एलोवेरा से पिंपल ठीक करने के 8 सीक्रेट तरीके | Aloe Vera Se Pimple Kaise Hataye

एलोवेरा से पिंपल कैसे हटाए : चेहरे पर पिंपल निकलना एक आम समस्या है। आमतोर पर हर किसी को कभी न कभी इस समस्या का सामना जरूर करना पड़ता है, लेकिन यदि पिंपल चेहरे पर बारबार निकल आते हों या जाने का नाम ही न ले रहे हो तो यह चिंता का विषय बन जाता है। सामान्य मामलों में पिंपल कुछ समय बाद आपने आप भी ठीक हो जाते हैं लेकिन कई बार ये जाने का नाम ही नहीं लेते या जाने के बाद दोबारा से तुरंत आ जाते हैं।  

यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आपको एक बार एलोवेरा (aloe vera) का उपयोग करके जरूर देखना चाहिए। एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-सेप्टिक व एंटीइंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं जो पिंपल्स की समस्या को हमेशा के लिए दूर करने में काफी मदद सकते हैं। पिंपल्स को ठीक करने के लिए एलोवेरा का उपयोग कई तरीकों से किया जा सकता है।

यदि आप जानना चाहते हैं की एलोवेरा से पिंपल कैसे हटाए (aloe vera se pimple kaise hataye) तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।  यहाँ हम एलोवेरा के उपयोग से पिंपल्स हटाने के विभिन्न तरीकों के बारे में बता रहे हैं साथ ही इसके उपयोग का सही तरीका और सावधानियों के बारे में भी जानेंगे।

यह भी पढ़े : एलोवेरा से गोरे कैसे होते हैं?

एलोवेरा से पिंपल कैसे ठीक करें?

aloe vera gel

पिंपल ही नहीं बल्कि एलोवेरा त्वचा से जुड़ी अनेक समस्याओं के लिए लाभकारी होता है। इसका उपयोग सदियों से होता आ रहा है और अब वैज्ञानिक तौर पर भी इसे त्वचा के लिए उपयोगी माना गया है। दरअसल, एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल्स को रोकने में मदद करते हैं, साथ ही इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं जो पिंपल्स के कारण होने वाली सूजन को कम करने में सहायक होते हैं।

इसके अलावा एलोवेरा त्वचा को डीप क्लीन करने का भी काम करता है यह त्वचा में मौजूद अतिरिक्त तेल, गंदगी और डेड स्किन को हटाने में मदद करता है जिससे भी पिंपल्स की संभवना काफी हद तक कम हो जाती है। साथ ही इसके उपयोग से त्वचा में नमी बनी रहती है और त्वचा साफ, चमकदार और स्वस्थ रहती है। आगे जानते हैं की एलोवेरा से पिंपल कैसे हटाए (aloe vera se pimple kaise hataye) और त्वचा पर इसका इस्तेमाल कैसे करें। 

एलोवेरा से पिंपल कैसे हटाए – Aloe Vera Se Pimple Kaise Hataye

aloe vera se pimple kaise hataye

देखा जाए तो एलोवेरा त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। लेकिन इसका पूर्ण लाभ तभी मिल सकता है जब आप सही तरीके से इसका उपयोग करेंगे। पिंपल्स के लिए एलोवेरा का उपयोग कई तरीकों से किया जा सकता है, इसे अन्य चीजों के साथ भी मिक्स करके चेहरे पर लगाया जा सकता है। तो आइये जानते हैं की पिंपल्स के लिए एलोवेरा का उपयोग कैसे किया जाता है।

1. पिंपल के लिए एलोवेरा का उपयोग 

पिंपल्स को ठीक करने के लिए (एलोवेरा से पिंपल कैसे हटाए) आप सीधे त्वचा पर एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं। जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की एलोवेरा में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल्स को रोकने में मदद करते हैं, यह पिंपल्स के लिए जिम्मेदार बैक्टीरियों को पनपने से रोकने का काम करता है। साथ ही इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन को कम करने का काम करते हैं। पिंपल हटाने के लिए एलोवेरा का उपयोग इस तरिके से कर सकते हैं।

  • सबसे पहले एलोवेरा के पत्ते से ताजा जेल निकाल लें। 
  • इसे लगाने से पहले पानी से चेहरे धोकर अच्छी तरह सूखा लें। 
  • उसके बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं और उंगलियों से चेहरे की हल्की मालिश करें।
  • कुछ देर मालिश करने पर यह त्वचा में अच्छी तरह अवशोषित हो जाएगा। 
  • इसे रातभर के लिए चेहरा पर लगा छोड़ दें। 
  • अगली सुबह ताजे पानी से चेहरा धो लें। 
  • ऐसा कुछ दिनों तक रोजाना करें। 

