Sabse Best Body Lotion : वैसे तो बॉडी लोशन का इस्तेमाल किसी भी मौसम में किया जा सकता है, लेकिन सर्दियों के मौसम में इसकी सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। सर्दियों में त्वचा को कोमल, मुलायम व चमकदार रखने के लिए बॉडी लोशन से बेहतर विकल्प नहीं हो सकता। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप बाजार से कोई सा भी बॉडी लोशन (body lotion) लाकर इस्तेमाल करने लग जाएं।
आपको अपनी स्किन टाइप के अनुसार एक अच्छी क्वालिटी के बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप जानना चाहते हैं की सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन सा है (sabse accha body lotion), तो फिर इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। इसमें हम भारतीय बाजार में मौजूद 10 सबसे अच्छे बॉडी लोशन (sabse best body lotion) के बारे में जानेंगे।
सबसे अच्छे बॉडी लोशन की लिस्ट – Sabse Accha Body Lotion
Best Body Lotion Name | Check Price |
---|---|
Vaseline इंटेंसिव केयर डीप रिस्टोर बॉडी लोशन | Visit Amazon |
Parachute एडवांस्ड डीप नरिश बॉडी लोशन | Visit Amazon |
Nivea नरिशिंग लोशन फॉर ड्राई स्किन | Visit Amazon |
VLCC आलमंड हनी डीप नरिशिंग स्किन ब्राइटिंग बॉडी लोशन | Visit Amazon |
Mamaearth रोज बॉडी लोशन विद रोज वाटर एंड मिल्क | Visit Amazon |
Vaseline इंटेंसिव केयर कोको ग्लो बॉडी लोशन | Visit Amazon |
Ponds ट्रिपल विटामिन मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन | Visit Amazon |
Wow शिया बटर एंड कोको बटर मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन | Visit Amazon |
Boro plus दूध केसर बॉडी लोशन | Visit Amazon |
Himalaya Herbals एलोवेरा एंड कुकुम्बर बॉडी लोशन | Visit Amazon |
सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन सा है – Sabse Best Body Lotion
भारतीय बाजार में बॉडी लोशन की भरमार है, स्किन केयर प्रोडक्ट बनाने वाली लगभग सभी फेमस कंपनियां इसका उत्पादन करती है। जिस वजह से कभी-कभार बॉडी लोशन का चयन करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में नीचे हम आपको 10 सबसे अच्छे बॉडी लोशन (sabse best body lotion) के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपको इसका चयन करने में थोड़ी आसानी जरूर होगी।
1. Vaseline इंटेंसिव केयर डीप रिस्टोर बॉडी लोशन
वैसलीन स्किन केयर प्रोडक्ट बनाने वाली एक फेमस कंपनी है और इसके प्रोडक्ट घर-घर इस्तेमाल किए जाते हैं। खासतौर पर सर्दियां आते ही वैसलीन के प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ने लगती है। इसी कंपनी का Intensive Care Deep Restore Body Lotion के नाम से बॉडी लोशन भी आता है, जो सर्दियों में आपकी त्वचा को रुखा और फटने से बचाने में काफी मददगर हो सकता है।
खूबियां
- स्किन में जल्दी एब्जॉर्ब हो जाता है और स्किन में चिपचिपाहट नहीं छोड़ता।
- रूखी त्वचा को कोमल, नरम और चमकदार बनाने में मदद करता है।
- लंबे समय तक त्वचा में नमी को बनाए रखता है।
- इसमें ओट्स के अर्क का उपयोगी किया गया है जो त्वचा के लिए लाभकारी है।
- इसकी पैकेजिंग काफी शानदार है, लीकेज का खतरा नहीं होता।
- क्लिनिकली प्रोवेन प्रोडक्ट है।
- प्राइस भी ज्यादा नहीं है।
- इसकी खुश्बू भी अच्छी है।
खामियां
- गर्मियों के मौसम के लिए ज्यादा उपयोगी नहीं है।
2. Parachute एडवांस्ड डीप नरिश बॉडी लोशन
पैराशूट एडवांस्ड डीप नरिश बॉडी लोशन भी सर्दियों के लिए सबसे अच्छा बॉडी लोशन (sabse best body lotion) में से एक है। कंपनी के अनुसार इसमें प्योर कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल किया है, जो त्वचा को डीप नरिश करके त्वचा में नमी को बनाये रखने में मदद करता है। सर्दियों में जिन लोगों की त्वचा बहुत ज्यादा रूखी हो जाती है उनके लिए यह प्रोडक्ट बेस्ट हो सकता है।
