एवियन 400 कैप्सूल के फायदे, उपयोग व नुकसान | Evion 400 Uses in Hindi

evion 400 uses in hindi : केमिस्ट शॉप पर मात्र 2-3 रुपए में मिलने वाली evion 400 कैप्सूल के फायदे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। मामूली सी दिखने वाली हरे रंग की यह छोटी सी कैप्सूल स्वास्थ्य के अलावा त्वचा व बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने से लेकर, चेहरे का ग्लो बढ़ाने और बालों को लंबा, घना व मजबूत बनाने तक evion 400 capsule का उपयोग किया जा सकता है।

त्वचा, बाल और अन्य समस्याओं के लिए evion 400 capsule का उपयोग अलग-अलग तरीकों से किया जाता है। जिस वजह से लोगों के मन में इसके उपयोग को लेकर काफी सवाल होते हैं। इसीलिए इस लेख में हम त्वचा, बाल और सेहत के लिए एवियन 400 कैप्सूल के उपयोग का तरीका (evion 400 tablet uses in hindi), इसके फायदे, इससे जुड़ी सावधानियां और नुकसान के बारे में बता रहे हैं।

एवियन 400 क्या है – Evion 400 Capsule in Hindi

evion 400 विटामिन ई युक्त कैप्सूल है जो केमिस्ट शॉप में बिना पर्चे के आसानी से मिल जाती है। शरीर में विटामिन ई की पूर्ति के लिए सप्लीमेंट के रूप में इसका उपयोग किया जाता है। साथ ही इसके अंदर मौजूद ऑयल का इस्तेमाल बाहरी तौर पर भी किया जा सकता है, खासतौर पर त्वचा व बालों के लिए यह बेहद फायदेमंद होता है।

पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन, डार्क सर्कल्स, हेयर फॉल व डैंड्रफ जैसी कई समस्याओं के लिए घरेलू उपाय के तौर पर एवियन 400 कैप्सूल उपयोग (evion 400 uses in hindi) काफी फायदेमंद होता है।

एवियन 400 कैप्सूल के फायदे – Evion 400 Capsule Benefits in Hindi

evion 400 capsule benefits in hindi

1. पिंपल्स का इलाज

एवियन 400 कैप्सूल चेहरे पर कील-मुंहासों की समस्या के लिए काफी उपयोगी होती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट व एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं। यदि आप पिंपल्स से परेशान हैं तो इसका उपयोग आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। 

2. डार्क सर्कल्स के लिए उपयोगी

आंखों के नीचे के काले घेरों की समस्या के लिए भी एवियन 400 कैप्सूल के फायदे (evion 400 benefits in hindi) अच्छे हैं। इससे रात को सोने से पहले आंखों के आसपास मालिश करने से डार्क सर्कल्स की समस्या में अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं, साथ ही इससे चेहरे की खूबसरती भी बढ़ती है।  

3. दाग-धब्बों के लिए Evion 400

चेहरे पर मौजूद हल्के काले व भूरे रंग के दाग-धब्बों को कम करने के लिए भी evion 400 capsule का उपयोग किया जा सकता है। विटामिन ई ऑयल दाग-धब्बे, झाइयां व हल्के निशान को कम करके चेहरे का आकर्षण बढ़ाने में मदद करता है। 

4. रूखापन दूर करे

एवियन 400 कैप्सूल में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो त्वचा का रूखापन दूर करके त्वचा को कोमल व मुलायम बनाने में मदद करते हैं। इसके लिए रात को सोने से पहले इसे ऑलिव ऑयल, बादाम तेल या नारियल तेल में मिक्स करके चेहरे की मालिश करें और रातभर के लिए इसे लगा छोड़ दें, अगली सुबह पानी से चेहरा धो लें।

5. अन-इवेन स्किन टोन 

अन-इवेन स्किन टोन यानी चेहरे के असमान रंग की समस्या के लिए भी एवियन 400 का उपयोग (evion 400 uses in hindi) लाभकारी होता है। पिगमेंटशन, दाग-धब्बे, सन बर्न या केमिकल प्रोडक्ट्स के ज्यादा इस्तेमाल के कारण कई बार त्वचा की रंगत में असमानता आजाती है जो दिखने में अच्छा नहीं लगता। यदि आप भी इससे परेशान हैं तो आपके लिए एवियन 400 कैप्सूल का उपयोग काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।   

