पोंड्स कोल्ड क्रीम के 5 बेहतरीन फायदे और नुकसान | Ponds Cold Cream Ke Fayde

पोंड्स कोल्ड क्रीम के फायदे (ponds cold cream ke fayde) : सर्दियों के मौसम में त्वचा को विशेष देखरेख की आवश्यकता होती है क्योंकि सर्द हवाओं के कारण इस मौसम में त्वचा अपनी नमी खोने लगती है जिस कारण त्वचा रूखी और मुरझाई हुई सी नजर आती है। ऐसे में इस मौसम में त्वचा की खूबसूरती और चमक को बनाये रखने के लिए कोल्ड क्रीम का उपयोग किया जाता है। कोल्ड क्रीम त्वचा में नमी को बरकरार रखकर त्वचा का निखार बढ़ाने में मदद करती है।

इस तरह देखा जाए तो सर्दियों के मौसम के लिए कोल्ड क्रीम बेहद जरुरी होती है। वैसे तो बाजार में कोल्ड क्रीम की भरमार है लेकिन इस आर्टिकल में हम केवल ponds moisturising cold cream क्रीम के बारे में जानेंगे, क्योंकि इसका उपयोग काफी लोगों द्वारा किया जाता है। आज हम पोंड्स कोल्ड क्रीम के फायदे (ponds cold cream ke fayde), इसके उपयोग का तरीका और इसकी  खामियों के बारे में जानेंगे।  

यह भी पढ़े : Ponds BB क्रीम के फायदे और उपयोग

पोंड्स मॉइस्चराइजिंग कोल्ड क्रीम – Ponds Moisturising Cold Cream

Ponds Moisturising Cold Cream

पोंड्स मॉइस्चराइजिंग कोल्ड क्रीम (ponds moisturising cold cream) सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली कोल्ड क्रीम में एक है, ऐसा नहीं है की इसका उपयोग केवल सर्दियों के मौसम में ही किया जा सकता है। रूखी त्वचा से बचने के लिए आप गर्मी और बरसात के मौसम में भी इसका उपयोग कर सकते हैं।

इसमें ग्लिसरीन, ग्लिसरिल स्टीयरेट, साइक्लोमेथिकोन व सनफ्लॉवर सीड्स ऑयल जैसे इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है जो त्वचा में नमी को बनाए रखने में मदद करते हैं। साथ ही इसमें मिनरल ऑयल का ही उपयोग किया गया है।

पोंड्स मॉइस्चराइजिंग कोल्ड क्रीम (ponds cold cream) की पैकेजिंग की बात करें तो यह सफेद रंग की एक प्यारी सी शीशी के साथ आती है, क्रीम का रंग सफेद है और इसकी खुशबू लाजवाब है, आपको इसकी खुशबू जरूर पसंद आएगी। कन्सिस्टन्सी थिक और मलाईदार है। सबसे अच्छी बात है की यह त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाती है। 

पोंड्स कोल्ड क्रम के घटक – Ponds Cold Cream Ingredients

वाटरमिनरल ऑयल
ग्लिसरीनग्लिसरील स्टीयरेट
साइक्लोमेथिकोनCeteth-2 और Stearyl Stearate
स्टीयरथ-21माइक्रोक्रिस्टलाइन वैक्स
पैराफिनCetearyl अल्कोहल
लैनोलिनकार्बोमेर
ट्राईथेनॉलमाइनमिथाइलपरबेन
सोडियम पीसीएसूरजमुखी के बीज का तेल
डिसोडियम ईडीटीएबीएचटी
लेसिथिनस्टीयरिक एसिड/पामिटिक एसिड
कोलेस्ट्रॉलपरफ्यूम

