हिमालय पाइलेक्स टैबलेट के फायदे, उपयोग, खुराक व नुकसान | Pilex Tablet Uses in Hindi

हिमालय पाइलेक्स टेबलेट के फायदे और नुकसान – Himalaya Pilex Tablet Uses in Hindi 

himalaya pilex tablet uses in hindi : हिमालय पाइलेक्स टैबलेट एक आयुर्वेदिक दवा है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से पाइल्स से जुड़ी समस्याओं के उपचार के लिए किया जाता है। यह टैबलेट खूनी बवासीर व वादी बवासीर दोनों के लिए उपयोगी मानी जाती है। मल के साथ खून आना, मल-मार्ग में सूजन, जलन, दर्द व कब्ज जैसी समस्याओं के लिए हिमालय पाइलेक्स टेबलेट के फायदे (himalaya pilex tablet benefits in hindi) बेहद शानदार है। पाइल्स के शुरुआती लक्षण दिखने पर चिकित्सक की सलाह से इस दवा का सेवन करने से रोगी को काफी लाभ मिल सकता है।

हिमालय पाइलेक्स टेबलेट में हरीतकी, आमलकी, नाग केसर व गुग्गुल जैसी कई आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के गुण मौजूद होते हैं जो पाइल्स के शुरुआती लक्षणों को दूर करने में मददगार होते हैं। हिमालय पाइलेक्स टेबलेट के बारे में (pilex tablet uses in hindi) लोगों के मन में काफी सवाल होते हैं इसलिए इस आर्टिकल में हम हिमालय पाइलेक्स टेबलेट के फायदे, सेवन विधि, सावधानियां व हिमालय पाइलेक्स टैबलेट के नुकसान के बारे में विस्तार से जानेंगे।

यह भी पढ़े : अर्जुनारिष्ट के फायदे, उपयोग और नुकसान

पाइलेक्स टैबलेट क्या है – Himalaya Pilex Tablet in Hindi

पाइलेक्स टैबलेट (Pilex Tablet) हिमालय कंपनी द्वारा निर्मित एक आयुर्वेदिक दवा है। इसका उपयोग मुख्यतः बवासीर या पाइल्स के उपचार के लिए किया जाता है। इसमें नाग केसर, हरीतकी, बहेड़ा, आमलकी, व गुग्गुल जैसी जड़ी बूटियों का अर्क मौजूद होता है, जो पाइल्स से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं।

बवासीर के शुरुआती लक्षण दिखने पर इस दवा का उपयोग काफी फायदेमंद हो सकता है, इसके उपयोग से समय रहते पाइल्स की समस्या पर काबू पाया जा सकता है। पाइलेक्स टैबलेट के अलावा पाइल्स के लिए हिमालय कंपनी की पाइलेक्स ऑइंटमेंट (himalaya pilex ointment) भी आती है, आप डॉक्टर की सलाह से इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

हिमालय पाइलेक्स टैबलेट के घटक –  Himalaya Pilex Tablet Ingredients in Hindi

हिमालय पाइलेक्स टैबलेट (himalya pilex tablet) एक आयुर्वेदिक दवा है, इसे बनाने में प्राकर्तिक चीजों का उपयोग किया गया है। इसमें किसी भी प्रकार का कोई ऐसा तत्व मौजूद नहीं है जो शरीर को नुकसान पहुंचाए। हिमालय  पाइलेक्स टैबलेट के मुख्य घटक इस प्रकार है।

सामग्रीमात्रा
गुग्गुल (balsamodendron mukul)0.26 gm
नीम (melia azadirachta)14 mg
दारुहरिद्रा (Berberis Aristata)64 mg
हरीतकी (Terminalia Chebula)32 mg
आमलकी (Emblica officinalis)32 mg
विभीतकी / बहेड़ा (Terminalia Bellirica)32 mg
अमलतास /आरग्वध (Cassia Fistula)32 mg
कचनार (bauhinia varicgata)32 mg
नाग केसर (Mesua Ferrea)6 mg

