महायोगराज गुग्गुल के फायदे, उपयोग व नुकसान | Mahayograj Guggul Uses in Hindi

mahayograj guggul uses in hindi : इस आर्टिकल में हम महायोगराज गुग्गुल के फायदे और नुकसान जानेंगे। योगराज गुग्गुल की तरह महायोगराज गुग्गुल भी एक बेहद प्रसिद्ध आयुर्वेदिक दवा है, जो स्वास्थ्य से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकती है। योगराज गुग्गुल में जहाँ केवल जड़ी-बूटियों का उपयोग किया जाता है, वहीं महायोगराज गुग्गुल (mahayograj guggul) में जड़ी-बूटियों के अलावा आयुर्वेदिक भस्म का उपयोग भी किया जाता है।

आर्थराइटिस या जोड़ों में दर्द व सूजन, त्वचा संबंधी समस्याएं जैसे दाद, सोरायसिस व एक्जिमा और पाचन से जुड़ी समस्याओं के लिए महायोगराज गुग्गुल के फायदे (mahayograj guggul benefits in hindi) अच्छे हैं, इसके अलावा यह दवा वात,पित्त व कफ जैसे शारीरिक दोषों को संतुलित करने में भी मदद करती है और शरीर को विभिन्न रोगों से दूर रखती है।

महायोगराज गुग्गुल (mahayograj guggul) आयुर्वेद की एक बेहतरीन देन हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश कम लोग ही इसके बारे में जानते हैं। साथ ही इसके उपयोग को लेकर भी लोगों के मन में काफी सवाल होते हैं, यही वजह है की इस आर्टिकल में हम आपको महायोगराज गुग्गुल के फायदे, नुकसान व उपयोग (mahayograj guggul uses in hindi) से जुड़ी पूर्ण जानकारी दे रहे हैं।   

महायोगराज गुग्गुल क्या है – Mahayograj Guggul in Hindi

महायोगराज गुग्गुल (mahayograj guggul) एक आयुर्वेदिक दवा है जो मुख्य रूप से अर्थराइटिस व गाउट के कारण जोड़ों में होने वाले दर्द व सूजन को कम करने में मदद करती है। साथ ही यह दवा शरीर से विषैले पदार्थों को दूर करने, पाचन में सुधार करने, शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने, वजन को नियंत्रित रखने, शारीरिक थकान व कमजोरी दूर करने व बहुत सी त्वचा संबंधी समस्याओं को भी दूर करने में मदद करती है।

महायोगराज गुग्गुल में शुद्ध गुग्गुलु, सोंठ, छोटी पीपल, चव्य, वायविडंग, कुटकी, अजवायन, वंग भस्म, नाग भस्म, लौह भस्म व अभ्रक भस्म जैसे 25 से अधिक घटकों का इस्तेमाल किया जाता है। महायोगराज गुग्गुल आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा, बहुत सी आयुर्वेदिक कंपनियों टैबलेट के रूप में इसका उत्पादन करती है। जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं। 

  • पतंजलि महायोगराज गुग्गुल
  • बैद्यनाथ महायोगराज गुग्गुल
  • डाबर महायोगराज गुग्गुल

महायोगराज गुग्गुल के घटक – mahayograj Guggulu Ingredients in Hindi

जैसा की हमने आपको बताया की महायोगराज गुग्गुल में 25 से भी अधिक घटकों का इस्तेमाल किया जाता है जिनमें से कुछ मुख्य घटक इस प्रकार हैं।   

सोंठग्वारपाठा
चव्यभारंगी
पिप्पली (पीपलामूल)आंवला
छोटी पिपलबहेड़ा
हिंगहरीतकी
अजवायनवंग भस्म
सफेद जीरारजत भस्म
काला जीरानाग भस्म
इन्द्रजौलौह भस्म
वायविडंगअभ्रक भस्म
गजपीपलमंडूर भस्म
कुटकी

