meladerm cream uses in hindi : सूरज की हानिकारक UV किरणें त्वचा की सबसे बढ़ी दुश्मन होती हैं। इनसे त्वचा का निखार तो कम होता ही है साथ ही टैनिंग व पिगमेंटेशन जैसी समस्याएं भी बढ़ने लगती है। ऐसे में यदि आप अपनी त्वचा के लिए एक ऐसी डे क्रीम की तलाश कर रहे हैं जो सूरज की हानिकरक UV किरणों से त्वचा की रक्षा करें और साथ ही चेहरे का निखार बढ़ाने में भी मदद करे तो O3+ dermal zone meladerm cream आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है।
O3+ डर्मल ज़ोन मेलाडर्म क्रीम, नार्मल टू ड्राई स्किन के लिए सूटेबल है। यह त्वचा को लंबे समय तक मॉइस्चराइज करने, तेज धूप से त्वचा की रक्षा करने, टैनिंग दूर करने और स्किन टोन व इलास्टिसिटी को बेहतर बनाने में मदद करती है। साथ ही यह त्वचा को साफ, ब्राइट व ग्लोइंग लुक देती है। इस आर्टिकल में आगे हम मेडरमा क्रीम के फायदे और नुकसान, इसके उपयोग का सही तरीका (mederma cream uses in hindi) और इससे जुड़ी कुछ अन्य जानकारियां आप तक साझा कर रहे हैं।
O3+ मेलाडर्म क्रीम के मुख्य घटक – O3+ Meladerm Cream Ingredients in Hindi
सामग्री | विशेषताएं |
---|---|
सेरा अल्बा (beeswax) | डल और ड्राई पैचेज को कम करके त्वचा को सॉफ्ट और स्मूथ बनाए |
मुलेठी अर्क (licorice extract) | सनबर्न के प्रभाव को कम करने, त्वचा को टाइट करने और दाग-धब्बे कम करने में मददगार है। |
नींबू के छिलके का अर्क (lemon peel extract) | एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर, स्किन टोन को बेहतर बनाने, पिगमेंटेशन को कम करने व त्वचा की चमक बढ़ाने में मददगार। |
बादाम का तेल (almond oil) | त्वचा को नमी प्रदान करके उसे सॉफ्ट और मुलायम बनाने में मदद करता है। |
ग्लिसरीन (glycerin) | त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। |
O3+ मेलाडर्म क्रीम के फायदे – O3+ Meladerm Cream Benefits in Hindi
1. त्वचा को मॉइस्चराइज करे
O3+ मेलाडर्म क्रीम (O3+ Meladerm Cream) रूखी व बेजान त्वचा को मुलायम व चमकदार बनाने में मदद करती है। इसमें बीज वैक्स, ग्लिसरीन व बादाम तेल का उपयोग किया गया है जो त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करते हैं। नॉर्मल टू ड्राई स्किन के लिए यह काफी अच्छी डे क्रीम है।
2. सूरज की UV किरणों से सुरक्षा करे
O3+ मेलाडर्म क्रीम (O3+ Meladerm Whitening Cream), SPF40 के साथ आती है जो त्वचा को सूरज की हानिकारक UVA व UVB किरणों से बचाने में मदद करती है। सूरज की तेज किरणें त्वचा को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं ऐसे में धूप में घर से बाहर निकलते समय आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे की आपकी त्वचा को सन-प्रोटेक्शन मिल सके। सबसे अच्छी बात है की यह त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाती है और त्वचा को बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं करती।
3. टैनिंग दूर करने में सहायक
O3+ मेलाडर्म क्रीम के फायदे (mederma cream benefits in hindi) टैनिंग दूर करने के लिए भी अच्छे हैं। अक्सर तेज धूप के कारण चेहरे पर टैनिंग हो जाती है जिस वजह से अच्छा खासा चेहरा खराब दिखने लगता है, ऐसे में टैनिंग को दूर करने में भी यह क्रीम आपकी मदद कर सकती है। इसके नियमित इस्तेमाल से टैनिंग धीरे-धीरे कम होने लगती है और चेहरा पहले की तरह साफ होने लगता है।
4. त्वचा को ब्राइट व ग्लोइंग बनाए
त्वचा को ब्राइट व ग्लोइंग बनाने के लिए भी आप O3+ मेलाडर्म क्रीम का उपयोग (mederma cream uses in hindi) कर सकते हैं। यह क्रीम त्वचा के रंग को लाइट व ब्राइट बनाने में मदद करती है और साथ ही स्किन टोन में भी सुधार करती है। तेज धूप के कारण अक्सर चेहरे का रंग आसमान होने लगता है जिसे छुपाने के लिए फिर मेकअप का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन इस क्रीम की मदद से आप इस समस्या पर काबू पा सकते हैं।
5. पिंपल्स के निशानों को हल्का करे
O3+ मेलाडर्म क्रीम पिंपल्स के निसान को भी हल्का करने में मदद करती है, यदि आपके चेहरे पर पिंपल्स के हल्के निसान मौजूद हैं तो इस क्रीम की मदद से धीरे-धीरे यह निसान दूर होने लगेंगे। साथ ही मेलाडर्म क्रीम पिगमेंटेशन को भी कम करने में मददगार होती है।
O3+ मेलाडर्म क्रीम का उपयोग कैसे करें – Meladerm Cream Uses in Hindi
- सबसे पहले फेस वाश कर लें और टॉवल की मदद से चेहरा अच्छी तरह सूखा लें।
- उसके बाद थोड़ी सी मात्रा में O3+ मेलाडर्म क्रीम लें और इसे डॉट-डॉट करके चेहरे पर लगाएं।
- फिर इसे पूरे चेहरे पर फैला दें।
