पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के 10 फायदे, उपयोग व नुकसान | Patanjali Ashwashila Capsule Uses Hindi

patanjali ashwashila capsule uses in hindi : पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल अश्वगंधा और शिलाजीत का एक पॉवरफुल मिश्रण है। आयुर्वेद में अश्वगंधा और शिलाजीत की गिनती सबसे ताकतवर जड़ी-बूटियों में होती है और इसमें इन दोनों के ही गुण मौजूद होते हैं। जिस वजह से इसे पॉवरफुल कैप्सूल भी कहा जाता है। पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के फायदे (patanjali ashwashila capsule benefits in hindi) की बात करें तो यह यौन दुर्बलता, कमजोरी, थकान, तनाव, डायबिटीज व मूत्र रोगों को दूर करने में मदद करती है।

पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का उपयोग (patanjali ashwashila capsule uses in hindi) मुख्य रूप से पुरुषों की यौन और शारीरिक कमजोरी को दूर करने के उद्देश्य से किया जाता है। यह दवा शरीर में स्टैमिना व ऊर्जा बढ़ाने, यौन शक्ति बढ़ाने, नपुंसकता दूर करने और स्पर्म क्वालिटी को बेहतर बनाने में मदद करती है। पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के फायदे (patanjali ashwashila capsule ke fayde) की एक लंबी लिस्ट जिनके विषय में हम आगे जानेंगे, साथ ही इसके उपयोग का सही तरीका, सावधानियां और पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के नुकसान के बारे में भी जानेंगे।

पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल क्या है – Patanjali Ashwashila Capsule in Hindi 

Patanjali Ashwashila Capsule in Hindi

पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल (patanjali ashwashila capsule) एक आयुर्वेदिक दवा है, जो डॉक्टर के पर्चे के बिना मिल जाती है। इस कैप्सूल में दो पावरफुल इंग्रीडिएंट्स अश्वगंधा और शलजीत का उपयोग किया गया है जिनके गुणों के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है। 

अश्वगंधा (Ashwagandha)

अश्वगंधा एक शक्तिवर्धक जड़ी बूटी है जिसका उपयोग कई प्रकार की शारीरिक व मानसिक बीमारियों के उपचार में किया जाता है। अश्वगंधा, संस्कृत के दो शब्द  “अश्व” और “गंध” से मिलकर बना है। जिसका अर्थ है घोड़े जैसी गंध, दरअसल अश्वगंधा के पौधे की जड़ से घोड़े जैसी गंध आती है जिस वजह से शायद ऋषि-मुन्नियों ने इसे यह नाम दिया है। 

जबकि कुछ लोगों का मानना है की अश्वगंधा शरीर को घोड़े जैसी ताकत प्रदान करता है। इसके सेवन से शरीर को घोड़े जैसी ऊर्जा, ताकत और स्टैमिना प्राप्त होता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो अश्वगंधा का अश्व यानी घोड़े के साथ गहरा संबंध है। यह शारीरिक व यौन कमजोरी को दूर करने, हड्डियों व मांसपेशियों को मजबूत बनाने, शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने और तनाव कम करने में मददगार होता है। 

यह भी पढ़े : पतंजलि अश्वगंधा के 15 फायदे

शिलाजीत (Shilajit)

शिलाजीत हिमालयी क्षेत्र में पाया जाने वाला एक खनिज पदार्थ है जो कई औषधीय पेड़-पौधों के सड़ने-गलने से बनता है। इसे पर्वतों का पसीना भी कहा जाता है। औषधीय गुणों से भरपूर शिलाजीत शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने, शरीर को ऊर्जा व स्टैमिना प्रदान करने, हड्डियों को मजबूत बनाने और पुरुषों की यौन क्षमता को बेहतर बनाने में मदद करता है। 

साथ ही मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए भी शिलाजीत के फायदे अच्छे होते हैं। शिलाजीत एक दुर्लभ पदार्थ है जिस वजह से इसकी डिमांड ज्यादा रहती है। ज्यादातर इसका इस्तेमाल लिक्विड या कैप्सूल के रूप में किया जाता है। शारीरिक और यौन कमजोरी से जूझ रहे लोगों के लिए शिलाजीत एक जबरदस्त आयुर्वेदिक दवा का काम करता है। 

यह भी पढ़े : पतंजलि शिलाजीत के 15 फायदे

पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के फायदे –  Patanjali Ashwashila Capsule Benefits in Hindi

