पतंजलि गुलाब जल के फायदे Patanjali Gulab Jal Ke Fayde | पतंजलि गुलाब जल (patanjali rose water), पतंजलि कंपनी द्वारा बनाये जाने वाला एक बेहतरीन उत्पाद हैं। जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए किया जाता हैं। इसके उपयोग से आप अपने चेहरे की खूबसूरती को और अधिक बढ़ा सकते हैं। साथ ही चेहरे के दाग-धब्बे, कील, मुंहासे, डार्क सर्कल्स व झाइयों को कम करने में भी यह आपकी काफी मदद कर सकता हैं। इसके अलावा आंखों की थकान दूर करने में भी यह सहायक होता हैं।
स्किन के लिए पतंजलि गुलाब जल के फायदे (patanjali gulab jal ke fayde) अद्भुत हैं और सबसे अच्छी बात है की यह एक नेचुरल प्रोडक्ट हैं, इसमें किसी प्रकार का कोई भी हानिकारक पदार्थ शामिल नहीं हैं। इसे गुलाब की ताजी पंखड़ियों व पानी का इस्तेमाल करके बनाया जाता हैं। स्किन के अलावा कई चीजों में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके बारे में हम आगे जनेंगे।
पतंजलि गुलाब जल की विशेषताएं – Patanjali Rose Water Benefits in Hindi
- पूर्ण रूप से एक आयुर्वेदिक उत्पाद हैं।
- गुलाब की ताजी पंखड़ियों से बना हैं।
- केमिकल फ्री प्रोडक्ट हैं।
- सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयोगी हैं।
- महिला व पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसकी कीमत बहुत कम हैं।
- स्किन के अलावा इसका इस्तेमाल आंखों पर भी किया जा सकता हैं।
पतंजलि गुलाब जल इंग्रेडिएंट्स – Patanjali Rose Water Ingredients in Hindi
पतंजलि गुलाब जल (patanjali gulab jal) को गुलाब की पंखड़ियों के अर्क से बनाया जाता हैं और इसमें थोड़ा बहुत पानी का इस्तेमाल किया जाता हैं। इसके अलावा इसमें किसी प्रकार का कोई केमिकल या हानिकारक तत्व शामिल नहीं हैं, जो इसकी एक खास बात हैं।
पतंजलि गुलाब जल के फायदे – Patanjali Gulab Jal Ke Fayde
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर पतंजलि गुलाब जल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा संबंधी कई प्रकार की समस्याओं को दूर किया जा सकता हैं। पतंजलि गुलाब जल के फायदे (patanjali rose water benefits) इस प्रकार हैं।
1. चेहरे की गंदगी साफ करने में सहायक
धूल-मिट्टी व प्रदूषण के कारण चेहरे पर जमी गंदगी को साफ करने में गुलाब जल काफी उपयोगी होता हैं। यह एक नेचुरल फेस क्लीनजर हैं जो स्किन की गहराई से सफाई करता हैं जिससे चेहरा साफ, सुंदर और चमकदार दिखाई देता हैं।
यह भी पढ़े : पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदे, नुकसान और उपयोग
2. कील मुंहासों के लिए पतंजलि गुलाब जल के लाभ
कील-मुंहासों को कम करने के लिए भी पतंजलि गुलाब के फायदे (patanjali gulab jal ke fayde) बेहद अच्छे हैं। दरअसल, गुलाब जल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो कील-मुंहासों को बढ़ने से रोकने और उनके उपचार में सहायक होते हैं। इसके लिए आप अपने घरेलू फेस पैक में भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
3. दाग-धब्बे कम करने में सहायक
पिंपल के दाग-धब्बे एक बड़ी समस्या हैं और यह चेहरे की सुंदरता को प्रभावित करने का काम करते हैं। इन दाग-धब्बो से छुटकारा पाने में भी पतंजलि दिव्य गुलाब जल (patanjali rose water) आपकी मदद कर सकता हैं। इसके लिए आप इसका इस्तेमाल मुल्तानी मिट्टी, हल्दी, चंदन, बेसन, एलोवेरा जेल आदि के साथ कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : पिंपल के दाग हटाने के लिए 15 बेस्ट घरेलू उपाय
4. चेहरे की खूबसूरती बढाये
गुलाब जल (rose water) में स्किन व्हाइटनिंग गुण भी मौजूद होते हैं जो चेहरे की रंगत को निखारने में मदद कर सकते हैं। साथ ही यह डेड स्किन को साफ करने, चेहरे को नमी प्रदान करने और चेहरे को कोमल व मुलायम बनाने में भी सहायक होता हैं। इस तरह यह चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में मददगर होता हैं।
5. आंखों के लिए उपयोगी
