एलोवेरा से गोरे कैसे होते हैं? जानिए उपयोग का तरीका | Aloe Vera Se Gore Kaise Hote Hain

एलोवेरा से गोरे कैसे होते हैं : एलोवेरा को त्वचा के लिए अमृत समान माना जाता है। यह त्वचा संबंधी कई प्रकार की समस्याओं को दूर करके चेहरे की चमक और खूबसूरती बढ़ाने में मदद करता है। धूल-मिट्टी, तेज धूप, प्रदूषण या किसी अन्य कारण से यदि आपकी स्किन बुरी तरह से डैमेज हो चुकी तो एलोवेरा की मदद से आप अपनी स्किन को रिपेयर कर सकते हैं और चेहरे की खुई हुई खूबसूरती और चमक को वापस ला सकते हैं। 

अगर आप सोच रहे हैं की एलोवेरा से गोरे कैसे होते हैं (aloe vera se gore kaise hote hain) और त्वचा पर इसका उपयोग कैसे किया जाता है, तो चिंता न करे  इस आर्टिकल में हम एलोवेरा के फायदे और इसके उपयोग के बारे में विस्तार से जानेंगे। अगर आप भी एलोवेरा की मदद से चेहरे का निखार और चमक बढ़ाना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

घर पर एलोवेरा जेल कैसे बनाये – Ghar Par Aloe Vera Gel Kaise Banaye

aloe vera gel

एलोवेरा से गोरे कैसे होते हैं? के बारे में जानने से पहले इसे घर पर तैयार करने की विधि समझ लेते हैं। अगर आपके घर पर एलोवेरा का पौधा मौजूद है तो आप आसानी से कुछ ही समय में घर पर ही एलोवेरा का फ्रेश जेल बना सकते हैं। 

  • सबसे पहले एलोवेरा के पौधे से एक मोटा और चौड़ा पत्ता कैंची या चाकू की मदद से काट लें।
  • उसके बाद इसे 15-20 मिनट के लिए एक बड़े गिलास या मग में सीधा करके रख दें।
  •  ऐसा करने से इसके अंदर का पिला पदार्थ (लैटेक्स) आसानी से निकल जाएगा।
  • इस पीले रंग के पदार्थ को निकालना जरूरी है, क्योंकि यह त्वचा के लिए अच्छा नहीं होता।
  • फिर चाकू से पत्ते का थोड़ा ऊपरी और निचला हिस्सा काट लें। 
  • उसके बाद एलोवेरा के पत्ते को बीच से काटकर इसके अंदर के पारदर्शी जेल को निकाल लें और इसे एक कटोरी में रख दें।
  • इसे ब्लेंडर की मदद से ब्लेंड कर लें और उसके बाद इसे किसी एयर टाइट कांच की शीशी में रख दें।
  • फ्रिज में रखने के बाद आप कम से कम एक हफ्ते तक इसका आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
  • अगर जेल ज्यादा निकला हो तो आप इसमें थोड़ा विटामिन ई ऑयल मिक्स कर लें, ऐसा करने से आप एक महीने तक भी इसका उपयोग कर सकते हैं।

अगर आपके घर पर एलोवेरा का पौधा नहीं है तो आप मार्किट में मिलने वाला किसी अच्छी कंपनी का एलोवेरा जेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन फ्रेश एलोवेरा जेल का उपयोग ज्यादा फायदेमंद होता है। (यह भी पढ़े: पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदे और नुकसान)   

एलोवेरा से गोरे कैसे होते हैं – Aloe Vera Se Gore Kaise Hote Hain

aloevera for beautiful skin

महिला हो या पुरुष आज के समय हर कई साफ, सुंदर और चमकदार स्किन की चाह रखता है। इसके लिए कई लोग महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है, इन प्रोडक्ट्स में बहुत से केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जिससे स्किन पर बुरा असर भी पड़ सकता है। इसलिए चेहरे पर निखार और चमक बढ़ाने के लिए घरेलू उपाय सबसे अच्छा विकल्प है यह नेचुरल होते हैं और इनमें कोई हार्मफुल केमिकल भी नहीं होता। 

चेहरे पर निखार व चमक बढ़ाने के घरेलू उपायों में एलोवेरा का उपयोग सबसे ज्यादा कारगर माना जाता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मददगार होते हैं। अगर आपकी स्किन धूल-मिट्टी, तेज धूप व प्रदूषण से बुरी तरह डैमेज हो चुकी है तो आप एलोवेरा के उपयोग से त्वचा की खोई हुई रौनक को वापस ला सकते हैं।

त्वचा के लिए एलोवेरा के फायदे – Aloe Vera Benefits For Skin in Hindi 

Aloe Vera Benefits For Skin 

1. स्किन को मॉइस्चराइज करता है

एलोवेरा में प्राकर्तिक मॉइस्चराइजिंग गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है। यह रूखी त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने में मदद करता है। जिन लोगों की त्वचा बहुत ज्यादा रूखी या शुष्क होती हैं, उनके लिए एलोवेरा का उपयोग बेहद फायदेमंद हो सकता है। 