Patanjali Ashwashila Capsule Benefits in Hindi

अश्वगंधा व शिलाजीत के गुणों के बारे में जानने के बाद अब तक आपको अंदाजा हो चूका होगा की यह दोनों ही कितने शक्तिशाली है और जब इन दोनों को मिक्स करके लिया जाता है तो इनके गुण और भी बढ़ जाते हैं। पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल में इन दोनों का ही इस्तेमाल किया गया है जिस वजह से यह इतनी ज्यादा पॉवरफुल दवा है। आगे हम पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के फायदे (patanjali ashwashila capsule uses in hindi) के बारे में जानेंगे। 

1. इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल (patanjali ashwashila capsule) का उपयोग किया जा सकता है। दरअसल, अश्वगंधा में इम्यूनोमॉड्यूलेटरी प्रभाव होता हो जो बॉडी के इम्यून पावर को जरूरत के हिसाब से बदल सकता है, जिससे बॉडी को रोगों से लड़ने की शक्ति मिलती है। वहीं शिलाजीत में भी इम्युनिटी पावर बढ़ाने वाले गुण मौजूद होते हैं। इस लिहाज से कहना गलत नहीं होगा की पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार होती है।  

2. कमजोरी व थकान दूर करें  

शरीर की कमजोरी व थकान दूर करने के लिए पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के फायदे (patanjali ashwashila capsule benefits in hindi) बेहद शानदार हैं। इसके सेवन से शरीर में ऊर्जा और ताकत बढ़ती है। साथ ही यह हड्डियों व मांसपेशियों को भी मजबूत बनाने में मदद करता है। यदि आपके शरीर में एनर्जी की कमी रहती है, थोड़ा सा काम करने पर शरीर जल्दी थक जाता है, काम में मन नहीं लगता, शरीर में टूटन रहती है या कमजोरी महसूस होती है तो पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है।   

3. यौन शक्ति बढ़ाने के लिए अश्वशिला कैप्सूल के फायदे 

पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल (patanjali ashwashila capsule) में मौजूद अश्वगंधा और शिलाजीत को यौन स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभप्रद माना जाता है। यह दोनों ही टेस्टोस्टेरॉन (पुरुष सेक्स हार्मोन) को बूस्ट करने में मदद करते हैं जिससे यौन शक्ति मजबूत होती है और शरीर फिट और जवां रहता है। 

खराब जीवनशैली, गलत खानपान, शराब का अधिक सेवन, अनिद्रा, तनाव व बढ़ती उम्र के कारण पुरुषों के शरीर में टेस्टोस्टेरॉन का लेवल कम होने लगता है, ऐसे में अश्वगंधा व शिलाजीत जैसे आयुर्वेदिक हर्ब्स की मदद से टेस्टोस्टेरॉन को बूस्ट करने में काफी मदद मिल सकती है। इस लिहाज से कहा जा सकता है की पुरुषों की यौन शक्ति बढ़ाने के लिए पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के फायदे (patanjali ashwashila capsule ke fayde) अच्छे हैं। 

4. इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए उपयोगी

इरेक्टाइल डिसफंक्शन यानी स्तंभन दोष पुरुषों से जुड़ा एक गंभीर यौन विकार है। इस समस्या में पुरुष सेक्स के दौरान इरेक्शन नहीं कर पाते या इरेक्शन कुछ सेकंड के अंदर ही समाप्त हो जाता है। यह बीमारी नपुंसकता का कारण भी बन सकती है। ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का उपयोग (patanjali ashwashila capsule uses in hindi) किया जा सकता है क्योंकी इसमें मौजूद अश्वगंधा व शिलाजीत टेस्टोस्टेरॉन को बूस्ट करने, स्ट्रेस कम करने और वीर्य की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करते हैं। 

5. स्पर्म काउंट बढ़ाने में मददगार

बढ़ती उम्र के साथ पुरुषों के स्पर्म काउंट यानी शुक्राणु की संख्या में कमी आना एक आम बात है लेकिन आजकल कुछ लोगों में उम्र से पहले ही यह समस्या देखी जाती है। स्पर्म काउंट घटने और स्पर्म की गुणवत्ता में कमी के कारण पुरुष पिता बनने में असमर्थ होता है। इसका मुख्य कारण भी खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान है। ऐसे में patanjali ashwashila capsule इस समस्या को दूर करने में काफी मददगार साबित हो सकती है। 