2. एलोवेरा, शहद और दालचीनी फेस का मास्क

शहद और दालचीनी भी त्वचा के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। इन दोनों में ही एलोवेरा की तरह एंटी बैक्टीरियल व एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही इन तीनों इंग्रीडिएंट्स से बना फेस मास्क त्वचा की सफाई करने, डेड स्किन को साफ करने और त्वचा की चमक बढ़ाने के लिए भी अच्छा होता है। 

सामग्री 

  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल 
  • 2 चम्मच प्योर शहद
  • 1/4 चम्मच दालचीनी पाउडर

उपयोग का तरीका

  • सभी सामग्रियों को एक कटोरी में डालकर मिक्स कर लें। 
  • चम्मच की मदद से इन्हें आपस में अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बना लें। 
  • अब इस पेस्ट को साफ उंगलियों की मदद से चेहरे पर लगाएं। 
  • लगभग 5-10 मिनट इसे चेहरे पर लगा छोड़ दें। 
  • उसके बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें।

3. पिंपल्स हटाने के लिए एलोवेरा और गुलाब जल 

अगर आप सोच रहे हैं की एलोवेरा से पिंपल कैसे हटाए? (aloe vera se pimple kaise hataye) तो इसका सबसे अच्छा तरीका है पिंपल्स पर एलोवेरा और गुलाब जल का पेस्ट लगाएं। एलोवेरा और गुलाब जल का मिश्रण न सिर्फ आपको कील-मुंहासों से मुक्ति दिला सकता हैं, बल्कि यह पिंपल्स के काले दाग हटाने और चेहरे का निखार बढ़ाने में भी आपकी काफी मदद कर सकता है।

उपयोग का तरीका

  • सबसे पहले चेहरे को साफ पानी से धोकर अच्छी तरह सूखा लें। 
  • उसके बाद एक कटोरी में आवश्यकतानुसार एलोवेरा का ताजा जेल लें। 
  • इसमें थोड़ा गुलाब जल की बूंदे मिलाएं और दोनों को आपस में अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • अब इसे पूरे चेहरे पर लगाएं और जब यह अच्छी तरह सूख जाए तब पानी से चेहरा धो लें। 
  • आप चाहे तो इसे पूरी रात लगाकर भी छोड़ सकते हैं। 

4. एलोवेरा जेल और टी ट्री ऑयल का मिश्रण

मुंहासों के लिए टी ट्री ऑयल को रामबाण माना जाता है। यह मुंहासों को रोकने और उन्हें जड़ से समाप्त करने में मदद कर सकता है लेकिन इसका इस्तेमाल त्वचा पर डायरेक्ट नहीं करना चाहिए, इसे किसी अन्य ऑयल, सामग्री या फिर एलोवेरा जेल के साथ मिक्स करके ही त्वचा पर लगाना चाहिए। एलोवेरा और टी ट्री ऑयल का कॉम्बिनेशन मुंहासों को दूर करने में काफी मददगार हो सकता है। 

सामग्री 

  • 2 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 2-3 बूंद टी ट्री ऑयल 

उपयोग का तरीका

  • एक कटोरी में एलोवेरा जेल और टी ट्री ऑयल को आपस में अच्छी तरह मिक्स कर लें। 
  • इसे लगाने से पहले साफ पानी से चेहरा धोकर अच्छी तरह सूखा लें। 
  • उसके बाद इसे मुंहसों वाली जगह पर लगाए, पूरे चेहरे पर भी लगा सकते हैं। 
  • लगभग केवल एक मिनट तक ही इसे चेहरे पर लगाकर रखें, उसके बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें।
  • टी-ट्री ऑयल को ज्यादा देर तक त्वचा पर लगाकर नहीं छोड़ना चाहिए।

5. पिंपल पर एलोवेरा आइस क्यूब का करें इस्तेमाल

पिंपल की समस्या ज्यादातर गर्मियों के मौसम में होती है ऐसे में त्वचा को ठंडक प्रदान करने और पिंपल्स से बचने के लिए आप एलोवेरा से बने आइस क्यूब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं की एलोवेरा से आइस क्यूब कैसे बनाए तो चिंता न करें नीचे इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया है। 

