स्किन शाइन क्रीम के फायदे, उपयोग और नुकसान | Skinshine Cream Uses in Hindi

skinshine cream uses in hindi : स्किन शाइन क्रीम (skinshine cream) का उपयोग मुख्य रूप से मेलाज्मा के उपचार के लिए किया जाता है। मेलाज्मा त्वचा से जुड़ी एक ऐसी स्थिति है जिसमें त्वचा पर भूरे रंग के धब्बे बनने लगते हैं। यह धब्बे ज्यादातर गाल, नाक, गर्दन और माथे के हिस्से पर होते हैं। मेलाज्मा की शिकायत महिलाओं में अधिक देखने को मिलती है। यह समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है।

मेलाज्मा के कारण त्वचा पर होने वाले दाग-धब्बों को कम करने और चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए स्किन शाइन क्रीम के फायदे (skin shine cream ke fayde) अच्छे हैं। इसके अलावा भी यह क्रीम त्वचा संबंधी कई प्रकार की समस्याओं को दूर करने में मदद करती है। आगे हम स्किन शाइन क्रीम के फायदे, उपयोग (skinshine cream uses in hindi), इससे जुड़ी सावधानियां और स्किन शाइन क्रीम के नुकसान के बारे में जानेंगे। 

स्किन शाइन क्रीम क्या है – Skinshine Cream in Hindi

Skinshine Cream in Hindi

स्किन शाइन क्रीम (skinshine cream) डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवा है। जिसे Cadila Pharmaceuticals limited द्वारा बनाया जाता है। स्किन शाइन क्रीम तीन दवाओं हाइड्रोक्विनोन, मोमेटासोन और ट्रिटिनॉइन के कॉम्बिनेशन से मिलकर बनी है। मेलाज्मा के दाग-धब्बे, पिंगमेंटशन, त्वचा में सूजन, लालिमा, एक्जिमा जैसी त्वचा से जुड़ी समस्याओं को कम करने के लिए स्किन शाइन क्रीम का उपयोग (skinshine cream uses in hindi) किया जाता है। 

स्किन शाइन क्रीम सामग्री – Skinshine Cream Composition in Hindi

स्किन शाइन क्रीम के फायदे (skinshine cream ke fayde) जानने से पहले एक बार यह जान लेते हैं की इस क्रीम को बनाने में किन चीजों का इस्तेमाल किया गया है। स्किन शाइन क्रीम को मुख्य रूप से तीन दवाओं के मिश्रण से बनाया जाता है। जिनके विषय में नीचे विस्तार से बताया गया है।  

हाइड्रोक्विनोन2%w/w
मोमेटासोन0.1%w/w
ट्रिटिनॉइन0.025%w/w

हाइड्रोक्विनोन – हाइड्रोक्विनोन एक प्रकार का केमिकल है जो स्किन को ब्लीच करता है, यह त्वचा के रंग को लाइट करने और त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है। झाइयों के लिए इसे काफी उपयोगी माना जाता है लेकिन कई मामलों में यह त्वचा के लिए हानिकारक भी होता है इसलिए डॉक्टर की सलाह से ही इसका उपयोग किया जाता है।   

मोमेटासोन – स्किन शाइन क्रीम (skinshine cream) में मोमेटासोन का इस्तेमाल भी किया गया है जो एक्जिमा, सोरायसिस, एलर्जी और त्वचा पर लाल चकतों की समस्या को दूर करने में मददगार होती है। 

ट्रिटिनॉइन –  ट्रेटिनोइन, विटामिन-A का एक रूप है। यह त्वचा को तेजी से नवीकृत (renewed) करने में मदद करता है। साथ ही से पिंपल्स के लिए भी उपयोगी माना जाता है।

स्किन शाइन क्रीम के फायदे – Skinshine Cream Ke Fayde in Hindi

skinshine cream ke fayde

1. मेलाज्मा के उपचार के लिए 

मेलाज्मा त्वचा से जुड़ी समस्या है जिसके कारण त्वचा पर भूरे रंग के धब्बे बनने लगते हैं जो दिखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते यह खूबसूरती को प्रभावित करते हैं। यह समस्या ज्यादातर महिलाओं में देखने को मिलती है। ऐसे में मेलाज्मा के दाग-धब्बों को कम करने के लिए डॉक्टर द्वारा स्किन शाइन क्रीम (skinshine cream in hindi) के उपयोग की सलाह दी जा सकती है। 

