साफी सिरप के फायदे, उपयोग और नुकसान | Safi Syrup Benefits in Hindi

safi syrup benefits in hindi : इस आर्टिकल में हम साफी सिरप के फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे। साफी एक यूनानी दवा है जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से ब्लड प्यूरीफायर यानी खून साफ करने के लिए किया जाता है। यह त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करता है, पिंपल्स व अन्य स्किन समस्याओं के लिए साफी (safi) किसी रामबाण दवा से कम नहीं है। 

साफी सिरप में नीम, तुलसी, चिरायता, ब्राम्ही व सनाय जैसे कई नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया गया है। त्वचा के अलावा साफी सिरप के फायदे (safi peene ke fayde) पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए भी अच्छे हैं और यह इम्युनिटी को भी बूस्ट करने में मदद करता है। वहीं, साफी सिरप के नुकसान की बात करें तो इसके अधिक सेवन से स्किन एलर्जी व पाचन से जुड़ी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए सही मात्रा और सही तरीके से इसका सेवन जरूरी होता है।

साफी सिरप के विषय में लोगों के मन में कई सवाल होते हैं। यही वजह है की इस आर्टिकल में हम साफी सिरप के फायदे (safi syrup benefits in hindi) के अलावा साफी सिरप कैसे पीना चाहिए, साफी कितने दिन पीना चाहिए, साफी सिरप के परहेज व साफी सिरप के नुकसान के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

  साफी सिरप के घटक – Safi Syrup Ingredients in Hindi

safi syrup

किसी भी प्रोडक्ट की असली पहचान उसके इंग्रेडिएंट्स से होती है इसलिए साफी सिरप के फायदे और नुकसान जानने से पहले इसमें मौजूद इंग्रेडिएंट्स के बारे में जान लेते हैं। हमदर्द साफी में 28 से भी ज्यादा प्राकृतिक घटकों का इस्तेमाल किया गया है, जिनकी पूरी लिस्ट नीचे दी गई है। 

शीशमBurada Sheesham
गिलोयGiloy
गुलाब के फूलGulab ke Phool 
चोपचीनीChobchini 
हरड़Harar
चिरायताChiraita
सनायSenna
नीलकंठीNilkanthi 
नीमNeem
तुलसीBurge Tulsi
ब्राह्मीBrahmi 
कीकर (बबूल)Kikar (Babool)
रेवन्दचीनीRavand chini (Extract)
उन्नाबUnnab
कासनीKasani

नीम (Neem) – नीम साफी में मौजूद एक मुख्य घटक है। इसमें एंटीएलर्जेनिक, एंटी-एजिंग, एंटिफंगल व एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं और यह खून को साफ करने में भी मददगार होता है। स्किन एलर्जी, कील-मुंहासे, फोड़े-फुंसी और त्वचा में सूजन व जलन के लिए नीम काफी उपयोगी होता है।

तुलसी (Basil) – तुलसी में विटामिन ए, विटामिन सी, कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं। यह स्किन इंफेक्शन, पिंपल्स और त्वचा पर बढ़ती उम्र के प्रॉसेस को कम करने में मदद करती है, साथ ही चोट व जख्म को जल्दी ठीक करने में भी तुलसी मददगार होती है।

ब्राह्मी (Brahmi ) – इसमें एंटी-एजिंग, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इन्फ्लेमेटरी व हीलिंग गुण पाए जाते हैं। त्वचा को संक्रमण से बचाने, चेहरे का ग्लो बढ़ाने, कील-मुंहासों को कम करने, बढ़ती उम्र के प्रॉसेस को धीमा करने और झुर्रियों को कम करने में यह काफी सहायक होती है।

सनाय (Senna) – औषधीय गुणों से भरपूर सनाय पेट से संबंधी परेशानियों के लिए बेहद फायदेमंद होती है। यह पेट को साफ व स्वस्थ रखने का कार्य करती है। साथ ही त्वचा व बालों के लिए भी यह काफी ज्यादा लाभकारी होती है।

