पोंड्स बीबी क्रीम के 5 बेहतरीन फायदे और लगाने का सही तरीका | Ponds BB Cream Ke Fayde

पोंड्स बीबी क्रीम के फायदे (ponds bb cream ke fayde) : मेकअप करना हर महिला को पसंद होता है लेकिन हर जगह मेकअप करके जाना संभव नहीं होता साथ ही मेकअप करने में काफी समय भी बर्बाद होता है। ऐसे में यदि आप मेकअप के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो पोंड्स बीबी क्रीम (ponds bb cream) आपके काफी काम आ सकती है। यह त्वचा को मेकअप की तरह ही अच्छा कवरेज देती है और एक मिनट में ही चेहरे को ब्राइट और ग्लोइंग लुक प्रदान करती है।

ऑफिस, कॉलेज, मीटिंग या किसी इवेंट में जाने से पहले आप इसका उपयोग कर सकते हैं साथ ही आप घर के छोटे-मोटे फंक्शन्स में भी इसका उपयोग करके क्लीन, ब्राइट एंड ग्लोइंग लुक पा सकते हैं। पोंड्स बीबी क्रीम (ponds bb cream) की सबसे अच्छी खूबी है की इसका उपयोग (ponds bb cream uses in hindi) काफी आसान है आप ब्यूटी ब्लेंडर या हाथों की उंगलियों से इसे चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इसे लगाने में आपको 2 मिनट से भी कम का समय लगेगा।

यह भी पढ़े : लक्मे सीसी क्रीम के 5 बेहतरीन फायदे

पोंड्स बीबी क्रीम क्या है – Ponds BB Cream in Hindi

ponds bb cream ke fayde

पोंड्स बीबी क्रीम (ponds bb cream) आल इन वन प्रोडक्ट है यह जहाँ चेहरे के दाग-धब्बों और झाइयों को ढ़ककर चेहरे को ब्राइट व फ्लोलेस लुक प्रदान करता है, वहीं यह त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने और धूप से बचाने में भी मदद करता है। यह क्रीम SPF 30++ के साथ आती है जो सूरज की हानिकारक UVA और UVB किरणों से त्वचा की रक्षा करने में मदद करती है।  

इसे लगाने के बाद आपको फ़ाउंडेशन, कॉम्पैक्ट पाउड, मॉइस्चराइजर व सनस्क्रीन की जरुरत नहीं पड़ेगी। साधारण शब्दों में कहें तो यह क्रीम लाइट मेकअप का काम करती है और साथ में त्वचा का ख्याल भी रखती है। इस लिहाज से देखा जाए तो पोंड्स बीबी क्रीम के फायदे (ponds bb cream uses in hindi) शानदार है।

यह भी पढ़े : रुखी त्वचा के लिए 10 सबसे अच्छे नेचुरल फेस वाश

पोंड्स बीबी क्रीम के फायदे – Ponds BB Cream Ke Fayde in Hindi 

ponds bb cream uses in hindi

1. पिंपल्स और डार्क स्पॉट्स को कवर करे

यदि आप चेहरे पर मौजूद काले दाग-धब्बों, पिंपल्स व झाइयों से परेशान है और इन्हें छुपाने के लिए आपको हर बार मेकअप का सहारा लेना पड़ता है, तो आपके लिए पोंड्स बीबी क्रीम (ponds bb cream) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह चेहरे पर मौजूद काले व भूरे रंग के दाग-धब्बों, हल्के निशान व पिंपल्स को छुपाकर त्वचा को फ्लोलेस लुक देती है। जिससे न सिर्फ चेहरा खूबसूरत दिखता है बल्कि कॉन्फिडेंस भी बूस्ट होता है।  

2. अनईवन स्किन टोन के लिए पोंड्स बीबी क्रीम के फायदे

आपने देखा होगा की कई बार चेहरे की स्किन असमान रंग की हो जाती है, जिस वजह से स्किन कहीं गोरी तो कहीं सांवली नजर आती है, खासकर माथे का रंग चेहरे के रंग से काफी असमान होता है। अनईवन स्किन टोन यानी त्वचा के असमान रंग के कारण चेहरा बिल्कुल भी अच्छा नहीं दिखता। 

ऐसे में इस समस्या के लिए भी पोंड्स बीबी क्रीम के फायदे (ponds bb cream ke fayde) अच्छे हैं। यह क्रीम चेहरे की त्वचा को बिना भारी मेकअप के एक समान बनाने में मदद करती है, जिससे चेहरा पहले से ज्यादा आकर्षक और खूबसूरत नजर आता है।  

3. चेहरे को इंस्टेंट ग्लोइंग लुक देती है

पोंड्स बीबी क्रीम की एक सबसे बड़ी खूबी (ponds bb cream uses in hindi) यह भी है की यह त्वचा को इंस्टेंट ग्लोइंग लुक देती है। यदि आपके पास कम समय है और ऑफिस, कॉलेज या किसी इवेंट में जाने के लिए आपको देर हो रही है, तो ऐसी स्थिति में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। पोंड्स बीबी क्रीम दो मिनट से भी कम समय में आपको इंस्टेंट ग्लोइंग लुक दे सकती है।  

