21+ Makeup Ka Saman | मेकअप के सामान की पूरी लिस्ट

मेकअप का सामान Makeup Ka Saman | मेकअप करने से न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती बढ़ती है बल्कि इससे कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है। मेकअप के जरिए चेहरे की छोटी-छोटी खामियों को छुपाया जा सकता है, जिसमे कोई बुराई नहीं है। कोई भी परफेक्ट नहीं होता, हर किसी में कुछ न कुछ खामियां जरूर होती हैं। ऐसे में मेकअप के जरिए इन खामियों को छुपा कर चेहरे को एक परफेक्ट लुक दिया जा सकता है। लेकिन बाजार में मेकअप प्रोडक्ट्स की भरमार होने के कारण कई बार समझ नहीं आता की किस आइटम को अपनी मेकअप किट में शामिल करें और किसे नहीं।

अगर आप एक बिगिनर हैं और जानना चाहती है की मेकअप के सामान में ऐसी कौन-कौन सी चीजें होनी चाहिए जिससे की घर पर ही पार्लर जैसा सुंदर और आकर्षक लुक मिल सके तो चिंता न करें, इस आर्टिकल में हम आपको मेकअप का सामान (makeup ka saman) के बारे में बता रहे हैं।

मेकअप का सामान क्या है  – Makeup Ka Saman   

MAKEUP PRODUCTS HINDI

मेकअप का इस्तेमाल चेहरे की खामियों को छुपाने के लिए किया जाता है जिससे की चेहरा सुंदर और आकर्षक दिखे। लेकिन यह इतना आसान भी नहीं होता इसके लिए चेहरे के एक-एक अंग को सही लुक प्रदान करना होता है फिर चाहे वो आंखे हो या होंठ सभी को एक मैचिंग लुक देना होता है और इसके लिए अलग-अलग प्रोडक्ट्स की आवश्यकता होती है, जिन्हे मेकअप का सामान कहा जाता है। नीचे मेकअप सामान की लिस्ट (makeup saman list) के बारे में बताया गया है। 

मेकअप सामान लिस्ट –  Makeup Ka Saman List

क्रमांक हिंदी नामEnglish Nameउपयोग
1मॉश्चराइजरMoisturizerफेस
2प्राइमरFace Primerफेस
3फाउंडेशनFoundationफेस
4कंसीलरConcealerफेस
5कॉम्पैक्ट पाउडरCompact Powderफेस
6हाइलाइटरHighlighterफेस
7ब्लशBlushफेस
8सीसी क्रीमCC Creamफेस
9सेटिंग स्प्रेSetting Sprayफेस
10मेकअप रिमूवरMakeup Removerफेस
11काजलKajalआई
12आई लाइनरEye Linerआई
13आईब्रो पेंसिलEyebrow Pencilआई
14मस्काराMascaraआई
15आईशैडोEyeshadowआई
16लिपस्टिकLipstickलिप्स
17लिप लाइनरLip Linerलिप्स
18लिप बामLip Balmलिप्स
19नेल पेंटNail Paintनेल
20नेल पेंट रिमूवरNail Paint Removerनेल
21हैंड क्रीमHand creamहैंड

चेहरे के लिए मेकअप का सामान – Face Ke Liye Makeup Ka Saman

Face Ke Liye Makeup Ka Saman

1. मॉश्चराइजर (Moisturizer)

मेकअप के सामान में मॉश्चराइजर जरूर होना चाहिए। यह त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है जिससे त्वचा का रुखापन दूर होता है और त्वचा स्वस्थ रहती है। साथ ही मॉश्चराइजर के उपयोग से त्वचा साफ, सुंदर और जवां दिखाई देती है। लेकिन इसका इस्तेमाल आपको अपनी त्वचा के अनुसार ही करना चाहिए। ड्राई, ऑयली व नार्मल स्किन टाइप के लिए बाजार में अलग-अलग मॉश्चराइजर उपलब्ध है। 

2. प्राइमर (Face Primer)

