं। यह शैम्पू पीले रंग की एक सुंदर बोतल में आता हैं और इसे बाल विशेषज्ञ थॉमस ताव के साथ मिलकर बनाया गया हैं। कंपनी का दावा हैं की इसके इस्तेमाल से बाल मुलायम और चिकने होते हैं। आगे हम सनसिल्क येलो शैम्पू के फायदे और नुकसान (sunsilk shampoo ke fayde nuksan) के बारे में जानते हैं।

सनसिल्क येलो शैम्पू के फायदे – Sunsilk Yellow Shampoo Ke Fayde

  • बालों को कोमल और मुलायम बनाने में सहायक।
  • रूखे और बेजान बालों के लिए फायदेमंद।
  • बालों की चमक बढ़ाने में सहायक।
  • 5 तरह के प्राकृतिक तेलों से बना हैं।
  • बालों को पोषण देने में सहायक।
  • कीमत ठीक-ठाक हैं।

सनसिल्क येलो शैम्पू के नुकसान – Sunsilk Yellow Shampoo Ke Nuksan

सोडियम लॉरथ सल्फेट का इस्तेमाल किया गया हैं।

कौन इस्तेमाल करें

रूखे  और बेजान बालों से परेशान महिला या पुरूष इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

सनसिल्क पिंक शैम्पू के फायदे और नुकसान – Sunsilk Pink Shampoo Benefits and Side Effects in Hindi

sunsilk pink shampoo ke fayde nuksan

Sunsilk Lusciously थिक एंड लांग शैम्पू जिसे सनसिल्क पिंक शैम्पू के नाम से भी जाना जाता हैं, लोगों के बीच काफी फेमस हैं। इसकी खास बात हैं की इसमें केराटिन व दही का इस्तेमाल किया गया हैं जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। सनसिल्क पिंक शैम्पू के फायदे (sunsilk shampoo ke fayde) और नुकसान जानने के लिए आगे पढ़े।

सनसिल्क पिंक शैम्पू के फायदे – Sunsilk Pink Shampoo Ke Fayde

  • स्कैल्प की अच्छी तरह से सफाई करता हैं।
  • बालों को मजबूत बनाने में सहायक।
  • बालों की चमक बढ़ाने में सहायक।
  • बालों को मुलायम और चिकना बनाने में सहायक।
  • केराटिन युक्त शैम्पू हैं जो बालों के लिए फायदेमंद हैं।
  • सुगंध अच्छी हैं।
  • कीमत भी ज्यादा नहीं हैं।

सनसिल्क पिंक शैम्पू के नुकसान – Sunsilk Pink Shampoo Ke Nuksan

सोडियम लॉरेथ सल्फेट का इस्तेमाल किया गया हैं।

सनसिल्क ग्रीन शैम्पू के फायदे और नुकसान – Sunsilk Green Shampoo Benefits and Side Effects in Hindi

sunsilk green shampoo ke fayde nuksan

सनसिल्क ग्रीन शैम्पू सनसिल्क ब्रांड की नई पेशकश हैं। यह सनसिल्क को-क्रिएशंस रेंज का एक हिस्सा है, इसे बालों के विशेषज्ञ Francesca Fusco के साथ मिलकर बनाया गया है। कंपनी का दावा हैं की यह बालों की लंबाई बढ़ाने और बालों को स्वस्थ बनाने में फायदेमंद हैं। सनसिल्क ग्रीन शैम्पू के फायदे (sunsilk green shampoo ke fayde)  इस प्रकार हैं।

सनसिल्क ग्रीन शैम्पू के फायदे – Sunsilk Green Shampoo Ke Fayde

  • बालों को मुलायम और चमकदार बनाता हैं।
  • हेयर ग्रोथ के लिए फायदेमंद हैं।
  • ऑयली स्कैल्प के लिए बेहद फायदेमंद हैं।
  • हेयर फॉल रोकने में भी काफी सहायक हैं।
  • डैंड्रफ को नियत्रिंत करने में सहायक हैं।
  • इसकी खुशबू काफी अच्छी हैं। 

सनसिल्क ग्रीन शैम्पू के नुकसान – Sunsilk Green Shampoo Ke Nuksan

  • सोडियम लॉरेथ सल्फेट का इस्तेमाल किया गया हैं।
  • ड्राई बालों के लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं हैं।

किसे इस्तेमाल करना चाहिए

ऑयली हेयर या ऑयली स्कैल्प की समस्या में इसका उपयोग किया जा सकता हैं। जबकि रूखे बालों के लिए यह इतना उपयोगी नहीं हैं।

सनसिल्क शैम्पू की बेस्ट कीमत – Best Price Of Sunsilk Shampoo

Shampoo NameBest Deal
Sunsilk Stunning Black Shine Shampoo, 650mlCheck Price
Sunsilk Yello Shampoo, 650 ml Check Price
Sunsilk Pink Shampoo, 650 ml Check Price
Sunsilk Green Shampoo, 650 ml Check Price

निष्कर्ष – Conclusion

इस लेख में हमने सनसिल्क ब्रांड के विभिन्न शैम्पू (sunsilk shampoo benefits and side effects) के बारे में जाना। आप अपनी आवश्यकतानुसार इनमें से किसी भी शैम्पू का उपयोग कर सकते हैं। बालों की ग्रोथ के लिए शैम्पू के साथ-साथ अपनी लाइफ स्टाइल और खानपान पर भी थोड़ा ध्यान दें। कोई भी शैम्पू या कोई हेयर प्रोडक्ट सही रूप से तभी कार्य करता हैं जब आप एक सही डाइट में रहे हो। बालों की हेल्थ के लिए अपने भोजन में प्रोटीन, विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन डी, बायोटिन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करें।         

आशा करते हैं की इजी लाइफ हिंदी का यह लेख सनसिल्क शैम्पू के फायदे (sunsilk shampoo ke fayde) आपको पसंद आया होगा। अगर आपके मन में इस विषय में कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स पर पूछ सकते हैं, हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। साथ ही इस लेख को आप अन्य लोगों के साथ भी शेयर कर सकते हैं और हमारे साथ फेसबुक या इंस्टाग्राम पर भी जुड़ सकते हैं। 

आपके लिए कुछ जरूरी आर्टिकल

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Hello readers! My name is Deepak , a writer and operator of this website. I've completed my studies and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

Leave a Comment