Garnier Cream Ke Fayde | गार्नियर की 5 सबसे अच्छी क्रीम और उनके फायदे

Garnier Cream Ke Fayde : आज के इस आर्टिकल में हम गार्नियर क्रीम के फायदे और नुकसान (garnier cream ke fayde nuksan) जानेंगे। जैसा की आप जानते ही होंगे की गार्नियर एक बेहद लोकप्रिय ब्रांड है। भारत में काफी लोग गार्नियर के प्रोडक्ट्स को खूब पसंद भी करते हैं। इनके प्रोडक्ट्स की सबसे अच्छी बात होती है की ये काफी किफायती होते हैं और आसानी से हर जगह उपलब्ध हो जाते हैं। यदि गार्नियर फेस क्रीम की बात करें तो बाजार में विभिन्न समस्याओं के लिए इनकी अलग-अलग फेस क्रीम मौजूद हैं।

इस आर्टिकल में हम गार्नियर की कुछ बेस्ट फेस क्रीम (garnier best cream) के बारे में जानेंगे। इनकी खूबियों, खामियों, इंग्रीडिएंट्स व कीमत के बारे में आपको जानकारी देंगे। जिससे आप अपने लिए सही क्रीम का चुनाव कर सकें। इस आर्टिकल में हमने गार्नियर की उन क्रीम को शामिल किया है जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं और त्वचा के लिए असरदार भी हैं। इसलिए गार्नियर क्रीम के फायदे (garnier cream ke fayde) से रिलेटेड यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़े।  

गार्नियर की सबसे अच्छी क्रीम –  Best Garnier Cream in Hindi

Cream NamePrice
garnier bright complete vitamin c serum day creamcheck on amazon
garnier bright complete vitamin c serum night creamcheck on amazon
garnier wrinkle lift anti-ageing creamcheck on amazon
garnier bb creamcheck on amazon
garnier men turbo bright moisturisercheck on amazon

गार्नियर क्रीम के फायदे – Garnier Cream Ke Fayde in Hindi

नीचे हम बेस्ट गार्नियर क्रीम और उनके फायदे व नुकसान (garnier cream ke fayde nuksan) के बारे में बता रहे हैं। साथ ही आपकी सुविधा के लिए इन्हें खरीदने का ऑनलाइन लिंक भी शेयर कर रहे हैं। वैसे तो गार्नियर के प्रोडक्ट ऑफलाइन मार्किट में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं, लेकिन ऑनलाइन इनके ऊपर अच्छा डिस्काउंट मिल जाता है, जिस वजह से इन्हे ऑनलाइन खरीदना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। 

1. गार्नियर विटामिन सी सीरम क्रीम – Garnier Vitamin C Serum Cream

garnier bright complete vitamin c serum day cream

गार्नियर विटामिन सी सीरम डे क्रीम सभी स्किन टाइप्स के लिए सूटेबल है जो सुस्त व डल स्किन में जान डालने का काम करती है। यह त्वचा को मॉइस्चराइजर करने, त्वचा का ग्लो बढ़ाने व दाग-धब्बों को कम करने में मदद करती है और साथ ही सूरज की हानिकारक तेज किरणों से भी त्वचा की रक्षा करती है। कुल मिलाकर त्वचा के लिए गार्नियर विटामिन सी क्रीम के फायदे (garnier vitamin c cream ke fayde) अच्छे हैं और यह बेस्ट एक परफेक्ट डे क्रीम है। 

बेहतर परिणाम के लिए आप सबसे पहले गार्नियर विटामिन सी फेस वाश से चेहरा धोए और उसके बाद इस क्रीम का इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा ग्लोइंग व ब्राइट नजर आएगी और त्वचा में लंबे समय तक नमी बनी रहेगी। इसके इंग्रिडेंटस की बात करें तो कंपनी के अनुसार इसमें जापनीज युजु लेमन का इस्तेमाल किया गया है जो विटामिन सी का बेस्ट सोर्स है साथ ही इसमें 3X विटामिन सी सीरम का भी इस्तेमाल किया गया है जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है। 

