Lotus Cream Ke Fayde | लोटस क्रीम के 7 बेहतरीन फायदे, उपयोग और नुकसान

लोटस क्रीम के फायदे (lotus cream ke fayde): लोटस हर्बल ब्रांड अपने नेचुरल स्किन केअर प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। इस कंपनी का सनस्क्रीन, नाईट क्रीम, एन्टी एजिंग क्रीम, स्किन टोनर और मॉइस्चराइजर लोगों द्वारा खूब इस्तेमाल किए जाते हैं। अलग-अलग स्किन टाइप और समस्या के लिए लोटस हर्बल द्वारा कई प्रकार के प्रोडक्ट्स बनाये जाते हैं। इस आर्टिकल में हम Lotus Herbals WhiteGlow Cream के बारे में जानेंगे जो इस कंपनी की सबसे ज्यादा चर्चित प्रोडक्ट्स में से एक है।

Lotus Herbals WhiteGlow Cream एक स्किन स्किन व्हाइटनिंग क्रीम है जिसे जेल और क्रीम के फार्मूलेशन से तैयार किया गया है। यह त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाती है और त्वचा को गहराई से पोषण प्रदान करती है। लोटस क्रीम के फायदे (lotus cream ke fayde) की बात करे तो यह त्वचा को ब्राइट और ग्लोइंग बनाने के साथ-साथ सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षित रखने में भी मदद करती है। 

लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो क्रीम के मुख्य घटक – Lotus Herbals Cream Ingredients in Hindi

वाटरग्लिसरीन
बादाम तेल मिल्क एंजाइम्स 
ऑक्टाइल मेथोक्सीसिनामेटसोडियम लैक्टेट
ग्लाइसेरिल मोनो हाइड्रॉक्सी स्टीयरेटटाइटेनियम डाइऑक्साइड
वीट जर्म ऑयलशहतूत का अर्क
लाइट लिक्विड पैराफिनसक्सीफ्रागा एक्सट्रैक्ट
ब्यूटाइल मेथोक्सीडाइबेंज़ॉयलमीथेनअंगूर का अर्क
बेरबेरी एक्सट्रैक्टमिथाइल पैराबेन
ग्रीन टी एक्सट्रैक्टप्रोपाइल पैराबेन
लैक्टिक एसिडसुगंध

लोटस हर्बल क्रीम के फायदे – Lotus Cream Ke Fayde in Hindi

lotus herbal cream ke fayde

Lotus Herbals WhiteGlow Cream एक डे क्रीम है जिसका इस्तेमाल दिन के समय किया जाता है। यह न सिर्फ त्वचा का निखार बढ़ाने में मदद करती है बल्कि सूरज की हानिकारक किरणों से भी त्वचा की रक्षा करती है। आइये लोटस हर्बल क्रीम के फायदे (lotus cream ke fayde) जानते हैं।

1. चेहरे पर चमक व निखार बढ़ाये

Lotus Herbals WhiteGlow Cream में अंगूर, शहतूत, सक्सीफ्रगे एक्सट्रैक्ट (saxifraga extracts) व मिल्क इंजाइम जैसी नेचुरल घटकों का इस्तेमाल किया गया है जिन्हें फेयरनेस एजेंट के रूप में जाना जाता है। यह त्वचा को डीप नरिश करके त्वचा का निखार बढ़ाने में मदद करते हैं। अगर आप नॉर्मल बजट में एक अच्छी स्किन व्हाइटनिंग क्रीम ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

2. दाग-धब्बों के लिए लोटस क्रीम के फायदे

spotless skin

चेहरे पर काले व भूरे रंग के दाग-धब्बों को कम करने के लिए भी लोटस क्रीम के फायदे (lotus cream ke fayde) अच्छे हैं। इसमें मौजूद घटक चेहरे के हल्के दाग-धब्बों या ब्लेमिशेस को कम करने में सहायक होते हैं। दाग-धब्बे दूर होने से चेहरा पहले से साफ और सुंदर नजर आता है। हालांकि दाग-धब्बों को कम करने में थोड़ा समय लग सकता है।

