चेहरे से झुर्रियां हटाने की क्रीम : चेहरे की झुर्रियों को बुढ़ापे की निशानी माना जाता है। गलत खानपान, खराब लाइफस्टाइल और तनाव के कारण आजकल उम्र से पहले ही चेहरे व माथे पर झुर्रियां निकल आती हैं जिस वजह से अच्छा खासा चेहरा बुरा दिखने लगता है। यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं और चेहरे से झुर्रियां हटाने की क्रीम (jhuriya hatane ki cream) के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके बेहद काम आ सकता है।
बाजार में बहुत सी ऐसी एंटी-एजिंग क्रीम मौजूद हैं जो झुर्रियां व फाइन लाइन्स को हटाने का दावा करती है, लेकिन असल में इनमें से कुछ ही कारगर हैं। एक डीप रिसर्च करके हुमने 10 से ज्यादा चेहरे से झुर्रियां हटाने की बेस्ट क्रीम (chehre ki jhaiyon ke liye cream) का चयन किया है। इस लिस्ट में हमने अच्छे ब्रांड की त्वचा के लिए सुरक्षित, असरदार और बजट फ्रेंडली एंटी-एजिंग क्रीम को ही शामिल किया है।
बाजार में झुर्रियां हटाने की क्रीम की भरमार है, जिस वजह से कई बार सही क्रीम का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ज्यादातर लोगों को ऐसी क्रीम चाहिए होती है जो बिना किसी नुकसान के झुर्रियों पर जल्दी असर दिखाए। अगर आप भी ऐसी ही किसी क्रीम की तलाश में हैं तो नीचे हम आपको 10 से ज्यादा बेस्ट चेहरे से झुर्रियां हटाने की क्रीम (chehre ki jhaiyon ke liye cream) के बारे में बता रहे हैं।
चेहरे से झुर्रियां हटाने की क्रीम – Jhuriya Hatane Ki Cream
चेहरे पर झुर्रियां निकलना एक सामान्य प्रक्रिया है, बढ़ती उम्र के साथ हर किसी को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन यदि उम्र से पहले ही चेहरे पर झुर्रियां निकलने लग जाए तो यह चिंता का विषय बन जाता है, जिस पर शीघ्र ध्यान देना चाहिए। उम्र से पहले चेहरे पर झुर्रियां निकलने के पीछे कई कारण हो सकते हैं।
शरीर में पोषक तत्वों की कमी, नींद की कमी, शारीरिक गतिविधि का अभाव, कम पानी पीना, धूम्रपान या शराब का अधिक सेवन करना, घटों तक तेज धूप में रहना, त्वचा को सही से पोषण न मिलना, त्वचा की सही से देखभाल न करना व किसी गंभीर शारीरिक रोग के कारण भी चेहरे पर वक्त से पहले झुर्रियां निकल सकती हैं।
इन सब बातों के ऊपर ध्यान देकर और एंटी एजिंग क्रीम की मदद से झुर्रियों को कम करने में काफी मदद मिल सकती है। तो आइये जानते हैं की सबसे अच्छी चेहरे से झुर्रियां हटाने की क्रीम कौन सी है और इनका इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
1. Pond’s ऐज मिरेकल नाइट क्रीम
पोंड्स ऐज मिरेकल नाइट क्रीम, चेहरे से झुर्रियां हटाने की सबसे अच्छी क्रीम (jhuriya hatane ki cream) में से एक है। इसमें ग्लिसरीन, नियासिनामाइड, डाइमेथिकोन और रेटिनिल पामिटेट जैसे तत्वों का इस्तेमाल किया गया है जो रिंकल्स व फाइन लाइन्स जैसी एजिंग समस्याओं को कम करने, दाग-धब्बों को हल्का करने और चेहरे की त्वचा को ब्राइट व ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। यह एक नाईट क्रीम है इसलिए इसका उपयोग रात को सोने से पहले करना होता है।
खूबियां
- रिंकल्स को फाइन लाइन्स को हल्का करने में मदद करती है।
- डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद करती है।
- त्वचा पर बढ़ती उम्र के प्रभावों को धीमा करने में मदद करती है।
- त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाती है।