प्राइमर लगाना मेकअप का एक जरुरी स्टेप है। यह स्किन और फाउंडेशन के बीच लेयर बनाने का काम करता है जिससे मेकअप में मौजूद केमिकल्स से स्किन सुरक्षित रहती है। साथ ही यह मेकअप को ज्यादा देर तक टिकाकर रखने में मदद करता है और रोम छिद्रों (open pores) को भी छुपाने में मदद करता है। इसलिए मेकअप का सामान (makeup ka saman) में प्राइमर को जरूर शामिल करें।

3. फाउंडेशन (Foundation)

मेकअप के सामान की लिस्ट में फाउंडेशन भी जरूर होना चाहिए। यह मेकअप का एक अहम हिस्सा है। यह चेहरे के दाग-धब्बों, झाइयों व मुंहासों को छुपाकर चेहरे को एक फ्लॉलेस लुक देता है। ध्यान रहे कि फाउंडेशन का चयन आपको अपनी स्किन टोन के अनुसार ही करना चाहिए।

4. कंसीलर (Concealer)

फफाउंडेशन के बाद कंसीलर मेकअप का अगला महत्वपूर्ण स्टेप है। यह फाइन लाइन्स, डार्क सर्कल्स व पिगमेंटेशन को छुपाने में मदद करता है। साथ ही यह चीकबोन्स को हाईलाइट करने में भी मदद करता है। बिना कंसीलर के मेकअप अधूरा है, इसलिए मेकअप के सामान में इसे भी जरूर शामिल करें। 

5. कॉम्पैक्ट पाउडर (Compact Powder)

मेकअप के सामान की लिस्ट में अगला नाम कॉम्पैक्ट पाउडर का है। यह सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले मेकअप प्रोडक्ट्स में से एक है। इसका इस्तेमाल मेकअप को फिक्स करने के लिए किया जाता है। यह मेकअप की दौरान होनी वाली छोटी-छोटी गलतियों को ढ़कने का काम करता है। जिससे चेहरे को एक फ्लॉलेस लुक मिल सके।

6. हाइलाइटर (Highlighter)

हाइलाइटर भी मेकअप का एक अहम हिस्सा है। यह चेहरे के कुछ खास हिस्सों को हाईलाइट करके चेहरे को एक आकर्षक लुक प्रदान करता है। इसका उपयोग नाक, गाल, गले, होंठ व आईब्रो के निचले हिस्से में किया जाता है। हाइलाइटर के बिना मेकअप अधूरा माना जाता है इसलिए मेकअप का सामान में इसे जरूर होना चाहिए।

7. ब्लश (blush)

ब्लश या ब्लशर भी मेकअप किट का एक अहम हिस्सा है। इसका इस्तेमाल गालों पर किया जाता है जिससे गाल ग्लोइंग और खूबसूरत दिख सके। ब्लशर मेकअप को कम्पलीट बनाता है। मार्केट में ब्लश के कई शेड्स मौजूद है आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से इसका चयन कर सकते हैं।   

8. सेटिंग स्प्रे (Setting Spray)

मेकअप के सामान की लिस्ट में सेटिंग स्प्रे जरूर होना चाहिए। यह मेकअप को परफेक्ट फिनिश देता है और मेकअप को लंबे समय तक टिकने में भी मदद करता है। आप चाहे लाइट मेकअप करें या हैवी, अंत में सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना न भूलें।   

9. सीसी क्रीम (CC Cream)

आपके मेकअप किट में सीसी क्रीम भी जरूर होनी चाहिए। यह एक कलर कॉम्लेक्शन क्रीम है जो त्वचा की रंगत को साफ करके इंस्टैंट ग्लो देती है साथ ही यह दाग-धब्बों व मुहासों को ढकने में भी मदद करती है। हल्के मेकअप के रूप में आउटिंग, कॉलेज या ऑफिस जाने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है। यह हैवी मेकअप का एक बेहतरीन विकल्प है।  

10. मेकअप रिमूवर (Makeup Remover)

जितना जरुरी मेकअप लगाना है, उतना ही जरुरी मेकअप को हटाना भी है। कभी भी मेकअप के साथ नहीं सोना चाहिए, रात को सोने से पहले मेकअप को जरूर साफ कर लेना चाहिए। मेकअप को साफ करने के लिए आपकी किट में एक अच्छी क्वालिटी का मेकअप रिमूवर भी जरूर होना चाहिए। 