पोंड्स कोल्ड क्रीम के फायदे – Ponds Cold Cream Ke Fayde

ponds cold cream ke fayde in hindi

1. त्वचा को मुलायम बनाए 

पोंड्स मॉइस्चराइजिंग कोल्ड क्रीम का सबसे बड़ा फायदा (ponds cold cream ke fayde) यही है की यह त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करती है। यदि आपकी त्वचा ज्यादा रूखी और बेजान रहती है तो आपके लिए यह क्रीम काफी उपयोगी हो सकती है यह त्वचा को खिली-खिली और मुलायम बनाने में मदद करती है। रात को इसे लगाकर सो जाएं, सुबह आपको इसका असर साफ नजर आएगा।

2. रूखी त्वचा के लिए उपयोगी 

सर्दियों के मौसम में रूखी व फटी त्वचा से बचने के लिए भी आप पोंड्स मॉइस्चराइजिंग कोल्ड क्रीम (ponds moisturising cold cream) का उपयोग कर सकते हैं। यह त्वचा में नमी को बनाए रखने में मदद करती है। दरअसल इस क्रीम में ग्लिसरीन का उपयोग किया गया है जिसे एक बेस्ट मॉइस्चराइजिंग एजेंट माना जाता है। इसके उपयोग से सर्दियों में भी आपकी स्किन कोमल और मुलायम नजर आएगी। यह ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम में से एक है। 

3. त्वचा को चिपचिपा नहीं करती 

पोंड्स कोल्ड क्रीम के फायदे (ponds cold cream ke fayde) की आगे बात करें तो यह काफी लाइट क्रीम है, त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाती है और इसे लगाने के बाद त्वचा में बिल्कुल भी चिपचिपाहट महसूस नहीं होती। हालाकिं ज्यादा ऑयली स्किन के लिए यह इतनी उपयोगी नहीं है, लेकिन नार्मल व ड्राई स्किन वाले इसे आसानी से उपयोग कर सकते हैं। 

4. अन्य बॉडी पार्ट्स पर भी लगा सकते हैं

पोंड्स कोल्ड क्रीम (ponds cold cream) की एक अन्य खासियत यह भी है की इसे आप चेहरे के अलावा हाथ व पैरों पर भी लगा सकते हैं। सर्दियों में चेहरे के साथ-साथ हाथ, कोहनी व पैरों के तलवे भी बहुत ज्यादा रूखे होने लगते हैं, इस समस्या से बचने के लिए आप कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

5. फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए

आपको जानकर थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन यह सच हो आप फटे होंठों को मुलायम व खूबसूरत बनाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से कोई लिपबाम या कोई अन्य क्रीम लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

पोंड्स कोल्ड क्रीम का उपयोग कैसे करें – Ponds Cold Cream Uses in Hindi 

  • सबसे पहले किसी अच्छे फेस वाश से चेहरा धो लें। 
  • टॉवल की मदद से चेहरे को सूखा लें। 
  • उसके बाद अपनी हथेली पर थोड़ी मात्रा में पोंड्स कोल्ड क्रीम लें। 
  • इसे डॉट-डॉट करते हुए पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 
  • उसके बाद कुछ देर तक हल्के हाथों से मसाज करें। 

पोंड्स कोल्ड क्रीम के नुकसान – Ponds Cold Cream Ke Nuksan 

सब की त्वचा अलग होती है इसलिए जरुरी नहीं की पोंड्स कोल्ड क्रीम (ponds cold cream) सबके लिए उपयोगी हो, खासकर यदि आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है तो आपके लिए यह क्रीम इतनी उपयोगी नहीं होगी, यह त्वचा को चिपचिपा कर सकती है। 

इसके अलावा एक अन्य खामी जो मुझे इस क्रीम में लगी वो यह की यह जार पैकेजिंग में आती है, जिस वजह से आपको बारबार इसे उंगलियों से निकालना होता है, जो हाइजीन के लिहाज से ठीक  नहीं होता। साथ ही इसमें केमिकल का उपयोग भी किया गया है। 