4. Ponds BB Cream त्वचा को तेज धूप से बचाए

त्वचा को सबसे ज्यादा नुकसान सूरज की तेज किरणों से होता है, इसलिए मेकअप में हमें सनस्क्रीन भी ऐड करनी पड़ती है जो एक झंझट का काम होता है। लेकिन पोंड्स बीबी क्रीम (ponds bb cream) के साथ ऐसा नहीं है इसमें सन प्रोटेक्शन गुण भी मौजूद होते हैं यह SPF 30++ के साथ आती है जो सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा करने में मदद कर सकती हैं। आप इसे लगाकर दिन के समय कहीं भी ट्रेवल कर सकते हैं। 

5. त्वचा को चिपचिपा नहीं करती

पोंड्स बीबी क्रीम की एक अन्य खूबी (ponds bb cream ke fayde) यह भी यही की यह काफी लाइट है और त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाती है साथ ही यह त्वचा को बिल्कुल भी चिपचपा नहीं करती। इसे लगाने के बाद आपको चिपचिपाहट का जरा सा भी अहसास नहीं होता। यदि आपको ऑयली स्किन के तो आप इसके ऊपर लूज पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पोंड्स बीबी क्रीम की अन्य फायदे – Pond BB Cream Benefits in Hindi

  • यह त्वचा को मॉइस्चराइज करने का भी काम करती है। 
  • पोंड्स बीबी क्रीम आपको मेकअप के झंझट से दूर रखने में मदद करती है। 
  • मेकअप पोडक्ट्स के मुकाबले यह आपको ज्यादा सस्ती पड़ेगी।
  • आप इसे आसानी से अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं। 
  • आप बिना ब्लेंडर हाथों की उंगलियों से भी चेहरे पर लगा सकते हैं। 
  • यह क्रीम आसानी से हर जगह उपलब्ध हो जाती है। ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों जगह मिल जाएगी। 

पोंड्स बीबी क्रीम शेड्स – Ponds BB Cream Shades in Hindi

ज्यादातर बीबी क्रीम अलग-अलग शेड्स में आती है जिससे की आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से इनका इस्तेमाल कर पाएं। अगर बात करें पोंड्स बीबी क्रीम की तो यह मुख्य रूप से दो शेड्स में आती है Ivory और Natural, आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से दोनों में से किसी का भी चयन कर सकते हैं। 

Ivoryलाइट टू मीडियम स्किन टोन के लिए बेस्ट है
Naturalमीडियम टू डीप स्किन टोन के लिए बेस्ट है     

पोंड्स बीबी क्रीम लगाने का तरीका – Ponds BB Cream Uses in Hindi

पोंड्स बीबी क्रीम के फायदे (ponds bb cream benefits in hindi) जानने के बाद इसका इस्तेमाल सही तरीका जानना भी बेहद जरुरी है क्योंकि गलत तरीके से इसका इस्तेमाल चेहरे के लुक को खराब भी कर सकता है। पोंड्स बीबी क्रीम के इस्तेमाल का सही तरीका नीचे बताया गया है।   

  • बीबी क्रीम लगाने से पहले किसी अच्छे माइल्ड फेस वाश से चेहरा धो लें।
  • उसके बाद टॉवल से चेहरे को अच्छी तरह सूखा लें। 
  • फिर मटर के दाने जितना बीबी क्रीम अपनी हथेली पर रखें। 
  • इसे डॉट-डॉट करके पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 
  • अब हाथों की उंगलियों से बीबी क्रीम को त्वचा पर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • आप चाहे तो इसके लिए ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • बीबी क्रीम का असर लंबे समय तक रहे इसके लिए आप इसके ऊपर सेटिंग पाउड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

पोंड्स बीबी क्रीम के नुकसान – Ponds BB Cream Ke Nuksan

  • पोंड्स बीबी क्रीम (ponds bb cream) पिंपल्स और दाग-धब्बों को छुपाने का काम करती है उन्हें ठीक नहीं करती। 
  • इसी तरह यह अनईवन स्किन टोन को भी छुपाती है उसे ठीक नहीं करती। 
  • इस क्रीम में केमिकल का इस्तेमाल किया गया है।
  • इसमें मौजूद SPF 30++ त्वचा को ज्यादा देर तक धूप से नहीं बचा सकता,आपको अलग से सनस्क्रीन की जरुरत पड़ सकती है। 
  • साथ ही इसका उपयोग करने से पहले एक बार इसका पैच टेस्ट जरूर कर लें, यदि इसके इस्तेमाल के बाद आपको किसी तरह की समस्या महसूस हो तो तुरंत पानी से चेहरा धो लें और इसका उपयोग न करें।   

पोंड्स बीबी क्रीम की कीमत – Ponds BB Cream Price in Hindi

Pond’s BB+ Cream, 9 gCheck Prize
Pond’s BB+ Cream, 18 gCheck Prize
Pond’s BB+ Cream, 30 gCheck Prize

Ponds BB Cream Vs Lakme CC Cream कौन ज्यादा अच्छी है?

