vatika shampoo ke fayde : बालों का ख्याल रखने के लिए एक अच्छे और नेचुरल शैम्पू का इस्तेमाल बेहद जरुरी होता है। एक अच्छा शैम्पू न सिर्फ बालों व स्कैल्प की अच्छी तरह सफाई करता है बल्कि यह बालों का रूखापन दूर करके उन्हें मुलायम व खूबसूरत बनाने में भी मदद करता है। देखा जाए तो बालों की सेहत काफी हद तक शैम्पू पर निर्भर करती है। भारतीय बाजार में हर्बल शैम्पू की भरमार है लेकिन कुछ ही शैम्पू ऐसे हैं जो लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं। डाबर वाटिका शैम्पू (vatika shampoo) इन्हीं में से एक है।
बालों की बढ़ती समस्या के चलते आजकल हर्बल या आयुर्वेदिक शैंपू की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। हर्बल शैम्पू बालों को बिना कोई नुकसान पहुंचाए उनकी अच्छी तरह सफाई करते हैं और साथ ही बालों को पोषण भी देते हैं। जब ही हर्बल शैम्पू की बात आती है तो मन में पहला ख्याल वाटिका शैम्पू का आता है। वाटिका शैंपू के फायदे (vatika shampoo ke fayde) बालों के लिए काफी अच्छे हैं, इसके इस्तेमाल से बाल स्वस्थ, मजबूत, चमकदार व सिल्की रहते हैं।
साथ ही यह बालों से जुड़ी कई समस्याओं को भी दूर करने में मदद करता है। लेकिन इस शैम्पू का इस्तेमाल करते समय आपको कुछ बातों का भी ख्याल अवश्य रखना चाहिए, जिससे आपको इसका पूरा लाभ मिल सके। इस लेख में हम डाबर वाटिका शैम्पू के फायदे (vatika shampoo benefits in hindi) के अलावा, इसके उपयोग का सही तरीका, इससे जुड़ी सावधानियां व वाटिका शैम्पू के नुकसान के बारे में विस्तार से जानेंगे।
वाटिका शैम्पू के आयुर्वेदिक घटक – Vatika Shampoo Ingredients in Hindi
घटक | उनके गुण |
---|---|
हीना | बालों को मुलायम, चमकदार व सिल्की बनाने में मददगार। |
रीठा | नेचुरल कंडीशनर है जो बालों को सॉफ्ट, स्मूथ व सिल्की बनाता है। |
आंवला | बालों को पोषण देकर उन्हें स्वस्थ व मजबूत बनाने में मदद करता है। |
बादाम | यह बालों को मजबूत, लंबा व घना बनाने में मदद करता है। |
हिबिशस | नेचुरल कंडीशनर, एंटी-हेयर फॉल व एंटी-डैंड्रफ प्रॉपर्टीज होती हैं। |
जैतून | डैमेज हेयर को रिपेयर करने, रूखे व बेजान बालों को सिल्की व मजबूत बनाने में मददगार। |
शिकाकाई | हेयर ग्रोथ को बूस्ट करने व बालों को स्वस्थ व मजबूत बनाने में मददगार। |
वाटिका शैम्पू के फायदे – Vatika Shampoo Ke Fayde
वाटिका शैम्पू में मौजद सभी तत्व बालों के लिए बेहद फायदेमंद हैं। रीठा, हीना, अमला, सिकाकाई और बादाम बालों को पोषण देने का काम करते हैं और बालों को डैमेज होने से बचाते हैं, साथ ही ये कई तरीकों से बालों की रक्षा करते हैं। वाटिका शैम्पू के फायदे (vatika shampoo benefits in hindi) इस प्रकार हैं।
1. हेयर फॉल कम करने में सहायक
बाल झड़ने के कई कारण हो सकते हैं जिसमे शरीर में पोषक तत्वों की कमी, तनाव लेना, बढ़ती उम्र और बालों की सही देख रेख न करना प्रमुख हैं। ऐसे में यदि इन चीजों पर ध्यान देकर और एक सही डाइट के साथ वाटिका शैम्पू का उपयोग किया जाए तो इससे बालों का झड़ना बंद हो सकता हैं। वाटिका शैम्पू बालों को मजबूत बनाने में सहायक होता हैं और इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना व टूटना कम होता हैं।
2. बालों को घना करने में सहायक
वाटिका शैम्पू के फायदे (vatika shampoo ke fayde) की आगे बात करें तो यह बालों की लंबा घना बनाने में भी सहायक हैं। वाटिका शैम्पू में मौजद अमला, हीना, बादाम व रीठा बालों की विभिन्न समस्याओं को दूर कर बालों की ग्रोथ में हेल्प करते हैं और इसके इस्तेमाल से बाल लंबे व घने होते हैं।
