Aqui Plus Cream Uses in Hindi | एक्वी प्लस क्रीम के फायदे, उपयोग और नुकसान

Aqui Plus Cream Uses in Hindi : यदि आप पिंपल्स और ब्लैकहेड्स की समस्या से परेशान हैं और इसके लिए अब तक सब कुछ आजमाकर देख चुके हैं, लेकिन फिर भी मनचाहा रिजल्ट नहीं मिला तो आज हम आपको एक ऐसी क्रीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी इस समस्या को दूर करने में काफी मदद कर सकती है। इस क्रीम का नाम Aqui Plus Cream है। इस आर्टिकल में हम एक्वी प्लस क्रीम के फायदे व उपयोग (aqui plus cream benefits in hindi) और इससे होने वाले नुकसान (aqui plus cream side effects hindi) के बारे में जानेंगे। 

एक्वी प्लस क्रीम क्या है – Aqui Plus Cream in Hindi 

Aqui Plus Cream एक आयुर्वेदिक क्रीम है जो HAPDCO कंपनी द्वारा बनाई जाती है। यह कंपनी अपने हर्बल और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स के लिए काफी प्रशिद्ध है। Aqui Plus Cream का उपयोग मुख्य रूप से पिंपल्स, एक्ने व ब्लैकहेड्स जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। 

साथ ही यह त्वचा को साफ, सुंदर, कोमल व चमकदार बनाने में भी मदद करती है। लोगों को इस क्रीम से काफी अच्छे रिजल्ट मिले हैं और ऑनलाइन इसके रिव्यु भी अच्छे हैं। एक्वी प्लस क्रीम के उपयोग (aqui plus cream uses in hindi) से पहले आपको इसकी खूबियों और खामियों के बारे में जरूर पता होना चाहिए।  

एक्वी प्लस क्रीम के घटक – Aqui Plus Cream Ingredients in Hindi

थूजा ऑक्सिडेंटलिसThuja Occidentalis
बर्बेरिस एक्वीBerberis Aqui
कैलेंडुला ऑफिसCalendula Off
लेदुम पालLedum Pal
हाइड्रैस्टिस कैनHydrastis Can
कारकुमा लोंगाCarcuma Longa

एक्वी प्लस क्रीम के फायदे – Aqui Plus Cream Benefits in Hindi 

aqui plus cream uses in hindi

1. ब्लैकहेड्स के लिए उपयोगी

ब्लैकहेड्स त्वचा से जुड़ी एक आम समस्या है जो चेहरे की खूबसूरती को बहुत ज्यादा प्रभावित करते हैं यह ज्यादातर नाक, ठोढी व माथे के हिस्से पर निकलते हैं। ब्लैकहेड्स को आम भाषा में कील भी कहा जाता है, यह त्वचा पर दर्द या सूजन तो पैदा नहीं करते लेकिन दिखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते। 

आमतौर पर ब्लैकहेड्स को हटाना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है, लेकिन एक्वी प्लस क्रीम (aqui plus cream in hindi) की मदद से इन्हें आसानी से हटाया जा सकता है। 4-5 हफ्ते इस क्रीम का इस्तेमाल करने से ब्लैकहेड्स की समस्या में काफी अच्छा रिजल्ट देखने को मिलता है और साथ ही चेहरे का आकर्षण भी बढ़ता है।     

2 .पिंपल्स को कम करने में सहायक

एक्वी प्लस क्रीम के फायदे (aqui plus cream benefits in hindi) पिंपल्स की समस्या के लिए भी अच्छे हैं। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो त्वचा पर बैक्टीरियल संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं। जिन लोगों को बार-बार पिंपल्स की समस्या का सामना करना पड़ता है उनके लिए यह क्रीम काफी उपयोगी हो सकती है। यह क्रीम जिद्दी से जिद्दी पिंपल्स को कम करने में मदद कर सकती है।    