Final Review of Ponds Cold Cream in Hindi

खूबियां 

  • रूखी त्वचा को मुलायम बनाने में सहायक है। 
  • त्वचा में अच्छी तरह अब्जॉर्ब हो जाती है।
  • त्वचा को चिपचिपा नहीं करती।  
  • इसकी खुश्बू काफी अच्छी है। 
  • ट्रेवल फ्रेंडली पैकिंग है। 
  • इसका प्राइस ज्यादा नहीं है। 
  • हर जगह आसानी से उपलब्ध हो जाती है। 

खामियां 

  • केमिकल मौजूद हैं। 
  • असर ज्यादा देर तक नहीं रहता। 
  • ज्यादा ऑयली स्किन के लिए उपयोगी नहीं है।
  • जार पैकेजिंग के साथ आती है। 

पोंड्स मॉइस्चराइजिंग कोल्ड क्रीम की कीमत

ponds moisturising cold cream, 200 mlCheck From Amazon
ponds moisturising cold cream, 55 mlCheck From Amazon
ponds moisturising cold cream, 100 mlCheck From Amazon

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)  

Q. क्या ponds cold cream का उपयोग करना सही है?

Ans. यदि आपकी त्वचा ड्राई रहती है तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा सर्दियों के मौसम में भी त्वचा को रुखा होने से बचाने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है।

Q. पोंड्स कोल्ड क्रीम लगाने से क्या होता है?

Ans. पोंड्स कोल्ड क्रीम लगाने से त्वचा कोमल और मुलायम रहती है। इसमें मौजूद ग्लिसरीन त्वचा में नमी को बनाए रखने में मदद करता है।

Q. क्या ponds cold cream त्वचा को काला करती है?

Ans. इस तरह का अभी तक कोई प्रमाण नहीं मिला है, वैसे भी इस क्रीम का इस्तेमाल रंग को गोरा या काला करने के लिए नहीं किया जाता। अच्छा होगा की आप दिन की जगह रात के समय इसका उपयोग करें।

Q. पोंड्स कोल्ड क्रीम कब लगाना चाहिए?

Ans. आप सुबह या शाम किसी भी समय इसका उपयोग कर सकते हैं। लेकिन रात को सोने से पहले इसका उपयोग करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।  

Q. क्या लड़के पोंड्स कोल्ड क्रीम का उपयोग कर सकते हैं?

Ans. यह क्रीम सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयोगी है। लड़के व लड़कियां दोनों इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q. क्या ponds moisturising cold cream का कोई साइड इफ़ेक्ट है?

Ans. पोंड्स कोल्ड क्रीम का किसी भी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है। लेकिन यदि इसके इस्तेमाल के बाद आपको किसी तरह की परशानी महसूस हो तो तुरंत पानी से चेहरा धो लें और इसका उपयोग बंद कर दें।

Q. क्या रात को ponds cold cream लगा सकते हैं?

Ans. जी हाँ, आप इसका इस्तेमाल रात में भी कर सकते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

सर्दियों के मौसम में कोल्ड क्रीम की ज्यादा आवश्यकता पड़ती है, यदि इस मौसम में आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई हो जाती है तो आप पोंड्स मॉइस्चराइजिंग कोल्ड क्रीम (ponds cold cream) का उपयोग कर सकते हैं यह त्वचा को रुखा होने से बचाने और त्वचा को कोमल व मुलायम बनाने में मदद करती है। साथ ही इसके उपयोग से पहले इसमें लिखे दिशा-निर्देश भी अवश्य पढ़ लें और सही तरीके से ही इसका उपयोग करें। 

उम्मीद है की आपको यह लेख पसंद आया होगा। इस लेख में हमने पोंड्स कोल्ड क्रीम के फायदे और नुकसान (ponds cream ke fayde aur nuksan) के बारे में जाना, यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं साथ ही इसी तरह की जानकारियों के लिए आप इजी लाइफ हिंदी के अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं। 

आपके लिए कुछ खास आर्टिकल

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

Leave a Comment