Aqui Plus Face Wash : एक्वी प्लस फेस वाश के फायदे, उपयोग व नुकसान

aqui plus face wash benefits in hindi : एक्वी प्लस फेस वाश Hapdco Herbals Pvt. Ltd द्वारा निर्मित एक हर्बल फेस वाश है जो एक्ने, पिंपल्स व ब्लैकहेड्स जैसी समस्याओं के लिए काफी उपयोगी है। यह त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए गहराई से साफ करता है और त्वचा में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल, डर्ट व इंप्योरिटीज को हटाने में मदद करता है। इसमें एलोवेरा, नीम, हल्दी, रोजमेरी, दारुहरिद्रा व टी ट्री ऑयल जैसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। 

यदि आप एक्ने, पिंपल्स, ब्लैकहेड्स व व्हाइटहेड्स जैसी समस्याओं से परेशान हैं और इसके लिए एक अच्छा फेस वाश तलाश रहे हैं तो Hapdco Aqui Plus Face Wash आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। आर्टिकल में आगे हम एक्वी प्लस फेस वाश के फायदे (aqui plus face wash benefits in hindi), उपयोग का सही तरीका, कीमत व इसकी कुछ खामियों के बारे में जानेंगे, इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

एक्वी प्लस फेस वाश के घटक – Aqui Plus Face Wash Ingredients in Hindi

  • नीम एक्सट्रैक्ट (Neem Extract)
  • हल्दी एक्सट्रैक्ट (Turmeric Extract)
  • एलोवेरा एक्सट्रैक्ट (Aloe Vera Extract)
  • गुलाब एक्सट्रैक्ट (Rose Extract) 
  • दारुहरिद्रा  (Daruhaldi Extract)
  • टी ट्री का तेल (Tea Tree Oil)
  • सोडियम लॉरिल ईथर सल्फेट (Sodium Lauryl Ether Sulphate)
  • कोकामिडोप्रोपाइल (Cocamidopropyl)
  • बीटेन (Betaine)
  • ट्राईक्लोसन (Triclosan)

एक्वी प्लस फेस वाश के फायदे – Aqui Plus Face Wash Benefits in Hindi

Aqui Plus Face Wash

1. एक्ने व पिंपल्स के लिए उपयोगी 

यदि आप चेहरे पर एक्ने व पिंपल्स की समस्या से परेशान हैं और एक ऐसे फेस वाश की तलाश में हैं जो एक्ने व पिंपल्स को कम करने में मददगार हो तो Aqui Plus Face Wash आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इसमें एलोवेरा, नीम, टी ट्री ऑयल व हल्दी के गुण मौजूद होते हैं जो एक्ने व पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद एंटीइन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज कील-मुंहासों की सूजन को कम करने में भी मददगार होते हैं। बेहतर परिणाम के लिए साथ में Aqui Plus Cream का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।  

2. ब्लैकहेड्स हटाने में सहायक

ब्लैकहेड्स त्वचा से जुड़ी एक आम समस्या है जिन्हें आम भाषा में कील भी कहा जाता है। यह ज्यादातर नाक या ठोड़ी पर पर होते हैं जिससे चेहरे की खूबसूरती काफी ज्यादा प्रभावित होती हैं। ऐसे में ब्लैकहेड्स हटाने के लिए भी एक्वी प्लस फेस वाश के फायदे (aqui plus face wash benefits in hindi) अच्छे हैं, यह त्वचा को गहराई से साफ करके ब्लैकहेड्स को कम करने में मदद करता है और त्वचा को क्लीन और सॉफ्ट रखता है। 

3. एक्स्ट्रा ऑयल व गंदगी हटाए 

एक्वी प्लस फेस वाश त्वचा को गहराई से साफ करके त्वचा में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल, डेड स्किन व गंदगी को अच्छी तरह साफ करता है। यह त्वचा के अंदर की अशुद्धियाँ को हटाकर त्वचा को साफ, सुंदर को मुलायम बनाने में मदद करता है। यदि आपकी ऑयली स्किन है या फिर आपको धूल-मिट्टी या प्रदूषण का ज्यादा सामना करना पड़ता है तो Aqui Plus Face Wash आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

