विको टरमरिक क्रीम के फायदे, उपयोग व नुकसान | Vicco Turmeric Cream Ke Fayde Nuksan

vicco turmeric cream ke fayde : क्या आप चाहते हैं की आपकी स्किन साफ, सुंदर व चमकदार दिखे और चेहरे पर कोई पिंपल व दाग-धब्बे भी न हो, अगर आपका जवाब हाँ है, तो फिर आप बिल्कुल सही जगह हैं। इजी लाइफ हिंदी के इस आर्टिकल में आज हम एक ऐसी क्रीम के बारे में जानेंगे, जो आपके इस सपने को सच बनाने में आपकी मदद कर सकती है। हम बात कर रहे हैं, विको टरमरिक क्रीम (vicco turmeric cream) की, जिसे आयुर्वेदिक क्रीम भी कहा जाता है। 

विको (Vicco) भारत की एक विश्वशनीय आयुर्वेदिक कंपनी है, इसकी स्थापन 1952 में हुई थी। इसके बहुत से उत्पाद आज भी घर-घर इस्तेमाल किये जाते हैं। इनमें विको टरमरिक स्किन क्रीम का नाम सबसे उपर आता है। त्वचा की रंगत निखारने और कील मुहासों को दूर करने के लिए विको टरमरिक क्रीम के फायदे (vicco turmeric cream benefits in hindi) बेहद अच्छे हैं साथ ही इसके कई अन्य उपयोग भी हैं।

इस आर्टिकल में हम विको टरमरिक क्रीम के फायदे, विको टरमरिक क्रीम के नुकसान, उपयोग, कीमत और इसके इस्तेमाल के बारे में जानेंगे। साथ ही विको टरमरिक और विको टरमरिक WSO क्रीम फायदे के बीच के अंतर को भी जानेंगे, जिसके बारे में लोग अक्सर पूछा करते हैं। 

विको टरमरिक क्रीम – Vicco Turmeric Cream in Hindi

विको टरमरिक (vicco turmeric) एक आयुर्वेदिक क्रीम है। मुख्य रूप से इसका इस्तेमाल कील-मुहांसों को दूर करने और चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसमें हल्दी और चंदन ऑयल दो मुख्य इंग्रेडिएंट्स हैं, जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं और ये त्वचा संबंधी बहुत सी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। महिला व पुरूष दोनों के लिए विको टरमरिक क्रीम के फायदे (vicco turmeric cream benefits in hindi) अच्छे हैं।

विको टरमरिक क्रीम सामग्री –  Vicco Turmeric Cream Ingredients in Hindi

वॉटरWater
हल्दीTurmeric
चंदन ऑयलSandalwood Oil
स्टीयरिक एसिडStearic Acid
सोर्बिटोलSorbitol
मिथाइलपरबेन सोडियमmethylparaben sodium
सोडियम हाइड्रॉक्साइडSodium Hydroxide
परफ्यूमperfume

विको टरमरिक क्रीम के फायदे – Vicco Turmeric Cream Benefits in Hindi

vicco turmeric ke fayde nuksan

विको टरमरिक क्रीम में हल्दी व चंदन ऑयल दो मुख्य इंग्रेडिएंट्स हैं, जो त्वचा संबंधी कई तरह की समस्याओं को दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं। चलिए, जानते हैं कि विको टरमरिक क्रीम के फायदे (vicco turmeric benefits in hindi) क्या हैं।

1. चेहरे का निखार बढ़ाये

धूल-मिट्टी, प्रदूषण व तेज धूप के कारण चेहरे का निखार कहीं खो सा जाता है, ऐसे में चेहरे का खोया हुआ निखार को वापस लाने के लिए आप विको टरमरिक स्किन क्रीम (vicco turmeric skin cream in hindi) का उपयोग कर सकते हैं। इसमें मौजूद हल्दी के गुण त्वचा का निखार बढ़ाने और त्वचा को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। 

यह भी पढ़े : चेहरे पर ग्लो लाने के लिए बेस्ट घरेलू उपाय

2. पिंप्लस से छुटकारा

pimples

त्वचा का सही से देखभाल न करना और गलत खान-पान पिंपल्स के मुख्य कारण हैं। इन बातों का ख्याल रखकर और विको टरमरिक क्रीम का उपयोग (vicco turmeric skin cream uses in hindi) करके आप पिंपल्स को हमेशा के लिए बाय-बाय कर सकते हैं। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल व एंटिसेप्टिक प्रॉपर्टीज़ होती है जो पिंपल्स की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं।