2. पिगमेंटेशन को दूर करने में सहायक 

पिगमेंटेशन यानी झाइयों के लिए भी स्किन शाइन क्रीम के फायदे (skinshine cream ke fayde) अच्छे है। आपको बता दें की पिगमेंटेशन का मुख्य कारण मेलानिन का अधिक उत्पादन माना जाता है। पिगमेंटेशन के कारण अच्छा खासा चेहरा खराब हो जाता है। मेलाज्मा भी पिगमेंटेशन का ही एक रूप है। स्किन शाइन क्रीम में मौजूद हाइड्रोक्विनोन पिगमेंटेशन को दूर करने में मददगार होता है।    

3. डार्क स्पॉट्स के लिए स्किन शाइन क्रीम के फायदे

कई बार पिंपल्स जाते-जाते त्वचा पर अपने निशान छोड़ जाते हैं, जो दिखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते, यह चेहरे की सुंदरता को बहुत ज्यादा प्रभावित करते हैं। आमतौर पर पिंपल्स के निशान कुछ समय में अपने आप ही ठीक हो जाते हैं लेकिन कई मामलों में इन्हें हटाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में पिंपल्स के दाग-धब्बों को कम करने के लिए भी स्किन शाइन क्रीम का उपयोग (skinshine cream uses in hindi) फायदेमंद होता है। यह क्रीम चेहरे के दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करती है।      

4. त्वचा पर निखार बढ़ाए 

काफी लोग त्वचा की सुंदरता बढ़ाने के लिए भी स्किन शाइन क्रीम का उपयोग (skinshine cream benefits in hindi) करते हैं। इसे गोरा होने की क्रीम भी माना जाता है। लेकिन कई मामलों में इसका इस्तेमाल हानिकारक भी हो सकता है, इसलिए बेहतर होगा की आप इस क्रीम का उपयोग डॉक्टर की सलाह से ही करें। कुछ लोग अपनी मर्जी से चेहरे का रंग गोरा करने के लिए स्किन शाइन क्रीम का इस्तेमाल करने लगते हैं, जो सही नहीं है।  

5. स्किन शाइन क्रीम के अन्य फायदे  – Other Benefits of Skinshine Cream in Hindi

इन सब के अलावा स्किन शाइन क्रीम (skinshine cream in hindi) त्वचा में सूजन, लालिमा, एक्जिमा, पिंपल्स आदि की समस्या को भी कम करने में मदद कर सकती है। साथ ही इस क्रीम में मौजूद ट्रिटिनॉइन त्वचा को तेजी से नवीकृत (renewed) करने में मदद करता है। 

स्किन शाइन क्रीम का उपयोग – Skinshine Cream Uses in Hindi

डॉक्टर द्वारा निम्न समस्याओं में स्किन शाइन क्रीम के उपयोग की सलाह दी जा सकती है। 

  • मेलाज्मा 
  • पिगमेंटेशन 
  • डार्क स्पॉट्स
  • एक्ने स्पॉट्स  
  • त्वचा में सूजन
  • त्वचा की रंगत सुधारना

स्किन शाइन क्रीम कैसे लगाएं – How To Use Skinshine Cream in Hindi

स्किन शाइन क्रीम (skinshine cream in hindi) का इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर द्वारा बताए गए तरीके से ही करना चाहिए। यह क्रीम कितनी मात्रा में और कब इस्तेमाल करनी चाहिए ये रोगी की समस्या, उम्र, स्किन टाइप और कई अन्य कारणों पर निर्भर करता है इसलिए इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा बताए गए तरीके से ही करें तो बेहतर होगा। 

स्किन शाइन क्रीम की सावधानियां – Precaution of Skinshine Cream in Hindi

  • गर्भवती महिलाओं को इस क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, या फिर इस बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए। 
  • बच्चों को दूध पीलाने वाली माताओं को भी इस क्रीम को अवॉयड करना चाहिए। 
  • छोटे बच्चों पर इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 
  • किसी भी तरह की त्वचा संबंधी समस्या में डॉक्टर की देख-रेख में ही इस क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। 
  • इसके अलावा किसी गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्ति जो पहले से किसी प्रकार की दवा, क्रीम आदि का इस्तेमाल कर रहा हो, उसे भी अपने डॉक्टर की सलाह से ही स्किन शाइन क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। 
  • जिन लोगों को त्वचा संबंधी ऐलर्जी रहती है, वे भी इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
  • स्किन शाइन (skinshine cream) क्रीम लगाकर तेज धूप में बाहर न निकलें। 
  • इसे आंख, नाक और मुंह के संपर्क में आने से बचाएं।
  • साथ ही प्राइवेट पार्ट्स में इस क्रीम का इस्तेमाल न करें।  
  • इस्तेमाल से पहले इस क्रीम के दिशा-निर्देशों को जरूर पढ़े। 

स्किन शाइन के नुकसान – Skinshine Cream Side Effects in Hindi 

स्किन शाइन क्रीम के फायदे और उपयोग जानने के बाद इसके कुछ नुकसान भी जान लेते हैं,  जो इस प्रकार हैं।  