गार्नियर विटामिन सी क्रीम के फायदे – Garnier Vitamin C Cream Ke Fayde

  • सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयोगी है। 
  • त्वचा को ग्लोइंग व ब्राइट बनाए। 
  • सन-प्रोटेक्शन गुण मौजूद हैं। 
  • डार्क स्पॉट्स व एक्ने स्पॉट्स को कम करे।
  • 3x विटामिन सी सीरम से समृद्ध है। 
  • त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाती है। 
  • त्वचा में लंबे समय तक नमी को बनाए रखती है। 
  • डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है। 
  • कीमत ज्यादा नहीं है। 

Current Amazon Rating : 4.2 ( 5795 ratings)

Price : Check Here

2. गार्नियर ब्राइट कम्पलीट नाईट क्रीम – Garnier Bright Complete Night Cream

garnier bright complete vitamin c serum night cream

गार्नियर ब्राइट कम्पलीट विटामिन सी नाईट क्रीम रातभर त्वचा को पोषण व नमी प्रदान करती है। यह काफी लाइट क्रीम है जो त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाती है और त्वचा को चिपचिपा भी नहीं करती। इसमें विटामिन सी, लेमन एसेंस व योगर्ट बिफिडस जैसे इंग्रेडिएंट्स का उपयोग किया गया है। यह डेड स्किन को एक्सफोलिएट करके डार्क स्पॉट्स को हल्का करने और चेहरे की चमक बढ़ाने में मदद करती है। 

स्किन केयर रूटीन में नाईट क्रीम को बेहद अहम माना जाता है, इसलिए यह क्रीम आपके लिए काफी उपयोगी हो सकती है। आप चाहे तो दिन में गार्नियर विटामिन सी डे क्रीम और रात को गार्नियर ब्राइट कम्पलीट नाईट क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे काफी लाभ मिलेगा। आइये जानते हैं की गार्नियर नाईट क्रीम के फायदे और नुकसान (garnier night cream ke fayde nuksan) क्या हैं। 

गार्नियर नाईट क्रीम के फायदे – Garnier Night Cream Ke Fayde

  • लाइटवेट क्रीम है । 
  • त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाती है। 
  • त्वचा को रेजुवेनेट करने में मदद करती है। 
  • त्वचा को सॉफ्ट और स्मूथ बनाती है। 
  • स्किन को हेल्दी ग्लो प्रदान करती है। 
  • डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में मददगार है। 
  • त्वचा का रूखापन दूर करने में मदद करती है। 
  • त्वचा को चिपचिपा नहीं करती। 
  • कीमत ज्यादा नहीं है।  

गार्नियर नाईट क्रीम के नुकसान या खामियां

  • इस क्रीम की खुशबू काफी तेज है। 
  • डार्क स्पॉट्स को कम होने में समय लगता है। 
  • रिंकल्स व फाइन लाइन्स के लिए ज्यादा उपयोगी नहीं है। 

Current Amazon Rating : 4.1 ( 2783 ratings)

Price : Check Here

3. गार्नियर रिंकल लिफ्ट एंटी एजिंग क्रीम – Garnier Wrinkle Lift Anti-Ageing Cream

garnier wrinkle lift anti-ageing cream

यह एक एंटी-एजिंग क्रीम है जो त्वचा पर बढ़ती उम्र के प्रभावों को कम करने में मदद करती है। यह क्रीम रिंकल्स, फाइन लाइन्स, स्किन डॉयनेस व त्वचा का ढीलापन कम करने में मदद करती है जिससे त्वचा जंवा व सुंदर नजर आती है। जिन लोगों की त्वचा पर वक्त से पहले ही बढ़ती उम्र के लक्षण दिखने लगे हैं उनके लिए इस गार्नियर क्रीम के फायदे (garnier cream ke fayde) अच्छे साबित हो सकते हैं। 

इस क्रीम में प्रो-रेटिनॉल और एप्पल सेल एक्सट्रैक्ट का इस्तेमाल किया गया है। प्रो-रेटिनॉल गहरे रिंकल्स को कम करने व एप्पल सेल एक्सट्रैक्ट फाइन लाइन्स को कम करने में मददगार होते हैं। एंटी-एजिंग क्रीम में रेटिनॉल एक मुख्य घटक माना जाता है और ज्यादातर एंटी-एजिंग क्रीम में इसका इस्तेमाल किया जाता है। 