3. धूप से त्वचा की रक्षा करें

Lotus Herbals WhiteGlow Cream में सन प्रोटेक्शन गुण भी मौजूद हैं यह SPF 25 के साथ आती है जो सूरज की हानिकारक UVA और UVB किरणों से त्वचा की रक्षा करने का काम करती है। इसमें मौजूद SPF 25 इसे एक अच्छी डे क्रीम की श्रेणी में जरूर रखता है, लेकिन गर्मियों की धूप से बचाव करने के लिए यह काफी नहीं है, इसके लिए आपको अलग से सनस्क्रीन की जरूरत पड़ सकती है।

4. चेहरे की असमान रंगत के लिए

glowing and even skin

चेहरे पर झाइयां, डार्क स्पॉट या तेज धूप में बाहर रहने के कारण चेहरे की रंगत में काफी बुरा असर पड़ता है। इस वजह से कई बार चेहरे की त्वचा का रंग असमान हो जाता है जो दिखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए भी आप Lotus Cream का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह क्रीम त्वचा के रंग को एक समान करने में मदद करती है।

5. लाइट और नॉन स्टिकी

लोटस हर्बल क्रीम के फायदे (lotus cream ke fayde) की आगे बात करें तो यह काफी लाइट और नॉन-स्टिकी है। इसे जेल और क्रीम के फार्मूले से तैयार किया गया है जिससे यह त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाती है और अन्य क्रीम की तरह त्वचा पर बिल्कुल भी चिपचिपाहट नहीं छोड़ती। जिससे इसका इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाता है।

6. सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयोगी

लोटस हर्बल क्रीम की एक अन्य खासबात (lotus cream ke fayde) है कि यह सभी स्किन टाइप्स के लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। खासकर नार्मल टू ऑयली स्किन वे लिए यह परफेक्ट फेस क्रीम है। लड़की व लड़कियां दोनों इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

7. पैकेजिंग

पैकेजिंग किसी भी प्रोडक्ट का एक अहम हिस्सा होता है। प्रोडक्ट्स कितना भी अच्छा क्यों न हो यदि उसकी पैकेजिंग क्वालिटी अच्छी न हो तो लोग उससे दूर ही भागते हैं। लोटस हर्बल क्रीम की पैकेजिंग काफी अच्छी है यह क्रीम ग्लास जार पैकेजिंग में आती है जो काफी प्रीमियम लगता है। इस प्राइस में इस तरह की पैकेजिंग कम ही कंपनियां प्रोवाइड करा पाती हैं।

लोटस हर्बल क्रीम का उपयोग कैसे करें – Lotus Cream Uses in Hindi

lotus herbals glow skin whitening and brightening gel

Lotus Herbals WhiteGlow Cream एक डे क्रीम है इसलिए इसका इस्तेमाल सुबह या दिन के समय करना ज्यादा फायदेमंद होता है। कंपनी के अनुसार आप दिन में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

लेकिन हमारी व्यक्तिगत राय है कि आप दिन में एक बार ही इसका उपयोग करें। सुबह फेस वॉश करने के बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप का काम कुछ इस तरह का है कि आपको धूप में ज्यादा देर तक रहना पड़ता है तो इसके ऊपर सनस्क्रीन लगाना न भूलें। इसमें मौजूद SPF 25 त्वचा को ज्यादा देर तक धूप से नहीं बचा सकता।

साथ ही लड़कियां मेकअप करने से पहले मॉइस्चराइजर के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकती है। रात को सोने से पहले इसका उपयोग न करें, रात को इसकी जगह आप लोटस हर्बल नाईट क्रीम का उपयोग कर सकते हैं। इस क्रीम का उपयोग आप केवल दिन के समय ही करें तो अच्छा होगा।