2. चेहरे का निखार बढ़ाये

एलोवेरा के नियमति उपयोग से चेहरे का निखार बढ़ता है और चेहरा साफ, सुंदर और ग्लोइंग नजर आता है। जैसा की हम आपको ऊपर बता चुके हैं की यह धूल-मिट्टी, तेज धूप व प्रदूषण के कारण डैमेज स्किन को ठीक करने में मदद करता है और त्वचा की खोई हुई चमक और निखार को पुनर्जीवित करने का काम करता है। 

3. पिंपल्स और दाग-धब्बों के लिए

एलोवेरा में एंटीएक्ने प्रॉपर्टीज भी पाई जाती है जो एक्ने और पिंपल्स को रोकने में मदद कर सकते हैं। साथ ही यह त्वचा पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को कम करने में भी मदद करता है, जिससे पिंपल्स की समस्या कम होती है। इसके अलावा यह पिंपल्स के दाग व काले निशानों को भी हल्का करने में मदद करता है। पिगमेंटेशन के लिए यह बेस्ट घरेलू उपायों में से एक है।   

4. एंटी-एजिंग गुण 

एलोवेरा त्वचा पर बढ़ती उम्र के प्रभावों को कम करने में भी मददगार होता है। इसमें एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है जो महीन रेखाओं और झुर्रियों के प्रॉसेस को कुछ हद तक कम करने में मदद कर सकते हैं। साथ ही यह डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को उम्र से पहले बूढ़ा होने से रोकने में भी मदद करता है।   

5. डार्क सर्कल्स कम करें 

आंखों के नीचे के काले घेरों को हल्का करने के लिए भी एलोवेरा उपयोगी होता है। रात को सोने से पहले आंखों के नीचे एलोवेरा जेल से मालिश करने से डार्क सर्कल्स कुछ ही दिनों में कम होने लगते हैं। हालांकि इसके लिए खानपान व जीवनशैली में सुधार भी जरूरी होता है, साथ ही अच्छी नींद भी जरूरी होती है।    

6. त्वचा की सूजन कम करने में सहायक

एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं जो त्वचा की सूजन को कम करने में मददगार होते हैं। बहुत से लोगों को त्वचा में सूजन की शिकायत रहती है, ऐसे में एलोवेरा के उपयोग से इस समस्या को भी कम किया जा सकता है।

यह भी पढ़े : एक रात में पिंपल हटाने के लिए 12 बेस्ट घरेलू उपाय 

एलोवेरा का उपयोग कैसे करें – Aloe Vera Ka Use Kaise Kare

aloe vera gel uses in hindi

त्वचा पर एलोवेरा का उपयोग कई तरीकों से किया जा सकता है। त्वचा की समस्या के हिसाब से इसके उपयोग का तरीका अलग हो सकता है। नीचे हम इसके उपयोग के कुछ तरीके बता रहे हैं, आप अपने अनुरूप इसका उपयोग कर सकते हैं। 

1. एलोवेरा का उपयोग 

अपनी हथेली पर थोड़ा एलोवेरा का फ्रेश जेल लें और इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। उसके बाद हल्के हाथों से चेहरे की तब तक मालिश करें जब तक की यह त्वचा पर अच्छी तरह अवशोषित न हो जाए। उसके बाद इसे 20-30 मिनट के लिए चेहरे पर लगा छोड़ दें और फिर पानी से चेहरा धो लें। आप चाहे तो इसे रात को लगाकर रातभर के लिए भी इसे चेहरे पर लगा छोड़ सकते हैं, अगले दिन चेहरा धो लें।  

2. एलोवेरा और गुलाब जल 

एलोवेरा की तरह गुलाब जल भी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। एलोवेरा के साथ गुलाब जल का इस्तेमाल करने से त्वचा हाइड्रेटेड रहती है और चेहरा मुलायम और खूबसूरत बनता है। साथ ही इससे पिंपल्स और दाग-धब्बे भी हल्के होते हैं। 

उपयोग का तरीका 

  • एलोवेरा जेल में थोड़ा गुलाब जल मिलाएं और दोनों को अच्छी तरह आपस में मिक्स कर लें।
  • उसके बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 
  • हल्के हाथों से चेहरे की मालिश करें और इसे 20-30 मिनट के लिए लगा छोड़ दें। 
  • उसके बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें।    

3. एलोवेरा और शहद 

चेहरे पर गोरापन लाने के लिए एलोवेरा और शहद का बना फेस मास्क भी बेहद लाभकारी होता है। शहद में एंटी माइक्रोबियल और एंटी इनफ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं जो स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। रूखी और बेजान त्वचा के लिए एलोवेरा और शहद का यह फेस पैक सबसे ज्यादा उपयोगी हो सकता है, दोनों में ही मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं।

उपयोग का तरीका 

  • एक कटोरी में दो चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच शहद मिलाएं। 
  • चम्मच की मदद से दोनों को आपस में अच्छी तरह मिक्स करके एक पेस्ट बना लें। 
  • अब इस पेस्ट को उंगलियों की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 
  • उसके बाद 2-3 मिनट तक हल्के हाथों से चेहरे की मालिश करें।
  • 20-25 मिनट लगे रहने के बाद चेहरा पानी से धो लें।    