गार्नियर एंटी एजिंग क्रीम के फायदे – Garnier Wrinkle Lift Cream Ke Fayde   

  • त्वचा पर बढ़ती उम्र एक लक्षणों को कम करती है। 
  • रिंकल्स व फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करती है। 
  • त्वचा का रूखापन दूर करती है। 
  • त्वचा को सॉफ्ट, स्मूथ व ग्लोइंग बनाती है। 
  • प्रो-रेटिनॉल का इस्तेमाल किया गया है। 
  • स्किन में जल्दी एब्जॉर्ब हो जाती है। 
  • सभी स्किन टाइप्स के लिए सूटेबल है। 
  • कीमत ज्यादा नहीं है। 

Current Amazon Rating : 4.2 (7579 ratings)

Price : Check Here

4. गार्नियर विटामिन सी बीबी क्रीम – Garnier Vitamin C BB Cream

Garnier Skin Naturals, B.B. Cream

गार्नियर बीबी क्रीम आपको हेवी मेकअप के झंझट से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकती है। यह स्किन को अच्छी कवरेज प्रदान करती है, जिससे चेहरे के दाग-धब्बे ढक जाते हैं और त्वचा को ब्राइट व ग्लोइंग नजर आती है। यदि आप कॉलेज, ऑफिस, मीटिंग या किसी फंक्शन में जाने के लिए मेकअप पर समय और पैसा बरबाद नहीं करना चाहते तो यह क्रीम आपके लिए परफेक्ट है। यह कम समय और कम खर्च में त्वचा को काफी हद तक मेकअप जैसा ही लुक देती है।

गार्नियर बीबी क्रीम के फायदे (garnier bb cream ke fayde) की बात करें तो यह त्वचा को सूरज की तेज किरणों से बचाने, दाग-धब्बों या ब्लेमिशेस को छुपाने, झुर्रियों को ढकने, स्किन टोन को एक समान करने, त्वचा को मॉइस्चराइज करने और त्वचा को ब्राइट व ग्लोइंग बनाने में मदद करती है। इसमें भी विटामिन सी के गुण मौजूद होते हैं। 

गार्नियर बीबी क्रीम के फायदे – Garnier BB Cream Ke Fayde

  •  मेकअप के झंझट से छुटकारा दिलाने में मदद करती है। 
  • त्वचा को अच्छा कवरेज देती है। 
  • डार्क स्पॉट्स व ब्लेमिशेस को अच्छे से ढकती है। 
  • रिंकल्स व फाइन लाइन्स को भी अच्छी तरह ढकती है। 
  • त्वचा के टोन को एक समान करने में मदद करती है। 
  • त्वचा को लंबे समय नमी प्रदान करती है।
  • सन-प्रोटेक्शन गुण मौजूद हैं। 
  • विटामिन सी से भरपूर है। 
  • मेकअप के खर्च को कम करती है।    

Current Amazon Rating : 4.0 (11621 ratings)

Price : Check Here 

5. गार्नियर टर्बो ब्राइट मॉइस्चराइजर – Garnier Men Turbo Bright Moisturiser

garnier men turbo bright moisturiser

यह क्रीम खासतौर पर मर्दों की स्किन के लिए बनाई गई है। चारकोल, लेमन और ग्रीन टी के गुणों से भरपूर यह क्रीम मर्दों की सख्त त्वचा को मुलायम व ब्राइट बनाने में मदद करती है। साथ ही यह धूल-मिट्टी, प्रदूषण व सूरज की हानिकारक UV किरणों से भी त्वचा की रक्षा करती है। यह मर्दों की त्वचा के लिए बेस्ट क्रीम में से एक है। नीचे इस गार्नियर क्रीम के फायदे बताए गए हैं। 