6. डायबिटीज के लिए पतंजलि अश्वशिला के फायदे 

पतंजलि अश्वशिला के फायदे (patanjali ashwashila capsule benefits in hindi) डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए भी अच्छे हैं। अश्वगंधा और शिलजाति दोनों ही एंटी डायबिटिक प्रॉपर्टीज होती है जो डायबिटीज को नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं। लेकिन इसक सेवन हमेशा डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए क्योंकी अन्य दवाओं के साथ इसके सेवन से शरीर को नुकसान भी हो सकता है। इसलिए बेहतर होगा की डायबिटीज के रोगी डॉक्टर की सलाह से ही इसका उपयोग करें। 

7. हड्डियों और मांसपेशियों की मजबूती के लिए

पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल हड्डियों और मांसपेशियों के लिए भी बेहद लाभकारी आयुर्वेदिक दवा है। इसके सेवन से हड्डियां और मसल्स मजबूत होती हैं और बॉडी फिट रहती है। साथ ही इसके सेवन से हड्डियों और मांसपेशियों में दर्द की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है। अश्वगंधा और शिलाजीत दोनों ही मासंपेशियों की मजबूती और बनावट को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। मसल्स की मजबूती के लिए काफी बॉडी बिल्डर भी अपनी डाइट में अश्वगंधा और शिलाजीत को शामिल करते हैं।  

8. मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के फायदे

पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल मस्तिष्क के स्वास्थ्य लिए भी बेहद उपयोगी होती है। अश्वगंधा और शिलाजीत दोनों ही मस्तिष्क के लिए फायदेमंद होते हैं। शिलाजीत में न्यूरोप्रोटेक्टिव प्रॉपर्टीज होती हैं  जिसे ब्रेन हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है, वहीं अश्वगंधा तनाव कम करने, मस्तिष्क को शांत रखने और याददाश्त बढ़ाने में मददगार होता है। 

9. शरीर को एनर्जेटिक रखें 

पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के सेवन से शरीर में ऊर्जा का विस्तार होता है और शरीर दिनभर एनर्जेटिक रहता है। साथ ही इसके सेवन से नींद में भी सुधार होता है और रात को नींद अच्छी आती है। शरीर में ऊर्जा बढ़ाने के लिए अच्छी नींद लेना अहम होती है। 

10. पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के अन्य फायदे

पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल सर्दी, खांसी, जुकाम व अस्थमा के लिए भी काफी उपयोगी होती है। साथ ही इसके सेवन से मूत्र रोगों में भी आराम मिलता है और शरीर से फ्री रेडिकल्स बाहर निकलते हैं। इसके अलावा त्वचा के लिए भी इसके लाभ अच्छे हैं।  

पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के घटक – Patanjali Ashwashila Capsule Ingredients in Hindi

पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल में केवल अश्वगंधा और शिलाजीत का उपयोग किया गया है। आसान भाषा में समझे तो यह कैप्सूल अश्वगंधा और शिलाजीत का मिश्रण है। 20gm पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल में 200 mg अश्वगंधा का अर्क (extract of ashwagandha) और 200 mg ही शिलाजीत का अर्क (dry extract of asphaltum) इस्तेमाल किया गया है।

अश्वगंधा का अर्क200 mg
शिलाजीत का अर्क200 mg

पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का उपयोग – Patanjali Ashwashila Capsule Uses in Hindi

पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का उपयोग इन समस्याओं में किया जा सकता है। 

  • कमजोर इम्युनिटी। 
  • शारीरिक कमजोरी। 
  • सेक्सुअल कमजोरी।  
  • जोश व स्टैमिना की कमी।  
  • इरेक्टाइल डिसफंक्शन। 
  • शुक्राणु की गुणवत्ता में कमी।  
  • शिग्रपतन की समस्या। 
  • शारीरिक व मानसिक थकान। 
  • शरीर में ऊर्जा की कमी।  
  • हड्डियों व मांसपेशियों में कमजोरी। 
  • मूत्र विकार।  
  • सर्दी, खांसी व जुकाम। 

पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का सेवन कैसे करें – How To Use Ashwashila Capsule in Hindi

पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल (patanjali ashwashila capsule) का सेवन हमेशा डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए। हर किसी का शरीर अलग होता है। व्यक्ति की उम्र, लिंग व वर्तमान शारीरिक स्थिति के अनुसार इसके उपयोग का तरीका भिन्न हो सकता है। सामान्य मामलों में इसकी एक कैप्सूल को भोजन के कुछ देर बाद गुनगुने दूध या पानी के साथ लिया जाता है। लेकिन बेहतर होगा की इसका सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करें।     

पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के नुकसान – Patanjali Ashwashila Capsule Side Effects in Hindi