यह भी पढ़े : ऑयली स्किन के लिए 15 सबसे अच्छे फेस वाश

4. दाग-धब्बे कम करे 

एक्वी प्लस फेस वाश के फायदे (aqui plus face wash ke fayde) की आगे बात करें तो यह चेहरे के हल्के दाग-धब्बों को भी कम करने में मदद करता है। यदि पिंपल्स की वजह से चेहरे पर हल्के काले या भूरे रंग के दाग-धब्बे हैं तो इसके उपयोग से इन्हें हल्का किया जा सकता है। दरअसल एक्वी प्लस फेस वाश में एलोवेरा, हल्दी, नीम व दारुहरिद्रा जैसे नेचुरल घटकों के गुण होते है जिससे पिंपल्स के दाग मिटाने में काफी मदद मिल सकती है। 

5. त्वचा की चमक बढ़ाए 

एक्वी प्लस फेस वाश चेहरे की चमक बढ़ाने और रंगत निखारने में भी मदद करता है। यदि धूल-मिट्टी, पसीना या तेज धूप के कारण आपकी त्वचा का रंग फीका पड़ने लगा है तो इसके उपयोग से त्वचा की चमक व निखार को बढ़ाने में काफी मदद मिल सकती है। इसके उपयोग से स्किन टोन को नेचुरली हल्का करने में काफी मदद मिल सकती है।

6. त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है 

ज्यादातर फेस वाश जहाँ त्वचा को गहराई से साफ तो करते हैं लेकिन वहीं त्वचा की नमि भी छीन लेते हैं, जिस वजह से चेहरे की त्वचा रूखी व सख्त दिखाई देती है। लेकिन aqui plus face wash के साथ ऐसा नहीं है यह त्वचा की नमी को कम नहीं करता, इससे चेहरा धोने के बाद आपको त्वचा पर रूखापन महसूस नहीं होगा। यह इस फेस वाश की एक सबसे अच्छी खूबी है।

7. अनईवन स्किन टोन के लिए

अनईवन स्किन टोन यानि त्वचा की असमान रंगत की समस्या के लिए भी एक्वी प्लस फेस वॉश के फायदे अच्छे (aqui plus face wash benefits in hindi) हैं। यदि आपकी स्किन टोन असमान है यानी चेहरे का कुछ एरिया साफ है तो कुछ सांवला है तो इसके उपयोग से इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है। यह त्वचा के रंग को एक समान करने में मदद करता है जिससे त्वचा ज्यादा सुंदर व आकर्षक लगती है। 

एक्वी प्लस फेस वाश की अन्य खूबियां – Aqui Plus Face Wash Ke Fayde

  • Aqui Plus Face Wash सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयोगी है। 
  • इसमें नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है।
  • चेहरा धोने के बाद चेहरे पर रूखापन व खुरदरापन महसूस नहीं होता। 
  • लड़के-लड़कियां दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • इसकी पैकेजिंग भी काफी शानदार है।  

एक्वी प्लस फेस वाश का उपयोग कैसे करें – How To Use Aqui Plus Face Wash in Hindi

  • सबसे पहले पानी से चेहरा हल्का गिला कर लें। 
  • अब अपनी हथली में थोड़ा फेस वाश ले और इसे चेहरे पर लगाएं।  
  • उसके बाद हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में चेहरे की मालिश करें।
  • चेहरे की सभी एरिया की अच्छे से सफाई करें। 
  • उसके बाद पानी से चेहरा धो लें।  
  • दिन में अधिकतम दो बार इसका उपयोग कर सकते हैं। 