महायोगराज गुग्गुल के फायदे – Mahayograj Guggul Benefits in Hindi

Mahayograj Guggul Benefits in Hindi

1. वात रोगों के लिए उपयोगी

महायोगराज गुग्गुल (mahayograj guggul) को वात रोगों के लिए काफी उपयोगी माना जाता है। आयुर्वेद में वात को वायु से संबंधित माना गया है, जो शरीर में संतुलन ऊर्जा व शारीरिक स्वास्थय को बनाए रखने में मदद करता है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए वात का संतुलित रहना बेहद आवश्यक होता है।  

वात के असंतुलित होने के कारण जोड़ो में दर्द व सूजन, अर्थराइटिस, पाचन संबंधी विकार, तनाव, चिंता, भय, चिड़चिड़ापन महसूस होना व त्वचा संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में महायोगराज गुग्गुल के सेवन से वात रोगों से बचाव में काफी मदद मिल सकती है। 

2. जोड़ो के दर्द के लिए महायोगराज गुग्गुल

जोड़ो के दर्द व सूजन से संबंधित समस्या के लिए महायोगराज गुग्गुल के फायदे (mahayograj guggul benefits in hindi) काफी अच्छे हैं। यह जोड़ों में दर्द, जोड़ों में सूजन व जोड़ो में अकड़न जैसी अनेक समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। यह वात दोष को शांत रखने में मदद करता है जिससे जोड़ो के दर्द खासकर घुटनों के दर्द व सूजन में काफी आराम मिलता है। अर्थराइटिस व गाउट के लिए इसे काफी उपयोगी माना जाता है। 

3. पाचन शक्ति बढ़ाए

महायोगराज गुग्गुल (mahayograj guggul) पाचन को दुरुस्त करने में भी मदद करता है। इसमें त्रिफला में मौजूद तीनों फल यानि आंवला, बहेडा व हरितकी का इस्तेमाल किया जाता है जो पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करके पाचन को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। इसके उपयोग से पेट दर्द, गैस, एसिडिटी, अपच व कब्ज जैसी समस्याओं में काफी आराम मिल सकता है। 

4. अवांछित पदार्थों को दूर करे

महायोगराज गुग्गुल का उपयोग (mahayograj guggul uses in hindi) शरीर को डिटॉक्स करने के लिए भी किया जा सकता है। यह गलत खानपान, धूल-मिट्टी व प्रदूषण के कारण शरीर में जमा विषैले पदार्थ यानी टॉक्सिन्स को दूर करने में मदद करता है, जिससे शरीर को स्वस्थ व फिट रखने में काफी मदद मिलती है और साथ ही इससे रक्त का भी शुद्धिकरण होता है। 

5. मेटाबॉलिज्म बूस्ट करे

महायोगराज गुग्गुल (mahayograj guggul) शरीर के मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करने में मदद करता है। शरीर को स्वस्थ व फिट रखने के लिए मेटाबॉलिज्म का सही से कार्य करना बेहद जरूरी होता है। मेटाबॉलिज्म शरीर में भोजन को ऊर्जा में बदलने का कार्य करता है। 

फास्ट मेटाबॉलिज्म भोजन को जल्दी ऊर्जा में परिवर्तित करता है, जबकि स्लो मेटाबॉलिज्म इसमें समय लेता है। स्लो मेटाबॉलिज्म के कारण मोटापा, शरीर में थकान, जोड़ों में दर्द जैसी कई समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। उम्र के साथ मेटाबॉलिज्म का स्लो होना आम बात है, लेकिन महायोगराज गुग्गुल इसे बूस्ट करने में काफी मदद कर सकता है।     

6. प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए

महायोगराज गुग्गुल शरीर की इम्युनिटी को भी बूस्ट करने में मदद करता है। दरअसल इसमें कई प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों व आयुर्वेदिक भस्म का इस्तेमाल किया जाता है जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करके शरीर को रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करते हैं। 

