Gold Rani Haar Design (रानी हार डिजाइन) : फैशन कितना भी अपग्रेड क्यों न हो जाए लेकिन जब बात शादी ब्याह की आती है तो सब को ट्रेडिशनल ऑउटफिट और ट्रेडिशनल ज्वेलरी ही पसंद आती है। ट्रेडिशनल ज्वेलरी में गोल्ड रानी हार (gold rani haar) काफी ज्यादा प्रचिलित है इसे आज भी दुल्हन की पहली पसंद माना जाता है।
ऐसा नहीं है कि रानी हार (rani haar) केवल दुल्हन ही पहन सकती है, यदि आप किसी खास रिस्तेदार या दोस्त की शादी में जा रहे हैं तो भी आप रानी हार पहनकर शादी-पार्टी में सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं।

दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय जैसी बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस ने भी अपनी शादी में “रानी हार” पहना था। हाल ही में उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई की तस्वीरें सामने आई थी जिसमें राधिका ने पिंक लहंगे के साथ रानी हार (rani haar) पहना हुआ था, उनके इस लुक को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया।
यदि आप भी रानी हार लेने के बारे में सोच रही हैं और रानी हार डिजाइन (Gold Rani Haar Design) तलाश रही हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार हो सकता है, इस आर्टिकल में हम रानी हार के लेटेस्ट डिजाइन के बारे में जानेंगे।
Read More : बिना मेकअप कैसी दिखती है बॉलीवुड की 10 बड़ी अभिनेत्रियां
रानी हार क्या है? – Rani Haar Kya Hai

रानी हार डिजाइन (Rani Haar Design) देखने से पहले थोड़ा इसका इतिहास भी जान लेते हैं। जैसा की इसके नाम से ही जाहिर हो जाता है की यह हार रानी-महारानियों से सबंधित है। दरअसल, पुराने समय में इस तरह के हार ज्यादातर रानी-महारानियां पहना करती थी।
उस समय सामान्य महिला इन्हें पहनने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी, लेकिन आज के दौर में रानी हार (gold rani haar) आम हो चूका है आप शादि-पार्टियों में रानी हार पहने बहुत सी महिलाओं को देख सकते हैं।
बाजार में आर्टिफीसियल रानी हार भी आसानी से मिल जाता है। रानी हार (rani haar) को पहली बार कब, किसने और किसके लिए बनवाया यह पता कर पाना तो मुश्किल है। लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है की इसका संबंध कहीं न कहीं राजपुताना परिवारों से रहा है।
यह भी पढ़े : बिना मेकअप सुंदर दिखने के 15 जबरदस्त उपाय
रानी हार डिजाइन – Gold Rani Haar Design Hindi
रानी हार (rani haar) का फैशन वापस आ चूका है, जहाँ पहले महिलाएं केवल शादियों में ही रानी हार पहना करती थी, वहीं अब रानी हार के कई ऐसे डिजाइन आ चुके हैं जिन्हें शादी के अलावा फेस्टिवल, फंक्शन या किसी खास इवेंट में भी पहना जा सकता है। साथ ही बाजार में रानी हार के कुछ लाइट वर्जन भी मौजूद हैं। रानी हार के कुछ खास डिजाइन इस प्रकार हैं।
1. स्टाइलिश रानी हार डिजाइन (Stylish Rani Haar Design)

रानी हार डिजाइन (gold rani haar design) की शुरुआत इस खूबसूरत गोल पेंडेंट रानी हार से करते हैं। इस तरह के रानी हार भारतीय महिलाओं को ऊपर काफी अच्छे लगते हैं। आप इसे साड़ी, सूट या कुर्ती किसी के साथ भी पहन सकती हैं यह आपको रॉयल लुक देगा।
2. सुंदर रानी हार डिजाइन (Beautiful Rani Haar Design)

