शहद से चेहरा गोरा करने का तरीका और उपाय | Shahad Se Chehra Gora Kaise Kare

शहद से चेहरा गोरा कैसे करें : शहद को आयुर्वेद में औषधि का दर्जा हासिल है। सर्दी, खांसी, जुकाम व मोटापा जैसी समस्याओं के लिए यह बेहद उपयोगी माना जाता है। लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि शहद त्वचा के लिए भी लाभकारी होता है। इसके उपयोग से त्वचा संबंधी कई समस्याओं को दूर करके त्वचा के सौंदर्य को बढ़ाया जा सकता है। शहद त्वचा को सॉफ्ट, ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने में मदद कर सकता है। 

शहद में प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल, एंटीइनफ्लेमेट्री, एंटीसेप्टिक व  एंटी माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज भी पाई जाती है जो त्वचा संबंधी अलग-अलग समस्याओं को दूर करने में सहायक होते हैं। त्वचा पर शहद का उपयोग कई प्रकार से किया जा सकता है जिसके बारे में हम आगे जानेंगे। तो आइये जानते हैं की शहद से चेहरा गोरा कैसे करें? 

यह भी पढ़े : जानिए, एलोवेरा से गोरे कैसे होते हैं? 

त्वचा के लिए शहद के फायदे – Honey Benefits For Skin in Hindi

Honey Benefits For Skin in Hindi

शहद से चेहरा गोरा कैसे करें? (shahad se chehra gora kaise kare) के बारे में जानने से पहले एक बार त्वचा के लिए शहद के फायदे जान लेते हैं। इसके फायदे जानने के बाद आपको अंदाजा हो जाएगा की आखिर शहद त्वचा के लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों होता है और आपको इसे क्यों अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करना चाहिए। 

  • शहद एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है जो त्वचा में नमी को बनाये रखने में मदद करता है। यह रूखी और बेजान त्वचा को सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है। 
  • इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण कील-मुंहासों को रोकने में सहायक होते हैं।    
  • इसके एंटी इनफ्लेमेट्री गुण पिंपल्स के कारण होने वाली सूजन को कम करने में सहायक होते हैं।
  • शहद त्वचा को एक्सफोलिएट करने का भी काम करता है जिससे डेड स्किन सेल्स की सफाई होती है और चेहरे के रंगत में सुधार होता है।
  • इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को वक्त से पहले बूढ़ा होने से बचाने में मददगार होते हैं। 
  • इसके उपयोग से रिंकल्स, झाइयां, ब्लैकहेड्स व फाइन लाइन्स जैसी समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है।

यह भी पढ़े

शहद से चेहरा गोरा कैसे करें घरेलू उपाय – Shahad Se Chehra Gora Kaise Kare

honey

शहद एक ब्यूटी एजेंट के रूप में कार्य करता है जो त्वचा को बाहरी तत्वों से सुरक्षित रखकर त्वचा को सॉफ्ट, ग्लोइंग और जवां लुक देता है। इसके नियमित इस्तेमाल से आपको जो रिजल्ट देखने को मिलेंगे शायद उनके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा। शहद के इसी गुण के कारण आजकल बहुत सी कंपनियां भी अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इसका उपयोग कर रही हैं। आगे जानते हैं की शहद से चेहरा गोरा कैसे करें? (shahad se chehra gora kaise kare), इसका उपयोग कैसे किया जाता है।

1. ग्लोइंग स्किन के लिए शहद और मलाई फेस पैक 

सामग्री

  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच मलाई

उपयोग का तरीका

  • एक छोटी कटोरी में शहद और मलाई लें।
  • दोनों को आपस में अच्छी तरह मिलकर पेस्ट बना लें।
  • उसके बाद इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। 
  • उंगलियों से चेहरे की हल्की मालिश करें, जिससे डेड स्किन हट जाए।
  • इसे लगभग 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा छोड़ दें। 
  • उसके बाद नार्मल पानी से चेहरा धो लें। 