3. दाग-धब्बे हटाने के लिए विको टरमरिक क्रीम के फायदे

विको टरमरिक क्रीम के फायदे (vicco turmeric cream benefits in hindi) की लिस्ट में चेहरे के दाग-धब्बे हटाना भी शामिल है। यह पिंपल्स के दाग को हल्का करने और चेहरे को साफ करने में मदद करती है। हालांकि, इसका रिजल्ट आपको 2-4 दिन में नहीं मिलेगा, इसके लिए आपको इसे नियमित 2-3 महीनें चेहरे पर लगाना होगा। यह क्रीम धीरे-धीरे डार्क स्पॉट्स को हल्का करती करती है।

यह भी पढ़े : Pimples के दाग हटाने के घरेलू उपाय

4. त्वचा का रूखापन दूर करने में सहायक 

glowing skin

विको टरमरिक स्कीन क्रीम में मौजूद चंदन का तेल (sandalwood oil) त्वचा में नमी बनाए रखने का काम करता है, जिससे चेहरे का रूखापन दूर होता है और चेहरे की स्किन नरम और कोमल रहती है। ऐसे में ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए यह क्रीम काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकती है।

5. सूजन व जलन के लिए उपयोगी

विको टरमरिक क्रीम के फायदे (vicco turmeric cream ke fayde in hindi) की आगे बात करें, तो हल्दी के गुण होने के कारण यह क्रीम त्वचा की सूजन व जलन दूर करने में भी सहायक होती है। अगर आपको शरीर के किसी भी हिस्से में सूजन व जलन की समस्या हो तो आप इस क्रीम का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, त्वचा में सूजन व जलन का एक मुख्य कारण कमजोर इम्मयून सिस्टम भी हो सकता है, ऐसे में यदि समस्या गंभीर हो तो इसे तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिये।

6. स्किन इन्फेक्शन दूर करने में सहायक

स्किन पर खाज-खुजली महसूस होना, लाल चकते बनना, दाने निकलना या स्किन का लाल हो जाना जैसी समस्याओं के उपचार में भी विको टरमरिक क्रीम (vicco turmeric) का उपयोग  किया जा सकता है। इसमें मौजूद हल्दी के गुण त्वचा की इन सभी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकते हैं। इसके उपयोग से परमानेंट इलाज मिलेगा या नहीं, ऐसा कहा नहीं जा सकता, पर इससे कुछ समय के लिए आराम जरूर मिल सकता है।

7. घाव भरने के लिए विको टरमरिक क्रीम के फायदे

जलने-कटने के घाव भरने के लिए भी विको टरमरिक स्कीन क्रीम का उपयोग (vicco turmeric uses in hindi) किया जा सकता है। हल्दी में एन्टी-सेप्टिक गुण होते हैं जो घावों को जल्दी भरने में मदद करते हैं। हालांकि, यह छोटे-मोटे घावों को ही भरने में ही सक्षम होती है, गंभीर घावों के इलाज के लिए डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

8. स्त्री-पुरूष दोनों के लिए उपयोगी  

विको टरमरिक क्रीम के फायदे (vicco turmeric benefits in hindi) स्त्री-पुरुष दोनों के लिए बराबर है। दोनों ही इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही बच्चों की त्वचा पर भी इसका उपयोग किया जा सकता है। 

यह भी पढ़े : गर्मियों के लिए 10 बेस्ट फेस क्रीम

विको टरमरिक क्रीम कैसे लगाए – How To Use Vicco Turmeric Cream in Hindi

  • सबसे पहले अच्छी तरह फेस वॉश कर लें।
  • उसके बाद विको टरमरिक क्रीम को डॉट-डॉट करके पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • फिर हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन की तब तक मालिश करें, जब तक कि यह क्रीम त्वचा पर अच्छी तरह अवशोषित नहीं हो जाए।
  • ध्यान, रहे कि इस बीच आंखों के अंदर क्रीम न जाने पाए, आंखों को इससे बचा के रखें।
  • दिन में दो बार आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

विको टरमरिक क्रीम कब लगाना चाहिए – Vicco Turmeric Kab Lagana Chahiye

कुछ लोगों का यह भी सवाल रहता है की विको टरमरिक क्रीम कब लगानी चाहिए, बता दें की आप अपनी सुविधानुसार इसे दिन या किसी भी समय लगा सकते हैं। ज्यादा रूखी त्वचा वाले लोग इसे दिन के समय लगा सकते हैं, जबकि ऑयली त्वचा वालों को इसका उपयोग दिन के समय नहीं करना चाहिए, यह चेहरे को चिपचिपा बना सकती है। रात को सोने से पहले इसका उपयोग सबसे अच्छा माना जाता है।  