पोंड्स बीबी क्रीम और लक्मे सीसी क्रीम काफी हद तक मेल खाती है। दोनों ही क्रीम का इस्तेमाल पिंपल्स, दाग-धब्बे व ब्लेमीशेज को छुपाने और हल्के मेकअप के तौर पर किया जाता है। साथ ही दोनों क्रीम में SPF 30++ मौजूद होता है जो त्वचा को धूप से बचाने में मददगार होता है।

दोनों क्रीम में अंतर केवल शेड्स का है। लक्मे सीसी क्रीम (lakme cc cream) चार शेड्स हनी, आलमंड, बेज और ब्रोंज शेड्स में आती है, जबकि पोंड्स बीबी क्रीम (ponds bb cream) दो शेड्स आइवरी और नेचुरल के साथ आती है। लक्मे सीसी क्रीम में आपको शेड्स के ज्यादा ऑप्शन मिल जाते हैं।

अगर आपकी त्वचा ज्यादा ड्राई है तो आप लक्मे सीसी क्रीम के साथ जा सकते हैं, जबकि ऑयली स्किन के लिए पोंड्स बीबी क्रीम अच्छा ऑप्शन हो सकती है। साथ ही आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही इनके शेड्स का इस्तेमाल करें। इस तरह देखा जाए तो पोंड्स सीसी क्रीम और लक्मे सीसी क्रीम में कोई खास अंतर नहीं है।

अक्सर पूछे जाने वाले आम सवाल – FAQ

Q. क्या पोंड्स बीबी क्रीम का इस्तेमाल रोज कर सकते हैं?

Ans. जी हाँ, आप इसका इस्तेमाल डेली कर सकते हैं, लेकिन इसमें केमिकल होते हैं जिससे त्वचा को नुकसान भी पहुँच सकता है। अगर सिमित मात्रा में उपयोग करेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा।

Q. पोंड्स बीबी क्रीम का असर त्वचा पर कितनी देर तक रहता है?

Ans. इसका असर त्वचा पर लगभग 5-6 घंटे तक रहता है।

Q. ड्राई स्किन के लिए Ponds BB Cream कैसी है?

Ans. ज्यादा रूखी त्वचा के लिए यह इतनी उपयोगी नहीं है, यह नमी को सूखने का काम करती है, हमारी सलाह रहेगी की आप इसकी जगह लक्मे सीसी क्रीम का इस्तेमाल करें?

Q. ऑयली स्किन के लिए Ponds BB Cream कैसी है?

Ans. अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाने के बाद लूज पाउडर से फिनिश करना न भूलें।

Q. क्या Ponds BB Cream केमिकल-फ्री है?

Ans. यह केमिकल फ्री नहीं है। बीबी क्रीम और सीसी क्रीम में चेमिकल्स का उपयोग किया जाता है। लेकिन यह पैराबेन-फ्री जरूर है। 

Q. क्या पोंड्स बीबी क्रीम डार्क सर्कल्स को भी कवर करती है?

Ans. जी हाँ, यह आंखों के आसपास के काले घेरों को भी अच्छी तरह कवर करती है?

Q. क्या बीबी क्रीम लगाने से पहले फेस पर टोनर या मॉइस्चराइजर लगा सकते हैं?

Ans. जी हाँ, पोंड्स बीबी क्रीम लगाने से पहले आप फेस पर मॉइस्चराइजर या टोनर अप्लाई कर सकते हैं।

Q. बीबी क्रीम को चेहरे से कैसे हटाना चाहिए?

Ans. आप नार्मल पानी से चेहरा धो सकते हैं या फिर फेस वाश का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आसानी से हट जाती है। 

निष्कर्ष – Conclusion

अगर आपको हैवी मेकअप करना पसंद नहीं है या फिर आपके पास मेकअप करने का टाइम नहीं होता तो आपके लिए पोंड्स बीबी क्रीम (ponds bb cream) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह दाग-धब्बे, झाइयां व डार्क सर्कल्स को अच्छी तरह ढ़ककर त्वचा को इंस्टेंट ग्लो देती है और इसे लगाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता। कुल मिलाकर यदि आप मेकअप के झंझट से दूर रहना चाहते हैं तो पोंड्स बीबी क्रीम आपके लिए काफी उपयोगी हो सकती है।

उम्मीद है की पोंड्स बीबी क्रीम के फायदे और नुकसान (ponds bb cream ke fayde nuksan) से संबंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा और इसे पढ़ने के बाद अब बीबी क्रीम को लेकर काफी सारी कन्फ्यूजन दूर हो गई होगी। यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हमे आपके सवालों का जवाब देने में खुशी होगी। साथ ही इसी तरह की जानकारियों के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

Leave a Comment