4. एलोवेरा और पपीता

जिन लोगों का सवाल रहता है की एलोवेरा से गोरे कैसे होते हैं (aloe vera se gore kaise hote hain), उन्हें इस फेस पैक का उपयोग करके जरूर देखना चाहिए। एलोवेरा और पपीते का मिश्रण चेहरे को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ टैनिंग और पिगमेंटेशन को दूर करने में भी मदद करता है। इसके उपयोग से चेहरे की त्वचा साफ, सुंदर और मुलायम होती है। आइये इसके उपयोग का तरीका जानते हैं। 

उपयोग का तरीका 

  • पके हुए पपीते के 3-4 टुकड़ों को एक कटोरी में अच्छी तरह मैश कर लें।
  • उसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल और थोड़ा गुलाब जल मिलाएं। 
  • सभी को आपस में अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बना ले। 
  • अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 
  • लगभग 15 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगा छोड़ दें। 
  • उसके बाद पानी से चेहरा धो लें।   

5. एलोवेरा और बेसन 

एलोवेरा और बेसन का फेस पैक ऑयली स्किन वालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। चेहरे से अतिरिक्त ऑयल को हटाने के साथ-साथ यह चेहरे का रंग निखारने, डेड स्किन सेल्स को हटाने और टैनिंग को दूर करने में भी मदद करता है। ऑयली स्किन वालों को पिंपल्स की समस्या अधिक होती है, ऐसे में इसके इस्तेमाल से पिंपल्स की समस्या भी कम हो सकती है।  

उपयोगी का तरीका  

  • एक कटोरी में एक से दो चम्मच बेसन लें। 
  • अब उसमें आवश्यकतानुसार एलोवेरा जेल और थोड़ा गुलाब मिलाएं। 
  • सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिक्स करके एक थिक पेस्ट बना लें। 
  • इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें। 
  • इसे सूखने दें और फिर पानी से चेहरा धो लें। 

6. एलोवेरा और विटामिन ई ऑयल 

ग्लोइंग स्किन के लिए एलोवेरा और विटामिन ई ऑयल का कॉम्बिनेशन भी अच्छा होता है। इसकी मदद से चेहरे के दाग-धब्बे, झाइयां, झुर्रियां, कील-मुहासें और डार्क सर्कल्स की समस्या में लाभ मिलता है। साथ ही चेहरे का ग्लो भी बढ़ता है। इसका उपयोग काफी आसान है, आइये जानते हैं इसके बारे में। 

उपयोग का तरीका 

  • 2 चम्मच एलोवेरा जेल में एक विटामिन एक कैप्सूल का जेल मिक्स करें। 
  • इसे चेहरे पर लगाएं और 2-4 मिनट तक उंगलियों से चेहरे की मालिश करें।
  • उसके बाद इसे 20-25 मिनट के लिए लगा छोड़ दें और फिर पानी से चेहरा धो लें। 
  • आप चाहे तो इसे रात को लगाकर रातभर के लिए भी चेहरे पर लगा छोड़ सकते हैं। 

यह भी पढ़े :

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

Q. क्या रात को एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं?

Ans. जी हाँ आप रात के समय भी इसका उपयोग कर सकते हैं। रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल से चेहरे की अच्छी तरह मालिश करें और रातभर के लिए इसे चेहरे पर लगा छोड़ दें, अगली सुबह ताजे पानी से चेहरा धो लें।

Q. चेहरे पर एलोवेरा लगाने से क्या होता है?

Ans. एलोवेरा के उपयोग से चेहरे पर निखार बढ़ता है और पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स, टैनिंग, डार्क सर्कल्स,  पिगमेंटेशन व रिंकल्स जैसी बहुत सी समस्याओं में आराम मिलता है।

Q. क्या एलोवेरा को बालों में लगा सकते हैं?

Ans. जी हाँ, एलोवेरा को बालों में भी लगा सकते हैं। त्वचा की तरह यह बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। यह बालों को मुलायम बनाने और डैंड्रफ दूर करने में मदद करता है।

Q. क्या बाजार में मिलने वाला एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं? 

Ans. जी हाँ आप बाजार में मिलने वाले किसी अच्छी और विश्वसनीय कंपनी का एलोवेरा जेल का उपयोग भी कर सकते हैं। 

निष्कर्ष – Conclusion 

एलोवेरा त्वचा के लिए अमृत से कम नहीं है, इसके उपयोग से त्वचा का निखार और खूबसरती तो बढ़ता ही है साथ ही त्वचा संबंधी कई समस्याएं भी दूर होती है। इस आर्टिकल में हमने एलोवेरा से गोरे कैसे होते हैं (aloe vera se gore kaise hote hain) और इसके फायदे व उपयोग के बारे में जाना। उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, साथ ही इसी तरह की जानकारियों के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं। 

आपके लिए कुछ खास आर्टिकल 

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें, किसी भी नुकसान के लिए इजी लाइफ हिंदी जिम्मेदारी नहीं लेगा।

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

Leave a Comment