आंखों के मेकअप का सामान लिस्ट – Eye Makeup Saman Ki List

EYE MAKEUP KE SAMAN KI LIST

1. काजल (Kajal)

आई मेकअप की बात आते ही मन में सबसे पहले काजल का नाम आता है। यह आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करता है। अगर आप मेकअप न भी लगाएं, सिर्फ आंखों में काजल लगा ले तो इससे भी चेहरे काफी आकर्षक दिखाई देता है। इसलिए मेकअप सामान में एक अच्छी क्वालिटी का काजल भी जरूर होना चाहिए। 

2. आई लाइनर (Eye Liner)

आंखों की खूबसूरती बढ़ाने में आई लाइनर का भी एक अहम योगदान होता है। काजल और आई लाइनर के इस्तेमाल से आप किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए अपनी आंखों को परफेक्ट लुक दे सकते हैं। 

3. आईब्रो पेंसिल (Eyebrow Pencil)

आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल आईब्रो की शेप को ठीक करने और आईब्रो को मोटा और घना बनाने के लिए किया जाता है। अगर आपकी आईब्रो ज्यादा पतली है तो आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। घने और खूबसूरत आईब्रो पूरे चेहरे की लुक को ही बदल देते हैं। 

4. मस्कारा (Mascara)

मस्कारा भी आई मेकअप का एक अहम हिस्सा है जो पलकों को घना और खूबसूरत बनाने में मदद करता है। अगर आप अपनी आंखों को ड्रामेटिक लुक देना चाहते हैं तो अपने मेकअप का सामान में मस्करे को जरूर शामिल करें। 

5. आईशैडो (Eyeshadow)

आजकल आईशैडो का चलन भी ट्रेंड पर है। इसके उपयोग से आप अपनी आंखों को और भी ज्यादा खूबसूरत लुक दे सकते हैं। लेकिन आईशैडो के रंग का चयन हमेशा बड़े ही ध्यान से करना चाहिए, आईशैडो का गलत रंग आपके पूरे मेकअप को खराब भी कर सकता है। 

लिप्स के मेकअप का सामान – Lips Ke Makeup ka Saman List

Lips Makeup Saman

1. लिपस्टिक (Lipstick)  

लिपस्टिक के बगैर मेकअप का सामान लिस्ट अधूरी है। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो मेकअप के बगैर भी चेहरे को आकर्षक लुक दे सकता है। 

2. लिप लाइनर (Lip Liner)

लिप लाइनर की मदद से लिपस्टिक को होठों के बाहर फैलने से रोका जा सकता है, इसलिए इसका उपयोग भी जरुरी है।

3. लिप बाम (Lip balm)

लिप बाम होंठों को ड्राई होने और फटने से बचाने में मदद करता है। लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर लिप बाम जरूर लगाना चाहिए। 

हाथों के लिए मेकअप का सामान – Hatho Ke Makeup Ke Saman Ka Naam

HAND MAKEUP PRODUCTS LIST HINDI

1. नेल पेंट (Nail Paint)

नेल पेंट या नेल पॉलिश आपके साधारण से दिखने वाले हाथों को भी एक अट्रैक्टिव लुक देते हैं। मेकअप के समान की लिस्ट में एक अच्छी क्वालिटी की नेल पॉलिश जरूर होनी चाहिए। 

2. नेल पेंट रिमूवर (Nail Paint Remover)

नेल पेंट रिमूवर, नेल पॉलिश को हटाने में मदद करता है।   

3. हैंड क्रीम (Hand cream)

अपने हाथों की स्किन को सॉफ्ट और मुलायम रखने के लिए आपकी मेकअप किट में हैंड क्रीम भी जरूर होनी चाहिए। 

मेकअप के सामान में स्किन केयर प्रोडक्ट्स – Makeup Ka Saman Skin Care Products

Makeup Ka Saman Skin Care Products

1. फेस वाश (Face Wash)