गुग्गुल – गुग्गुल एक वृक्ष है, इसमें से निकलने वाले गोंद का आयुर्वेद में विशेष महत्व है। कई बीमारियों में औषधि के रूप में इसका उपयोग किया जाता है। पेट की गैस, कब्ज, बवासीर, डायबिटीज, फेफड़ों के सूजन, जोड़ों में दर्द व पुरानी खांसी के उपचार में इसका उपयोग किया जाता है। यह सूजन, घाव व जलन को दूर करने का भी कार्य करता है।

नीम – स्वास्थ्य के लिए नीम के फायदों से हम सब परिचित है, इसके गुण किसी से छिपे नहीं हैं। पाइल्स के इलाज में भी नीम महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है। नीम में सूजनरोधी व दर्द निवारक गुण होते हैं और साथ ही इसमें एंटी-बैक्टीरियल प्रभाव भी होते हैं, जो पाइल्स के मस्सों को कम करने, बैक्टीरिया को समाप्त करने और सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं।

हरीतकी – यह एक प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है जिसे कई जगह हरड़ के नाम से भी जाना जाता है। पेट और पाचन से जुड़ी समस्याओं के लिए यह बेहद फायदेमंद मानी जाती है, त्रिफला चूर्ण में भी इसका उपयोग किया जाता है। इसमें लैक्सेटिव प्रबाव पाया जाता है जो मल को पतला करने में मदद करता है, जिससे पाइल्स की समस्या में काफी राहत मिल सकती है।

नाग केसर – नाग केसर एक सदाबहार वृक्ष है जिसके फूलों में कई औषधीय गुण छिपे होते हैं। आयुर्वेद में भी कई दवाओं के निर्माण में इसका उपयोग किया जाता है। पाइल्स में यह ब्लीडिंग (खून) को कम करने में मदद करती है। 

हिमालय पाइलेक्स टेबलेट के फायदे – Himalaya Pilex Tablet Benefits in Hindi

himalaya pilex tablet uses in hindi
  • पइलेक्स टैबलेट के सेवन से पाइल्स की समस्या में आराम मिलता है। इसके उपयोग से पाइल्स पर काबू पाना आसान हो जाता है। 
  • शुरुआती पाइल्स की समस्या के लिए इसका उपयोग काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।
  • इसमें मौजूद नीम के बीज और नाग केसर खूनी पाइल्स से आराम दिलाने में मदद करते हैं। 
  • हिमालय पइलेक्स टैबलेट के फायदे भगन्दर के लिए भी अच्छे है, इसके उपयोग से दर्द में आराम मिल सकता है।
  • इसके अलावा इसके सेवन से कब्ज की समस्या में भी आराम मिलता है, यह हिमालय पइलेक्स टैबलेट मल-त्याग को आसान बनाने में मदद करती है। पाइल्स का एक मुख्य कारण कब्ज ही है।
  • पाचन से जुड़ी समस्याओं के लिए भी हिमालय पइलेक्स टैबलेट के फायदे (pilex tablets uses in hindi) अच्छे हैं, यह पाचन संबंधी विकारों को दूर करने में मदद करती है। 
  • बेहतर परिणाम के लिए चिकित्सक की सलाह से इसके साथ पाइलेक्स ऑइंटमेंट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

हिमालय पाइलेक्स टैबलेट सेवन विधि – Himalaya Pilex Tablet Uses in Hindi

हिमालय पाइलेक्स टैबलेट (himalaya pilex tablets) का सेवन आपको डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए। आपकी स्थिति को देखकर डॉक्टर ही बेहतर सलाह दे सकते हैं कि आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं। खासकर पाइल्स की गंभीर समस्या में आपको इसके उपयोग से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। 

पाइलेक्स टैबलेट की खुराक सबके लिए एक समान नहीं होती। उम्र और वर्तमान स्थिति को देखकर ही चिकित्सक आपको बेहतर सलाह दे सकते हैं। सामान्यतः इसकी एक गोली को सुबह-शाम खाने के बाद पानी के साथ लेना होता है। 

