पतंजलि रीठा शैम्पू के फायदे (Patanjali Reetha Shampoo ke Fayde) : रीठा एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन व मिनरल्स पाए जाते हैं जो बालों को पोषण देकर उन्हें मजबूत, मुलायम और सुंदर बनाने में मदद करते हैं। यह स्कैल्प को संक्रमण से दूर रखने और बालों की ग्रोथ को तेज करने में भी मददगार होता है। साथ ही इसमें क्लीनिंग गुण भी मौजूद होते हैं।
कुल मिलाकर रीठा बालों को मुलायम, चमकदार,लंबा और मजबूत बनाने में मदद करता है। आप रीठे का उपयोग बालों पर कई तरीकों से कर सकते हैं। लेकिन इस आर्टिकल में हम रीठा शैम्पू के बारे में जानेंगे। केश कांति रीठा हेयर क्लींजर (kesh kanti reetha hair cleanser) के नाम से बाजार में रीठा शैम्पू उपलब्ध है जिसका निर्माण पतंजलि आयुर्वेदा द्वारा किया जाता है। पतंजलि रीठा शैम्पू के फायदे (patanjali reetha shampoo ke fayde), उपयोग और नुकसान के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को आगे पढ़ना जारी रखें।
पतंजलि रीठा शैम्पू के घटक – Patanjali Reetha Shampoo Ingredients in Hindi
पतंजलि केश कांति रीठा शैम्पू में मुख्य घटक रीठा है। इसके 200ml पैक शैम्पू में 25% रीठा है। इसके अलावा इसमें भृंगराज, शिकाकाई, हिना, आंवला और एलोवेरा का इस्तेमाल भी किया गया है। इन सभी चीजों को बालों के लिए लाभकारी माना जाता हैं। ये सभी इंग्रेडिएंट्स बालों के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी माने जाते हैं। आगे जानते हैं की बालों के लिए पतंजलि रीठा शैम्पू कितना फायदेमंद (patanjali reetha shampoo benefits in hindi) है।
यह भी पढ़े : पतंजलि केश कांति तेल के 10 बेहतरीन फायदे
पतंजलि रीठा शैम्पू के फायदे – Patanjali Reetha Shampoo Benefits in Hindi

- स्कैल्प पर मौजूद एक्सट्रा ऑयल और गंदगी को साफ करके बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है।
- पतंजलि रीठा शैम्पू रूखे और बेजान बालों को मुलायम,चमकदार और खूबसूरत बनाने में मदद करता है।
- इसमें मौजूद रीठा के गुण स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाने और खाज-खुजली को दूर करने में सहायक होता है।
- पतंजलि रीठा शैम्पू के फायदे डैंड्रफ के लिए भी काफी अच्छे हैं। इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ काफी हद तक कम होता है।
- ऑयली स्कैल्प के लिए बेहद उपयोगी है, स्कैल्प से एक्सट्रा ऑयल को अच्छी तरह साफ करता है।
- इस शैम्पू का उपयोग लड़के-लड़कियां दोनों कर सकते हैं।
- इसकी कीमत ज्यादा नहीं है, इस प्राइस पर मिलने वाला एक अच्छा शैम्पू है।
पतंजलि रीठा शैम्पू का इस्तेमाल कैसे करें – Patanjali Reetha Shampoo Uses in Hindi
- पतंजलि रीठा शैम्पू का इस्तेमाल नार्मल शैम्पू की तरह ही किया जाता है।
- सबसे पहले बालों को पानी से थोड़ा गीला कर लें।
- उसके बाद 2 से 5 ml पतंजलि रीठा शैम्पू अपने हाथ मे ले और इसे बालों पर लगाये।
- एक मिनट तक इससे बालों और स्कैल्प की अच्छे से धीरे धीरे मालिश करें।
- उसके बाद पानी से सिर धो लें।
पतंजलि रीठा शैम्पू इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखें
- इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो बार से ज्यादा न करें।
- साथ ही बहुत देर तक इसे स्कैल्प में लगाकर न छोड़ें। एक या दो मिनट से ज्यादा इसे बालों में लगा के न रखें।