चिरायता (Chiraita) – हमदर्द साफी (safi syrup) में चिरायता भी एक मुख्य इंग्रीडिएंट है। इम्युनिटी को मजबूत बनाने, शरीर को रोगों से दूर रखने, लिवर संबंधी विकार दूर करने, रक्त को साफ करने, भूख बढ़ाने व पेट को स्वस्थ रखने में यह काफी ज्यादा फायदेमंद होता है।

रेवनंदचीनी (Ravand chini) – रेवंदचिनी भी स्वस्थ के लिए एक लाभकारी जड़ी-बूटी है, इसकी पत्तियों का स्वाद खट्टा व हल्का कड़वा होता है। रक्त विकार, डायबिटीज, पाचन, लिवर व त्वचा से जुड़ी समस्याओं के लिए यह काफी ज्यादा फायदेमंद होती है।

साफी सिरप के फायदे व लाभ – Safi Syrup Benefits in Hindi

hamdard Safi Syrup Benefits in Hindi

हमदर्द साफी सिरप के घटकों के बारे में जानने के बाद अब आपको अच्छी तरह अंदाजा हो चूका होगा की आखिर साफी की इतनी तारीफ क्यों की जाती है। इसमें ज्यादातर ऐसी चीजों का इतेमाल किया गया है जो खून और शरीर में मौजूद अवांछित पदार्थों को साफ करने में मददगार होते हैं। आगे साफी सिरप के फायदे (safi syrup benefits in hindi) के बारे में बताया गया है।

1. ब्लड प्यूरिफायर : खून साफ करने की दवा

शरीर को बेहतर ढंग से चलाने व बीमारियों से दूर रखने के लिए रक्त की भूमिका सबसे अहम होती है। ऑक्सीजन व जरूरी पोषक तत्वों को शरीर के सभी अंगों तक पहुंचाने के लिए रक्त का स्वच्छ रहना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि, नसों में बह रहा रक्त अगर दूषित हुआ तो इससे शरीर में बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है और साथ ही त्वचा संबंधित कई प्रकार की समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं।

साफी सिरप पीने का सबसे बड़ा फायदा (safi peene ke fayde) है कि यह रक्त में मौजूद दूषित पदार्थों को बहार करके रक्त की शुद्धि करने में मदद करती है। जिससे शरीर स्वस्थ रहता है और त्वचा संबंधी विकारों का खतरा भी कम होता है। इसमें मौजूद नीम, तुलसी, चिरायता व अन्य जड़ी-बूटियां के गुण रक्त को साफ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

2. पिंपल्स के लिए साफी पीने के फायदे

लड़के हों या फिर लड़कियां, पिंपल्स से हर कोई परेशान रहता है। पिंपल्स अच्छे खासे चेहरे को खराब कर देते हैं। इन पर काबू पाने के लिए कुछ लोग तरह-तरह के नुस्खे अजमाते हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि लोग गलत जगह कोशिश कर रहे होते हैं।

पिंपल्स पर काबू पाने के लिए त्वचा का अंदर और बाहर दोनों जगह से स्वच्छ रहना जरूरी होता है। लेकिन ज्यादातर मामलों में लोग त्वचा की बाहरी सफाई पर ही ज्यादा जोर देते हैं, त्वचा को अंदर से साफ रखने के ऊपर थोड़ा भी ध्यान नहीं देते, जिस वजह से पिंपल्स की समस्या जैसी की तैसी बनी रहती है। साफी सिरप (safi syrup uses in hindi) त्वचा को भीतिरि तौर पर साफ करता है।

साफी बॉडी को अंदर से स्वच्छ रखने और रक्त की सफाई में मदद करता है, जिससे पिंपल्स की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है। इसमें शामिल नीम, तुलसी, चिरायता व ब्राह्मी को पिंपल्स का रामबाण इलाज माना जाता है। इस तरह पिंपल्स पर काबू पाने के लिए साफी के फायदे (safi ke fayde) बेहतरीन है। लेकिन इसके साथ-साथ अपने खानपान पर भी अवश्य ध्यान दें।