7. थकान दूर करे

महायोगराज गुग्गुल के फायदे (mahayograj guggul uses in hindi) की आगे बात करें तो यह शारीरिक थकान दूर करने में भी काफी मददगार होता है। इसके सेवन से शरीर की थकान, आलस व ढीलापन दूर होता है और शरीर में ऊर्जा का विस्तार होता है। शरीर दिनभर ऊर्जावान रहता है, काम में मन लगा रहता है और साथ ही अच्छी नींद आने में भी काफी मदद मिलती है।   

8. शारीरिक दर्द व सूजन से राहत

शरीर में होने वाले दर्द व सूजन की समस्या के लिए भी महायोगराज गुग्गुल का उपयोग फायदेमंद होता है। यह बदन दर्द, सिर दर्द, कमर दर्द, जोड़ दर्द व मांसपेशियों के दर्द में आराम देने में मदद करता है और साथ ही सूजन को भी कम करने में मदद करता है। इस तरह महायोगराज गुग्गुल दर्द निवारक दवा के रूप में भी काम आती है।  

9. वजन नियंत्रित करे

वजन को नियंत्रित करने के लिए भी महायोगराज गुग्गुल टैबलेट के फायदे (mahayograj guggul ke fayde) अच्छे हैं। यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने और पाचन शक्ति को मजबूत बनाने में मदद करती है जिससे शरीर में जमा एक्स्ट्रा फैट को कम करने में काफी मदद मिलती है। हालाँकि वजन कम करने के लिए सही डाइट और शारीरिक गतिविधि का अहम रोल होता है। 

10. त्वचा के लिए महायोगराज गुग्गुल के फायदे

त्वचा के लिए भी महायोगराज गुग्गुल के फायदे (mahayograj guggul uses in hindi) अच्छे हैं। इसका उपयोग बहुत सी त्वचा संबधी समस्याओं में किया जाता है। यह सोरायसिस, एक्जिमा, दाद, त्वचा का रुखा होना, त्वचा पर वक्त से पहले झुर्रियां निकलना आदि समस्याओं को कम करने में मददगार होती है। हालाकिं त्वचा संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या में डॉक्टर की सलाह से ही इसका सेवन करना चाहिए।    

महायोगराज गुग्गुल के उपयोग – Mahayograj Guggul Uses in Hindi

महायोगराज गुग्गुल का उपयोग कई प्रकार की समस्याओं में किया जा सकता है, आयुर्वेद में इसे अनेक रोगों की एक दवा माना जाता है। इसका उपयोग निम्न समस्याओं में किया जा सकता है। 

  • अर्थराइटिस व गाउट।  
  • घुटनों में दर्द व सूजन।
  • पाचन संबंधी समस्या। 
  • मांसपेशियों में दर्द। 
  • पेट की गैस। 
  • पेट की कब्ज।  
  • शारीरिक कमजोरी। 
  • भूख न लगना। 
  • तनाव व चिंता। 
  • साइटिका। 
  • त्वचा विकार। 
  • खांसी, जुकाम। 
  • श्वसन संबंधी समस्या। 
  • अपस्मार या मिर्गी रोग। 
  • पुरुषो में वीर्य दोष। 
  • मासिक धर्म से जुडी समस्या।   
  • कमजोर इम्युनिटी। 
  • मोटापा। 

महायोगराज गुग्गुल की सेवन विधि –  How To Use Mahayograj Guggulu in Hindi

 महायोगराज गुग्गुल का सेवन चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीके से ही करना चाहिए। इसकी सेवन विधि रोगी की उम्र, लिंग, बीमारी व वर्तमान शारीरिक स्थिति पर निर्भर करती है। सामान्य मामलों में इसकी एक टैबलेट को भोजन के कुछ देर बाद गुनगुने पानी के साथ लिया जाता है। 

महायोगराज गुग्गुल से जुड़ी सावधानियां – Precautions of Mahayograj Guggulu in Hindi 