खूबियां
- रूखी त्वचा को मुलायम और नर्म रखने में मदद करता है।
- रूखेपन के कारण होनी वाली हल्की इचिंग को दूर करने में मदद करता है।
- स्किन के मॉइश्चर को लॉक करने में भी सहायक होता है।
- त्वचा में कुछ ही सेकंड में एब्जॉर्ब हो जाता है।
- त्वचा को चिपचिपा नहीं करता।
- महिलाओं की त्वचा के लिए बेहद उपयोगी है।
- प्राइस ज्यादा नहीं है।
- विश्वसनीय ब्रांड का उत्पाद है।
खामियां
- ऑयली स्किन वालों के लिए ज्यादा उपयोगी नहीं है।
- इसमें पैराबेंस मौजूद है।
3. Nivea नरिशिंग लोशन फॉर ड्राई स्किन
निविया एक जाना माना स्किन केयर ब्रांड है। अगर सर्दियों में आपकी स्किन बहुत ज्यादा रूखी और बेजान हो जाती है, तो निविया का यह बॉडी लोशन (nivea body lotion for very dry skin) आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इसमें आलमंड ऑयल होता है जो त्वचा को पोषण प्रदान करके त्वचा में लंबे समय तक नमी बनाए रखने में मदद करता है।
खूबियां
- लंबे समय तक त्वचा में नमी को बनाए रखने में मदद करता है।
- आलमंड ऑयल और विटामिन E के गुण मौजूद होते हैं।
- त्वचा को पोषण प्रदान करता है, जिससे त्वचा हेल्दी रहती है।
- ज्यादा ड्राई स्किन के लिए बेहद उपयोगी है।
- महिला-पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।
- प्राइस ठीक-ठाक है।
खामियां
- इसमें पैराबेंस का इस्तेमाल किया गया है।
- ऑयली स्किन के लिए इतना उपयोगी नहीं है।
4. VLCC आलमंड हनी डीप नरिशिंग स्किन ब्राइटिंग बॉडी लोशन
सबसे अच्छे बॉडी लोशन (sabse achcha body lotion) की लिस्ट में VLCC आलमंड हनी डीप नरिशिंग स्किन ब्राइटिंग बॉडी लोशन भी शामिल है। इसकी सबसे खास बात है की इसे आप किसी भी मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इसमें बादाम, शहद, एलोवेरा व व्हीट जर्म जैसे प्राकर्तिक इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है, जो त्वचा को सॉफ्ट और मुलायम रखने के साथ-साथ उसे पोषण भी प्रदान करते हैं।
खूबियां
- त्वचा में पूरे दिन नमी को बनाये रखने में मददगार है।
- नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है।
- सभी मौसम के लिए उपयोगी है।
- यह SPF-15 के साथ आता है, जो धूप से त्वचा का बचाव करने में मदद करता है।
- त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाता है और त्वचा को चिपचिपा भी नहीं करता।
- पैराबेंन-फ्री प्रोडक्ट है।
- महिला-पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते है।
- इसका प्राइस भी ज्यादा नहीं है।
खामियां
- दुकान में मिलना मुश्किल है, ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
5. Mamaearth रोज बॉडी लोशन विद रोज वाटर एंड मिल्क
अगर आप अपनी त्वचा के लिए एक अच्छा बॉडी लोशन (sabse best body lotion) ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए मामाअर्थ रोज बॉडी लोशन विद रोज वाटर एंड मिल्क भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। सबसे अच्छी बात है की यह हार्मफुल केमिकल फ्री प्रोडक्ट है जो त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। इसमें गुलाब जल, दूध, शिया बटर और ओलिव ऑयल जैसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है जो त्वचा को डीप नरिश करके उसमें लंबे समय तक नमी को बनाए रखने में मदद करते हैं।
खूबियां
- त्वचा का रूखापन दूर करके त्वचा को कोमल और मुलायम रखने में मदद करता है।
- स्किन में जल्दी अवशोषित हो जाता है।
- चिपचिपाहट नहीं छोड़ता।
- गुलाब जल, दूध, शिया बटर और ओलिव ऑयल जैसे प्राकृतिक तत्वों का इतेमाल किया गया है।