6. एंटी-एजिंग गुण

विटामिन ई ऑयल में एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं जो त्वचा पर बढ़ती उम्र के प्रभावों को धीमा करने में मदद करते हैं, जिससे त्वचा लंबे समय तक जवां व खूबसूरत रहता है। खासकर रिंकल्स व फाइन लाइन्स जैसी बढ़ती उम्र की समस्याओं के लिए एवियन 400 के फायदे (evion 400 benefits in hindi) काफी अच्छे हैं। 

7. त्वचा का कालापन दूर करे

तेज धूप, धूल मिट्टी व पसीने के कारण त्वचा में आए कालेपन की समस्या को दूर करने के लिए भी विटामिन ई ऑयल का उपयोग किया जा सकता है। यह त्वचा में मौजूद गंदगी व अशुद्धियों को गहराई से साफ करता है जिससे चेहरे की खोई हुई चमक धीरे-धीरे लौटने लगती है और त्वचा का कालापन दूर होने लगता है।  

8. स्ट्रेच मार्क्स से मुक्ति

विटामिन ई से भरपूर evion 400 capsule स्ट्रेच मार्क्स से छुटकारा दिलाने में भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आप स्ट्रेच मार्क्स वाली जगह पर इससे नियमित मालिश करें, कुछ समय बाद आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिल सकता है। दरअसल, यह त्‍वचा के अंदर जाकर उसकी दूसरी परत को भेदकर स्‍ट्रेच मार्क्‍स को ठीक करने में मदद करता है। 

9. नाखूनों के लिए evion 400 के फायदे 

एवियन 400 कैप्सूल के अंदर मौजूद ऑयल नाखूनों की हेल्थ के लिए भी अच्छा होता है। यह नाखूनों को खूबसूत बनाने में मदद करता है। घरेलू कार्यों के कारण नाखूनों की खराब स्थिति को ठीक करने के लिए आप इससे नाखूनों के आसपास अच्छी तरह मालिश करें और इसे रातभर लगा छोड़ दें, इससे काफी लाभ मिलेगा। 

10. बालों के लिए एवियन 400 के फायदे

विटामिन ई ऑयल बालों के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है यह बालों को पोषण प्रदान करता है जिससे बाल मजबूत होते हैं और बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है। इसके लिए आप इसे किसी भी हेयर ऑयल जैसे बादाम तेल, नारियल तेल या जैतून के तेल के साथ मिक्स करके बालों पर लगा सकते हैं और स्कैल्प की मालिश कर सकते हैं। इसके साथ ही डैंड्रफ की समस्या के लिए भी यह काफी उपयोगी होता है।

एवियन 400 का उपयोग – Evion 400 Uses in Hindi

evion 400 uses in hindi

1. पिंपल्स के लिए एवियन 400 का उपयोग – Evion 400 Uses For Pimples in Hindi

चेहरे पर पिंपल्स की समस्या के लिए एवियन 400 कैप्सूल का उपयोग (evion 400 uses in hindi) काफी फायदेमंद होता है। विटामिन ई में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट व एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुंहासों को कम करने में मददगार होते हैं। इसे और भी ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए इसे एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंहासों को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं।

उपयोग करने का तरीका (How To Use)

  • एक छोटी कटोरी में 1 चम्मच एलोवेरा जेल लें।
  • इसमें एवियन 400 कैप्सूल के अंदर का जेल निकालकर मिक्स करें।
  • दोनों को अच्छे से मिक्स करने के बाद प्रभावित जगह पर लगाएं।
  • इसे रातभर के लिए लगा छोड़ दें और अगली सुबह ताजे पानी से चेहरा धो लें।
  • बेहतर परिणाम के लिए हफ्ते में 2-3 बार इसका उपयोग करें।

2. डार्क सर्कल्स के लिए एवियन 400 का उपयोग – Evion 400 Uses For Dark Circles in Hindi