3. चमकदार त्वचा के लिए साफी के फायदे

Safi syrup benefits for skin in hindi

चेहरे के पिंपल्स कम करने के साथ-साथ त्वचा संबंधी कई प्रकार की समस्याओं के लिए भी साफी सिरप के फायदे (safi ke fayde) बेहद अच्छे हैं। इसके सेवन से दाग-धब्बे , खाज-खुजली, फोड़े, फुंसी व त्वचा पर लाल चकते बनना जैसी स्किन से जुड़ी अनेक समस्याओं से राहत मिलती है। त्वचा संबंधी इन सभी समस्याओं का एक मुख्य कारण खून में खराबी होती है, हमदर्द साफी रक्त को स्वच्छ कर, इन समस्याओं को कम करने में मदद करता है।

4. इम्युनिटी बूस्ट करने में मददगार

साफी पीने के फायदे (safi syrup benefits in hindi) इम्युनिटी के लिए भी अच्छे हैं। इसमें नीम, तुलसी, गिलोय, हरर, चिरायता, सनाय, ब्राह्मी, रेवन्दचीनी व बबूल जैसी जड़ी-बूटियों के गुण शामिल होते है, जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और शरीर रोगों से दूर रहता है। हालांकि, इसके साथ-साथ खानपान पर ध्यान देना भी जरूरी है। अगर सही खानपान के साथ साफी का सेवन किया जाए तो फिर यह स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

5. पेट के लिए साफी सिरप के फायदे

गलत खानपान का सबसे ज्यादा असर पेट पर पड़ता है, जिस वजह से पेट में कई प्रकार की परेशानियां उत्पन्न होने लगती है। साफी (safi syrup) का सेवन करने से शरीर से टॉक्सिन्स या विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते है जिससे पेट की परेशानियों में आराम मिलता है। साथ ही यह पेट को ठंडक भी प्रदान करता है जिससे पेट स्वस्थ रहता है, इसके अलावा पाचन तंत्र व मेटाबॉलिज्म (चयापचय) को मजबूत बनाने में भी यह सहायक होता है।

साफी पीने के अन्य फायदे – Safi Peene Ke Fayde

  • लिवर और हार्ट की हेल्थ के लिए भी साफी फायदेमंद होता है।
  • साफी सिरप भूख बढ़ाने में भी मदद करता है, जिन लोगों को खुलकर भूख नहीं लगती उनके लिए यह काफी फायदेमंद टॉनिक है।
  • फंगल इन्फेक्शन, त्वचा पर लाल चकते बनाने या खाज-खुजली के लिए भी साफी पीने के फायदे (safi peene ke fayde) अच्छे हैं।
  • इसके अलावा साफी पीने से बाल भी स्वस्थ रहते हैं, यह बालों को झड़ना कम कर सकता है।

साफी सिरप का उपयोग – Safi Syrup Uses in Hindi

साफी सिरप का उपयोग निम्न समस्याओं में किया जा सकता है।

  • त्वचा संबंधी समस्याओं जैसे कील-मुंहासे, फोड़े-फुंसी, फंगल इंफेक्शन, खाज, खुजली आदि के लिए सफी सिरप का उपयोग किया जा सकता है।
  • चेहरे की चमक बढ़ाने और त्वचा पर बढ़ती उम्र के प्रभावों को कम करने के लिए सफी का सेवन (safi syrup uses in hindi) कर सकते हैं।
  • रक्त को साफ करने या बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए साफी का सेवन किया जा सकता है।
  • पाचन को मजबूत बनाने और पेट को स्वस्थ रखने के लिए भी साफी का उपयोग कर सकते हैं।
  • इम्युनिटी को बूस्ट करने और शरीर को रोगों से दूर रखने के लिए भी साफी सिरप पी सकते हैं।
  • सफी सिरप का उपयोग ( safi syrup uses in hindi) भूख बढ़ाने के उद्देश्य से भी किया जा सकता है।

साफी सिरप कैसे पीना चाहिए / साफी सिरप का सेवन कैसे करें

साफी सिरप के फायदे (safi ke fayde) प्राप्त करने के लिए इसका सेवन सही तरिके से करना जरूरी होता है। साफी सिरप का सेवन कैसे करें, यह रोगी की उम्र, बीमारी व शारीरिक स्थिति पर निर्भर करता है, इसलिए बेहतर होगा की आप डॉक्टर द्वारा बताए गए तरीके से ही इसका सेवन करें। सामान्य मामलों में साफी सिरप के सेवन इस तरह किया जा सकता है।