3. डैंड्रफ से राहत दिलाए
डैंड्रफ की समस्या बालों से जुड़ी एक आम समस्या हैं जिस कारण बल कमजोर और बेजान होने लगते हैं, साथ ही स्कैल्प पर भी सफेद पपड़ी जमने लगती हैं। ऐसे में डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए भी वाटिका शैम्पू के फायदे (vatika shampoo benefits in hindi) बेहद अच्छे हैं, इसके इस्तेमाल से स्कैल्प अच्छी तरह से साफ होता हैं और डैंड्रफ काफी हद तक कम हो जाता हैं।
4. सिल्की व मुलायम बाल
वाटिका शैम्पू में मौजूद रीठा और शिकाकाई के गुण रूखे और बेजान बालों को मुलायम, चमकदार और सुंदर बनाने का काम करते हैं। रूखे और बेजान बालों से बचने के लिए हफ्ते में एक से दो बार ही इसका उपयोग काफी होता हैं। साथ ही बालों की चमक बढ़ाने और बालों को हेल्दी रखने के लिए आप वाटिका हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
5. स्कैल्प की सफाई
डाबर वाटिका शैम्पू स्कैल्प व बालों की अच्छी तरह सफाई करता है। यह धुल-मिट्टी, पसीना व प्रदूषण के कारण स्कैल्प में जमा गंदगी को अच्छी तरह साफ करके बालों को साफ व स्वस्थ रखने में मदद करता है। केमिकल युक्त शैम्पू की तुलना में यह ज्यादा झाग तो नहीं बनाता लेकिन बालों की सफाई अच्छी तरह करता है।
डाबर वाटिका शैम्पू के अन्य फायदे – Vatika Shampoo Benefits in Hindi
- वाटिका शैम्पू की खुसबू बेहद अच्छी हैं।
- इसके इस्तेमाल से बाल रूखे नहीं होते हैं।
- इसकी पैकजिंग काफी अच्छी हैं और लीकेज का डर नहीं रहता।
- डाबर वाटिका शैम्पू की कीमत भी काफी कम हैं।
- यह आसानी से उपलब्ध हो जाता हैं।
- हार्मफुल केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया हैं।
वाटिका शैम्पू का उपयोग कैसे करें – Vatika Shampoo Uses in Hindi
- सबसे पहले अपने बालों को पानी से थोड़ा गिला कर लें।
- थोड़ा वाटिका शैम्पू अपनी हथेली पर लें और इसका झाग बना लें।
- उसके बाद इसे बालों पर लगाए और उँगलियों से स्कैल्प की अच्छे से मसाज करें।
- उसके बाद पानी से इसे अच्छी तरह धो लें और टॉवल से बाल सूखा लें।
- इसका उपयोग आप हफ्ते में एक से दो बार कर सकते हैं।
वाटिका शैम्पू के नुकसान – Vatika Shampoo Side Effect in Hindi
वाटिका शैम्पू के नुकसान (vatika shampoo side effects in hindi) की बात करें तो हमें इसका किसी प्रकार का कोई भी नुकसान अभी तक देखने को नहीं मिला है। इसमें आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है जो बालों को पोषण प्रदान करके उन्हें स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। लेकिन आपको इसका इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए, जिसके बारे में नीचे बताया गया है।
- वाटिका शैम्पू का इस्तेमाल रोज नहीं करना चाहिए, वीक में एक या दो बार ही इसका उपयोग करें।
- अधिक मात्रा में इसका उपयोग न करें, इसे बालों में एक बार ही लगाएं।
- वाटिका शैम्पू का उपयोग करने से 40-50 मिनट पहले नेचुरल हेयर ऑयल से बालों की मालिश कर सकते हैं, इससे बालों की चमक और भी ज्यादा बढ़ती है।
- इसके अलावा अपने खानपान पर भी ध्यान दें। खासकर यदि आप हेयर फॉल या हेयर लॉस की समस्या से जूझ रहे हैं तो।
डाबर वाटिका शैम्पू की कीमत – Vatika Shampoo Price in Hindi
डाबर वाटिका हैल्थी शैम्पू की 640 ml बोतल का प्राइस 300 रुपए के आसपास है। आप इसे अपनी नजदीकी किसी भी लोकल शॉप से खरीद सकते हैं। साथ ही आप इसे amazon से भी buy कर सकते हैं। Amazon पर आपको यह आकर्षक कीमत पर मिल जाएगा। (amazon पर प्राइस चेक करें)