फेस वाश त्वचा की अशुद्धियों को साफ करके चेहरे को तरोताजा और ग्लोइंग लुक देता है। धूल, मिट्टी, पसीना व प्रदूषण के कारण चेहरे की त्वचा पर गंदगी जमा हो जाती है जिसे साफ करने के लिए फेस वाश का उपयोग किया जाता है। दिन में कम से कम एक बार फेस वाश से चेहरा जरूर साफ करना चाहिए।

फेस वाश का इस्तेमाल हमेशा अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही करें। ड्राई स्किन, ऑयली स्किन व कॉम्बिनेशन स्किन के लिए बाजार में अलग-अलग फेस वाश मौजूद हैं। साथ ही ऐसे फेस वाश का उपयोग करें जिसमें किसी प्रकार के हानिकारक केमिकल मौजूद न हो।  (यह भी पढ़े : ऑयली स्किन के लिए 15 बेस्ट फेस वाश

2. स्क्रब (Scrub)

स्क्रब भी स्किन केयर रूटीन का एक अहम हिस्सा है। इसका उपयोग मुख्य रूप से चेहरे की त्वचा को गहराई से साफ करने और ब्लैकहेड्स व वाइटहेड्स से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। यह त्वचा को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने में मदद करता है। लेकिन इसका अधिक उपयोग भी नहीं किया जाना चाहिए। हफ्ते में एक या दो बार ही फेस स्क्रब का उपयोग करना चाहिए। साथ ही इसका उपयोग भी आपको स्किन टाइप के अनुसार ही करना चाहिए। 

3. क्लींजर (Cleanser)

मेकअप का सामान (makeup ka saman) में क्लींजर भी शामिल होना चाहिए। यह चेहरे की त्वचा को बिना नुकसान पहुचाएं गहराई से सफाई करता है। यह त्वचा पर मौजूद गंदगी, मेकअप, एक्स्ट्रा ऑयल, डेड स्किन आदि को साफ करके त्वचा को ग्लोइंग और चमकदार बनाने में मदद करता है। 

4. टोनर (Toner) 

टोनर स्किन केयर रूटीन का एक अहम हिस्सा है। यह त्वचा को गहराई से साफ करने, पोर्स को टाइट करने, पीएच को संतुलित करने, त्वचा को हाइड्रेट रखने और कील-मुंहासों से बचाने में मदद करता है। टोनर का उपयोग फेस वाश के बाद ही करना चाहिए साथ ही अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही एक अच्छी क्वालिटी के टोनर का इस्तेमाल करें। 

5. सनस्क्रीन (Sunscreen)

मेकअप के सामान की लिस्ट (makeup saman list) में सनस्क्रीन जरूर होना चाहिए। सनस्क्रीन त्वचा को सूरज की हानिकारक UVA और UBA किरणों से बचाने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से सनबर्न, टैनिंग व  स्किन कैंसर से बचाव में मदद मिलती है। हमारी त्वचा को सबसे ज्यादा नुकसान सूरज की हानिकारक किरणों से ही पहुँचता है, इससे बचने के लिए सनस्क्रीन का उपयोग जरूर करना चाहिए । सनस्क्रीन खरीदने से पहले उसका SPF नंबर भी जरूर चेक करें, एसपीएफ जितना ज्यादा होगा उतनी देर तक धूप से त्वचा की रक्षा करेगा।

यह भी पढ़े : मामाअर्थ अल्ट्रा लाइट इंडियन सनस्क्रीन के फायदे, उपयोग

6. फेस मिस्ट (Face Mist)

फेस मिस्ट एक तरह का स्प्रे है जो एलोवेरा, ग्रीन टी व गुलाब जल जैसे नेचुरल चीजों से बना होता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा हाइड्रेटेड रहती है और चेहरा ग्लोइंग  और फ्रेश नजर आता है। साथ ही मेकअप से पहले इसका इस्तेमाल करने से मेकअप देर तक टिका रहता है। 