उपयोग का तरीका

  • सबसे पहले फेस वॉश से चेहरा धो लें और फिर टॉवल से चहरे को अच्छी तरह सूखा लें।
  • उसके बाद अपनी उंगली में थोड़ी मात्रा में लोटस हर्बल क्रीम ले और इसे डॉट-डॉट करके पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • उंगलियों से इसे चेहरे के चारों तरफ फैलाते हुए हल्की मालिश करें।
  • उंगलियों से तब तक मालिश करते रहें जब तक कि यह त्वचा पर अच्छी तरह से अवशोषित न हो जाए।

लोटस हर्बल क्रीम के नुकसान – Lotus Cream Ke Nuksan in Hindi

Lotus Herbals WhiteGlow Cream में कुछ खामियां भी हैं, जिनके बारे में भी आपको जरूर जानना चाहिए। लोटस हर्बल क्रीम के नुकसान इस प्रकार हैं।

  • यह क्रीम पूरी तरह से हर्बल क्रीम नहीं है इसमें खुश्बू व केमिकल्स का इस्तेमाल भी किया गया है।
  • बहुत ज्यादा ड्राई स्कीन और बहुत ज्यादा ऑयली स्किन वालों के लिए इतनी उपयोगी नहीं है।
  • इसमें मौजूद SPF गर्मियों के मौसम में ज्यादा देर तक त्वचा को धूप से नहीं बचा सकता, आपको अलग से सनस्क्रीन की जरूरत पड़ सकती है।
  • दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन व ब्लेमिशेस को कम करने में समय लगता है। 

क्या लोटस क्रीम से गोरे हो सकते हैं?

कुछ लोगों का यह भी सवाल होता है कि क्या Lotus Herbals WhiteGlow Cream लगाने से उनकी त्वचा का रंग गोरा हो सकता है। बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यह क्रीम चेहरे पर चमक और रौनक को जरूर बढ़ा सकती है लेकिन इसे लगाने से त्वचा का रंग गोरा नहीं हो जाएगा। 

लोटस हर्बल क्रीम के फायदे (lotus cream ke fayde) डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन व टैनिंग को कम करने के लिए अच्छे जरूर हैं, लेकिन यह त्वचा के रंग को गोरा नहीं करती।

वैसे भी त्वचा का रंग कोई मायने नहीं रखता। साफ व दाग-धब्बे रहित त्वचा हमेशा आकर्षक दिखती है फिर चाहे त्वचा का रंग कैसा भी हो, इसलिए त्वचा के रंग को गोरा करने की जगह त्वचा को साफ और हेल्दी रखने में ज्यादा ध्यान दें।

लोटस हर्बल डे क्रीम VS लोटस हर्बल नाईट क्रीम

लोटस हर्बल डे क्रीम ओर नाईट क्रीम दो अलग प्रकार के प्रोडक्ट्स है। जैसा कि इनके नाम से ही जाहिर हो जाता है कि डे क्रीम दिन के समय के लिए है और नाईट क्रीम रात के समय के लिए। इसके अलावा दोनों के फायदे लगभग एक समान ही है। 

Lotus Herbals WhiteGlow Day Cream की तरह नाईट क्रीम भी त्वचा को लाइट, व्हाइट और ब्राइट बनाने में मदद करती है। साथ ही यह डार्क स्पॉट्स व पिगमेंटेशन को दूर करने में भी मददगार होती है। आप अपनी आवश्यकतानुसार दोनों में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

लोटस नाईट क्रीम के फायदे – Lotus Night Cream Ke Fayde

Lotus Herbals Night Cream
  • त्वचा की असमान रंगत को दूर करने में मदद करती है।
  • पिगमेंटेशन व डार्क स्पॉट्स को दूर करने में सहायक है।
  • त्वचा को रातभर हाइड्रेटेड रखती है।
  • त्वचा को पोषण देकर उसे चमकदार और स्वस्थ रखती है।
  • एजिंग प्रॉब्लम के लिए फायदेमंद है।