- रात को लगाने के बाद सुबह त्वचा मुलायम, ब्राइट और ग्लोइंग दिखती है।
- आसानी से हर जगह उपलब्ध हो जाती है।
2. L’Oreal Paris रेविटालिफ्ट नाइट क्रीम
यदि आप चेहरे की झुर्रियों को कम करके त्वचा को जवां और खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो L’Oreal Paris की यह क्रीम भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है। रात को सोने से पहले इस क्रीम का उपयोग करने से त्वचा में रातभर नमी बरकरार रहती है और इसमें मौजूद रेटिनॉल त्वचा को टाइट करके झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। साथ ही इसमें कई ऐसे इंग्रीडियंट्स मौजूद होते हैं जो बढ़ती उम्र के प्रभावों को कम करने में मदद कर सकते हैं।
खूबियां
- रिंकल्स को कम करने में मददगार है।
- त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखती है।
- इसके उपयोग से त्वचा मुलायम व चमकदार दिखती है।
- त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाती है।
- सिर्फ 4 हफ़्तों में ही रिजल्ट दिखने लगता है।
- पैराबेन फ्री है।
- पैकेजिंग काफी आकर्षक है।
3. Neutrogena’s रैपिड रिंकल रिपेयर मॉइस्चराइजर
इस क्रीम मे रेटिनॉल और हयाल्यूरोनिक एसिड जैसे इंग्रीडिएंट्स मौजूद होते है। रेटिनॉल एजिंग प्रॉसेस को धीमा करने के साथ-साथ त्वचा को साफ और चमकदार बनाने में मदद करता है, जबकि हयाल्यूरोनिक एसिड त्वचा को हाइड्रेटेड रखने और झुर्रियों व फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है। खूबसूरत,जवां और चमकदार त्वचा के लिए इस क्रीम का उपयोग किया जा सकता है। यह क्रीम खासतौर पर महिलाओं की त्वचा के लिए उपयोगी है।
खूबियां
- रेटिनॉल और हयाल्यूरोनिक एसिड युक्त फेस क्रीम है।
- रिंकल्स और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करती है।
- त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाती है।
- हल्के दाग-धब्बों को कम करने में सहायक है।
- स्किन टोन में सुधार करती है।
- क्लिनिकली प्रोवेन प्रोडक्ट है।
- पैराबेन, मिनरल ऑयल और डाई मुक्त है।
4. Wow स्किन साइंस एंटी एजिंग क्रीम
वॉव स्किन साइंस ब्रांड अपने नेचुरल और इफेक्टिव स्किन केयर प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। यदि आप चेहरे से झुर्रियां हटाने की क्रीम तलाश रहे हैं तो इसके लिए आप इस ब्रांड की एंटी एजिंग नाईट क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। वॉव स्किन साइंस एंटी एजिंग क्रीम में मैट्रिक्सिल 3000 पेप्टाइड, अलोएवेरा लीफ जूस, शिया बटर, एक्स्ट्रा वर्जिन ओलिव ऑयल व हयाल्यूरोनिक एसिड का उपयोग किया है। रिंकल्स, फाइन लाइन्स व ऐज स्पॉट्स जैसी एजिंग समस्याओं से निपटने के लिए यह सबसे अच्छी नाईट क्रीम में से एक है।
खूबियां
- नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है।
- त्वचा को पोषण प्रदान करती है।
- झुर्रियां व फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करती है।
- चेहरे को ब्राइट, सॉफ्ट और ग्लोइंग लुक देती है।
- इस क्रीम के इस्तेमाल से चेहरे की डलनेस कम होती है।
- यह त्वचा को रेजुवेनेट करने में मदद करती है।
- सल्फेट, पैराबेन और मिनरल ऑयल फ्री है।
- सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयोगी है।
- पैकेजिंग ठीक ठाक है।
- कीमत भी ज्यादा नहीं है।
5. Olay रेटिनॉल 24 नाईट क्रीम