यह भी पढ़े: हिमालय नीम फेस वाश के 10 बेहतरीन फायदे

विको टरमरिक क्रीम का उपयोग – Vicco Turmeric Cream Uses in Hindi

  • चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
  • पिंपल्स को कम करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
  • चेहरे की चमक बढ़ाने व रूखापन दूर करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
  • जले-कटे का घाव भरने के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं।

विको टरमरिक क्रीम के नुकसान – Vicco Turmeric Cream Side Effects In Hindi

विको टरमरिक क्रीम के नुकसान (vicco turmeric cream side effects in hindi) इस प्रकार है।

1. रिजल्ट दिखने में समय लगता है

विको टरमरिक क्रीम त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है, इसमें कोई शक नहीं हैं। लेकिन इस क्रीम के रिजल्ट दिखने में थोड़ा समय लग सकता है, आपको तुरंत इसके रिजल्ट नहीं दिखेंगे।

2. चेहरे पर पीलापन

इसमें हल्दी मुख्य इंग्रेडिएंट होने की वजह से अगर आप ज्यादा मात्रा में इसका इस्तेमाल करते हैं, तो फिर आपके चेहरे पर हल्का पीलापन दिख सकता है। जो दिखने में अच्छा नहीं लगता, खासकर जब आप किसी शादी, पार्टी या फंक्शन में जा रहे हो। इसलिए किसी खास इवेंट में जाने से पहले इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए, या फिर थोड़ी मात्रा में ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए। 

3. चिपचिपी त्वचा

विको टरमरिक क्रीम के नुकसान (vicco turmeric cream side effects in hindi) की आगे बात करें तो इसके ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा चिपचिपी भी हो सकती है। ज्यादा ऑयली स्किन वाले लोगों को गर्मी के मौसम में खासकर दिन के समय इसका कम ही इस्तेमाल करना चाहिए।

4. डॉक्टर की सलाह

अगर आप किसी गंभीर त्वचा संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं, तो फिर आपको डॉक्टर की सलाह के बाह ही इस क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। 

Vicco Turmeric और Vicco Turmeric WSO Cream में अंतर

Vicco Turmeric  WSO Cream

विको टरमरिक (vicco turmeric) और विको टरमरिक WSO (vicco turmeric wso) क्रीम को लेकर भी कुछ लोगों के मन में बहुत ज्यादा कन्फूजन रहती है और उन्हें समझ नहीं आता की कौन-सी क्रीम का इस्तेमाल करें। दोनों ही क्रीम त्वचा के लिए अच्छी हैं, लेकिन आपको अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही इनका इस्तेमाल करना चाहिए। 

दोनों की क्रीम में हल्दी मुख्य इंग्रेडिएंट है। लेकिन विको टरमरिक स्किन क्रीम में चंदन तेल (sandalwood oil) का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि विको टरमरिक WSO क्रीम में चंदन ऑयल का इस्तेमाल नहीं किया जाता, दोनों क्रीम के बीच यही एक बड़ा अंतर है। WSO का मतलब ही Without Sandalwood Oil हैं।

ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए Vicco Turmeric  WSO Cream का इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है, यह त्वचा को चिपचिपा नहीं करती। जबकि नार्मल स्किन वाले लोग Vicco Turmeric Skin Cream का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

विको टरमरिक WSO क्रीम के फायदे – Vicco Turmeric WSO Cream ke Fayde 

विको टरमरिक WSO क्रीम के फायदे  इस प्रकार हैं। 

  • विको टरमरिक WSO क्रीम में भी मुख्य इंग्रेडिएंट हल्दी है जो त्वचा का रंग निखारने में मदद करता है।
  • पिंपल्स को दूर करने में भी यह क्रीम फायदेमंद होती है।
  • इसका इस्तेमाल जले-कटे का घाव भरने के लिए भी किया जा सकता है।
  • विको टरमरिक WSO क्रीम के फायदे डार्क स्पॉट्स को कम करने लिए भी अच्छे हैं।
  • यह क्रीम ऑयली स्किन के लिए भी उपयोगी है।
  • महिला-पुरूष दोनों ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।  

विको टरमरिक क्रीम का प्राइस

30 ग्राम विको टरमरिक स्किन क्रीम का प्राइस लगभग 130 रुपए के आसपास है। जबकि 30 ग्राम WSO क्रीम का प्राइस 50-60 रुपए है। WSO में चंदन ऑयल नहीं होता इसलिए शायद इसका प्राइस कम है।

कहाँ से खरीदें

इस क्रीम को आप अपने आसपास की किसी भी केमिस्ट शॉप से खरीद सकते हैं। साथ ही आकर्षक कीमत पर आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इसे खरीदने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट और इसमें लिखे दिशा-निर्देश भी अवश्य पढ़ लें।