अभी तक Patanjali Ashwashila Capsule का कोई भी गंभीर साइड इफ़ेक्ट सामने नहीं आया है। लेकिन इसके अधिक सेवन से शरीर को जरूर नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। इसके अधिक सेवन से शरीर में गर्मी बढ़ना, खुजली, हाथ-पैरों में जलन व पेट से जुड़ी समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए इसका अधिक सेवन न करें। यदि इसका सेवन डॉक्टर द्वारा बताए गए तरीके से किया जाए तो पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के नुकसान की संभावना बेहद कम होती है।   

Patanjali Ashwashila Capsule से जुड़ी सावधानियां

  • Patanjali Ashwashila Capsule का सेवन हमेशा डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए। 
  • अधिक मात्रा में इसका सेवन न करें, इसके अधिक सेवन से शरीर को नुकसान हो सकता है। 
  • किसी भी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को बिना डॉक्टर की सलाह से इसका सेवन नहीं करना चाहिए। 
  • गर्भवती व महिला और छोटे बच्चों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
  • इसके उपयोग से पहले इसमें लिखे दिशा-निर्देश अवश्य पड़ लें। 
  • उपयोग से पहले उत्पाद की एक्सपायरी डेट भी जरूर चेक कर लें। 

Patanjali Ashwashila Capsule की कीमत 

Patanjali Ashwashila Capsule की कीमत ज्यादा नहीं है। इसके एक पैकेट (20 कैप्सूल) की कीमत 100 रुपए के आसपास है। आप इसे अपने नजदीकी किसी भी पतंजलि स्टोर से खरीद सकते हैं। साथ ही यह ऑनलाइन भी मिल जाती है।  

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल  – FAQ

Q. क्या महिलाएं Patanjali Ashwashila Capsule का सेवन कर सकती हैं?

Ans. जी हाँ, महिलाएं भी इसका सेवन कर सकती हैं लेकिन इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। जबकि गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इसके सेवन से बचना चाहिए। 

Q. पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल को दूध या पानी किस के साथ लेना चाहिए?

Ans. आप गुनगुने दूध के साथ इसका सेवन कर सकते हैं। जिन लोगों को दूध हजम नहीं होता वे हल्के गुनगुने पानी के साथ भी इसे ले सकते हैं।

Q. हम Patanjali Ashwashila Capsule कितने समय तक ले सकते हैं?

Ans. इसका सेवन अधिक समय तक नहीं करना चाहिए, सामान्य मामलों में अधिकतम 2-3 महीनें ही इसके सेवन की सलाह दी जाती है। बेहतर होगा की इस विषय में आप डॉक्टर की सलाह लें।  

Q. क्या Patanjali Ashwashila Capsule का कोई साइड इफेक्ट है?

Ans. अगर आप डॉक्टर की सलाह से और डॉक्टर द्वारा बताए गए तरिके से इसका सेवन करेंगे तो साइड इफ़ेक्ट की संभावना बेहद कम होगी। साथ ही पित्त प्रकृति वाले लोगों को इसके सेवन से थोड़ी बहुत परेशानी जरूर हो सकती है।

Q. अश्वशिला कैप्सूल कहाँ से खरीदना चाहिए?

Ans. आप इसे किसी भी पतंजलि स्टोर से खरीद सकते हैं। यदि आपके आसपास यह उपलब्ध नहीं है तो फिर आप ऑनलाइन भी इसे खरीद सकते हैं। amazon, patanjali ayurveda, 1MG या Netmeds जैसी वेबसाइट पर यह आसानी से मिल जाती है।

Q. पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल को दूध या पानी किस के साथ लेना चाहिए?

Ans. आप गुनगुने दूध के साथ इसका सेवन कर सकते हैं। जिन लोगों को दूध हजम नहीं होता वे हल्के गुनगुने पानी के साथ भी इसे ले सकते हैं।  

निष्कर्ष – Conclusion

पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल शरीरिक, मानसिक व यौन स्वास्थ्य के लिए बेहद असरदार आयुर्वेदिक दवा है। यह शरीर को चुस्त-दुरुस्त व फिट रखने में मदद कर सकती है लेकिन इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए। उम्मीद है की पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के फायदे व उपयोग (patanjali ashwashila capsule uses in hindi) से संबंधित यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हमें आपके सवालों का जवाब देने में बेहद खुशी होगी।

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें, किसी भी नुकसान के लिए इजी लाइफ हिंदी जिम्मेदारी नहीं लेगा।

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

Leave a Comment