पतंजलि गुलाब जल के फायदे (patanjali rose water benefits in hindi) आंखों के लिए भी अच्छे हैं। इसकी दो या तीन बूंद आंखों में डालने से आंखों को ठंडक मिलती हैं और आंखों की थकान दूर होती हैं। साथ ही आंखों में जलन की समस्या में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता हैं। जो लोग घंटों तक कंप्यूटर या लैपटॉप में काम करते हैं उनके लिए यह काफी उपयोगी साबित हो सकता हैं।
6. फटे होंठों को मुलायम बनाये
पतंजलि गुलाब जल का उपयोग (patanjali rose water use) होंठों पर भी किया जा सकता हैं। होंठों को सुंदर और आकर्षक बनाने में भी यह बेहद लाभकारी होता हैं। इसके इस्तेमाल से फटे होंठों को मुलायम और काले पड़े होंठों को गुलाबी बनाया जा सकता हैं। इसके लिए आप इसका इस्तेमाल ग्लिसरीन के साथ कर सकते हैं या फिर नॉर्मली लिप बाम की तरह भी इसे होंठों पर लगा सकते हैं।
7. डार्क सर्कल्स के लिए पतंजलि गुलाब जल के फायदे
डार्क सर्कल्स चेहरे पर दाग लगाने का काम करते हैं और यह सुंदर चेहरे को भी बुरा बना देते हैं। डार्क सर्कल्स हटाने के लिए जीवन शैली व खानपान में बदलाव सबसे ज्यादा जरूरी होता हैं। इसके साथ ही आप इन्हें हटाने में गुलाब जल का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए नियमित आंखों के नीचे इससे मालिश करें, साथ ही इसकी कुछ बूंद आंखों के अंदर भी डाल सकते हैं।
8. मेकअप रिमूवर
रात को सोने से पहले मेकअप जरूर साफ कर लेना चाहिए, जिससे स्किन पर कोई दुष्प्रभाव न पड़े और इसके लिए भी आप पतंजलि गुलाब जल (patanjali divya gulab jal) का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुलाब जल एक बेहतरीन मेकअप रिमूवर होता हैं। रुई में थोड़ा गुलाब जल डालकर आप मेकअप को आसानी से साफ कर सकते है।
9. स्किन को तरोताजा रखें
पतंजलि गुलाब जल के फायदे (patanjali gulab jal ke fayde) की आगे बात करें तो यह स्किन को तरोताजा करने का काम भी करता हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा को ठंडक प्रदान होती और इसकी खुश्बू भी शानदार हैं जिससे चेहरा फ्रेश और तरोताजा हो जाता हैं। इसका अहसास आपको इसे लगाने के तुरंत बाद ही महसूस होने लग जाएगा।
10. त्वचा में नमी बनाए रखता हैं
गुलाब जल में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं और यह चेहरे को नमी प्रदान करता हैं। इससे चेहरा रूखा व बेजान नहीं होता। यह चेहरे को मुलायम, कोमल व सुंदर बनाने में मदद करता हैं।
चेहरे पर पतंजलि दिव्य गुलाब जल उपयोग कैसे करें – How To Use Patanjali Rose Water
चेहरे को साफ, सुंदर, मुलायम और चमकदार बनाने के लिए पतंजलि गुलाब जल का उपयोग (Patanjali rose water uses in hindi) इस प्रकार कर सकते हैं।
- एक कॉटन बॉल में गुलाब जल की कुछ बूँद मिक्स करें।
- इससे अपने चेहरे और गर्दन की अच्छी तरह सफाई करें।
- लगभग 15-20 मिनट के लिए इसे चेहरे पर ही लगा रहने दें।
- उसके बाद पानी से चेहरा धो लें।
- इससे चेहरे पर जमा गंदगी व एक्स्ट्रा ऑयल साफ होगा और चेहरे का निखार बढ़ेगा।
- इसके अलावा आप विभिन्न फेस पैक में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
पतंजलि दिव्य गुलाब जल के कुछ अन्य उपयोग – Patanjali Gulab Jal Uses in Hindi
पतंजलि गुलाब जल का उपयोग आप कई तरीकों से कर सकते हैं। इनमें से कुछ मुख्य उपयोग इस प्रकार हैं।
- पतंजलि गुलाब जल का उपयोग आप घरेलू फेस पैक बनाने में कर सकते हैं।
- गुलाब जल का उपयोग फेस क्लीनजर के रूप में भी कर सकते हैं।
- फेस टोनर के रूप में आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
- स्किन मॉइस्चराइजर के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसकी कुछ बूँद आंखों में भी डाल सकते हैं।
- लिप बाम में मिक्स करके इसे होंठों पर लगा सकते हैं।
- स्प्रे बोतल में डाल कर इससे फेस स्प्रे कर सकते हैं।
- अच्छी खुसबू के लिए इससे अपने कपड़ों पर भी स्प्रे कर सकते हैं।