एक्वी प्लस फेस वाश के नुकसान – Aqui Plus Face Wash Side Effects in Hindi

एक्वी प्लस फेस वाश (aqui plus face wash) एक हर्बल उत्पाद है इसका कोई गंभीर नुकसान या साइड इफेक्ट्स नहीं है, लेकिन सभी की स्किन अलग होती है इसलिए यदि आपको इसके इस्तेमाल से किसी तरह की कोई समस्या महसूस हो तो इसका इस्तेमाल न करें। साथ ही त्वचा संबंधी किसी प्रकार की गंभीर समस्या में डॉक्टर की सलाह से ही इसका उपयोग करें। 

एक्वी प्लस फेस वाश की कीमत – Aqui Plus Face Wash Price in Hindi

aqui plus face wash की कीमत ज्यादा नहीं है, यह किफायती दाम पर मिल जाता है। 50ml aqui plus face wash की कीमत मात्रा 110 रुपए के आसपास है। आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। amazon से खरीदने के लिए क्लिक करें 

एक्वी प्लस फेस वाश से जुडी सावधानियां – Aqui Plus Face Wash Safety Information

  • इसका अधिक इस्तेमाल न करें। सुबह-शाम दिन में अधिकतम दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • यह फेस वाश जेल टेक्सचर में आता है इसलिए इसे अधिक मात्रा में न लें। इसकी थोड़ी मात्रा ही काफी होती है। 
  • यदि त्वचा में किसी तरह का कोई इंफेक्शन या घाव है तो फिर इसे डॉक्टर की सलाह ही इस्तेमाल करें। 
  • उपयोग से पहले इसमें लिखे दिशा-निर्देश व एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें। 
  • इसे छोटे बच्चों की पहुँच से दूर रखें।  

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs 

Q. क्या aqui plus face wash चेहरे को गोरा करता है?

Ans. aqui plus face wash त्वचा की अच्छी तरह सफाई करके चेहरे को साफ और चमकदार बनाने में मदद करता है, लेकिन इसके उपयोग से चेहरे के रंग में कई असर नहीं पड़ता। 

Q. क्या लड़के aqui plus face wash का इस्तेमाल कर सकते हैं?

Ans. यह फेस वाश लड़के व लड़कियों दोनों के लिए ही उपयोगी है। लड़के बेहिचक इसका उपयोग कर सकते हैं।   

Q. एक्वी प्लस फेस वाश के क्या फायदे हैं?

Ans. एक्वी प्लस फेस वाश त्वचा को गहराई से साफ करता है और एक्ने, पिंपल्स, ब्लैकहेड्स व डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद करता है। यह हर्बल फेस वाश है जिसमें कई सारे नेचुरल तत्वों का उपयोग किया गया है। 

Q. इसका असर दिखने में कितना समय लगता है?

Ans. सामान्यतः एक से दो महीने इसका उपयोग करने के बाद इसका रिजल्ट नजर आता है। खासकर ब्लैकहेड्स व डार्क स्पॉट्स को कम करने में यह थोड़ा समय लेता है। 

निष्कर्ष – Conclusion

इस आर्टिकल में हमने एक्वी प्लस फेस वाश के फायदे (aqui plus face wash benefits in hindi) के बारे में जाना। आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है। हर किसी की स्किन अलग होती है इसलिए जरूरी नहीं है की हर किसी को इसका एक जैसा रिजल्ट मिले। 

कुछ मामलों में यह असरदार साबित हो सकता है तो कुछ मामलों में निराशा हाथ लग सकती है। लेकिन सबसे अच्छी बात है की इसकी कीमत ज्यादा नहीं है, यदि यह आपकी त्वचा को सूट न भी करें तो आप इसका इस्तेमाल करना बंद कर सकते हैं, आपको ज्यादा नुकसान नहीं होगा।

आपको यह आर्टिकल भी पसंद आएंगे 

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Tags : aqui plus face wash in hindi, aqui plus face wash benefits in hindi, aqui plus face wash uses in hindi, aqui plus face wash side effects in hindi, aqui plus pimple face wash

Hello readers! My name is Deepak , a writer and operator of this website. I've completed my studies and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

Leave a Comment