Evion 400 Uses For Dark Circles

डार्क सर्कल्स की समस्या से काफी लोग परेशान रहते हैं, यह कोई बीमारी नहीं है लेकिन इससे चेहरे की खूबसूरती पर बुरा असर पड़ता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी आप evion 400 tablet का इस्तेमाल कर सकते हैं। एवियन 400 के अंदर मौजूद ऑयल या जेल आंखों के नीचे के काले घेरों को कम करने में काफी मददगार होता है। आइये इसके उपयोग का तरीका जानते हैं।

उपयोग करने का तरीका (How To Use)

  • सबसे पहले चेहरा और हाथों को अच्छी तरह धोकर सूखा लें।
  • उसके बाद evion 400 के जेल को उंगली की मदद से आंखों के नीचे लगाएं।
  • ध्यान रहे की यह आंखों के अंदर न जाएं। 
  • फिर अपनी इंडेक्स फिंगर से आंखों के आसपास हल्की-मालिश करें। 
  • लगभग 2-3 मिनट तक धीरे-धीरे मालिश करते रहें। 
  • इसका इस्तेमाल आप रात को सोने से पहले करें और रातभर इसे लगा छोड़ दें।
  • फिर अगली सुबह ताजे पानी से चेहरा धो लें। 
  • बेहतर परिणाम के लिए वीक में 2-3 बार इसका उपयोग कर सकते हैं।

3. दाग-धब्बों के लिए एवियन कैप्सूल का उपयोग – Evion 400 Tablet Uses For Dark Spots in Hindi 

dark spots

अक्सर ही चेहरे पर पिंपल्स के कारण दाग-धब्बों की समस्या हो जाती है जो चेहरे की खूबसूरती को प्रभावित करने का काम करते हैं। हल्के काले व भूरे रंग के यह दाग-धब्बे वैसे तो कुछ समय बाद अपने आप ही ठीक हो जाते हैं लेकिन कई बार यह त्वचा पर जम जाते हैं, जिस वजह से इनका उपचार जरूरी हो जाता है। चेहरे की दाग-धब्बे व हल्के निसान को कम करने के लिए भी एवियन 400 का उपयोग (evion 400 tablet uses in hindi) फायदेमंद हो सकता है, आइये इसके बारे में जानते हैं। 

उपयोग की विधि (How To Use)

  • आधा चम्मच अरंडी तेल और एक evion 400 के ऑयल को आपस में अच्छी तरह मिक्स कर लें। 
  • इसे दाग-धब्बे वाली जगह पर लगाए, आप चाहे तो पूरे चेहरे पर भी इसे लगा सकते हैं।
  • उसके बाद 2-3 मिनट तक उंगलियों से चेहरे की धीरे-धीरे मालिश करें।     
  • इसका उपयोग रात को सोने से पहले करें और रातभर के लिए इसे लगा छोड़ दें। 
  • अगली सुबह किसी अच्छे फेस वॉश से चेहरा धो लें। 

4. झाइयों के लिए एवियन 400 का उपयोग – Evion Tablet Uses For Pigmentation in Hindi

Evion capule Uses For Pigmentation

स्किन पिगमेंटेशन यानी चेहरे की झाइयों को कम करने के लिए भी एवियन 400 का उपयोग (evion 400 uses in hindi) किया जा सकता है। दरअसल, विटामिन ई कैप्सूल में एंटीऑक्सीडेंट्स प्रॉपर्टीज होती हैं जो डैमेज स्किन सेल्स व झाइयों को कम करने में मदद करते हैं। खासकर झाइयों के शुरुआती लक्षणों को कम करने में इसका उपयोग काफी फायदेमंद हो सकता है।

उपयोग की विधि (How To Use)

  • एवियन 400 के जेल में थोड़ा ऑलिव ऑयल मिक्स करके पेस्ट बना लें।
  • फिर इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं।
  • हल्के हाथों से कुछ देर चेहरे की मालिश करें।
  • इसे कम से कम 1 घंटा या रातभर के लिए चेहरे पर लगा छोड़ दें।
  • फिर अगली सुबह किसी अच्छे हर्बल फेस वाश से चेहरा धो लें।
  • बेहतर परिणाम के लिए हफ्ते में 2-3 बार इसका उपयोग कर सकते हैं।