3. दाग-धब्बों को हल्का करने में सहायक

चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने के लिए भी एक्वी प्लस क्रीम का उपयोग (aqui plus cream uses in hindi) लाभकारी होता है। यह क्रीम कील-मुहासों के कारण होने वाले भूरे व काले दाग-धब्बों को कम करके चेहरे को बेदाग और सुंदर बनाने में मदद करती है। बता दें की दाग-धब्बों को ठीक होने में थोड़ा समय लग सकता है, एक-दो दिन में असर नहीं दिखने वाला।  

4. चेहरे का निखार बढ़ाए

एक्वी प्लस क्रीम (aqui plus cream in hindi) चेहरे की खोई हुई चमक और निखार को वापस लाने में भी आपकी मदद कर सकती है। इसके इस्तेमाल से चेहरा साफ, सुंदर और चमकदार नजर आता है। यदि धूल-मिट्टी, पीसना, प्रदूषण या तेज धूप के कारण त्वचा में कालापन बढ़ने लगता है तो इस क्रीम की मदद से त्वचा को साफ और चमकदार बनाने में काफी मदद मिल सकती है। 

एक्वी प्लस क्रीम के अन्य फायदे – Aqui Plus Cream Ke Fayde

  • aqui plus cream चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में भी मदद करती है। 
  • यह रूखी और सख्त त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने में मदद करती है। 
  • कील-मुहासों के कारण होने वाले घाव को जल्दी ठीक करने में मदद करती है। 
  • स्किन टोन को बेहतर बनाने में मदद करती है, जिससे चेहरा काफी आकर्षक नजर आता है।  
  • त्वचा पर अच्छी तरह अवशोषित हो जाती है।
  • लड़के-लड़कियां दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं, दोनों के लिए बराबर फायदेमंद है। 
  • aqui plus cream की कीमत भी ज्यादा नहीं है। बजट फ्रेंडली प्रोडक्ट है।  

एक्वी प्लस क्रीम का उपयोग कैसे करें – Aqui Plus Cream Uses in Hindi

  • Aqui plus cream का उपयोग करने से पहले किसी अच्छा फेस वाश से चेहरा धो लें।
  • उसके बाद साफ टॉवल की मदद से चेहरा ठीक से सूखा लें। 
  • फिर उंगली की मदद से Aqui plus cream को प्रभावित जगह पर लगाएं।
  • कुछ देर उंगलियों से त्वचा की मालिश करें, जिससे यह त्वचा पर अच्छी तरह अवशोषित जो जाए। 
  • दिन में अधिकतम दो बार सुबह और रात को सोने से पहले इसी तरह इसका उपयोग कर सकते हैं।   

एक्वी प्लस क्रीम से जुड़ी सावधानियां  – Precautions of Aqui Plus Cream in Hindi

  • त्वचा संबंधी ऐलर्जी में इसका इस्तेमाल करने से बचें। 
  • इसे आंख और मुंह के संपर्क में आने से बचाएं।
  • छोटे बच्चों पर इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • प्राइवेट पार्ट्स में इस क्रीम का इस्तेमाल न करें।
  • यह पिंपल्स की समस्या गंभीर है तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका उपयोग करें। 
  • सेंसेटिव स्किन वालों को भी डॉक्टर की सलाह से ही इसका उपयोग करना चाहिए। 
  • इस्तेमाल से पहले Aqui Plus Cream के दिशा-निर्देशों को जरूर पढ़े। 
  • रेकमेंडेड डोज से ज्यादा इसका उपयोग न करें। 
  • इस क्रीम को फ्रिज या सूरज की सीधा रोशनी वाली जगह में स्टोर करके न रखें।
  • बच्चों की पहुँच से दूर रखें।  

एक्वी प्लस क्रीम की कीमत – Aqui Plus Cream Price in Hindi

Aqui Plus Cream 25g की कीमत लगभग 110 रुपए के आसपास रहती है। यह आपको किसी भी मेडिकल शॉप में आसानी से मिल जाएगी। यदि आपके आसपास यह उपलब्ध न हो तो आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। ऑनलाइन यह 1mg, netmeds, amazon और flipkart पर उपलब्ध रहती है।  