शहद और मलाई का यह फेस पैक त्वचा को सॉफ्ट, ब्राइट और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। आप सफ्ताह में 2-3 बार इसका उपयोग कर सकते हैं। जिन लोगों का सवाल रहता है की शहद से चेहरा गोरा कैसे करें (shahad se chehra gora kaise kare) उन्हें इस पैक का उपयोग अवश्य करके देखना चाहिए। 

2. शहद, चीनी और नारियल तेल से बना फेस स्क्रब

GLOWING SKIN

सामग्री

  • 1 चम्मच शहद 
  • 1 चम्मच दरदरी पीसी चीनी
  • 1 चम्मच कोल्ड प्रेस्ड नारियल तेल

उपयोग का तरीका

  • छोटी कटोरी में एक-एक करके तीनों चीजों को डाल लें।
  • तीनों को अच्छी तरह आपस में मिलाकर थिक पेस्ट बना लें। 
  • उसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए। 
  • फिर हल्के हाथों से 2-3 मिनट चेहरे की मालिश करें।
  • उसके बाद 10-15 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगा छोड़ दें। 
  • अंत में नार्मल पानी से चेहरा धो लें। 

शहद, चीनी और नारियल तेल से बना यह पेस्ट त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और त्वचा में मौजूद गंदगी, एक्सट्रा ऑयल व डेड स्किन को अच्छी तरह साफ करके त्वचा को ब्राइट व ग्लोइंग लुक प्रदान करता है। इसका उपयोग सफ्ताह में एक बार कर सकते हैं। 

3. मुंहासों के लिए शहद और हल्दी फेस पैक

pimples or pimples ke dag

सामग्री

  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चुटकी हल्दी पाउडर

उपयोग का तरीका

  • एक चम्मच शहद में एक चुटकी हल्दी मिक्स करें।
  • इन्हें आपस में अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बना लें। 
  • अब इस पेस्ट को मुंहासों वाली जगह पर लगाएं।
  • इसे 15-20 मिनट लगा रहने दें। 
  • उसके बाद गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें। 

हल्दी और शहद दोनों में ही एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक व एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज पाई जाती है जो न सिर्फ मुंहासों को बढ़ावा देने वाले बैक्टीरिया को रोकने में मदद करते हैं, बल्कि यह मुंहसों के कारण होने वाले दर्द व सूजन को भी कम कम करने में सहायक होते हैं। मुंहासों पर इसका उपयोग कुछ दिन तक डेली कर सकते हैं। (यह भी पढ़े : एक रात में पिंपल हटाने के लिए 12 बेस्ट घरेलू उपाय)

4. चेहरे गोरा करने के लिए शहद और एलोवेरा फेस मास्क

BRIGHT SKIN

सामग्री

  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच एलोवेरा

उपयोग का तरीका

  • एक कटोरी में शहद और एलोवेरा लें। 
  • दोनों को आपस में अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लें। 
  • अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
  • हल्के हाथों से थोड़ी देर चेहरे की मालिश करें।   
  • लगभग 15-20 मिनट इसे चेहरे पर लगा रहने दें। 
  • उसके बाद नार्मल पानी से चेहरा धो लें। 

अगर आप सोच रहे हैं की शहद से चेहरा गोरा कैसे करें? (shahad se chehra gora kaise kare) तो आप एलोवेरा और शहद के इस फेस पैक का उपयोग करके भी देख सकते हैं। यह फेस पैक रूखी व मुरझाई त्वचा को सॉफ्ट, ग्लोइंग व जवां बनाने में मदद करता है। यह त्वचा की अंदरूनी सफाई करके त्वचा का रंग निखारने में सहायक होता है। साथ ही ढीली त्वचा, रिंकल्स व फाइन लाइन्स के लिए भी यह फेस पैक काफी उपयोगी होता है।

5.ऑयली स्किन के लिए शहद और बेसन का फेस पैक

सामग्री

  • 1 चम्मच शहद
  • 2 चम्मच बेसन

उपयोग का तरीका      

  • एक कटोरी में बेसन और शहद को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • पेस्ट को पतला करने के लिए आप इसमें थोड़ा पानी भी मिला सकते हैं।
  • पेस्ट बनने के बाद इसे अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें।
  • फिर इसे 15-20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। 
  • सूखने के बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। 