  • सबसे पहले एक गिलास पानी को हल्का गुनगुना कर लें।
  • उसके बाद साफी की बोतल को अच्छी तरह हिलाकर उसमें 2 छोटे चम्मच (10 ml) साफी सिरप मिलाएं।
  • इसे पानी में अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • फिर एक जगह बैठकर आराम से इसका सेवन करें।
  • आप चाहे तो नार्मल पानी में भी साफी मिलाकर पी सकते है।
  • ध्यान रहे की साफी को हमेशा पानी के साथ ही लें, बिना पानी इसका सेवन करने से बचें।

साफी सिरप कब पीना चाहिए – Safi Syrup Kab Pina Chahiye

  • साफी (safi syrup) का सेवन आप भोजन से लगभग एक घंटे पहले या एक घंटे बाद कर सकते हैं।
  • बेहतर परिणाम के लिए इसे सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ लेना सबसे अच्छा माना जाता है।
  • यदि सुबह खाली पेट साफी के सेवन से किसी तरह की कोई समस्या महसूस हो तो, इसे सुबह खाली पेट लेने की जगह नाश्ता करने के 1 घंटे बाद ले सकते हैं।
  • रात को सोने से पहले भी साफी पी सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे की इसे रात के भोजन के कम से 40-60 मिनट बाद ही लें और साफी पीने के बाद कुछ न खाएं।
  • बदलते मौसम में रात को साफी पीना काफी लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

साफी कितने दिन पीना चाहिए – Safi Kitne Din Pina Chahiye

साफी कितने दिन पीना चाहिए? यह एक ऐसा सवाल है जो अक्सर लोगों द्वारा पूछा जाता है। साफी का असर दिखने में थोड़ा समय लगता है, ऐसा नहीं है की आज आपने साफी पीना शुरू किया और 2-4 दिन में ही आपकी समस्या हल हो जाएगी। साफी (safi syrup) का रिजल्ट दिखने में 20-25 दिन लग सकते हैं, अच्छे परिणाम के लिए डॉक्टर की सलाह से आप 2-3 महीनें तक इसका सेवन कर सकते हैं। लगातार ज्यादा लंबे समय तक भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

साफी सिरप के नुकसान – Safi Syrup Side Effects in Hindi

साफी सिरप के नुकसान की बात करें तो अभी तक इसका कोई गंभीर साइड इफेक्ट्स देखने को नहीं मिले हैं। साफी नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनी दवा है इसलिए इसके नुकसान की संभावना कम होती है। लेकिन यदि आपको इसके सेवन से किसी भी तरह की कोई समस्या महसूस हो तो तुरंत इसका सेवन बंद कर दें और विषय में डॉकटर को सूचित करें।

साफी का अधिक सेवन करना भी अच्छा नहीं होता। इसके अधिक सेवन से त्वचा, पेट और पाचन संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए हमेशा साफी का सेवन डॉक्टर द्वारा बताए गए तरीके और मात्रा में ही करना चाहिए। अगर आप इसका सेवन सही तरिके से करेंगे तो साफी सिरप के नुकसान (safi side effects in hindi) की संभवना बेहद कम होगी।

साफी का सेवन किसे नहीं करना चाहिए

  • गर्भवती महिला व बच्चे को दूध पिलाने वाली माताओं को साफी (safi syrup) नहीं पीने चाहिए या फिर डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका सेवन करना चाहिए।
  • इसके अलावा जो लोग पहले से किसी भी प्रकार की दवा का सेवन कर रहे हों, उन्हें भी डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका सेवन करना चाहिए।
  • मधुमेह, किडनी, लिवर व दिल से संबंधी परेशानियों में भी डॉक्टर की सलाह के बाद इसका सेवन करें।
  • 12 साल से छोटे बच्चों को भी इससे दूर रहना चाहिए या फिर डॉक्टर की सलाह के बाद ही साफी का उपयोग करना चाहिए। 