ओले भी एक जाना-माना इंटरनेशनल स्किन केयर ब्रांड है। ओले क्रीम के फायदे के बारे में तो हम पहले भी जान चुके हैं, यदि बात की जाए झुर्रियां हटाने की बेस्ट ओले क्रीम की तो इसमें सबसे पहले रेटिनॉल 24 नाईट क्रीम का नाम आता है। इस क्रीम में रेटिनॉल, नियासिनमाइड, ग्लिसरीन व रेटिनिल प्रोपियोनेट जैसे इंग्रेडिएंट्स का उपयोग किया गया है जो रिंकल्स, फाइन लाइन्स व डार्क स्पॉट्स को हल्का करके त्वचा को साफ, चमकदार और जवां बनाने में मदद करते हैं।
खूबियां
- रिंकल्स व फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करती है।
- डार्क स्पॉट्स को हल्का करती है।
- स्किन टोन में सुधार करती है।
- त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखती है।
- सुबह त्वचा मुलायम व चमकदार नजर आती है।
- स्मूथ टेक्सचर है।
- त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाती है।
- सभी स्किन टाइप्स के लिए सूटेबल है।
- मिनरल ऑयल और फ्रेगरेंस फ्री है।
6. Mamaearth बाय-बाय रिंकल फेस क्रीम
मामाअर्थ प्रोडक्ट्स की सबसे अच्छी बात है की यह पूरी तरह से नेचुरल और स्किन फ्रेंडली होते हैं। यदि झुर्रियां हटाने की क्रीम (jhuriyan hatane ki cream) की बात करें तो इसके लिए मामाअर्थ की बाय-बाय रिंकल फेस क्रीम को काफी उपयोगी माना जाता है। इसमें ग्रीन टी, कोलेजेन पेप्टाइड, हयाल्यूरोनिक एसिड व ग्लीसरीन जैसे इंग्रेडिएंट्स का उपयोग किया गया है। यह क्रीम चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करके चेहरे को जवां और सुंदर बनाने में मदद करती है।
खूबियां
- नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है।
- झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम में मदद करती है।
- त्वचा की इलास्टिसिटी को बनाए रखने में मदद करती है।
- त्वचा को ब्राइट और चमकदार बनाती है।
- हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
- पैराबेन, मिनरल ऑयल व डाई का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
- सभी स्किन टाइप्स के लिए सूटेबल है।
- कीमत भी ज्यादा नहीं है।
7. Himalaya एंटी रिंकल क्रीम
झुर्रियां हटाने के लिए हिमालया कंपनी की एंटी रिंकल क्रीम भी काफी उपयोगी है। अगर आप कम बजट में झुर्रियां हटाने की बेस्ट क्रीम की तलाश में हैं तो यह क्रीम आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है। एलोवेरा व अंगूर के गुणों से निर्मित यह क्रीम रिंकल्स, फाइन लाइन्स व ऐज स्पॉट्स को कम करने में मदद करती है और त्वचा को सॉफ्ट, स्मूथ व ग्लोइंग लुक देती है।
खूबियां
- रिंकल्स और फाइन लाइन्स को हल्का करती है।
- त्वचा को सॉफ्ट, ग्लोइंग और स्मूथ बनाती है।
- इसमें नेचुरल घटकों का उपयोग किया गया है।
- लाइटवेट है, त्वचा पर जल्दी अवशोषित हो जाती है।
- क्लिनिकली टेस्टेड उत्पाद है।
- पैराबेन व अल्कोहल का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
- महिला-पुरुष दोनों के लिए उपयोगी है।
- हर जगह आसानी से मिल जाती है।
- बजट फ्रेंडली है, कीमत काफी कम है।
- नार्मल टू ड्राई स्किन के लिए बेस्ट है।
8. Minimalist 2% रेटिनॉइड एंटी एजिंग नाईट क्रीम
चेहरे से झुर्रियां हटाने की क्रीम (jhuriya hatane ki cream) की लिस्ट में मिनिमलिस्ट 2% रेटिनॉइड एंटी एजिंग नाईट क्रीम भी काफी असरदार साबित हो सकती है। यह क्रीम रिंकल्स, फाइन लाइन्स, ढीली त्वचा, ऐज स्पॉट्स व त्वचा पर बढ़ती उम्र के प्रभावों को कम करने में काफी मदद करती है। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए काफी असरदार हो सकती है जो जवानी में ही रिंकल्स व फाइन लाइन जैसी समस्याओं से परेशान हैं।