बेसन और शहद का यह फेस पैक ऑयली स्किन के लिए बेहद कारगर है। ऑयली स्किन के कारण कई बार त्वचा की चमक और रौनक कहीं खो सी जाती है और चेहरे पर कील-मुंहासों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में इस फेस पैक की मदद से ऑयली स्किन की समस्या से छुटकारा मिल सकता है और चेहरे की खुई हुई रौनक और रंगत को वापस लाया जा सकता है।

यह भी पढ़े : बेसन हल्दी दही फेस पैक के फायदे व उपयोग का तरीका

त्वचा पर शहद का उपयोग करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

त्वचा पर किसी भी चीज का इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां भी अवश्य बरतनी चाहिए। चेहरे की त्वचा बहुत ज्यादा सेंसेटिव होती है इसलिए इस पर किसी भी चीज का इस्तेमाल सावधानी से ही करना चाहिए, शहद का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें। 

  • शहद या शहद से बने किसी भी फेस पैक या स्क्रब का उपयोग करने से पहले एक बार उसका पैच टेस्ट जरूर कर लें। 
  • चेहरा धोने के बाद ही शहद का उपयोग करें, गंदी त्वचा पर इसका उपयोग बिल्कुल भी न करें।
  • अगर शहद के उपयोग से त्वचा में जलन, खुजली या किसी अन्य तरह की समस्या महसूस हो तो तुरंत पानी से चेहरा धो लें।
  • शहद के किसी भी फेस पैक का इस्तेमाल करने के बाद त्वचा में मॉइचराइजर का उपयोग जरूर करें।
  • त्वचा पर हमेशा आर्गेनिक या शुद्ध शहद का ही उपयोग करें। 

त्वचा के लिए शहद के नुकसान – Honey Side Effects For Skin in Hindi

कई लोगो की स्किन को शहद सूट नहीं करता है जिस वजह से उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पढ़ सकता है, जिसमे से कुछ मुख्य समस्याएं इस प्रकार हैं। 

  • त्वचा में जलन महसूस होना। 
  • त्वचा में खुजली महसूस होता। 
  • त्वचा में लाल चकते पड़ना। 
  • त्वचा में सूजन। 

इसलिए शहद या शहद से बने किसी भी तरह के पेस्ट, मास्क या स्क्रब का उपयोग करने से पहले एक बार उसका पैच टेस्ट जरूर कर लें।    

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

Q. क्या रोज चेहरे पर शहद का उपयोग कर सकते हैं?

Ans.किसी भी चीज का अधिक उपयोग अच्छा नहीं होता है। बेहतर होगा की आप शहद का उपयोग भी रोज न करें। अपनी समस्या के अनुसार वीक में 2-3 बार इसका उपयोग कर सकते हैं।

Q. क्या शहद को रातभर चेहरे पर लगा छोड़ सकते हैं?

Ans. शहद को रातभर चेहरे पर लगाकर नहीं रखना चाहिए। ऐसा बिल्कुल भी न करें।

Q. क्या खाली शहद चेहरे पर लगा सकते हैं?

Ans.जी हाँ, आप खाली शहद को भी चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे चेहरे की त्वचा मुलायम, स्मूथ व चमकदार रहती है। साथ ही यह ढीली त्वचा को टाइट करने में भी मदद करता है।

Q. क्या शहद काले धब्बे साफ करता है?

Ans. जी हाँ शहद चेहरे के काले दाग-धब्बों के लिए भी बेहद उपयोगी होता है। 

  निष्कर्ष –  Conclusion

शहद त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है इसके इस्तेमाल से आप त्वचा संबंधी कई प्रकार की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। साथ ही यह त्वचा को सॉफ्ट, स्मूथ, चमकदार और जवां बनाने में भी मदद करता है। इस आर्टिकल में हमने त्वचा के लिए शहद के फायदे और इसके उपयोग के बारे में जाना। उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल शहद से चेहरा गोरा कैसे करें? (shahad se chehra gora kaise kare) पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

आपके लिए कुछ खास आर्टिकल

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

Leave a Comment