- अगर इसके इस्तेमाल से किसी तरह की कोई परेशानी हो तो इसका इस्तेमाल न करें।
पतंजलि रीठा शैम्पू के नुकसान – Patanjali Reetha Shampoo Side Effects in Hindi
- पतंजलि रीठा शैम्पू (patanjali reetha shampoo) ऑयली स्कैल्प के लिए तो अच्छा हैं लेकिन ज्यादा ड्राई स्कैल्प के लिए यह बिल्कुल भी उपयोगी नहीं है।
- हमारे अनुभव से इसका इस्तेमाल गर्मियों के मौसम में ज्यादा फायदेमंद हो सकता हैं, जब स्कैल्प पसीने के कारण ज्यादा ऑयली रहता है। सर्दियों में स्कैल्प पहले से ज्यादा ड्राई रहता है, इसलिए इसका इस्तेमाल सर्दियों में इतना फायदेमंद नहीं होगा।
- पतंजलि रीठा शैम्पू पूरी तरह से रीठा शैम्पू नहीं है, इसमे केवल 25% तक ही रीठा इस्तेमाल किया गया हैं।
पतंजलि रीठा शैम्पू की कीमत – Patanjali Reetha Shampoo Price
पतंजलि रीठा शैम्पू की कीमत ज्यादा नहीं है। 200ml रीठा शैम्पू का प्राइस लगभग 85 रुपए के आसपास है, जो हमारे विचार से काफी सस्ता है। इस प्राइस में यह बेस्ट हर्बल शैम्पू में से एक है। आप इसे किसी भी पतंजलि स्टोर से खरीद सकते हैं।
आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं – Patanjali Reetha Shampoo Good or Bad

पतंजलि रीठा शैम्पू के फायदे और नुकसान (patanjali reetha shampoo ke fayde nuksan) जानने के बाद आप यह सोच रहे होंगे की इसका इस्तेमाल किया जाए या नहीं। हमारे विचार से आपको इसका इस्तेमाल एक बार अवश्य करके देखना चाहिए। इसकी कीमत बहुत ज्यादा किफायती है इसलिए अगर आपको यह शैम्पू पसंद न भी आये तो आप इसका इस्तेमाल करना बीच में ही बंद कर सकते हैं, इसमें आपका ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
साथ ही अगर आप रीठा का इस्तेमाल अपने बालों में पहले से ही करते आ रहे हैं तो यह शैम्पू आपके लिए लाभकारी हो सकता हैं। पतंजलि रीठा शैम्पू में 25% तक रीठा इस्तेमाल किया गया हैं जो एक अच्छा नंबर है।
ऑयली स्कैल्प के लिए पतंजलि रीठा शैम्पू (patanjali reetha shampoo) काफी फ़ायदेमदं साबित हो सकता हैं। अगर आपका स्कैल्प गर्मियों के दिनों में बहुत ज्यादा ऑयली रहता है तो आपको एक बार इसका इस्तेमाल करके जरूर देखना चाहिए।
यह भी पढ़े : भारत में ऑयली स्किन के लिए 15 बेस्ट फेस वाश
हेयर फॉल रोकने में कितन मददगार है पतंजलि रीठा शैम्पू
खराब खानपान और बहुत ज्यादा हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल हेयर फॉल की एक मुख्य वजह होती हैं अगर आपका खानपान ही खराब है तो आप दुनियां का कोई सा भी शैम्पू , कंडीशनर या कोई सा भी हेयर प्रोडक्ट इस्तेमाल कर लें, आपका हेयर फॉल नहीं रुक सकता।
हेयर फॉल रोकने के लिए आपको सबसे पहले अपनी डाइट पर ध्यान देना चाहिए और उसके बाद शैम्पू के बारे में सोचना चाहिए। अगर आप अच्छी डाइट ले रहे हैं तो पतंजलि रीठा शैम्पू (patanjali reetha shampoo ke fayde) हेयर फॉल रोकने में आपकी मदद कर सकता है।
पतंजलि रीठा शैम्पू रिव्यु – Patanjali Reetha Shampoo Review in Hindi
- ऑयली स्कैल्प, हेयर फॉल, डैंड्रफ और स्कैल्प से संबंधी परेशानियों के लिए बेस्ट है।
- कीमत ज्यादा नहीं हैं। हर कोई आसानी से ले सकता है।
- इस प्राइस रेंज में मिलने वाले अन्य शैम्पू की तुलना में काफी फायदेमंद है।
- स्कैल्प को बहुत ज्यादा ड्राई कर देता है, पहले से स्कैल्प ड्राई हैं तो इस्तेमाल से बचे।