5. रूखी त्वचा के लिए उपयोगी – Evion 400 Benefits For Dry Skin in Hindi

beautiful skin

रूखी त्वचा के लिए एवियन 400 कैप्सूल के फायदे (evion 400 capsule ke fayde) किसी चमत्कार से काम नहीं है। विटामिन ई ऑयल में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो त्वचा का रूखापन दूर करके त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करते हैं। खासकर सर्दियों के मौसम में त्वचा को ड्राई होने से बचाने के लिए इसका उपयोग काफी लाभदायक हो सकता है।

कैसे उपयोग करें (How To Use)

  • एवियन 400 कैप्सूल के तेल को ऑलिव ऑयल या नारियल तेल के साथ मिक्स कर लें।
  • उसके बाद उंगलियों की मदद से इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं।
  • 5-10 मिनट हल्के हाथों से चेहरे की मालिश करें।
  • इसे रातभर के लिए चेहरे पर लगा छोड़ दें।
  • अगली सुबह ताजे पानी से चेहरा धो लें।
  • चेहरा धोने के तुरंत बाद ही आपको इसका रिजल्ट नजर आ जाएगा।

6. सन टैन हटाने के लिए एवियन 400 टैबलेट का उपयोग 

evion 400 for sun tanning

तेज धूप के कारण त्वचा में टैनिंग की समस्या को कम करने के लिए भी एवियन कैप्सूल के फायदे (evion 400 benefits in hindi) अच्छे हैं। यह सूरज की UVA व UVB किरणों से प्रभावित त्वचा को ठीक करने में काफी मददगार होता है, यही वजह है की बहुत सी सनस्क्रीन या टैनिंग दूर करने की क्रीम में भी विटामिन ई ऑयल का उपयोग किया जाता है।

कैसे उपयोग करें (How To Use)

  • एलोवेरा जेल में एवियन 400 कैप्सूल का तेल मिक्स करके पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को टैनिंग वाली जगह पर लगाएं।
  • उसके बाद हल्के हाथों से मालिश करें।
  • इसे रातभर के लिए लगा छोड़ दें और अगले दिन पानी से इसे धो लें।
  • बेहतर परिणाम के लिए कुछ दिन तक इसका नियमित उपयोग करें।

7. त्वचा की ग्लो बढ़ाने के लिए – Evion 400 Capsule Uses For Glowing Skin in Hindi

विटामिन ई ऑयल त्वचा की चमक बढ़ाने में भी मददगार होता है। यह त्वचा में मौजूद अशुद्धियों को साफ करके और डैमेज सेल्स को रिपेयर करके त्वचा को स्वस्थ व चमकदार बनाने में मदद करता है। इसके लिए रात को सोने से पहले एवियन 400 कैप्सूल के अंदर मौजूद ऑयल से चेहरे की मालिश करें और इसे रातभर के लिए लगा छोड़ दें, अगली सुबह किसी अच्छा फेस वाश से चेहरा धो लें।

8. फटें होंठों के लिए Evion 400 का उपयोग

फटे होंठों को मुलायम व खूबसूरत बनाने के लिए भी एवियन 400 कैप्सूल का उपयोग (evion 400 uses in hindi) किया जा सकता है। इसके लिए आप या तो इसे डायरेक्ट होंठों पर लगा सकते हैं या फिर इसे अपने लिप बाम के साथ मिक्स करके भी होंठों पर लगा सकते हैं। बेहतर होगा की आप ऐसे लिप बाम का उपयोग करें जिसमे पहले से विटामिन ई ऑयल मौजूद हो। यदि आपके लिप बाम में विटामिन ई ऑयल नहीं है तो फिर आप इसमें एवियन कैप्सूल का ऑयल मिक्स कर सकते हैं।

9. बालों के लिए एवियन 400 कैप्सूल का उपयोग – Evion 400 Capsule Uses For Hair in Hindi

Evion 400 Capsule Uses For Hair

बालों को लंबा, घना और मजबूत करने में भी evion 400 capsule का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह बालों को पोषण देने का कार्य करता है जिससे बाल स्वस्थ व मजबूत रहते हैं। बालों पर इसका उपयोग आप कई तरीकों से कर सकते हैं, सामान्यतः इसे हेयर ऑयल के साथ मिक्स करके बालों पर लगाया जाता है। इसे आप किसी भी हेयर ऑयल जैसे नारियल तेल, बादाम तेल व जैतून के तेल के साथ मिक्स करके बालों पर लगा सकते हैं

