बजाज आलमंड ऑयल के फायदे व नुकसान | Bajaj Almond Hair Oil Ke Fayde Nuksan

bajaj almond hair oil ke fayde : बादाम का तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं। इसमें विटामिन ई,बी,ए व प्रोटीन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों को पोषण देने का कार्य करते हैं। नियमित सिर पर बादाम तेल की मालिश करने से बाल काले, घने, लंबे व मजबूत रहते हैं। बाजार में आपको कई कंपनियों के बादाम तेल मिल जाएंगे, जिनमे से bajaj almond hair oil एक है। आज हम इसी के बारे में जनेंगे।

बजाज बादाम तेल (bajaj almond hair oil) बजाज कंपनी का एक बेहद लोकप्रिय प्रोडक्ट है। भारत में काफी काफी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी इसका उपयोग करने का बारे में सोच रहे हैं तो आपको एक बार बजाज बादाम तेल के फायदे, नुकसान और (bajaj almong hair oil ke fayde nuksan) उपयोग के बारे में जरूर जानना चाहिए।

बजाज बादाम तेल के फायदे (Bajaj Almond Oil Ke Fayde) – Bajaj Almond Hair Oil Ke Fayde

bajaj almond hair oil ke fayde

1. विटामिन ई से भरपूर है बजाज आलमंड हेयर ऑयल – Rich in Vitamin E

बजाज आलमंड हेयर ऑयल के फायदे (bajaj almond hair oil ke fayde) की बात करें तो इसमें विटामिन ई पाया जाता है। विटामिन ई स्वास्थ के साथ स्कीन व बालों की हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है। बालों का ख्याल रखने के लिए और उन्हें मजबूती प्रदान करने के लिए विटामिन ई का सेवन आप फल, सब्जी या ड्राई फ्रूट्स के रूप में भी कर सकते हैं और इसके ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बादाम विटामिन ई के बेस्ट सोर्स में से एक है।

यह भी पढ़े : बालों के लिए विटामिन ई कैप्सूल के फायदे और इस्तेमाल

2. हेयर फॉल रोकने के लिए बजाज आलमंड ऑयल के फायदे – Bajaj Almond Oil Benefits For Hair Fall

अगर आप झड़ते और टूटते बालों से परेशान है तो आपको एक बार बजाज आलमंड हेयर ऑयल (bajaj almond hair oil) का इस्तेमाल करके जरूर देखना चाहिए। यह स्कैल्प को इन्फेक्शन से बचाने और बालों को पोषण देकर उन्हें जड़ों से मजबूत बनाने में मदद करता है। इसमें मौजूद विटामिन ई हेयर फॉल रोकने मे सबसे ज्यादा सहायक होता है। बजाज आलमंड ऑयल के फायदे प्राप्त करने के लिए इससे नियमित बालों की मालिश करें।

3. बालों को सॉफ्ट और चमदार बनाये – Bajaj Almond Hair Oil Uses For Dull Hair

almond oil

बजाज आलमंड ऑयल के फायदे (bajaj almond oil ke fayde) बालों की चमक बढ़ाने के लिए भी अच्छे हैं। धूल, मिट्टी, प्रदुषण व हेयर प्रोडक्ट्स के बहुत ज्यादा इस्तेमाल से बालों की प्राकृतिक चमक फीकी पड़ने लगती है और बाल बहुत ज्यादा रूखे होने लगते हैं। कुछ लोगों के बाल तो इतने रूखे होते है कि उन पर कंघी करना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आलमंड ऑयल में मौजूद विटामिन ई के गुण रूखे और बेजान बालों को सॉफ्ट, मुलायम और चमकदार बनाने में काफी मदद कर सकते हैं।

4. डैंड्रफ के लिए उपयोगी – Bajaj Almond Drop Benefits For Hair Dandruff

बजाज आलमंड हेयर ऑयल डैंड्रफ की समश्या से निजात दिलाने में भी लाभप्रद होता है। डैन्ड्रफ दूर करने के लिए बादाम तेल में बराबर मात्रा में एलोवेरा जेल मिक्स करके बालों की मालिश करें और इसे 30 से 40 मिनट तक इसे बालों में लगा रहने दे, उसके बाद किसी अच्छे हर्बल शैम्पू से बाल धो लें।

यह भी पढ़े : बालों के लिए 10 बेस्ट हर्बल शैम्पू

बजाज आलमंड हेयर ऑयल बालों में कैसे लगाए?