इस तरह का रानी हार (rani haar) आपने पहले भी कुछ महिलाओं को पहने देखा होगा। यह थोड़ा भारी है यदि आपका चेहरा गोल-मटोल है तो यह रानी हार आप पर काफी सूट कर सकता है। इस तरह के रानी हार को आप शादी या किसी खास फंक्शन में सुंदर साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
3. लेयर रानी हर (Layer Rani Haar)

लेयर वाले रानी हार (layer rani haar) इस समय बहुत ज्यादा चलन में हैं। इस तरह का 5 लेयर वाला रानी हार आपकी सुंदरता पर चार-चाँद लगा सकता है और आपको परफेक्ट रानी-महारानी वाला लुक दे सकता हैं। लेयर वाले रानी हार को शादी में पहना अच्छा रहता है, आप इसे किसी सुंदर रेशमी साड़ी और वी-नेक ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।
4. मॉडर्न रानी हार डिजाइन (Modern Rani Haar Design)

रानी हार डिज़ाइन (Rani Haar Design) में इस तरह के रानी हार को भी खूब पसंद किया जाता है। इस तरह के रानी हार को आप किसी भी ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ पहन सकती हैं। यह अन्य रानी हार की तुलना में थोड़ा हल्का भी होता है।
5. पारंपरिक रानी हार डिजाइन (Traditional Rani Haar Design)

ट्रेडीशनल डिज़ाइन वाले रानी हार की बात ही कुछ अलग है। यह हार सबसे ज्यादा रॉयल, सुंदर व आकर्षक लगता है और इसे पहनने के बाद आप सच में किसी रानी से कम नहीं लगेंगी। इस तरह के ट्रेडिशनल रानी हार को ज्यादातर शादियों में ही पहना जाता है।
रानी हार की कीमत – Rani Haar Prize in Hindi
रानी हार (rani haar) की कीमत इस बात पर निर्भर करती है की उसके ऊपर कैसा काम हुआ है और उसे बनाने में किन चीजों का उपयोग किया गया है। रत्नों, पथरों और मोतियों से बने रानी हार की कीमत लाखों में हो सकती हैं।
यदि आप गोल्ड रानी हार (gold rani haar) लेने के बारे में सोच रही हैं तो आप इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज करा सकते हैं। आप अपने बजट के हिसाब से इसे जितना भारी बनवाना चाहें, उतना भारी बनवा सकती है।
अगर बात करें आर्टिफिशियल रानी हार की कीमत की तो यह आपको 500-1000 रुपए में मिल जाएंगे। इस प्राइज में आपको काफी सुंदर, अनोखे व न नए डिज़ाइन के रानी हार (rani haar) आसानी से मिल जाएंगे।
निष्कर्ष – Conclusion
उम्मीद है की आपको रानी हार डिजाइन (Gold Rani Haar Design) से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अंदाजा हो चूका होगा की किस तरह का रानी हार आप के ऊपर सूट कर सकता है।
हमारे विचार से रानी हार (gold rani haar) खरीदने से पहले आपको अलग-अलग दुकान में जाकर अलग-अलग डिज़ाइन के रानी हार जरूर टॉय करने चाहिए। रानी हार या फिर किसी भी तरह की ज्वेलरी को दुकान पर जाकर ही खरीदना सही रहता है।
- रातों रात गोरा होने के लिए 7 घरेलू उपाय
- पोंड्स बीबी क्रीम के 5 बेहतरीन फायदे और लगाने का सही तरीका
- गोरा होने की 11 सबसे अच्छी क्रीम
- रूखी त्वचा के लिए 12 सबसे अच्छी क्रीम
- 21+ Makeup Ka Saman की लिस्ट
- डार्क सर्कल के लिए 10 बेस्ट क्रीम
Tags : gold rani haar design, latest rani haar design, रानी हार डिजाइन, गोल्ड रानी हार डिजाइन, रानी हार डिजाइन कृत्रिम, रानी हार डिजाइन गोल्ड price, रानी हार डिजाइन गोल्ड रेट, रानी हार फोटो, रानी हार डिजाइन फोटो