हिमालय पाइलेक्स टैबलेट लेते समय इन बातों का ध्यान रखें

बवासीर के लिए हिमालय पाइलेक्स टैबलेट के फायदे सही ढंग से प्राप्त करने के लिए आपको अपनी जीवनशैली व खनापन में भी थोड़ा बदलाव करना चाहिए। अच्छे खनापन व जीवनशैली के साथ अगर पाइलेक्स टैबलेट का उपयोग (pilex tablet uses in hindi) किया जाए तो आसानी से बवासीर को बढ़ने से रोका जा सकता है। नीचे हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।

  • खूब पानी पिएं, शरीर में पानी की कमी न होने दें।
  • तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें।
  • फाइबर युक्त अनाज, फल व सब्जियों को भोजन में जरूर शामिल करें।
  • पाइल्स के लिए उपयोगी एक्सरसाइज व योगासन का अभ्यास करें।
  • ज्यादा मिर्च-मसाले वाला भोजन न करें। 
  • ऑयली फूड्स व फास्ट फूड्स से दूर रहें।
  • बवासीर में मांसाहारी भोजन से भी परहेज करना चाहिए।
  • शराब का सेवन बिल्कुल भी न करें।
  • एक जगह पर ज्यादा देर तक बैठे न रहें, शारीरिक गतिविधि बढ़ाये।
  • अगर मोटापा बढ़ रहा है तो इस पर कंट्रोल करें।
  • मल-त्याग करते समय ज्यादा जोर न लगाएं।
  • ज्यादा टाइट अंडरवियर, पेंट जा पजामा न पहनें।

पाइलेक्स टैबलेट का सेवन किसे नहीं करना चाहिए

  • गर्बवती महिलाओं को डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका सेवन करना चाहिए।
  • बच्चों को भी डॉक्टर के परामर्श से ही इसका सेवन करना चाहिए।
  • पाइल्स की गंभीर समस्या में भी इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
  • किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को भी चिकित्सक की सलाह से ही पाइलेक्स टैबलेट का सेवन करना चाहिए।

हिमालय पाइलेक्स टैबलेट के नुकसान – Pilex Tablet Side Effects in Hindi

हिमालय पाइलेक्स टैबलेट (himalaya pilex tablet) एक आयुर्वेदिक दवा है, जिस वजह से इसके साइड इफेक्ट्स होने की संभावना कम होती है और अभी तक इसका कोई साइड इफ़ेक्ट देखने को भी नहीं मिला है। लेकिन यदि आपको इसके सेवन से किसी प्रकार की कोई समस्या महसूस होती है तो फिर इसका सेवन तुरंत बंद कर दें और चिकित्सक को इस बारे में सूचित करें। अगर आप इस टैबलेट को चबाकर खाएंगे तो आपके मुंह का स्वाद जरूर बिगड़ सकता है।

साथ ही पाइलेक्स टैबलेट गंभीर समस्या के लिए उपयोगी नहीं है। स्टेज-1 के लिए यह उपयोगी साबित हो सकती है। अगर आप बवासीर की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं तो फिर आपको किसी अच्छे चिकित्सक से ही इसका इलाज कराना चाहिए।

हिमालय पाइलेक्स ऑइंटमेंट क्या है – Himalaya Pilex Ointment in Hindi

हिमालय पाइलेक्स ऑइंटमेंट (himalaya pilex ointment) एक आयुर्वेदिक मलहम है जिसे पाइल्स के उपचार के लिए उपयोग किया जाता है। यह दर्द व जलन को कम करने में मदद करता है। यह खूनी और वादी बवासीर दोनों के लिए उपयोगी है। यदि हिमालय पाइलेक्स टेबलेट के साथ में हिमालय पाइलेक्स ऑइंटमेंट का उपयोग किया जाए तो पाइल्स की समस्या में तेजी से लाभ मिल सकता है। इसलिए आप डॉक्टर की सलाह से पाइलेक्स टेबलेट के साथ इसका उपयोग भी कर सकते हैं।