गार्नियर टर्बो ब्राइट क्रीम के फायदे – Garnier Men Turbo Cream Ke Fayde

  • चारकोल, लेमन व ग्रीन टी के गुण से भरपूर है। 
  • धूल-मिट्टी व प्रदूषण से त्वचा का बचाव करती है। 
  • सूरज की हानिकारक UV किरणों से त्वचा की रक्षा करती है। 
  • त्वचा को लम्बे समय तक मॉइस्चराइज रखती रखती है। 
  • त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाती है। 
  • त्वचा को ब्राइट व सॉफ्ट बनाने में मदद करती है। 
  • कीमत ज्यादा नहीं है। 
  • पैकेजिंग काफी अच्छी है। 

Current Amazon Rating : 4.1 (5394 ratings)

Price : Check Here 

फेस क्रीम का चुनाव कैसे करें – How To Choose Right Face Cream

  • हमेशा अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही फेस क्रीम का इस्तेमाल करें।
  • कोई भी क्रीम खरीदने से पहले उसके इंग्रेडिएंट्स के बारे में अवश्य जान लें।
  • नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनी फेस क्रीम इस्तेमाल करने की कोशिश करें।
  • सुनिश्चित करें की क्रीम में कोई ऐसा तत्व मौजूद न हो जो आपकी त्वचा को सूट न करता हो।
  • फेस क्रीम का चुनाव कभी भी उसकी कीमत व पैकेजिंग को देखकर न करें।
  • फेस क्रीम लेने से पहले एक बार ऑनलाइन उसके रिव्यु भी जरूर चेक कर लें।
  • त्वचा संबंधी किसी गंभीर समस्या में डॉक्टर की सलाह से ही फेस क्रीम का इस्तेमाल करें।

FAQs – About Garnier Face Cream

Q. गार्नियर नाईट क्रीम के क्या फायदे हैं?

Ans. गार्नियर नाईट क्रीम सोते समय भी त्वचा को पोषण व नमी प्रदान करती है जिससे त्वचा सॉफ्ट, स्मूथ व ग्लोइंग होती है। यह त्वचा को रेजुवेनेट करने में मदद करती है और त्वचा का रूखापन भी दूर करने में मदद करती है।

Q. गार्नियर विटामिन सी क्रीम किस काम आती है?

Ans. गार्नियर विटामिन सी एक परफेक्ट डे क्रीम है जो त्वचा को मॉइस्चराइजर करने, ग्लो बढ़ाने व दाग-धब्बों को कम करने में मदद करती है और साथ यह ही सूरज की हानिकारक UV किरणों से भी त्वचा की रक्षा करती है।

Q. लड़कों के लिए गार्नियर की कौनसी क्रीम सबसे अच्छी है?

Ans. लड़कों की त्वचा के लिए गार्नियर की Turbo Bright Anti-Pollution Brightening Moisturiser, Acno Fight Pimple Clearing Whitening Cream, Garnier Men Power White Anti-pollution Brightening Moisturise जैसी क्रीम काफी अच्छी हैं।

Q. गार्नियर की सबसे अच्छी फेस क्रीम कौन सी है?

आप अपनी समस्या व अवश्यकानुसार इसकी किसी भी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऊपर आर्टिकल में हमने आम समस्याओं के लिए गार्नियर की 5 सबसे अच्छी फेस क्रीम के बारे में बताया है।

निष्कर्ष – Conclusion

गार्नियर एक बेहद प्रशिद्ध ब्रांड है। दुनियाभर में इसके प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए जाते हैं। फेस वाश की तरह फेस क्रीम में भी इनकी एक अच्छी खासी रेंज देखने को मिलती है, इसलिए आप अपनी आवश्यकतानुसार इसकी फेस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऊपर आर्टिकल में हमने आपको गार्नियर की 5 सबसे अच्छी क्रीम के बारे में बताया और साथ ही हमने गार्नियर क्रीम के फायदे (garnier cream ke fayde) भी जाने। उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपके सवालों का जवाब अवश्य देने की कोशिश करेंगे। साथ ही इसी तरह की जानकारियों के लिए आप अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Tags : garnier cream ke fayde, garnier night cream ke fayde, garnier vitamin c cream ke fayde, गार्नियर क्रीम के फायदे, गार्नियर नाईट क्रीम के फायदे, garnier wrinkle lift cream ke fayde

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

Leave a Comment