- नहाने के पानी में इसे मिक्स कर सकते हैं।
- इसकी मदद से होममेड फेस क्रीम बना सकते हैं।
पतंजलि गुलाब जल प्राइस – Patanjali Gulab Jal Price
पतंजलि गुलाब जल (patanjali rose water) का प्राइस काफी कम हैं। 120 ml पतंजलि गुलाब जल की कीमत लगभग 35 रुपए के आसपास हैं। आप इसे किसी भी पतंजलि स्टोर से खरीद सकते हैं। अगर आपको यह मार्किट में न मिलें तो फिर आप इसे ऑनलाइन Amazon से भी खरीद सकते है।
पतंजलि गुलाब जल के नुकसान – Patanjali Rose Water Side Effects in Hindi
पतंजलि गुलाब जल (patanjali rose water) एक नेचुरल प्रोडक्ट हैं जिसमें किसी प्रकार का कोई भी हानिकारक तत्व शामिल नहीं हैं, जिस वजह से इसका कोई गंभीर साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं हैं। लेकिन यदि आपको स्किन और आंखों से संबंधी कोई गंभीर समस्या हैं तो फिर आप डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका इस्तेमाल करें। साथ ही इसके इस्तेमाल से यदि स्किन पर जलन या लाल निशान पड़ने जैसी समस्या हो तो इसका इस्तेमाल करना तुरंत बंद कर दें।
निष्कर्ष – Conclusion
पतंजलि गुलाब जल (patanjali gulab jal) एक बेहतरीन प्रोडक्ट हैं। इसकी सबसे अच्छी बात हैं की यह पूर्ण रूप से एक नेचुरल प्रोडक्ट हैं जिस कारण स्किन के लिए यह बेहद लाभकारी हो सकता हैं। स्किन टोनर, क्लीनजर, मॉइस्चराइजर, मेकअप रिमूवर के रूप में इसका इस्तेमाल किया जा सकता हैं। साथ इसके अन्य उपयोग भी हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो पतंजलि गुलाब जल के फायदे (patanjali gulab jal ke fayde) बेहतरीन हैं और इसका इस्तेमाल आपको अवश्य करके देखना चाहिए।
उम्मीद हैं की पतंजलि गुलाब जल के फायदे और नुकसान से संबंधी यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। साथ ही इस लेख को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा ब्यूटी व हेल्थ से जुड़ी जानकारियों के लिए आप इजी लाइफ हिंदी के अन्य लेख भी पढ़ सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ
Q. पतंजलि गुलाब जल का इस्तेमाल कब और कैसे करना चाहिए ?
A. इसका इस्तेमाल आप किसी भी समय कर सकते हैं, बेहतर रिजल्ट के लिए रात को इसका उपयोग करें। पतंजलि गुलाब जल का इस्तेमाल कैसे करते हैं इसके बारे में ऊपर लेख में विस्तार से बताया गया हैं।
Q. क्या इसका इस्तेमाल रोज किया जा सकता हैं ?
A. जी हाँ, किसी न किसी रूप में आप इसे डेली इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q. क्या इससे डार्क सर्कल्स कम हो सकते हैं ?
A. डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले अपने खानपान और जीवन शैली में बदलाव करें। एक अच्छी डाइट लें, एक्सरसाइज करें, खूब पानी पिएं, मोबाइल का कम इस्तेमाल करें और 7-8 घंटे की अच्छी नींद लें। इसके साथ-साथ गुलाब जल का इस्तेमाल करें।
Q. क्या पतंजलि गुलाब जल ऑयली स्किन के लिए लाभकारी हैं ?
A. जी हाँ, पतंजलि गुलाब जल ऑयली स्किन के लिए भी काफी लाभकारी है। इसकी मदद से आप चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल को साफ कर सकते हैं। इसके लिए कॉटन बॉल में कुछ बूँद गुलाब जल डालें और फिर इससे चेहरे की अच्छी तरह सफाई करें। इससे पूरा ऑयल साफ हो जाएगा।
Q. क्या गुलाब जल को आँखों के अंदर भी डाला जा सकता हैं ?
A. जी हाँ, गुलाब जल की कुछ बूँद आप आंखों के अंदर भी डाल सकते हैं। यह आंखों को ठंडक प्रदान करता हैं और आंखों को स्वस्थ रखने में मदद करता हैं।
आपके लिए कुछ खास आर्टिकल
- त्वचा व बालों के लिए जोजोबा ऑयल के फायदे
- बादाम रोगन तेल के फायदे, उपयोग व नुकसान
- Mamaearth Castor Oil के फायदे, उपयोग व नुकसान
- स्किन के लिए Evion 400 का उपयोग, फायदे व नुकसान
- पतंजलि रीठा शैम्पू के 7 बड़े फायदे और नुकसान
इस आर्टिकल को शेयर करें
Kya is gulab jal ko peene ke bhi koi fayde hain ?
Dabur gulab jal ko peena nahi hain. Aap ghar par fresh rose water banakar pee sakte hain.