सामग्री 

  • एलोवेरा जेल 
  • गुलाब जल 
  • विटामिन E कैप्सूल

एलोवेरा आइस क्यूब बनाने का तरीका

  • एक कटोरी में एलोवेरा जेल में थोड़ा गुलाब जल मिक्स करके इसका पेस्ट बना लें। 
  • अब इस पेस्ट में विटामिन E कैप्सूल के अंदर का जेल भी मिला लें। 
  • आइस ट्रे में इस मिश्रण को डालकर इसे फ्रिज में रख दें। 
  • कुछ देर बाद एलोवेरा आइस क्यूब बनकर तैयार हो जाएगी। 

उपयोग का तरीका

जब एलोवेरा आइस क्यूब बनकर तैयार हो जाए तब इसे चेहरे पर लगाएं और हाथों से चेहरे की हल्की मालिश करें। 10-15 मिनट लगे रहने के बाद पानी से चेहरा साफ कर लें। यह रेमेडी पिंपल्स से बचाव में मदद करती है, मौजूदा पिंपल्स कम असर करती है। साथ ही जिन लोगों को आइस क्यूब सूट नहीं करता उन्हें इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।  

6. एलोवेरा जेल और एप्पल साइडर विनेगर का मिश्रण

जिन लोगों का सवाल रहता है की एलोवेरा से पिंपल कैसे हटाए (aloe vera se pimple kaise hataye) उन्हें एलोवेरा और एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब के सिरके का उपयोग करके भी जरूर देखना चाहिए। सेब का सिरका सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी बेहद लाभकारी होता है, इसमें लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो पिंपल्स को कम करने में मदद कर सकता है साथ ही यह त्वचा के दाग-धब्बों को भी हल्का करने में मदद करता है। पिंपल्स कम करने के लिए एलोवेरा के साथ एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल इस तरह किया जा सकता है। 

सामग्री 

  • एक चम्मच एलोवेरा का जेल
  • एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर
  • एक चम्मच पानी 
  • एक साफ कॉटन बॉल

उपयोग का तरीका

  • एक कटोरी में एप्पल साइडर विनेगर और पानी को आपस में मिला लें।
  • उसके बाद इसमें एलोवेरा जेल भी अच्छी तरह मिक्स कर लें। 
  • अब कॉटन बॉल की मदद से इस मिश्रण को प्रभावित जगह पर लगाएं। 
  • लगभग 10-15 मिनट के लिए इसे लगा छोड़ दें। 
  • उसके बाद ताजे पानी से चेहरा अच्छी तरह धो लें।  

7.  एलोवेरा से बना होममेड स्क्रब 

एलोवेरा से बना होममेड स्क्रब भी पिंपल्स हटाने में मददगार साबित हो सकता है। स्क्रब बनाने में लिए आपको एलोवेरा के अलावा दरदरी पीसी हुई चीनी और तेल की आवश्यकता होगी, इसके लिए आप बादाम तेल, अरंडी का तेल या नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं। यहाँ हम इसमें नारियल तेल का उपयोग कर रहे हैं क्योंकि इसमें भी एलोवेरा की तरह एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं जो मुंहासों को दूर करने में मददगार है।  

सामग्री 

  • 1/4 कप एलोवेरा जेल  
  • 1/2 कप नारियल तेल
  • 1/2 सफेद चीनी (दरदरी पीसी हुई) 

उपयोग का तरीका

  • एक कटोरी में चम्मच की मदद से नारियल तेल और चीनी को आपस में अच्छी तरह मिला लें। 
  • उसके बाद इसमें एलोवेरा जेल भी मिक्स कर लें और इसका पेस्ट बना लें। 
  • अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और उंगलियों से चेहरे की धीरे-धीरे मालिश करें।
  • ध्यान रहे की ज्यादा देर तक भी आपको इससे चेहरे की मसाज नहीं करनी है। 
  • इसे लगाकर एक-डेढ़ मिनट से ज्यादा चेहरे की मालिश न करें। 
  • उसके बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें। 

इसका उपयोग करने से त्वचा की गहराई से सफाई होती है और डेड स्किन भी साफ होती है जिससे पिंपल्स का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। साथ ही इसके उपयोग से चेहरे पर ग्लो भी आता है और त्वचा स्वस्थ रहती है।