- ऑयली स्किन के लिए सूटेबल है।
- महिला-पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।
- हानिकारक केमिकल-फ्री उत्पाद है।
खामियां
- सर्दियों में बहुत ज्यादा रूखी त्वचा के लिए इतना प्रभावी नहीं है।
- प्राइस थोड़ा ज्यादा है।
- दुकान में आसानी से नहीं मिलता, ऑनलाइन भी बाय करना पड़ता है।
6. Vaseline इंटेंसिव केयर कोको ग्लो बॉडी लोशन
बेस्ट बॉडी लोशन (sabse accha body lotion) की लिस्ट में यह वैसलीन का दूसरा प्रोडक्ट है। इसमें कोको बीन्स और शिया बटर का इस्तेमाल किया गया है, जो त्वचा में नमी प्रदान करने के साथ-साथ त्वचा को चमकदार बनाने में भी मदद करते हैं। सर्दियों के लिए रूखी त्वचा से निजात पाने के लिए इसका उपयोग बेहद फायदेमंद हो सकता है।
खूबियां
- रूखी त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने में मददगार है।
- त्वचा में लंबे समय तक नमी को बनाए रखने में मदद करता है।
- त्वचा की चमक बढ़ाने में सहायक है।
- त्वचा में अच्छे से एब्जॉर्ब हो जाता है और त्वचा को चिपचिपा नहीं करता।
- पैकेजिंग अच्छी है।
- इसकी खुशबू भी शानदार है।
- प्राइस भी ज्यादा नहीं है।
खामियां
- पैराबेन मौजूद है।
7. Ponds ट्रिपल विटामिन मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन
सबसे अच्छा बॉडी लोशन (best body lotion) की हमारी लिस्ट में अगला प्रोडक्ट पोंड्स कंपनी का है। पॉन्ड्स स्किन केयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली दुनियां की बेस्ट कंपनियों में से एक है। ट्रिपल विटामिन फॉर्मूले से बने इस बॉडी लोशन में विटामिन सी, विटामिन बी-3 व विटामिन ई के गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा को नमी प्रदान करने के साथ-साथ सुरक्षा भी प्रदान करते हैं।
खूबियां
- त्वचा को नमी प्रदान करता है।
- स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है।
- त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाता है।
- त्वचा को चिपचिपा नहीं करता।
- विटामिन सी, विटामिन बी-3 व विटामिन ई के गुण मौजूद हैं।
- पैकेजिंग अच्छी है।
- प्राइस कम है।
खामियां
- मिनरल ऑयल का इस्तेमाल किया गया है।
- इसमें पैराबेन भी मौजूद है।
8. Wow शिया बटर एंड कोको बटर मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन
शिया बटर, कोको बटर, ऑर्गन ऑयल, आलमंड ऑयल व चुकंदर के अर्क का उपयोग करके वॉव स्किन साइंस द्वारा इस बॉडी लोशन को तैयार किया गया है। रूखी त्वचा से राहत दिलाने में यह प्रोडक्ट आपकी काफी मदद कर सकता है। सबसे अच्छी बात है की यह केमिकल और पैराबेन फ्री प्रोडक्ट है। आइये इसकी खूबियों और खामियों के बारे में जानते हैं।
खूबियां
- रुखी और बेजान त्वचा के लिए उपयोगी है।
- त्वचा में लंबे समय तक नमी को बनाए रखता है।
- त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाता है।
- सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयोगी है।
- किसी भी मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं।
- नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है।
- पैराबेन फ्री उत्पाद है।
खामियां
- कुछ लोगों को शुरुआत में इसकी खुशबू से परेशानी हो सकती है।
- दुकान में आसानी से नहीं मिलता।
9. Boroplus दूध केसर बॉडी लोशन
बोरोप्लस एक जाना-माना ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रांड है। इस कंपनी के क्रीम व पाउडर घर-घर इस्तेमाल किए जाते हैं। साथ ही यह कंपनी अब बॉडी लोशन का निर्माण भी कर रही हैं और लोगों को यह काफी पसंद भी आ रहा है। जैसा की इसके नाम से ही जाहिर हो जाता है की इसमें दूध और केसर मुख्य इंग्रेडिएंट है जो त्वचा को पोषण देने और त्वचा का रूखापन दूर करने में मदद करते हैं।
खूबियां
- त्वचा को कोमल, मुलायम और नर्म बनाने में मदद करता है।