अन्य मेकअप सामान के नाम – Makeup Ka Saman Ka Naam

  • छोटा शीशा (Small mirror)
  • कॉटन बॉल (Cotton balls)
  • ब्लॉटिंग पेपर
  • कंघी (Comb)
  • सेफ्टी पिन (Safety pins)
  • हेयर बैंड्स (Hair Bands)
  • सिन्दूर (Sindoor) 
  • बिंदी  (Bindi)
  • परफ्यूम (Perfume)
  • छोटा पर्स (Small Purse)
  • रुमाल (Handy Towel)

मेकअप का सामान खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें 

  • मेकअप का सामान हमेशा अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही लेना चाहिए। 
  • हमेशा अच्छे और विश्वसनीय ब्रांड के ही मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।
  • बाजार में मिलने वाले घटिया क्वालिटी के मेकअप प्रोडक्ट्स से बचें, यह त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले एक बार उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें।
  • प्रोडक्ट की इंग्रेडिएंट लिस्ट को भी एक बार जरूर चेक करें।  
  • अगर मेकअप प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीद रहे हैं तो एक बार उसके रिव्यु जरूर चेक कर लें और कंपनी के बारे में भी थोड़ी रिसर्च कर लें। 
  • ऑनलाइन भी किसी विश्वशनीय वेबसाइट जैसे amazon, nykaa आदि से ही मेकअप प्रोडक्ट्स को बाय करें।  
  • हानिकारक केमिकल युक्त मेकअप के सामान से दूर रहें, यह स्किन को खराब कर सकते हैं।  

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

Q. क्या मेकअप करना सही है?

Ans. मेकअप करने में कोई बुराई नहीं है। इससे चेहरे की खूबसूरती तो बढ़ती ही है साथ ही कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है। लेकिन मेकअप का अत्यधिक उपयोग भी नहीं करना चाहिए।

Q. मेकअप का सामान कहाँ से खरीदना चाहिए?

Ans. मेकअप का सामान आप किसी भी कॉस्मेटिक शॉप से खरीद सकते हैं या फिर इन्हें ऑनलाइन  amazon, nykaa, Myntra, Flipkart, Purplle, Lakme india व Sugar cosmetics जैसी विश्वशनीय वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।

Q. बिगिनर्स के लिए बेसिक मेकअप का सामान क्या होना चाहिए?

Ans. बिगिनर्स के लिए बेसिक मेकअप के सामान में लिपस्टिक, लिप लाइनर, काजल, आईलाइनर, आईब्रो पेंसिल, फेस पाउडर, नेल पेंट व नेलपेंट रिमूवर आदि जैसे प्रोडक्ट्स होने चाहिए।

Q. क्या घर पर पार्लर जैसा मेकअप किया जा सकता है?

Ans. अगर मेकअप का सारा सामान मौजूद हो तो घर पर भी पार्लर जैसा मेकअप किया जा सकता है। मेकअप करना भी एक प्रकार की स्किल है, अगर आप में यह स्किल है तो फिर आप घर पर ही पार्लर से अच्छा मेकअप कर सकते हैं। 

निष्कर्ष – Conclusion

इस आर्टिकल में हमने मेकअप का सामान (makeup ka saman) के विषय में जाना। जरुरी नहीं की आप ऊपर बताए गए सभी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें आप अपनी सुविधानुसार कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स का चुनाव करें जो आपके लिए सबसे ज्यादा जरुरी हैं। साथ ही ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी त्वचा के लिए अच्छा नहीं होता इसलिए इनका कम से कम इस्तेमाल करें, मेकअप के ऊपर भी पूरी तरह से निर्भर नहीं रहना चाहिए, घरेलू नुस्खों और डाइट में सुधार करके भी चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है।

उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर मेकअप सामान की लिस्ट में हमसे कोई प्रोडक्ट छूट गया हो तो उसके बारे में कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, हम उसे भी लिस्ट में ऐड करने की कोशिश करेंगे। साथ ही इसी तरह की जानकारियों के लिए इजी लाइफ हिंदी के अन्य आर्टिकल भी जरूर पढ़े।

Recommended Video

आपके लिए खास आर्टिकल

Hello readers! My name is Deepak , a writer and operator of this website. I've completed my studies and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

Leave a Comment