पतंजलि तुलसी घनवटी के फायदे, उपयोग और नुकसान | Tulsi Ghan Vati Ke Fayde Nuksan

tulsi ghan vati ke fayde : तुलसी का पौधा जितना धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, उतना ही स्वास्थ्य के लिए भी उपयोगी है। तुलसी की पत्तियों में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जिस वजह से बहुत सी आयुर्वेदिक दवाओं में इनका इस्तेमाल किया जाता है। तुलसी घनवटी टैबलेट (tulsi ghan vati) में भी तुलसी के पत्तों का एक्सट्रेक्ट मौजूद होता है जिस वजह से सेहत के लिए यह बेहद फायदेमंद होती है। रोगों से बचाव करने में यह दवा काफी मदद कर सकती है।

तुलसी घनवटी के उपयोग से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है जिससे शरीर को रोगों से लड़ने की शक्ति मिलती है और शरीर बीमारियों की चपेट में कम आता है। साथ ही इसके कुछ अन्य लाभ भी हैं। लेकिन तुलसी घनवटी के बारे में अभी लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है यही वजह है की इस आर्टिकल में हम तुलसी घनवटी के फायदे (tulsi ghan vati ke fayde), इसकी सेवन विधि, खुराक, सावधानियां व तुलसी घनवटी के नुकसान के बारे में जानेंगे।

तुलसी घनवटी क्या है – What is Tulsi Ghan vati in Hindi

तुसली घनवटी एक आयुर्वेदिक दवा है जिसे तुलसी के पत्तों के एक्सट्रेक्ट से बनाया जाता है। भारत में बहुत सी आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली कंपनियां इसका निर्माण करती है, जिनमें पतंजलि की तुलसी घनवटी (patanjali tulsi ghan vati) सबसे ज्यादा प्रचिलित है। पतंजलि तुलसी घनवटी शरीर को रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है जिस वजह से शरीर कम बीमार पड़ता है। सर्दी, खांसी, जुकाम, छाती में बलगम जमना व अस्थमा जैसे रोगों में इसका उपयोग फायदेमंद हो सकता है।

तुलसी घनवटी के फायदे व लाभ जानने के लिए,
नीचे स्क्रॉल करें

तुलसी घनवटी के फायदे – Tulsi Ghan Vati Ke Fayde

Patanjali Tulsi Ghan Vati Ke Fayde

1. खांसी के लिए तुलसी घनवटी के फायदे

तुलसी घनवटी (tulsi ghanvati) खांसी की रामबाण दवा है। इसके सेवन से पुरानी से पुरानी खांसी में भी आराम मिल सकता है। आयुर्वेद में खांसी के इलाज के लिए तुलसी का उपयोग वर्षों से होता आ रहा है। दरअसल, तुलसी में ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो छाती में ठंड व जमाव को ठीक करने में मददगार होते हैं। यही वजह है की तुलसी घनवटी को खांसी के लिए इतना उपयोगी माना जाता है। जिन लोगों को मौसम बदलते ही खांसी शुरू हो जाती है, उनके लिए यह काफी फायदेमंद हो सकती है।

2. सर्दी-जुकाम के लिए उपयोगी

बदलते मौसम के साथ कुछ लोगों को सर्दी, जुकाम, नाक से पानी बहना व गले में खराश जैसी अनेक समस्याओं से जूझना पड़ता है या बारबार इनका सामना पड़ता है। ऐसे में इन समस्याओं के बचने के लिए भी तुलसी घनवटी के फायदे (tulsi ghan vati ke fayde) अच्छे हैं। दरअसल, तुलसी में एंटीवायरल गुण होते हैं जो सर्दी, जुकाम या गले से संबंधित समस्याओं को दूर करने में काफी मददगार होते हैं।

3. छाती में जमा कफ निकाले

छाती में जमा कफ को बाहर निकालने में जिस तरह तुलसी की चाय या काढ़ा उपयोगी होता है, ठीक उसी तरह तुलसी घनवटी के इस्तेमाल (tulsi ghanvati uses in hindi) से भी इस समस्या में आराम मिल सकता है। बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम के कारण अक्सर सीने में कफ जमा हो जाता है, जो कई बार परेशानी का कारण बन जाता है। ऐसे में तुलसी घनवटी के इस्तेमाल से इस समस्या को कम करने में मदद मिल सकती है। यह कफ को हल्का करके फेफड़ों को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