8. घर पर बने एलोवेरा स्प्रे का इस्तेमाल करें

क्या आप जानते हैं की एलोवेरा से आप फेस स्प्रे या फेस मिस्ट भी बना सकते हैं। एलोवेरा की मदद से आप घर पर ही फेस मिस्ट तैयार कर सकते हैं जो पिंपल हटाने के साथ-साथ त्वचा को फ्रेश और ग्लोइंग बनाने में भी मदद करेगा। एलोवेरा से पिंपल कैसे हटाए (aloe vera se pimple kaise hataye) के लिए घर पर तैयार फेस स्प्रे काफी उपयोगी होता है। तो आइये इसे बनाने का तरीका जानते हैं।   

सामग्री 

  • एक स्प्रे बोतल
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  • डेढ़ कप साफ पानी (purified water)
  • किसी भी एसेंशियल ऑयल की 2 बूँद

बनाने का तरीका 

  • स्प्रे बोतल में एलोवेरा जेल और पानी को मिला लें। 
  • उसके बाद इसमें एसेंशियल ऑयल की भी 2 बूँद मिला लें। 
  • बोतल को हिलाकर सभी चीजों को आपस में अच्छी तरह मिक्स कर लें। 
  • घर पर बना फेस स्प्रे तैयार है। 
  • आप किसी भी समय दिन में 2-3 बार इससे चेहरे पर छिड़काव कर सकते हैं। 
  • ध्यान रहे की इसका इस्तेमाल करने से पहले बोतल को अच्छी तरह हिला लें और चेहरे पर स्प्रे करते समय आंखों को बंद रखें।  

चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाते समय किन बातों का ध्यान रखें 

  • वैसे तो एलोवेरा जेल त्वचा के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित है लेकिन कुछ लोगों को इससे दिकत हो सकती है, ऐसे में यदि एलोवेरा के उपयोग से त्वचा में किसी प्रकार की कोई परेशानी महसूस हो तो तुरंत पानी से चेहरा धो लें और इसका उपयोग बंद कर दें। 
  • किसी भी नुस्खे का उपयोग करने से पहले एक बार उसका पैच टेस्ट जरूर कर लें।
  • एलोवेरा से पिंपल हटाने के लिए ऊपर इस आर्टिकल में हमने जिन सामग्रियों के साथ एलोवेरा के उपयोग के बारे में बताया है यदि उनमें से कोई आपकी त्वचा को सूट न होती हो तो उसका इस्तेमाल न करें। 
  • त्वचा पर एलोवेरा का उपयोग करने से पहले त्वचा को अच्छी तरह धो लें साथ ही अपने हाथों को भी हैंड वॉश से जरूर साफ कर लें।
  • यदि पिंपल्स की समस्या ज्यादा गंभीर है तो डॉक्टर की सलाह से ही त्वचा पर किसी चीज का उपयोग करें। 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

Q. एलोवेरा पिंपल्स को कैसे कम करता है?

Ans. एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया को समाप्त करने में मदद कर सकता है साथ ही एलोवेरा त्वचा में मौजूद गंदगी, एक्स्ट्रा ऑयल और डेड स्किन को भी हटाने में मदद करता है जिससे भी कील-मुंहासों की संभवना काफी हद तक कम हो जाती है।

Q. क्या एलोवेरा मुंहासों के निशान हटाता है?

Ans. जी हाँ, पिंपल्स के कारण होने वाले काले व भूरे रंग के दाग-धब्बों को हटाने के लिए भी आप एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते हैं। यह डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में काफी मदद कर सकता है।

Q. क्या एलोवेरा को पूरी रात चेहरे पर लगा छोड़ सकते हैं?

Ans. जी हाँ, आप इसे चेहरे पर लगाकर पूरी रात के लिए छोड़ सकते हैं और फिर अगले दिन ताजे पानी से चेहरा धो लें। लेकिन ऐसा तभी करें जब आप एलोवेरा का अकेला इस्तेमाल कर रहे हों।

Q. दिन में कितनी बार एलोवेरा लगाना चाहिए?

Ans. दिन में एक बार किसी भी समय आप एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं। इसके अधिक इस्तेमाल से बचना चाहिए ऐसा न हो की आप सुबह-दिन व रात हर वक्त ही चेहरे पर एलोवेरा लगाएं।

निष्कर्ष – Conclusion

इस आर्टिकल में हमने एलोवेरा से पिंपल कैसे हटाए (Aloe Vera Se Pimple Kaise Hataye) के बारे में जाना। देखा जाए तो एलोवेरा पिंपल्स ही नहीं बल्कि त्वचा से जुड़ी कई प्रकार की समस्याओं के लिए लाभकारी होता है इसलिए आपको इसे अपने स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए। यदि एलोवेरा के विषय में आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे। साथ ही इसी तरह की जानकारियों के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

Leave a Comment