सटाफिल के 4 सबसे अच्छे फेस वाश और उनके फायदे | Cetaphil Face Wash Benefits in Hindi

cetaphil face wash benefits in hindi : सटाफिल एक जाना-माना स्किन केयर ब्रांड है जिसके प्रोडक्ट्स की बाजार में काफी डिमांड रहती है। सटाफिल फेस वाश की बात करें तो स्किन टाइप्स के हिसाब से कंपनी द्वारा इनकी एक खास रेंज तैयार की गई है। आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे की ऑयली, ड्राई, कॉम्बिनेशन व सेंसेटिव स्किन के लिए सटाफिल का कौन सा फेस वाश सबसे अच्छा रहता है। साथ ही सटाफिल फेस वाश के फायदे (cetaphil face wash benefits in hindi), नुकसान व कीमत के बारे में भी जानेंगे।

सटाफिल फेस वाश के फायदे – Cetaphil Face Wash Benefits in Hindi

सटाफिल फेस वाश लोगों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। यह त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए गहराई से साफ करते हैं और त्वचा को साफ, स्मूथ, कोमल व मुलायम बनांते हैं। ऑयली, ड्राई, सेंसिटिव व कॉम्बिनेशन स्किन के लिए इनकी एक खास रेंज है । इस आर्टिकल में हम सटाफिल के 4 सबसे अच्छे फेस वाश और उनके फायदे (cetaphil face wash benefits in hindi) के बारे में जानेंगे, आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपको अच्छी समझ आ जाएगा की आपके लिए कौनसा सटाफिल फेस वाश बेस्ट होगा।

फेस वाश के नामकीमत
सटाफिल ऑयली स्किन क्लीन्जरचेक करें
सटाफिल जेंटल स्किन क्लींजरचेक करें
सटाफिल डेली एक्सफोलिएटिंग क्लींजरचेक करें
सटाफिल जेंटल फोमिंग क्लींजरचेक करें

1. सटाफिल ऑयली स्किन क्लीन्जर (Cetaphil Oily Skin Cleanser)

Cetaphil Oily Skin Cleanser Face Wash

यदि आपकी स्किन ऑयली या एक्ने प्रोन है तो Cetaphil Oily Skin Cleanser आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है। इसमें मुख्य रूप से नियासिनमाइड, पंथेनॉल व ग्लिसरीन का उपयोग किया गया है। यह त्वचा को गहराई से साफ करके त्वचा में मौजूद गंदगी व एक्स्ट्रा ऑयल को दूर करता है। साथ ही त्वचा को मॉइश्‍चराइज करने व पीएच को संतुलित करने में भी मदद करता है। इसका उपयोग करने के बाद आपको त्वचा में रूखापन, खुरदरापन या तनाव महसूस नहीं होगा और त्वचा कोमल, मुलायम व साफ नजर आएगी। यह ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश में से एक है। 

सटाफिल ऑयली स्किन क्लींजर फेस वाश के फायदे 

  • त्वचा को रुखा व खुरदरा किए बगैर गहराई से साफ करता है। 
  • त्वचा में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को अच्छी तरह साफ करता है। 
  • मुंहासों को कम करने में मदद करता है। 
  • त्वचा के पीएच को संतुलित करने में मदद करता है। 
  • उपयोग के बाद त्वचा में जलन महसूस नहीं होती। 
  • त्वचा को कोमल व मुलायम बनाने में मदद करता है। 
  • महिला-पुरुष दोनों के लिए उपयोगी है।  

सटाफिल ऑयली स्किन क्लींजर के नुकसान

  • इसमें कैमिकल्स का उपयोग किया गया है।
  • यह पंप के साथ नहीं आता जिस वजह से उपयोग में थोड़ी मुश्किल होती है। 
  • रूखी त्वचा के लिए उपयोगी नहीं है।  

बेस्ट प्राइस पर यहाँ से खरीदें

2. सटाफिल जेंटल स्किन क्लींजर (Cetaphil Gentle Skin Cleanser Face Wash)