4. बुखार में आराम

बुखार के लिए भी पतंजलि तुलसी घनवटी के फायदे (tulsi ghanvati patanjali benefits in hindi)अच्छे हैं। तुलसी को बुखार की रामबाण औषिधि माना जाता है, इसके पत्तों में मौजूद एंटीवायरल गुण वायरल फीवर के खतरे को कम करने में मदद करते हैं, और पुराने से पुराने बुखार में आराम देने का काम करते हैं। हालाकिं बुखार में तुलसी घनवटी का उपयोग आपको डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।

5. प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए

प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्युनिटी पावर बूस्ट करने में भी तुलसी का उपयोग (tulsi ghanvati uses in hindi) काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। तुलसी के पत्तों में कई ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो शरीर की रोगों से लड़ने की शक्ति को बढ़ावा देते हैं, जिससे शरीर में बीमारियों का खतरा कम होता है और शरीर कम बीमार पड़ता है। इस लिहाज से कहना गलत नहीं होगा की तुलसी घनवटी के उपयोग से शरीर की इम्युनिटी पावर बूस्ट होती है।

6. सिरदर्द से राहत दिलाए

तेज सिर दर्द में जिस तरह तुलसी के पत्तों की चाय पीने से तुरंत आराम मिलता है, ठीक उसी तरह तुलसी घनवटी के उपयोग से भी सिर दर्द की समस्या से काफी राहत मिल सकती है। दरअसल, तुलसी में दर्द निवारक गुण मौजूद होते हैं जो सिर दर्द जैसी समस्याओं के लिए काफी सहायक होती है। इस तरह सिर के दर्द को दूर करने के लिए भी तुलसी घनवटी के फायदे (tulsi ghan vati ke fayde) अच्छे साबित हो सकते हैं।

7. अस्थमा के लिए पतंजलि तुलसी घनवटी के फायदे

अस्थमा के रोगियों के लिए भी तुसली घनवटी का सेवन फायदेमंद हो सकता है। अस्थमा के लिए तुलसी को सबसे अच्छी जड़ी-बूटियों में से एक माना जाता है। इसके सेवन से अस्थमा व सांस संबंधी समस्याओं में काफी लाभ मिलता है। हालाकिं, इस तरह की समस्याओं में इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।

पतंजलि तुलसी घनवटी के अन्य फायदे – Tulsi Ghanvati Patanjali Benefits in Hindi

  • पतंजलि तुसली घनवटी तनाव को कम करने के लिए भी उपयोगी होती है, इसके सेवन से मानसिक थकान दूर होती है।
  • तुलसी घनवटी शुगर को नियंत्रित करने में भी सहायक होती है, डॉक्टर की सलाह के बाद इसका सेवन किया जा सकता है।
  • तुलसी घनवटी के सेवन से कई प्रकार की त्वचा संबंधी समस्याओं में भी लाभ मिलता है।
  • साथ ही यह लिवर व हार्ट को स्वस्थ रखने में भी मददगार होती है।

यह भी पढ़े : पतंजलि दिव्य श्वासारि प्रवाही सिरप के फायदे, खांसी की रामबाव दवा

तुलसी घनवटी की सेवन विधि – Tulsi Ghan vati Tablet Uses in Hindi

पतंजलि तुलसी घनवटी (patanjali tulsi ghanvati) की खुराक रोगी की उम्र, समस्या, लिंग व शारीरिक स्थिति पर निर्भर करता है, इसलिए आपको डॉक्टर द्वारा बताए गए तरीके से ही इसका सेवन करना चाहिए। सामान्य मामलों में पतंजलि तुसली घनवटी की एक टैबलेट को भोजन के कुछ देर बाद गुनगुने पानी के साथ लिया जाता है। दिन में अधिकतक दो बार सुबह-शाम इसका सेवन किया जा सकता है।

तुलसी घनवटी के नुकसान – Tulsi Ghan vati Side Effects in Hindi

तुलसी घन वटी (tulsi ghanvati) एक आयुर्वेदिक दवा है जो शरीर के लिए बेहद लाभकारी होती है और शरीर को कई प्रकार की बीमारियों से दूर रखने में मदद करती है। लेकिन इसका सेवन आपको डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए, यदि आप डॉक्टर द्वारा बताए गए तरीके से इसका सेवन करेंगे तो तुलसी घनवटी के नुकसान न के बराबर हैं। साथ ही इसके ओवरडोज से बचना चाहिए। इसके अधिक सेवन से शरीर को कई प्रकार के नुकसान झेलने पड़ सकते हैं।