उपयोग की विधि (How To Use)

  • अपने बालों के हिसाब से हेयर ऑयल में evion 400 का ऑयल मिक्स कर लें। 
  • अब इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाए, यह बालों की जड़ों तक पहुँचना चाहिए। 
  • अब उंगलियों की मदद से स्कैल्प की अच्छे से मसाज करें। 
  • 40-50 मिनट के लिए आप इसे लगा रहते दें। 
  • अंत में किसी अच्छे हर्बल शैम्पू से बाल धो लें। 
  • इसका उपयोग इसी तरह हफ्ते में 2-3 बार करें। 
  • इससे बालों की चमक बढ़ेगी और बाल लंबे, घने व मजबूत होंगे। 

10. डैंड्रफ के लिए एवियन 400 कैप्सूल का उपयोग 

डैंड्रफ की समस्या से परेशान लोगों के लिए भी एवियन 400 के फायदे अच्छे हैं। यह बालों को पोषण देने का कार्य करता है जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी रहती है और बाल स्वस्थ व मजबूत रहते हैं। डैंड्रफ को दूर करने के लिए आप इसे एलोवेरा जेल, प्याज के रस, जोजोबा ऑयल या फिर टी ट्री ऑयल के साथ मिक्स करके बालों पर लगा सकते हैं। आप चाहे तो इसे अपने हेयर पैक में भी मिक्स कर सकते हैं।

11. सप्लीमेंट के रूप में एवियन 400 का उपयोग 

एवियन 400 का उपयोग शरीर में विटामिन ई की पूर्ति के लिए भी किया जा सकता है। इसे आप सप्लीमेंट के तौर पर अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। यह शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने, हार्ट और लिवर को स्वस्थ रखने और कई गंभीर शरीर को बीमारियों से बचाने में मददगार होती है। हालाकिं, इसका सेवन आपको डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए, हर किसी को इसकी आवश्यकता नहीं होती, शरीर में विटामिन ई की कमी के बाद ही डॉक्टर द्वारा इसके सेवन की सलाह दी जाती है।

एवियन 400 कैप्सूल इतनी उपयोगी क्यों है?

दरअसल, evion 400 कैप्सूल के अंदर विटामिन ई ऑयल मौजूद होता है जिस वजह से यह इतनी उपयोगी है। जिन लोगों को विटामिन ई के बारे में नहीं पता उन्हें बता दें कि विटामिन ई एक तरह का वसा में घुलनशील विटामिन है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं जो सेहत, त्वचा व बालों के लिए फायदेमंद होते हैं।

स्किन, बाल, नाखून, मस्तिष्क, दिल, लिवर, आंख व पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए विटामिन ई फायदेमंद होती है। साथ ही शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में भी यह मददगार होती है। बादाम, अखरोट, मूंगफली, सूरजमुखी के बीज व तेल, बादाम तेल व जैतून तेल, एवोकाडो, कीवी फल, पालक व कद्दू के बीज आदि में विटामिन ई पाया जाता है। evion 400 capsule के अंदर विटामिन ई के गुण मौजूद होते है जिस वजह से यह इतनी फायदेमंद होती है।

एवियन 400 कैसे खाएं – How to Take Evion 400 in Hindi

  • evion 400 capsule का सेवन डॉक्टर द्वारा बताए गए तरीके से ही करना चाहिए।
  • सामान्य मामलों में इसे पानी के साथ भोजन के कुछ देर बाद लिया जाता है।
  • evion 400 capsule को कभी भी चबाकर नहीं खाना चाहिए, इसे पानी के साथ निगल लेना चाहिए।

एवियन 400 से जुड़ी सावधानियां – Precaution of Evion 400 Capsule in Hindi

एवियन 400 का इस्तेमाल करने से पहले आपको कुछ सावधानियां भी जरूर बरतनी चाहिए।

  • सप्लीमेंट के रूप में इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  • त्वचा व बालों में इसका उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
  • त्वचा संबंधी किसी भी समस्या में बिना चिकित्सक की सलाह इसका उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • इसे छोटे बच्चों से दूर रखें और बच्चों की त्वचा पर भी इसका इस्तेमाल न करें तो बेहतर होगा।
  • ज्यादा लंबे समय तक इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