Cetaphil Gentle Skin Cleanser

सटाफिल जेंटल स्किन क्लींजर (Cetaphil Gentle Skin Cleanser) ड्राई से नॉर्मल व सेंसिटिव स्किन वालों के लिए उपयोगी है। इसमें ग्लिसरीन, नियासिनमाइड व विटामिन-बी5 का इस्तेमाल किया गया है। इसे माइल्ड व सोप फ्री फार्मुलेशन के साथ बनाया गया है जो त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए अच्छी तरह साफ करता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा कोमल, मुलायम व स्मूथ रहती है जिस वजह से रूखी त्वचा वालों के लिए सटाफिल जेंटल स्किन फेस वाश के फायदे (cetaphil face wash benefits in hindi) शानदार हैं।

सटाफिल जेंटल स्किन क्लींजर फेस वाश के फायदे

  • त्वचा को रुखा किए बगैर गहराई से साफ करता है। 
  • यह त्वचा में नमी को बरकरार रखने में मदद करता है।
  • ड्राई से नॉर्मल व सेंसेटिव स्किन के लिए उपयोगी है। 
  • त्वचा के पीएच लेवल को संतुलित रखने में मदद करता है। 
  • त्वचा के रोम छिद्रों को ब्लॉक नहीं करता, नॉन-कॉमेडोजेनिक है। 
  • इसमें पैराबेन, सलफेट व सुगंध का इस्तेमाल नहीं किया गया है। 
  • मेकअप को रिमूव करने के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है। 
  • डेली यूज़ कर सकते हैं।
  • महिला-पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। 

सटाफिल जेंटल स्किन क्लींजर के नुकसान

  • इसमें केमिकल का उपयोग किया गया है। 
  • ऑयली स्किन के लिए ज्यादा उपयोगी नहीं है। 
  • कील-मुंहासों के लिए भी उपयोगी नहीं है।   

बेस्ट प्राइस पर यहाँ से खरीदें

3. सटाफिल डेली एक्सफोलिएटिंग क्लींजर (Cetaphil Face Wash Daily Exfoliating)

Cetaphil Face Wash Daily Exfoliating Cleanser

यह एक तरह का सौम्य एक्सफोलिएटिंग फेस क्लींजर है जो त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए गहराई से साफ करता है। इसमें बैंबू एक्सट्रैक्ट, ग्लिसरीन, विटामिन-ई व विटामिन-बी5 का इस्तेमाल किया गया है। यह धूल-मिट्टी, प्रदूषण व पसीने के कारण त्वचा में मौजूद अशुद्धियों व डेड स्किन को साफ करके त्वचा को साफ, कोमल व मुलायम बनाने में मदद करता है। सटाफिल के इस फेस वाश के फायदे (cetaphil face wash ke fayde) सेंसिटिव स्किन के लिए भी अच्छे हैं।

सटाफिल डेली एक्सफोलिएटिंग फेस वाश के फायदे 

  • जेंटल एक्सफोलिएटिंग क्लींजर है जो त्वचा की गंदगी को अच्छी तरह साफ करता है। 
  • त्वचा को रुखा किए बगैर डर्ट, ऑयल व डेड स्किन को साफ करता है। 
  • इसमें मौजूद ग्लिसरीन व विटामिन ई त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करते है।
  • त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाता, सेंसेटिव स्किन के लिए भी उपयोगी है। 
  • सभी स्किन टाइप्स के लिए सूटेबल है।
  • पैराबेन व सलफेट फ्री है।  
  • डेली इस्तेमाल कर सकते हैं।  

खामियां

  • कीमत ज्यादा है। 

बेस्ट प्राइस पर यहाँ से खरीदें

4. सटाफिल जेंटल फोमिंग क्लींजर (Cetaphil Gentle Foaming Cleanser)