निष्कर्ष – Conslusion

इस आर्टिकल में हमने विको टरमरिक क्रीम के फायदे, विको टरमरिक क्रीम के नुकसान और इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जाना। साथ ही आपको विको टरमरिक WSO क्रीम के बारे में भी जानकारी दी। उम्मीद है की आपको इजी लाइफ हिंदी का यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को पड़ने के बाद आपको अपने सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा। 

फिर भी यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। साथ ही इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं और इसी तरह की जानकारियों के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं। खुश रहें, स्वस्थ रहें और मुस्कराते रहें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

Q. विको टरमरिक क्रीम के बारे में बताइए?

A. विको टरमरिक एक आयुर्वेदिक क्रीम है, इसमें हल्दी और चंदन के गुण मौजूद होते हैं। चेहरे का निखार बढ़ाने, पिंपल्स और दाग-धब्बों को कम करने और घाव भरने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

Q. विको टरमरिक क्रीम को कैसे लगाएं?

A. इसे नार्मल फेस क्रीम की तरह ही चेहरे पर लगाया जाता है। इसके बारे में हम उपर आर्टिकल में भी बता चुके हैं।

Q. क्या इससे पिंपल्स के दाग हट सकते हैं?

A. जी हाँ, विको टरमरिक क्रीम के इस्तेमाल से पिंपल्स के दाग हट सकते हैं।

Q. क्या इससे डार्क सर्कल्स दूर होंगे?

A. डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए यह क्रीम इतनी ज्यादा उपयोगी नहीं हैं, इसके लिए आप अरंडी तेल का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही अपने खानपान व लाइफ स्टाइल में भी सुधार करें।

Q. विको टरमरिक क्रीम और विको टरमरिक WSO क्रीम में क्या अंतर है?

A. विको टरमरिक क्रीम में चंदन ऑयल उपयोग किया गया है, जबकी विको टरमरिक WSO क्रीम में चंदन ऑयल का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

Q. क्या विको टरमरिक क्रीम को रात को चेहरे पर लगा सकते हैं?

A. जी हाँ, रात को अच्छी तरह चेहरा धोने के बाद आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Post Tags : vicco turmeric benefits in hindi, vicco turmeric cream ke fayde, vicco turmeric cream side effects in hindi, vicco turmeric wso cream ke fayde, vicco turmeric wso cream uses in hindi

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

6 thoughts on “विको टरमरिक क्रीम के फायदे, उपयोग व नुकसान | Vicco Turmeric Cream Ke Fayde Nuksan”

  1. Hlo sir/ mam meri oily skin hai and maine apne face me aayatouch goree cream use ki thi usse color fair to hua tha but usko use karne k baad mere face ne choti choti kil and pimples ho gye h to Mai apne pimples ko remove karna chahti hu and color bhi fair karna chahti hu kya Mai vicco turmeric wso cream long time tak kar sakti hu? Pls reply me

    Reply
  2. Sir vicco turmeric wso Creem ka 2-3 month tak use karne par agar kil muhase kam hone lage
    1- Than kab tak ye use karni hogi
    2- iiske baad wso Creem use na larne par kya muhase phir se a sakte h.

    Please advise me ,DEAR SIR

    Reply
    • pimples ka main reason galat diet lena or skin ka sahi se khyal na rakhna hai, sath hi teenage me body me hormonal changes ke karan bhi pimples ki samasya hoti hai, pimples ko jad se khatam karne ke liye kewal vicco turmeric cream ka istmal kafi nahi hoga, aapko apni diet par bhi dhyan dena hoga. pimples ek bar jane ke bad dobara bhi aa sakte hain.

      Reply
  3. Sir m kafi din s vicco turmeric cream use kr rhi hu or meri age 28 h abi or mujhe wrinkles ki problem hone lagi h mujhe kya Krna chiye please suggest me 8 se 10 year phle s m yhi cream use kr rhi hu plse tell me solution ofy problem

    Reply
    • विक्को टर्मेरिक क्रीम के साथ-साथ आपको अपने खानपान और लाइफस्टाइल पर भी ध्यान देना होगा। इससे बचाव का तरीका यही है की आप अच्छी डाइट लें, बॉडी को हाइड्रेटेड रखें, अच्छी नींद ले और नियमित एक्सरसाइज व योगाभ्यास करें। कोई भी क्रीम या लोशन तभी सही से काम करेगा जब आपकी डाइट और लाइफस्टाइल अच्छी होगी।

      Reply

Leave a Comment