- ध्यान रहे की यह क्रीम आंख व मुंह के अंदर न जाए।
- उसके बाद सर्कुलर मोशन में हल्के से चेहरे की मालिश करें।
- तब तक चेहरे की मालिश करें जब तक की यह त्वचा में अच्छे से अवशोषित न हो जाए।
O3+ मेलाडर्म क्रीम से जुड़ी सावधानियां
- इसका अधिक उपयोग करने से बचें और अधिक मात्रा में भी इसे चेहरे पर न लगाएं। इसकी कम क्वांटिटी ही चेहरे के लिए काफी होती है।
- त्वचा संबंधी किसी भी तरह की गंभीर समस्या में डॉक्टर की सलाह से ही इसका उपयोग करें।
- सेंसेटिव स्किन वाले लोगों को इसके उपयोग से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करके देखना चाहिए।
- छोटे बच्चों पर इसका उपयोग न करें, इसे बच्चों की पहुँच से दूर रखें।
O3+ मेलाडर्म क्रीम के नुकसान – Meladerm Cream Side Effects in Hindi
- पिंपल्स के निसान, पिगमेंटशन व टैनिंग पर तुरंत असर नहीं दिखता, रिजल्ट दिखने में थोड़ा समय लग सकता है।
- तेज धूप से ज्यादा देर तक त्वचा को सुरक्षित नहीं रखती, त्वचा को एक्स्ट्रा सुरक्षा की जरुरत हो सकती है।
- यह क्रीम हर जगह आसानी से उपलब्ध नहीं होती, ऑफलाइन मार्किट में इसकी उपलब्धता एक बड़ी समस्या है।
- इस क्रीम की कीमत थोड़ी ज्यादा है। हालांकि amazon पर इसके ऊपर कुछ डिस्काउंट मिल जाता है।
O3+ मेलाडर्म क्रीम की कीमत – Meladerm Cream Price in Hindi
O3+ मेलाडर्म स्किन व्हाइटनिंग क्रीम (50 ml) की कीमत लगभग 750 रुपए के आसपास है। आप इसे amazon से खरीद सकते हैं, amazon पर इसके ऊपर अच्छा एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जाता है। amazon पर कीमत चेक करें
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs
Q. मेलाडर्म क्रीम के क्या फायदे हैं?
Ans. मेलाडर्म क्रीम त्वचा को ब्राइट व ग्लोइंग बनाने में मदद करती है, यह पिंपल्स के कारण होने वाले दाग-धब्बों व पिगपेंटेशन को कम करती है और त्वचा को नमी प्रदान करती है, साथ ही सूरज की हानिकारक UV किरणों से भी त्वचा की रक्षा करती है।
Q. मेलाडर्म नाईट क्रीम के क्या फायदे हैं?
Ans. मेलाडर्म की नाईट क्रीम भी काफी अच्छी है। यह त्वचा को रेजुवेनेट करने में मदद करती है, त्वचा में नमी को बरकरार रखती है और पिगमेंटेशन व दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करती है। इससे त्वचा स्वस्थ, चमकदार व कोमल नजर आती है।
Q. क्या रूखी त्वचा के लिए मेलाडर्म क्रीम अच्छी है?
Ans. रूखी या सख्त त्वचा के लिए मेलाडर्म क्रीम काफी उपयोगी है। यह त्वचा को नमी प्रदान करके उसे मुलायम व कोमल बनाने में मदद करती है। नार्मल टू ड्राई स्किन वालों के लिए यह क्रीम काफी फायदेमंद होती है।
Q. O3+ मेलाडर्म क्रीम घर में रहकर भी लगा सकते हैं?
Ans. ऐसा जरुरी नहीं की आप जब घर से बाहर निकलें तभी इस क्रीम का उपयोग करें, आप इसे घर में रहकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फेस वाश करने के बाद इसका उपयोग कर सकते हैं।
Q. क्या O3+ मेलाडर्म क्रीम के ऊपर सनस्क्रीन लगा सकते हैं?
Ans. जी हाँ, आप इसके ऊपर सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे त्वचा को धूप से बचने में एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन मिलेगी और त्वचा ज्यादा देर तक धूप से सुरक्षित रहेगी।
निष्कर्ष – Conclusion
इस आर्टिकल में हमने O3+ मेलाडर्म क्रीम के फायदे, नुकसान और उपयोग (meladerm cream uses in hindi) के बारे में जाना। यदि आपकी स्किन नार्मल या ड्राई है तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं। इस क्रीम की सबसे अच्छी बात है की यह त्वचा को ब्राइट व ग्लोइंग बनाने के साथ-साथ उसे तेज धूप से बचाने में भी मदद करती है, इसलिए इसे एक परफेक्ट डे क्रीम कहना गलत नहीं होगा।
उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हमें आपके सवालों का जवाब देने में खुशी होगी। साथ ही इसी तरह की जानकारियों के लिए आप अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं और इस आर्टिकल को लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
- ओपन पोर्स के लिए 7 सबसे अच्छी क्रीम
- चेहरे से झुर्रियां हटाने की 11 सबसे अच्छी क्रीम
- सांवले चेहरे को गोरा करने की 11 बेस्ट क्रीम
- लोटस क्रीम के 7 बेहतरीन फायदे और नुकसान
- डार्क सर्कल के लिए 10 बेस्ट क्रीम
- विको टरमरिक क्रीम के फायदे व नुकसान
Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
Tags : meladerm cream uses in hindi, meladerm cream benefits in hindi, meladerm cream review in hindi, meladerm cream side effects in hindi