यह जेंटल फोमिंग फेस क्लींजर है जो सभी स्किन टाइप्स के लिए सूटेबल है। यह त्वचा को रूखा किए बगैर त्वचा में मौजूद डर्ट व एक्स्ट्रा ऑयल को अच्छे से साफ करता है। इसमें कोकोनट एक्सट्रैक्ट, विटामिन बी-5, विटामिन ई व ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया गया है जो त्वचा के लिए अच्छे माने जाते हैं। यदि आप किसी अच्छे जेंटल फोमिंग फेस वाश की तलाश में हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

सटाफिल जेंटल फोमिंग फेस वाश के फायदे 

  • त्वचा को रूखा किए बगैर गहराई से सफाई करता है। 
  • डर्ट व एक्स्ट्रा ऑयल को अच्छे से साफ करता है।
  • त्वचा को रूखापन, खुरदरापन व जलन जैसी समस्याओं से बचाता है।  
  • सभी स्किन टाइप्स के लिए सूटेबल है। 
  • कोकोनट एक्सट्रैक्ट, विटामिन बी-5 व विटामिन ई का इस्तेमाल किया गया है। 
  • नॉन-कॉमेडोजेनिक है। 
  • पैराबेन, सलफेट, खुशबू व साबुन मुक्त है।

खामियां 

  • कीमत ज्यादा है। 

बेस्ट प्राइस पर यहाँ से खरीदें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs

Q. ऑयली स्किन के लिए सटाफिल का कौन सा फेस वाश अच्छा है?

Ans. ऑयली स्किन के लिए Cetaphil Oily Skin Cleanser सबसे बेस्ट है। यह एक्स्ट्रा ऑयल को अच्छी तरह साफ करता है और साथ ही त्वचा में नमि को भी बरकरार रखता है।

Q. सेंसेटिव त्वचा के लिए बेस्ट सटाफिल फेस वाश कौन सा है?

Ans. सेंसेटिव त्वचा के लिए आप Cetaphil Gentle Skin Cleanser इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें ग्लिसरीन, नियासिनमाइड व विटामिन-बी5 का इस्तेमाल किया गया है। इसे माइल्ड व सोप फ्री फार्मुलेशन से तैयार किया जाता है, साथ ही यह पैराबेन, सलफेट व सुगंध मुक्त भी है। 

Q. मेरी कॉम्बिनेशन स्किन है, मुझे Cetaphil का कौनसा फेस वाश यूज़ करना चाहिए?

Ans. कॉम्बिनेशन स्किन के लिए आप Cetaphil Oily Skin Cleanser या Cetaphil Gentle Foaming Cleanser में से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं।   

Q. क्या सटाफिल के फेस वाश डेली इस्तेमाल कर सकते हैं?

Ans. जी हाँ, आप सटाफिल फेस वाश से रोज चेहरा धो सकते हैं, यदि आपकी त्वचा ज्यादा ऑयली है तो फिर आप दिन में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।  

Q. क्या सटाफिल फेस वाश सुरक्षित हैं?

Ans. सटाफिल फेस वाश पूरी तरह से सुरक्षित हैं। सटाफिल के सभी प्रोडक्ट्स dermatologically टेस्टेड होते हैं। आप निश्चित होकर अपनी स्किन टाइप के अनुसार इनका उपयोग कर सकते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

इस लेख में हमने सटाफिल फेस वाश के फायदे (cetaphil face wash benefits in hindi) के बारे में जाना। उम्मीद है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार अपने लिए सही सटाफिल फेस वाश का चुनाव कर पाएंगे। साथ ही ध्यान रहे की त्वचा संबंधी किसी भी समस्या में डॉक्टर की सलाह से ही इसका उपयोग करें।। यदि आपके मन में कोई सावल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और इसी तरह की जानकारीयों के लिए आप अन्य आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Tags : cetaphil face wash benefits in hindi, cetaphil face wash ke fayde, cetaphil face wash review in hindi, cetaphil face wash uses in hindi, सटाफिल फेस वाश के फायदे

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

Leave a Comment