यदि आपके घर के आंगन में तुलसी का पौधा है, तो फिर आपको इसकी पत्तियों का सेवन करना चाहिए, चाय या काढ़े के रूप में आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप नियमित तुलसी की पत्तियों का सेवन करते हैं तो आपको तुलसी घनवटी की इतनी आवश्यकता नहीं होगी। तुलसी घनवटी एक तरह से तुलसी का विकल्प है, यह तुलसी से श्रेष्ठ नहीं है।

तुलसी घनवटी की सावधानियां – Precautions of Tulsi Ghanvati in Hindi

पतंजलि तुलसी घनवटी के नुकसान या साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए आपको इसके उपयोग से पहले कुछ सावधानियां भी जरूर बरतनी चाहिए। जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

  • गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इससे दूर रहना चाहिए या फिर अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका सेवन करना चाहिए।
  • छोटे बच्चों को भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए या फिर डॉक्टर की सलाह के बाद ही बच्चों को इसका सेवन कराना चाहिए।
  • जो लोग पहले से किसी प्रकार की दवा का सेवन कर रहे हो, उन्हें भी अपने डॉक्टर की सलाह से ही इसका सेवन करना चाहिए।
  • किसी गंभीर रोग से पीड़ित व्यकित को भी डॉक्टर की सलाह से ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
  • तुलसी घनवटी को अधिक मात्रा में नहीं लेना चाहिए।
  • इसके उपयोग से पहले इसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें।
  • इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
  • ज्यादा ठंडी या ज्यादा गर्म जगह पर इसे स्टोर करके न रखें।

तुसली घनवटी की कीमत – Tulsi Ghanvati Price in Hindi

पतंजलि तुलसी घन वटी का मूल्य ज्यादा नहीं है। 40g (60 टैबलेट) तुलसी घन वटी की कीमत मात्र 110 रुपए के आसपास है। आप इसे अपने आसपास किसी भी पतंजलि स्टोर से ले सकते हैं या फिर इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

Q. तुलसी घन वटी कब लेनी चाहिए?

Ans. सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार व डेंगू जैसी समस्याओं में डॉक्टर की सलाह के बाद तुसली घनवटी का सेवन किया जा सकता है।

Q. क्या बच्चें तुलसी घनवटी ले सकते हैं?

Ans. बच्चों को डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका सेवन करना चाहिए।

Q. तुलसी घन वटी खाने से क्या होता है?

Ans. तुलसी घनवटी इम्युनिटी को मजबूत बनाने में मदद करती है, इसके सेवन से सर्दी, खांसी, जुकाम, सिर दर्द, बुखार आदि रोगों में काफी लाभ मिलता है।

Q. तुलसी घन को कीस चीज से बनाया जाता है?

Ans. तुलसी घनवटी में तुलसी के पौधे की पत्तियों का एक्सट्रेक्ट मौजूद होता है। इसमें तुलसी की पत्तियों के समान गुण पाए जाते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

पतंजलि तुलसी घनवटी (patanjali tulsi ghanvati) एक अच्छी आयुर्वेदिक दवा है जो इम्युनिटी बूस्ट करने और शरीर को सर्दी-जुकाम व खांसी से बचाने में मददगार होती है। तुसली के विकल्प के तोर पर आप इसका उपयोग कर सकते हैं, यदि आप रोज किसी न किसी रूप में तुलसी की पत्तियों का सेवन करते हैं तो फिर आपको इसकी कोई आवश्यकता नहीं है।

उम्मीद है की तुलसी घनवटी के फायदे (tulsi ghanvati ke fayde), सेवन विधि, खुराक व पतंजलि तुलसी घनवटी के नुकसान के विषय में आपको यह लेख पसंद आया होगा। यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। साथ ही इसी तरह की जानकारियों के लिए आप इजी लाइफ हिंदी के अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

1 thought on “पतंजलि तुलसी घनवटी के फायदे, उपयोग और नुकसान | Tulsi Ghan Vati Ke Fayde Nuksan”

Leave a Comment