एक्वी प्लस क्रीम के नुकसान – Aqui Plus Cream Side Effects in Hindi

यदि आप डॉक्टर द्वारा बताए गए तरीके से इसका इस्तेमाल करेंगे तो एक्वी प्लस क्रीम के साइड इफेक्ट्स (aqui plus cream side effects hindi) की संभावना न के बराबर होगी। लेकिन फिर भी आपको इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए और यदि इसके इस्तेमाल के बाद किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट महसूस हो तो इस बारे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।  

कील-मुहासों से बचने के लिए जरूरी टिप्स 

  • जितना हो सके चेहरे को धूल-मिट्टी, प्रदूषण व तेज धूप से बचाकर रखें।
  • हर रोज कम से कम दो बार पानी से चेहरा जरूर धोएं। 
  • सोने से पहले मेकअप को जरूर साफ कर लें। 
  • केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का कम से कम इस्तेमाल करें। 
  • ऑयली और फास्ट फूड्स का सेवन न करें। 
  • चीनी और चीनी से बनी चीजों से भी दूर रहें। 
  • अपने भोजन में हरी सब्जियां, सलाद, फल, फलो का रस, दही आदि को जरूर शामिल करें।
  • दिनभर में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं।  
  • पिंपल्स या एक्ने को कभी भी हाथों से न छेड़े। 
  • बारबार उंगलियों से चेहरे को न छुएं। 
  • त्वचा की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें।    

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

Q. क्या Aqui Plus Cream व्हाइटहेड्स हटाने में भी मदद कर सकती है?

Ans. जी हाँ, यह क्रीम चेहरे पर मौजूद व्हाइटहेड्स को भी हटाने में मददगार होती है। ब्लैकहेड्स व व्हाइटहेड्स दोनों के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है।

Q. क्या एक्वी प्लस क्रीम मुंहासों के लिए अच्छा है?

Ans. जी हाँ, एक्वी प्लस क्रीम मुंहासों के लिए उपयोगी है। यह चेहरे पर मौजूद कील-मुहासों और ब्लैकहेड्स व व्हाइटहेड्स को कम करके चेहरे को साफ और चमकदार रखने में मदद करती है।

Q. क्या लड़के भी Aqui Plus Cream का उपयोग कर सकते हैं?

Ans. जी हाँ लड़के भी इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। लड़के और लड़कियां दोनों के लिए भी यह क्रीम उपयोग है।

Q. Aqui Plus Cream का असर कितने दिनों में दिखाई देता है?

Ans. सामान्य मामलों में एक से दो महीने लगातार इसका इस्तेमाल करने से त्वचा पर इसका असर दिखना शुरू हो जाता है। जबकि कुछ मामलों में थोड़ा समय भी लग सकता है।

Q. Aqui Plus Cream कितने दिन तक लगाना चाहिए?

Ans. यह इस बात पर निर्भर करता है की समस्या कितनी गंभीर है। सामान्य मामलों में 2-3 महीनें तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। बेहतर होगा की आप डॉक्टर की सलाह से ही इसका उपयोग करें।

निष्कर्ष – Conclusion

एक्वी प्लस क्रीम (aqui plus cream in hindi) पिंपल्स और ब्लैकहेड्स की समस्या के लिए एक बेहद असरदार आयुर्वेदिक क्रीम है। लेकिन इसका रिजल्ट मिलने में थोड़ा समय लगता है, ऐसा नहीं है की आपने आज इसका इस्तेमाल किया और कल ही पिंपल्स और ब्लैकहेड्स गायब हो जाएंगे। इसलिए आपको थोड़ा सब्र भी रखना होगा। 

उम्मीद है की Aqui Plus Cream Uses in Hindi के विषय में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हमें आपके सवालों का जवाब देने में खुशी होगी। साथ ही इसी तरह की जानकारियों के लिए आप इजी लाइफ हिंदी के अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं और इस आर्टिकल को अन्य लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। 

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Share on:

Our Editorial Team is a group of highly qualified and experienced professionals who are dedicated to providing accurate and reliable information to our readers. Our team includes experts, researchers, writers, and editors who work tirelessly to ensure that our content is up-to-date, evidence-based, and easy to understand.

1 thought on “Aqui Plus Cream Uses in Hindi | एक्वी प्लस क्रीम के फायदे, उपयोग और नुकसान”

Leave a Comment