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ
Q. वाटिका शैम्पू का उपयोग हफ्ते में कितनी बार करना चाहिए?
A. हफ्ते में एक से दो बार वाटिका हैल्थी शैम्पू से बाल धो सकते हैं। इसका डेली उपयोग न करें।
Q. क्या इसके इस्तेमाल से बाल रूखे हो जाते हैं?
A. जी नहीं, इसके इस्तेमाल से बाल रूखे नहीं होते हैं। अगर आप डेली इसका इस्तेमाल करेंगे तो फिर आपके बाल रूखे हो सकते हैं।
Q. डाबर वाटिका हैल्थी शैम्पू के क्या फायदे हैं?
A. डाबर वाटिका हैल्थी शैम्पू बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है। साथ ही इससे डैंड्रफ की समस्या भी कम होती है और बाल हेल्दी रहते हैं।
Q. क्या डाबर वाटिका हैल्थी शैम्पू डैंड्रफ के लिए उपयोगी है?
A. हाँ जी, डाबर वाटिका हैल्थी शैम्पू डैंड्रफ के लिए भी काफी उपयोगी है।
Q. वाटिका शैंपू से बाल बढ़ते हैं क्या?
Ans. वाटिका शैम्पू में मौजूद घटक हेयर ग्रोथ को बूस्ट करने में भी मददगार होते हैं। लेकिन इसके लिए अच्छी डाइट भी जरूरी होती है।
निष्कर्ष – Conclusion
डाबर वाटिका शैम्पू के फायदे (vatika shampoo ke fayde), उपयोग, नुकसान व कीमत जानने के बाद कहा जा सकता हैं की इस प्राइस में यह एक बेहद अच्छा नेचुरल शैम्पू हैं। सबसे अच्छी बात हैं की इसका इस्तेमाल परिवार के सभी सदस्य कर सकते हैं (छोटे बच्चों को छोड़कर), यह सभी प्रकार के हेयर टाइप के लिए उपयोगी हैं।
उम्मीद है की आपको इजी लाइफ हिंदी का यह आर्टिकल वाटिका शैम्पू के फायदे (vatika shampoo benefits in hindi) पसंद आया होगा और इसे पढ़ने के बाद अब वाटिका शैम्पू को लेकर आपके मन में चल रहे सभी सवाल दूर हो गए होंगे। अगर अब भी आपका कोई सवाल हैं तो आप निचे कमेंट बॉक्स पर पूछ सकते हैं और इस आर्टिकल को दूसरे लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
- बालों के लिए Evion 400 के हैरान करने वाले फायदे व उपयोग
- बालों के लिए केश किंग तेल के फायदे, नुकसान व उपयोग
- डाबर आंवला तेल के 6 बड़े फायदे और नुकसान
- बालों को लंबा करने का तरीका और घरेलू उपाय
- क्लीन एंड क्लियर फेस वॉश के फायदे व नुकसान
- Mamaearth फेस वाश के फायदे और नुकसान
Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
Post Tags : vatika shampoo ke fayde, vatika shampoo ke fayde in hindi, dabur vatika shampoo ke fayde, vatika shampoo benefits in hindi, vatika shampoo side effects in hindi, vatika shampoo ingredients in hindi
Vatika shampoo ko thoda pani me mila kar balo ko dho sakte hai kya
yes, aap aisa bhi kar sakte ho