  • सबसे पहले अपनी हथेली पर आलमंड हेयर ऑयल की कुछ बूँद लें
  • इसे अपने दोनों हाथों से अच्छी तरह रगड़े, जिससे ऑयल हल्का गर्म हो जाए
  • उसके बाद इसे अपने बालों पर लगाए और बालों की अच्छी तरह मालिश करें
  • तेल आपके स्कैल्प तक जाना चाहिए
  • एक से डेढ़ घंटे तक इसे बालों में लगे रहने दें
  • उसके बाद किसी अच्छे हर्बल शैम्पू से बाल धो लें
  • बेहतर परिणाम के लिए आप इसे रात में लगाए और पूरी रात बालों में लगा रहने दें और अगली सुबह शैम्पू से बाल धो लें
  • ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करें

बजाज आलमंड ऑयल इंग्रीडिएंट – Bajaj Almond Hair Oil Ingredients

बजाज आलमंड ऑयल के फायदे (bajaj almond oil ke fayde) जानने के बाद एक बार यह भी जान लेते हैं कि इस ऑयल को बनाने में किन-किन चीजों का इस्तेमाल किया गया हैं।

  • मिनरल ऑयल (Liquid paraffin oil-76.8%)
  • सरसों तेल (Mustard oil)
  • बादाम तेल (Sweet almond oil-21%)
  • इत्र (Perfume)
  • विटामिन ई (Vitamin E Acetate)
  • टाइप 3 हेयर ऑयल (Type 3 hair oil)
  • रंग (Colors)

बजाज आलमंड ऑयल की कीमत – Bajaj Almond Hair Oil Price in Hindi

बजाज आलमंड हेयर ऑयल का प्राइस ज्यादा नहीं है। आप इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह से खरीद सकते हैं। amazon पर इसके ऊपर अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिल जाता है। (डाबर आलमंड ऑयल का प्राइस चेक करें)

बजाज आलमंड ऑयल के नुकसान – Bajaj Almond Oil Side Effects in Hindi

बजाज आलमंड ऑयल के फायदे (bajaj almond hair oil ke fayde) जानने के बाद अगर आप इसका इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो रुकिए, फायदे के साथ-साथ बजाज आलमंड ऑयल के नुकसान (bajaj almond hair oil ke nuksan) भी अवश्य जान लें। बजाज आलमंड ऑयल के नुकसान या साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हैं।

  • बादाम आलमंड ऑयल अपने नाम पर बिल्कुल भी खरा नहीं उतरता इसमें 76.8% मिनरल ऑयल या खनिज तेल हैं, जबकि आलमंड ऑयल केवल  21% हैं। मिनरल ऑयल को त्वचा और बालों के लिए अच्छा नहीं माना जाता है।
  • बजाज आलमंड ऑयल में कलर का इस्तेमाल भी किया गया है जो बालों की हेल्थ के लिए बिल्कुल भी फायदेमंद नहीं हैं।
  • साथ ही इसमे परफ्यूम यानी खुश्बू या इत्र का इस्तेमाल भी किया गया हैं जिससे इसकी गुणवत्ता और भी कम हो जाती है।
  • अगर आप अपने बालों के लिए एक प्योर बादाम तेल ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल भी नहीं हैं, यह एक प्योर बादाम तेल नहीं हैं।

यह भी पढ़े : डाबर आंवला तेल के फायदे और नुकसान

निष्कर्ष – Conclusion

बजाज आलमंड ऑयल के फायदे ओर नुकसान (bajaj almond hair oil ke fayde or nuksan) जानने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा यह तेल हमारी उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरा नहीं उतरता, इसमे बहुत ज्यादा मिनरल ऑयल और बहुत कम बादाम तेल का इस्तेमाल किया गया है। 

लेकिन इसका मूल्य भी काफी कम है और इस कीमत पर एक प्योर आलमंड ऑयल मिलना भी पॉसिबल नहीं है। अगर आप एक प्योर नेचुरल बादाम तेल की तलाश में हैं तो यह तेल आपके लिए बिल्कुल भी नहीं है।

हेल्थ और ब्यूटी से जुड़ी ऐसी ही अनमोल जानकारियों के लिए आप इजी लाइफ हिंदी के अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं और इस आर्टिकल को अपने फेसबुक पेज या व्हाट्सअप पर भी शेयर कर सकते हैं।

आपके लिए कुछ उपयोगी पोस्ट

SHARE THIS ARTICLE

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

Leave a Comment