- त्वचा का रूखापन दूर होता है।
- बादाम और केसर के गुण मौजूद हैं।
- त्वचा में लंबे समय तक नमी बरकरार रहती है।
- जल्दी अवशोषित हो जाता है।
- इसकी कीमत ज्यादा नहीं है।
खामियां
- खुशबू तेज है, जो कुछ लोगों को अच्छी नहीं लग सकती।
- पैकेजिंग इतनी खास नहीं है।
10. Himalaya Herbals एलोवेरा एंड कुकुम्बर बॉडी लोशन
सबसे अच्छे बॉडी लोशन की इस लिस्ट (sabse best body lotion) में अगला नाम हिमालया एलोवेरा एंड कुकुम्बर बॉडी लोशन का है। इसमें खीरा और एलोवेरा का इस्तेमाल किया गया है जो त्वचा को सॉफ्ट और फ्रेश रखने में मदद करते हैं। गर्मियों के मौसम के लिए यह बेस्ट बॉडी लोशन में से एक है।
खूबियां
- त्वचा में नमी को बनाये रखता है।
- त्वचा को सॉफ्ट और फ्रेश रखता है।
- त्वचा की चमक बढ़ाने में सहायक है।
- किसी भी मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं।
- सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयोगी है।
- त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाता है।
- प्राइस कम है।
खामियां
- सर्दियों में ज्यादा रूखी त्वचा के लिए इतना उपयोगी नहीं है।
- पैकेजिंग नार्मल है।
- बॉडी लोशन का चुनाव हमेशा अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही करें।
- किसी भी प्रोडक्ट का चुनाव उसकी कीमत देखकर न करें।
- नुकसानदायक केमिकल-युक्त बॉडी लोशन से बचें।
- बॉडी लोशन लेते समय उसकी इंग्रीडिएंट लिस्ट जरूर पढ़े।
- ड्राई स्किन वालो को ऐसा लोशन लेना चाहिए जिसमें ऑयल, ग्लिसरीन, शिया बटर, गुलाब जल आदि का इस्तेमाल किया गया हो।
- जबकि ऑयली स्किन वालों को हमेशा ऑयल फ्री बॉडी लोशन का ही चुनाव करना चाहिए।
- सेंसेटिव स्किन वालों के लिए ग्लिसरीन, रोज वाटर, विटामिन ई व कैमोमाइल युक्त बॉडी लोशन अच्छा होता है।
- प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट पर भी एक नजर जरूर मारे।
बॉडी लोशन लगाने का सही तरीका – Body Lotion Lagane Ka Sahi Tarika
- सबसे पहले त्वचा को धोकर, टॉवल की मदद से अच्छी तरह सूखा लें।
- उसके बाद अपनी हथेली पर आवश्यकतानुसार बॉडी लोशन लें और इसे त्वचा पर लगाएं।
- हल्के हाथों से तब तक त्वचा की मालिश करें, जब तक कि यह त्वचा में अच्छी तरह अवशोषित न हो जाए।
बॉडी लोशन के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ
Q. क्या बॉडी लोशन का इस्तेमाल डेली कर सकते हैं?
Ans. जी हाँ, बॉडी लोशन का इस्तेमाल आप डेली कर सकते हैं।
Q. ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट बॉडी लोशन कौन सा है?
Ans. ड्राई स्किन के लिए आप Vaseline, Parachute, Nivea व Mamaearth का बॉडी लोशन इस्तेमाल कर सकते हैं, इनके बारे में हमने ऊपर डिटेल में बताया है।
Q. बॉडी लोशन लगाने से क्या होता है?
Ans. बॉडी लोशन लगाने से त्वचा रूखी नहीं होती। यह त्वचा में नमी को बनाये रखने और त्वचा को मुलायम, कोमल व नर्म बनाने में मदद करता है।
निष्कर्ष – Conclusion
इस लेख में हमनें 10 सबसे अच्छे बॉडी लोशन (sabse best body lotion) के बारे में जाना। आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार इनमें से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं। साथ ही अगर कोई ऐसा बॉडी लोशन हो जो हमारी लिस्ट में शामिल नहीं है और आप उसका इस्तेमाल करते हैं और आपको उससे अच्छा रिजल्ट मिल रहा है, तो उसके बारे में कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
आपके लिए कुछ खास आर्टिकल
- ग्लोइंग स्किन के लिए 10 सबसे अच्छी नाईट क्रीम
- पोंड्स के सबसे अच्छे 5 फेस वाश
- भारत में ऑयली स्किन के लिए 15 बेस्ट फेस वाश
- सबसे अच्छा फेस वाश कौन सा है? (Top 10 Pick)
Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।