  • महायोगराज गुग्गुल का सेवन डॉक्टर की सलाह के ही करना उचित रहता है।
  • गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इससे परहेज करना चाहिए।
  • जो लोग पहले से किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं उन्हें उसका सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।  
  • किसी गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्ति को भी डॉक्टर की सलाह से ही इसका सेवन करना चाहिए।
  • अधिक मात्रा में इसका सेवन न करें। 
  • इसे छोटे बच्चों की पहुँच से दूर रखें। 
  • इसके उपयोग से पहले उसमें लिखे-निर्देशों को जरूर पढ़े। 
  • साथ ही उत्पाद की एक्सपायरी डेट पर भी एक नजर जरूर लगाएं।  
  • किसी अच्छी आयुर्वेदिक कंपनी का ही योगराज गुग्गुल इस्तेमाल करें। 

महायोगराज गुग्गुल के नुकसान – Mahayograj Guggulu Side Effects in Hindi

यदि चिकित्सक की सलाह से महायोगराज गुग्गुल का उपयोग किया जाए तो इसका किसी प्रकार का कोई गंभीर साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नजर नहीं आता। कुछ मामलों में इसके सेवन के शुरुआती दिनों में सिर में भारीपन, सिर दर्द, जी मचलाना जैसी समस्याएं हो सकती हैं। 

साथ ही हो सकता है की यह दवा किसी को सूट न करें। ऐसे में यदि आपको इसके सेवन से किसी भी तरह की कोई समस्या महसूस होती है तो इसका सेवन तुरंत  बंद कर दें और डॉक्टर से समपर्क करें। 

इसके अलावा आपको अधिक मात्रा में भी इसका सेवन नहीं करना है। डॉक्टर द्वारा बताई गई मात्रा में ही इसका सेवन करें। इसके अधिक सेवन से शरीर को कई प्रकार की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

महायोगराज गुग्गुल की कीमत – Mahayograj Guggulu Price in India

बैद्यनाथ महायोगराज गुग्गुलचेक करें
डाबर महायोगराज गुग्गुलचेक करें
पतंजलि महायोगराज गुग्गुलचेक करें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs

Q. योगराज गुग्गुल और महायोगराज गुग्गुल में क्या अंतर है?

Ans. योगराज गुग्गुल और महायोगराज गुग्गुल काफी हद तक एक जैसा काम करती है, लेकिन दोनों के इंग्रेडिएंट्स में काफी अंतर है। महायोगराज गूगल में वंग भस्म, राजत भस्म, नागा भस्म, लोह भस्म आदि का उपयोग किया जाता है जबकि योगराज गुग्गुल में इनका उपयोग नहीं होता। योगराज गुग्गुल में केवल आयुर्वेदिक हर्ब्स का उपयोग किया जाता है।

Q. जोड़ों के दर्द के लिए कौन सा गुग्गुल सबसे अच्छा है?

Ans. जोड़ो के दर्द के लिए योगराज गुग्गुल और महायोगराज गुग्गुल दोनों ही उपयोगी है। आप चिकित्सक की सलाह से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं। बिना चिकित्सक की सलाह से इनका उपयोग न करें।

Q. महायोगराज गुग्गुल की सामग्री क्या हैं?

Ans. महायोगराज गुग्गुल में सोंठ, छोटी पीपल, चव्य, वायविडंग, कुटकी, अजवायन, वंग भस्म, नाग भस्म, लौह भस्म, मंडूर भस्म व अभ्रक भस्म आदि का उपयोग किया जाता है।

Q. महायोगराज गुग्गुल का सेवन किसे नहीं करना चाहिए?

Ans. गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिला व छोटे बच्चों को महायोगराज गुग्गुल से परहेज करना चाहिए। साथ ही किसी भी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति या महिला को डॉक्टर की सलाह से ही इसका सेवन करना चाहिए।

निष्कर्ष – Conclusion

महायोगराज गुग्गुल (mahayograj guggulu) आयुर्वेद की एक बेहतरीन देन है जिसके सेवन से कई प्रकार की शारीरिक समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है। लेकिन इसका उपयोग आपको चिकित्सक की सलाह से ही करना चाहिए, यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। उम्मीद है की महायोगराज गुग्गुल के फायदे और नुकसान (mahayograj guggulu uses in hindi) से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

Leave a Comment