  • स्किन शाइन क्रीम के अधिक उपयोग से स्किन थिनिंग यानी त्वचा का पतला होना, जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
  • इसके अधिक सेवन से त्वचा में खाज-खुजली की समस्या भी बढ़ सकती है। 
  • कई मामलों में इसकेअधिक उपयोग से स्किन रेडनेस यानी त्वचा का लाल होना जैसी समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। 
  • इसके अधिक उपयोग से त्वचा में जलन भी महसूस हो सकती है। 
  • इस क्रीम का ज्यादा इस्तेमाल त्वचा को रुखा बना सकता है। 

स्किन शाइन क्रीम की कीमत – Skinshine Cream Price in Hindi

15 ग्राम स्किन शाइन क्रीम (skinshine cream) की कीमत लगभग 100 रुपए के आसपास है। यह क्रीम केमिस्ट शॉप पर आसानी से मिल जाती है।

 स्किन शाइन क्रीम का विकल्प – Skinshine Cream Substitutes in Hindi 

  • स्किन लाइट क्रीम (Skin Light Cream)
  • स्किनब्राइट क्रीम (Skinbrite Cream)
  • मेलाबेस्ट क्रीम (Melabest Cream)
  • लुकब्राइट क्रीम (Lookbrite Cream)

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

Q. क्या लड़के स्किन शाइन क्री का उपयोग कर सकते हैं?

Ans. जी हाँ, लड़के भी इसका उपयोग कर सकते हैं। यह लड़के और लड़कियां दोनों के लिए उपयोगी होती है।

Q. स्किन शाइन क्रीम का इस्तेमाल कितने दिन तक करना चाहिए?

Ans. स्किन शाइन क्रीम का इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा बताए गई तय समय सीमा तक करना चाहिए। इसका उपयोग कब तक करना है यह रोगी की समस्या पर निर्भर करता है। सामान्यतः 6-8 हफ्तों तक इसका उपयोग किया जाता है।

Q. क्या Skinshine Cream से चेहरा गोरा होता है?

Ans. स्किन शाइन क्रीम चेहरे के रंग को लाइट करने में भी मदद करती है। लेकिन ज्यादातर मामलों में इसका असर तब तक ही रहता है जब तक इसका उपयोग करते हैं।

Q. क्या बच्चों पर स्किन शाइन क्रीम का उपयोग कर सकते हैं?

Ans. जी नहीं, बच्चों को इससे दूर रखना चाहिए। बच्चों की त्वचा बहुत ज्यादा सेंसेटिव होती है इसलिए किसी क्रीम या अन्य चीज का उपयोग से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

Q. क्या दिन के समय Skinshine Cream का उपयोग कर सकते हैं?

Ans. जी हाँ, आप इसका उपयोग दिन के समय भी कर सकते हैं, लेकिन इसे लगाने के बाद तेज धूप से त्वचा को बचाकर रखें। इसे लगाने के बाद धूप के संपर्क में न आए तो बेहतर होगा।

Q. क्या गर्भवती महिला Skinshine Cream का उपयोग कर सकती हैं?

Ans. गर्भावस्था में स्किन शाइन क्रीम के उपयोग से बचना चाहिए या फिर डॉक्टर की सलाह से ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए। बेहतर होगा की इस समय आप इसका इस्तेमाल न करें।

Q. स्किन शाइन क्रीम कहाँ से खरीदें?

Ans.यह आपको किसी भी मेडिकल स्टोर में मिल जाएगी। यदि आपके आसपास यह उपलब्ध न हो तो आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। ध्यान रखें की इसे डॉक्टर की सलाह के बाद ही खरीदें।

निष्कर्ष – Conclusion

स्किन शाइन क्रीम (skinshine cream in hindi) मुख्य रूप से चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने और चेहरे के रंग को साफ करने में मदद करती है। काफी लोग इस क्रीम का इस्तेमाल त्वचा का रंग गोरा करने के लिए भी करते हैं, लेकिन इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है।

उम्मीद है की स्किन शाइन क्रीम के फायदे और नुकसान (skinshine cream uses in hindi) से संबंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपके मन के कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। साथ ही इसी तरह की अन्य जानकारियों के लिए आप इजी लाइफ हिंदी के अन्य आर्टिकल पढ़ सकते हैं और इस आर्टिकल को अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें, किसी भी नुकसान के लिए इजी लाइफ हिंदी जिम्मेदारी नहीं लेगा।

Tags : skin shine cream review hindi, skinshine cream ke fayde, skinshine cream uses in hindi, skinshine cream side effects in hindi, स्किन शाइन क्रीम के फायदे, स्किन शाइन क्रीम के नुकसान

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

Leave a Comment