एवियन 400 कैप्सूल के नुकसान – Evion 400 Capsule Side Effects in Hindi

  • एक्जिमा व सोरायसिस के रोगियों के इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए।
  • स्किन एलर्जी से पीड़ित व्यक्ति को भी इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए।
  • सेंसेटिव स्किन वाले पैच टेस्ट के बाद ही इसका उपयोग करें।
  • गर्भवती महिला व बच्चों को भी इसके सेवन से बचना चाहिए।
  • किसी भी तरह की गंभीर बीमारी में डॉक्टर की सलाह से ही इसका उपयोग करना चाहिए।

एवियन 400 कैप्सूल की कीमत – Evion 400 Capsule Price in Hindi

एवियन 400 कैप्सूल का विकल्प – Substitutes of Evion 400 in Hindi

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

Q. चेहरे पर एवियन 400 का उपयोग कैसे करें?

Ans. एवियन 400 के कैप्सूल का अंदर का ऑयल निकालकर इससे हल्के हाथों से 5-7 मिनट चेहरे की मालिश करें और रातभर के लिए इसे लगा छोड़ दें, अगली सुबह ताजे पानी से चेहरा धो ले।

Q. एवियन कैप्सूल कब खाना चाहिए?

Ans. एवियन कैप्सूल एक विटामिन ई युक्त सप्लीमेंट है जिसका सेवन आपको डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए। आमतौर पर शरीर में विटामिन ई की कमी को पूरा करने के लिए इसका सेवन किया जाता है।

Q. एवियन 400 कैप्सूल खाने से क्या होता है?

Ans. इसके सेवन से शरीर की इम्युनिटी पावर मजबूत होती है, शरीर बीमारियों से दूर रहता है और त्वचा, बाल व नाखून भी स्वस्थ रहते हैं।

Q. क्या evion 400 capsule को बालों पर लगा सकते हैं?

Ans. एवियन 400 कैप्सूल के अंदर मौजूद जेल को आप नारियल तेल, बादाम तेल या जैतून के तेल के साथ मिक्स करके बालों पर भी लगा सकते हैं। यह बालों को स्वस्थ, मजबूत व चमकदार बनाने में मदद करता है।

Q. एवियन 400 को हम कितने दिन में ले सकते हैं?

Ans. यह आपकी समस्या पर निर्भर करता है, इसलिए बेहतर होगा की आप डॉक्टर की सलाह से ही इसका सेवन करें।

Q. Evion 400 कैप्सूल कैसे खाएं?

Ans. इसे भोजन के बाद पानी से साथ निगलकर लिया जाता है। इसे दांतों से चबाना नहीं चाहिए।

निष्कर्ष – Conclusion

यह आर्टिकल पढ़ने के बाद अब आप जान चुके होंगे की evion 400 capsule कितनी गुणकारी होती है। लेकिन किसी भी समस्या के उपचार के लिए आपको चिकित्सक की सलाह से ही इसका उपयोग करना चाहिए, खासतौर पर यदि आप इसका सेवन करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको चिकित्सक की सलाह जरूर लेनी चाहिए। जबकि त्वचा व बालों पर इसका उपयोग करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

उम्मीद है की एवियन 400 कैप्सूल के फायदे व उपयोग (evion 400 uses in hindi) से संबंधित यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है, हमें आपके सवालों का जवाब देने में खुशी होगी। साथ ही इसी तरह की जानकारियों के लिए आप इजी लाइफ हिंदी के अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।

आपके लिए कुछ खास आर्टिकल

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

2 thoughts on “एवियन 400 कैप्सूल के फायदे, उपयोग व नुकसान | Evion 400 Uses in Hindi”

  1. is capsule me vitamin E hota hai or yah skin or balo ke liye bohot accha hota hai.itna to pata tha muje lekin baki ki jankari itne vistar me batane ke liye shukriya.

    Reply

Leave a Comment