खूबियां
- त्वचा को जवां और खूबसूरत बनाने में मदद करती है।
- रिंकल्स और फाइन लाइन्स पर अच्छे से काम करती है।
- एजिंग स्पॉट्स को भी हल्का करने में मदद करती है।
- त्वचा में फास्ट अब्जॉर्ब होती है।
- सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयोगी है।
- सेंसेटिव स्किन वाले भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- सल्फेट, पैराबेन, ऑयल व खुशबू का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
- डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड प्रोडक्ट है।
9. Pilgrim कोरियन रेटिनॉल एंटी एजिंग क्रीम
एंटी-एजिंग फॉर्मूला से बनी पिलग्रिम रेटिनोल नाइट क्रीम भी त्वचा को जवां रखने में मदद करती है। इसमें रेटिनॉल, विटामिन सी और हाइलूरोनिक एसिड का उपयोग किया गया है। यह क्रीम बढ़ती उम्र के संकेतों को कम करने और त्वचा की बनावट में सुधार करती है, इसके इस्तेमाल से झुर्रियों और फाइन लाइन्स पर अच्छा असर देखने को मिलता है। साथ ही यह त्वचा को ब्राइट और ग्लोइंग बनाने में भी मदद करती है।
खूबियां
- अच्छी एंटी एजिंग क्रीम है जो त्वचा को जवां रखने में मदद करती है।
- रिंकल्स व फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करती है।
- चेहरे पर चमक और निखार बढ़ाने का काम करती है।
- रेटिनॉल, विटामिन सी और हाइलूरोनिक एसिड जैसे इंग्रेडिएंट्स मौजूद है।
- काफी लाइटवेट क्रीम है।
- त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाती है।
- पैराबेन, सल्फेट और मिनरल ऑयल फ्री है।
- सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयोगी है।
10. L’Oreal Paris स्किन परफेक्ट 40+ एंटी एजिंग क्रीम
यह क्रीम खासतौर पर 40 से ज्यादा के उम्र के लोगों के लिए उपयोगी है। आमतौर पर 40 के बाद त्वचा में बढ़ती उम्र के संकेत साफ दिखने लगते हैं, त्वचा ढीली होने लगती है, झुर्रियां व फाइन लाइन्स बढ़ने लगती है। इन्हीं सब समस्याओं को कम करने के लिए लोरियल पेरिस परफेक्ट 40+ एंटी एजिंग क्रीम का उपयोग किया जाता है। इसमें मुख्य घटक रेटिनॉल है जो एजिंग प्रॉसेस को कम करने में मददगार होता है।
खूबियां
- यह क्रीम 40+ के लोगों के लिए काफी उपयोगी है।
- फाइन लाइन्स व झुर्रियों को कम करने में मदद करती है।
- स्किन को टाइट करने में मदद करती है।
- एजिंग स्पॉट्स को हल्का करती है।
- पिगमेंटेशन को भी हल्का करने में मदद करती है।
- त्वचा को सॉफ्ट, ग्लोइंग, जवां और खूबसूरत बनाने में मदद करती है।
- स्त्री-पुरूष दोनों के लिए उपयोगी है।
- ट्रस्टेड ब्रांड है।
11. Garnier स्किन नेचुरल एंटी एजिंग क्रीम
चेहरे से झुर्रियां हटाने की क्रीम (jhuriya hatane ki cream) की लिस्ट में अगला नाम गार्नियर स्किन नेचुरल एंटी एजिंग क्रीम का है। गार्नियर एक जाना-माना ब्रांड है जिसके प्रोडक्ट्स दुनियाभर में इस्तेमाल किए जाते हैं। इस क्रीम में pro retinol का उपयोग किया गया है जो त्वचा को जवां और चमकदार बनाने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से रिंकल्स और फाइन लाइन्स को हल्का करने में काफी मदद मिल सकती है।
खूबियां
- झुर्रियों व फाइन लाइन्स को हल्का करने में मदद करती है।
- त्वचा को सॉफ्ट, स्मूथ व चमकदार बनाने में मदद करती है।