हिमालय पाइलेक्स टैबलेट की कीमत – Pilex Tablet Price in Hindi

हिमालय पाइलेक्स टैबलेट (himalaya pilex tablets) एक सफेद और हरे रंग के छोटे से डिब्बे में आती है, जिसके अंदर लगभग 60 टैबलेट होती है और इसकी कीमत लगभग 125-135 रुपए के आसपास रहती है, जो वक्त के साथ कम ज्यादा भी हो सकती है। मेडिकल स्टोर में यह आसानी से उपलब्ध हो जाती है, साथ ही आप इसे ऑनलाइन amazon से भी खरीद सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

Q. हिमालय पइलेक्स टैबलेट किस काम आती है?

Ans. हिमालय पइलेक्स टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से बवासीर (पाइल्स) के उपचार के लिए किया जाता है। यह पाइल्स के शुरुआती लक्षणों को कम करने में मददगार होती है।

Q. क्या Himalaya Pilex Tablet के साथ Pilex Ointment का उपयोग कर सकते हैं?

Ans. जी हाँ, इसके साथ आप pilex ointment का भी इस्तेमाल कर सकते है, दोनों का उपयोग ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। लेकिन इसका उपयोग करने से पहले एक बार आपको डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

Q. क्या स्तनपान कराने वाली मां हिमालया पिलेक्स टैबलेट ले सकती है?

Ans. स्तनपान कराने वाली महिलाओं को अपने डॉक्टर की सलाह से ही Himalaya Pilex Tablet का उपयोग करना चाहिए। कुछ स्थितियों में इसका उपयोग नुकसानदायक भी हो सकता है इसलिए बेहतर होगा की आप इस बारे में डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

Q. हिमालय पाइलेक्स टेबलेट कैसे काम करती है?

Ans. हिमालय पाइलेक्स टेबलेट में दारुहरिद्रा, गुग्गुल, हरीतकी, आमलकी, विभीतकी, अमलतास, कचनार व नाग केसर जैसी जड़ी बूटियों के गुण मौजूद होते हैं जो पाइल्स की समस्या को दूर करने में मददगार माने जाते हैं।

Q. क्या पाइलेक्स टैबलेट के साथ पाइलेक्स ऑइंटमेंट का उपयोग कर सकते हैं?

Ans. जी हाँ, हिमालय पाइलेक्स टैबलेट के साथ पाइलेक्स ऑइंटमेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है। दोनों के उपयोग से समस्या में जल्दी परिणाम देखने को मिल सकता है। लेकिन इसके उपयोग से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

निष्कर्ष – Conclusion

हिमालय पइलेक्स टैबलेट (himalaya pilex tablet) एक शानदार आयुर्वेदि दवा है। इसके सेवन से पाइल्स के शुरुआती लक्षणों पर काबू पाया जा सकता है। गंभीर या पुरानी पाइल्स की समस्या के लिए यह दवा इतनी उपयोगी नहीं है। साथ ही इस दवा का कोई साइड इफ़ेक्ट भी अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन इन सब के बावजूद आपको इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।

उम्मीद है की हिमालय पाइलेक्स टेबलेट के फायदे (himalaya pilex tablet uses in hindi) के विषय में आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसे पढ़ने के बाद आपको आपने सवालों का जवाब मिला होगा। फिर भी यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हमें आपके सवालों का जवाब देने में खुशी होगी। साथ ही स्वास्थ्य से संबंधित इसी तरह की जानकारियों के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।

Recommended Video

Source : Gyanear

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Tags : himalaya pilex tablet uses in hindi, himalaya pilex tablet benefits in hindi, pilex tablet ke fayde, pilex tablet dosage in hindi, pilex tablet side effects in hindi

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

Leave a Comment