- पैकेजिंग काफी अच्छी हैं, लीकेज की समस्या नहीं होगी।
- इसकी हल्की आयुर्वेदिक खुसबू इसे और ज्यादा आकर्षक बनाती है।
क्या पतंजलि रीठा शैम्पू पूरी तरह से आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है
पतंजलि रीठा शैम्पू (patanjali reetha shampoo) पूरी तरह से एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट हैं। इसमें रीठा, शिकाकाई, आंवला, एलोवेरा और भृंगराज जैसे तत्वों का इस्तेमाल किया गया हैं। साथ ही इसमें जिन केमिकल का इस्तेमाल किया गया हैं वे बालों के लिए ज्यादा नुकसानदायक नहीं हैं, शैम्पू बनाने में इनका इस्तेमाल अनिवार्य भी होता हैं। प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा नेचुरल रखने की पूरी कोशिश की गयी है।
नोट : पतंजलि रीठा शैम्पू (patanjali reetha shampoo) का इस्तमाल करने से पहले इसमें दिए गए दिशा निर्देश एक बार अवश्य पढ़ लें और उसके बाद ही इसका इस्तेमाल करें, साथ ही यह आर्टिकल केवल आपकी जानकारी के लिए बनाया गया हैं, हम किसी प्रोडक्ट का पेड प्रमोशन नहीं करते। आर्टिकल पढ़ने के बाद शैम्पू इस्तेमाल करना या न करना आपके ऊपर निर्भर करता हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल – FAQ
Q. पतंजलि रीठा शैम्पू का इस्तेमाल हफ्ते में कितनी बार कर सकते हैं?
Ans. पतंजलि रीठा शैम्पू का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं, इससे ज्यादा इसका इस्तेमाल न करें। शैम्पू कितना भी अच्छा और नेचुरल क्यों न हो उसका इस्तेमल आपको डेली नहीं करना चाहिए।
Q. पतंजलि रीठा शैम्पू का इस्तेमाल करने के बाद क्या बालों में कंडीशनर का इस्तेमल करना जरूरी है?
Ans. पतंजलि रीठा शैम्पू का इस्तेमाल करने के बाद बालों में कंडीशनर लगाना अनिवार्य नहीं है, यह आपके ऊपर निर्भर करता है, आप चाहे तो कंडीशनर का इस्तेमाल कर भी सकते हैं और नहीं भी कर सकते।
Q. क्या पतंजलि रीठा शैम्पू हेयर फॉल रोकने में उपयोगी है?
Ans. जैसा की ऊपर बताया गया है की हेयर फॉल रोकने में सबसे ज्यादा डाइट महत्वपूर्ण होती हैं, अगर आपकी डाइट अच्छी है तो इससे आपका हेयर फॉल अवश्य ही कम होगा।
Q. क्या पतंजलि रीठा शैम्पू का इस्तेमाल छोटे बच्चों के लिए लाभकारी हैं?
Ans. छोटे बच्चों पर इस शैम्पू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बच्चों के लिए किसी अच्छे बेबी शैम्पू का इस्तेमाल करें।
Q. पतंजलि रीठा शैम्पू कहाँ मिलेगा?
Ans. पतंजलि रीठा शैम्पू आपको किसी भी पतंजलि स्टोर या फिर ऑनलाइन मिल जाएगा।
Q. पतंजलि रीठा शैम्पू का प्राइस क्या है?
Ans. 200 ml पतंजलि शैम्पू का प्राइस लगभग 85 रुपए है।
निष्कर्ष – Conclusion
उम्मीद है की पतंजलि रीठा शैम्पू का हमारा यह रिव्यु patanjali reetha shampoo review आपको पसंद आया होगा और इसे पढ़ने के बाद आपके मन में जितने भी सवाल थे उनके जवाब आपको मिल गए होंगे। पतंजलि रीठा शैम्पू के फायदे और नुकसान (patanjali reetha shampoo ke fayde nuksan) जानने के बाद आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं, यह आपके ऊपर निर्भर करता है।
आपके लिए कुछ उपयोगी पोस्ट –
- बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है?
- Mamaearth Onion Shampoo के फायदे
- बालों में अंडा और दही कैसे लगाएं?
- इंडिगो पाउडर के फायदे, उपयोग व नुकसान
- सफेद बालों को काला करने का जादुई तेल
इस आर्टिकल को शेयर करें