लोटस हर्बल क्रीम की कीमत – Lotus Herbals Cream Price in Hindi

Lotus Herbals WhiteGlow Skin Whitening And Brightening Cream with SPF 25Check Best Price
Lotus Herbals White Glow Skin Whitening And Brightening Night CreamCheck Best Price
Lotus Herbals Youth Rx Anti Ageing Transforming Day cream with SPF 25Check Best Price

लोटस हर्बल क्रीम का उपयोग करें या न करें? – Our Personal Opinion

 Lotus Herbals WhiteGlow Cream का इस्तेमाल करना या न करना आपकी चॉइस है। देखा जाए तो क्रीम में खूबियां ज्यादा है और खामियां कम। अगर हमारी व्यक्तिगत राय पूछी जाए तो यदि आप सामान्य कीमत पर एक अच्छी क्रीम तलाश रहे हैं तो आपको एक बार इसका उपयोग करके जरूर देखना चाहिए।

इस क्रीम की सबसे खास बात है की यह काफी ज्यादा लाइट है और त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाती है साथ ही त्वचा को चिपचिपा नहीं करती। गर्मी और सर्दी किसी भी मौसम में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें सन प्रोटेक्शन गुण भी होते हैं जो इस प्राइस में मिलना थोड़ा मुश्किल होता है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

Q. लोटस क्रीम लगाने से क्या होता है?

Ans. लोटस क्रीम त्वचा को गहराई से पोषक देखर त्वचा को ब्राइट और ग्लोइंग लुक देने में मदद करती है। साथ ही यह डार्क स्पॉट्स और झाइयों को कम करने में भी मदद करती है।

Q. लोटस का सबसे अच्छा क्रीम कौन सा है?

Ans. लोटस हर्बल्स के सभी प्रोडक्ट्स की अपनी-अपनी खूबियां है आप अपनी जरुरत के हिसाब से इनका कोई सा भी प्रोडक्ट इस्तेमाल कर सकते हैं। Lotus Herbals WhiteGlow Cream डे और नाईट क्रीम काफी अच्छी हैं।

Q. क्या लोटस डे क्रीम चेहरे के लिए अच्छी है?

Ans.जी हाँ, लोटस हर्बल की डे क्रीम चेहरे के लिए काफी अच्छी है। यह चेहरे को ब्राइट और ग्लोइंग बनाने में तो मदद करती ही है साथ ही इसमें SPF25 भी मौजूद होता है जो सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा करता है।

Q. लोटस क्रीम के दुष्प्रभाव क्या हैं?

Ans. लोटस हर्बल वाइट ग्लो क्रीम का कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं है।

Q. क्या Lotus Herbals WhiteGlow Cream में केमिकल मौजूद हैं?

Ans. जी हाँ इसमें कुछ मात्रा में केमिकल मौजूद हैं।

Q. क्या लड़के लोटस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं?

Ans. जी हाँ लड़के भी इसका उपयोग कर सकते हैं। 

Q. लोटस हर्बल्स वाइट ग्लो नाईट क्रीम कैसी है?

Ans. लोटस हर्बल्स की नाईट क्रीम भी काफी अच्छी है। यह दाग-धब्बों व झाइयों को कम करने में मदद करती है और त्वचा को खूबसूरत और चमकदार बनाने में मदद करती है।

निष्कर्ष – Conclusion

इस लेख में हमने लोटस क्रीम के फायदे और नुकसान (lotus cream ke fayde nuksan) के बारे में जाना। लोटस हर्बल एक अच्छा स्किन केयर ब्रांड है और लाखों लोग इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल भी करते हैं इसलिए कंपनी में भरोसा किया जा सकता है। Lotus Herbals WhiteGlow Cream की बात की जाए तो त्वचा के लिए यह एक अच्छी डे क्रीम है, इसमें केवल एक ही खामी है की इसमें कुछ केमिकल का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन इस प्राइस में यह बेस्ट स्किन व्हाइटनिंग क्रीम में से एक है।

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

Leave a Comment