साफी सिरप के परहेज – Precaution of Safi Syrup in Hindi

  • फास्ट फूड्स व ऑयली फूड्स से बिल्कुल दूर रहें।
  • चीनी, मिठाइयां, कैंडी, कोल्ड ड्रिंक्स, पैक्ड जूस, चॉकलेट आदि से भी दूर रहें।
  • मीठी चीजों का कम से कम सेवन करें।
  • मैदे से बनी चीजों का भी सेवन कम करें।
  • हरी सब्जी, फल, फलों का रस और सलाद का ज्यादा सेवन करें।
  • समय पर भोजन करें, अच्छी नींद लें और थोड़ी बहुत एक्सरसाइज अवश्य करें।    
  • दिनभर पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

Q. क्या पुरुष भी साफी का सेवन कर सकते हैं?

Ans. जी हाँ, पुरुष भी साफी का सेवन कर सकते हैं। कुछ लोगों के बीच यह बहुत गलत धारणा है की साफी केवल महिलाओं के लिए है। जबकि ऐसा नहीं है साफी का सेवन महिला व पुरुष दोनों ही कर सकते हैं और दोनों के लिए यह बराबर फायदेमंद है।

Q. क्या साफी के सेवन से चेहरे का ग्लो बढ़ता है?

Ans. साफी, शरीर की सफाई करता है और खून को दूषित होने से बचाता है, जिसका सबसे ज्यादा लाभ त्वचा को मिलता है। इसके सेवन से कील, मुंहासे, दाग-धब्बे व झुर्रियों की समस्या कम होती है और चेहरे का ग्लो बढ़ता है।

Q. साफी सिरप का सेवन किस प्रकार करना चाहिए?

Ans. एक गिलास पानी में 2 चम्मच साफी सिरप को अच्छे से मिक्स करके पीना चाहिए। कुछ लोग इसे डायरेक्ट भी पीते है, लेकिन इसे पानी के साथ मिक्स करके पीना  ज्यादा बेहतर माना जाता है। इसे डायरेक्ट नहीं पीना चाहिए।

Q. क्या साफी सिरप गर्म होता है?

Ans. साफी गर्म नहीं होता, इसमें चिरायता, सना, तुलसी व नीम जैसी प्राकृतिक जड़ी-बूटियां मौजूद होती है जो रक्त की सफाई करने में मददगार होते हैं। यदि सही मात्रा और दिशा-निर्देशों से इसका सेवन किया जाए, तो इससे शरीर में गर्मी नहीं बढ़ती।

Q. क्या साफी पीने से वजन कम होता है?

Ans. साफी शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करती है और पेट की समस्याओं को दूर करके चायपचाय को भी दुरूस्त करती है जिससे वजन कम करने में मदद मिल सकती है। लेकिन इसके साथ-साथ अच्छी डाइट और एक्सरसाइज भी जरूरी होती है।

निष्कर्ष – Conclusion

स्वास्थ्य के लिए साफी एक अच्छी दवा है। यह रक्त की सफाई करती है और विषैले पदार्थों को शरीर से बाहर निकलाने में मदद करती है। त्वचा के अलावा स्वास्थ्य के लिए भी साफ पीने के फायदे (safi peene ke fayde) अच्छे हैं। लेकिन इसके सेवन के साथ-साथ आपको अपने खानपान पर भी ध्यान देना होगा। अगर आप अच्छी डाइट के साथ साफी का सेवन करेंगे तो आपको निश्चित ही बेहतर परिणाम मिलेगा।

उम्मीद है की साफी सिरप के फायदे और नुकसान (safi syrup benefits in hindi) के बारे में आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। साथ ही ऐसी ही जानकारियों के लिए आप इजी लाइफ हिंदी के अन्य लेख भी पढ़ सकते हैं और इस लेख को दूसरे लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

Recommended Video


आपके लिए कुछ खास आर्टिकल

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें, किसी भी नुकसान के लिए इजी लाइफ हिंदी जिम्मेदारी नहीं लेगा।

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

9 thoughts on “साफी सिरप के फायदे, उपयोग और नुकसान | Safi Syrup Benefits in Hindi”

    • weight loss ka simple ka formula hai, ek din me aap jitni calorie le usse jada burn karen, agar aap calorie burn nahi karenge to koi bhi drink, supliment ya juice weight loss me aapki koi madad nahi kar sakta. safi body ko detox karta hai jisse thoda bahut labh mil sakta hai, lekin kewal safi peene se kabhi bhi weight loss nahi hone wala.

      Reply

Leave a Comment