- प्रो रेटिनॉल का उपयोग किया है।
- त्वचा को रेजुवेनेट करने में मदद करती है।
- त्वचा पर जल्दी अवशोषित हो जाती है।
- हर जगह आसानी से मिल जाती है।
- बजट फ्रेंडली है।
- अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही एंटी एजिंग क्रीम का चुनाव करना चाहिए।
- एंटी एजिंग क्रीम खरीदने से पहले उसके इंग्रेडिएंट्स की जांच जरूर करें।
- झुर्रियों के लिए हयालूरोनिक एसिड, विटामिन E, विटामिन C व रेटिनॉल युक्त क्रीम अच्छी होती है।
- हानिकारक केमिकल युक्त क्रीम का चुनाव न करें।
- कोई भी क्रीम खरीदने से पहले एक बार उसके ऑनलाइन रिव्यु भी जरूर चेक कर लें।
- प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट भी जरूर चेक करें।
झुर्रियां कम करने के लिए इन बातों का भी ध्यान रखें
- सबसे पहले अपने खान-पान में सुधार करें, अच्छा और पौष्टिक भोजन ही करें।
- भोजन में प्रोटीन, विटामिन E, A, C, ओमेगा 3 फैटी एसिड व मिनरल्स को शामिल करें।
- दिनभर पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, शरीर में पानी की कमी न होने दें।
- नियमित एक्सरसाइज व योग करें।
- झुर्रियां कम करने के लिए आप फेस एक्सरसाइज भी कर सकते हैं।
- रात को समय पर सोएं और कम से कम 7-8 घंटे की अच्छी नींद जरूर लें।
- केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का कम से कम इस्तेमाल करें।
- त्वचा को तेज धूप, धूल-मिट्टी व प्रदूषण से बचाकर रखें।
- त्वचा की साफ-सफाई का ख्याल रखें।
- ज्यादा तनाव न लें, खुश रहें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs
Q. तेजी से चेहरा की झुर्रियों को दूर करने के लिए क्या करें?
Ans. चेहरे की झुर्रियां कम करने के लिए आपको सबसे पहले अपने खानपान में सुधार करना चाहिए, साथ ही एक्सरसाइज भी करें जिससे फेस तक ब्लड फ्लो बढ़ सके, इसके साथ ही कुछ घरेलू उपाय व ऊपर सुझाई गई क्रीम की मदद से भी चेहरे की झुर्रियों को कम करने में मदद मिल सकती है।
Q. क्या चेहरे की झुर्रियों के लिए क्रीम का उपयोग करना ठीक है?
चेहरे की झुर्रियों के लिए क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन आपको ऐसी क्रीम का उपयोग करना चाहिए जिसमे ज्यादा से ज्यादा नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया हो, ज्यादा केमिकल युक्त क्रीम से बचना चाहिए।
Q. चेहरे की झुर्रियों के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है?
Ans. चेहरे से झुर्रियां हटाने के लिए बाजार में काफी क्रीम मौजूद हैं। ऊपर हमने इनमें से कुछ सबसे उपयोगी क्रीम के बारे में बताया है, आप अपनी स्किन टाइप व समस्या के अनुसार इनमें से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
निष्कर्ष – Conclusion
अगर उम्र से पहले चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगे तो यह सच में एक चिंता का विषय बन जाता है। इसका एक बड़ा कारण खराब डाइट और लाइफस्टाइल को माना जाता है। यदि आप इस समस्या से हमेशा के लिए निजात पाना चाहते हैं, तो झुर्रियां हटाने की क्रीम (jhuriya hatane ki cream) का इस्तेमाल करने के साथ-साथ आपको अपनी जीवन शैली और डाइट पर भी सुधार करना होगा।
उम्मीद है की चेहरे से झुर्रियां हटाने की क्रीम के विषय में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। साथ ही इसी तरह की जानकारियों के लिए आप इजी लाइफ हिंदी के अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।