केश किंग तेल के फायदे, नुकसान और उपयोग का तरीका | Kesh King Oil Ke Fayde Nuksan

केश किंग तेल के फायदे और नुकसान : केश किंग (kesh king oil) एक आयुर्वेदिक तेल है। इस ऑयल में 20 से अधिक जड़ी-बूटियों का उपयोग किया गया है, जिसमें भृंगराज, आंवला, ब्राह्मी, मेथी, जापा व जटामांसी प्रमुख है। केश किंग तेल के फायदे (kesh king oil ke fayde) की बात करें ये यह बालों को पोषण प्रदान करके उन्हें स्वस्थ, मजबूत व चमकदार बनाने में मदद करता है, साथ ही यह हेयर ग्रोथ को भी प्रमोट करता है। लेकिन इस ऑयल में कुछ खामियां भी हैं।

आजकल बालों की बढ़ती समस्या के चलते बाजार में आयुर्वेदिक तेल की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, क्योंकी यह बालों के लिए सबसे उत्तम माने जाते हैं। आयुर्वेदिक तेल की बात आते ही मन में सबसे पहले केश किंग तेल का ख्याल आता है। बालों के लिए केश किंग तेल के फायदे (kesh king oil benefits in hindi) अच्छे हैं लेकिन इस तेल में कुछ कमियां (केश किंग तेल के नुकसान) भी हैं, जिनके बारे में हम लेख में आगे जानेंगे।

केश किंग तेल का निर्माण इमामी कंपनी द्वारा किया जाता है, कंपनी के अनुसार यह हेयर ऑयल बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है। लेकिन इस तेल का उपयोग करने से पहले केश किंग तेल के फायदे (kesh king oil benefits in hindi), उपयोग, इंग्रेडिएंट्स व केश किंग तेल के नुकसान (kesh king tel ke nuksan) के बारे में हम विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे।

केश किंग ऑयल इंग्रीडिएंट्स – Kesh King Oil Ingredients in Hindi

बालों के लिए केश किंग तेल के फायदे और नुकसान जानने से पहले, इसके इंग्रेडिएंट्स के बारे में जान लेते हैं। जैसा की हम ऊपर बता चुके हैं की केश किंग हेयर ऑयल में 20 से भी अधिक जड़ी-बूटियों का उपयोग किया गया है, जो इस प्रकार हैं।  

घटकIngredients
नागकेसरMesua ferrea
ब्राह्मीBacopq monnieri
भृंगराजEclipta alba
आमलकीEmblica officinalis
यष्टिGlycyrrhiza glabra
हरीतकीTerminalia chebula
बिभीतिकाTerminalia belerica
लोध्रSymplocos racemosa
सतुलैलाAmomum sublatum
जटामांसीNardostachys jatamansi
कोलाZiziphus mauritiana
हिनाLawsonia inermis
नागरमोटाCyperus rotundus
मेथीTrigonela foenum graecum
जपाHibiscus rosa sinensis
तुलसीOcimum sanctum
करंज बीजPongamia pinnata
मण्डूकपर्णीCentella asiatica
गोक्षुराTribulus terrestris
करी पत्ताMurraya koenigii
नीमMelia azadirachta
मंजिष्ठाRubia cordifolia

केश किंग तेल के फायदे – Kesh King Oil Benefits in Hindi

Kesh King Oil Benefits in Hindi

1. परफेक्ट आयुर्वेदिक हेयर ऑयल 

केश किंग तेल (kesh king tel) बालों के लिए उपयोगी जड़ी-बूटियों का एक परफेक्ट मिश्रण है। भृंगराज ब्लड सर्कुलेशन व हेयर ग्रोथ को बढ़ाने, आमलकी हेयर फॉलिकल को मजबूती प्रदान करने, मेथी हेयर फॉल को कंट्रोल करने व जटामांसी बालों को सफेद होने से बचाने में मदद करती है। साथ ही इसमें मौजूद घटक बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करके बालों को अच्छी हेल्थ प्रदान करते हैं।

2. हेयर फॉल कंट्रोल करे 

झड़ते व टूटते बालों से परेशान लोगों के लिए केश किंग ऑयल के फायदे (kesh king oil ke fayde) काफी अच्छे हैं। इसमें भृंगराज, ब्राह्मी, मंजिष्ठा, हरीतकी व आमलकी जैसी कई आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का उपयोग किया गया है जो बालों को पोषण प्रदान हेयर फॉल की समस्या को कम करने में मदद करते हैं। खासकर भृंगराज व आमलकी हेयर फॉल के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी माने जाते हैं।

3. बालों को तेजी से बढ़ाए

बालों को सही से पोषण न मिल पाने के कारण बालों की ग्रोथ कमजोर होने लगती है, साथ ही बाल कमजोर व पतले होने लगते हैं। इस स्थिति में अच्छी डाइट के साथ हेयर ऑयल का उपयोग काफी लाभप्रद माना जाता है। केश किंग तेल (kesh king hair oil) में मौजूद आयुर्वेदिक घटक बालों की ग्रोथ के लिए काफी उपयोगी होते हैं। बालों पर इस तेल की नियमित मालिश करने से बालों को अच्छा पोषण मिलता है जिससे बाल तेजी से लंबे व घने होते हैं।  

4. डैंड्रफ के लिए केश किंग तेल के फायदे

डैंड्रफ की इस समस्या को दूर करने के लिए भी केश किंग तेल के फायदे (kesh king oil benefits in hindi) अच्छे है। इस तेल से नियमित बालों व स्कैल्प की मालिश करने से डैंडफ से काफी राहत मिलती है। आमलकी, भृंगराज, नीम, तुलसी, मेथी, जटामांसी का उपयोग डैंड्रफ के लिए काफी उपयोगी माना जाता है। 

बता दें की डैंड्रफ ज्यादातर ठंड के मौसम में होता है जबकि कुछ लोगों को सालभर डैंड्रफ की समस्या रहती है। डैंड्रफ कोई बीमारी नहीं है लेकिन बालों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए इसका इलाज जरूरी होता है।

5. बालों की चमक व खूबसूरती बढ़ाए

केश किंग हेयर ऑयल रूखे व बेजान बालों में जान डालने का काम करता है। इसके उपयोग से बाल चमकदार, मुलायम व खूबसूरत बनते हैं। रात को सोने से पहले बालों व स्कैल्प की से मालिश करें और इसे पूरी रात लगा छोड़ दें, अगले दिन किसी अच्छे हर्बल शैम्पू से बाल धो लें। आपको फर्क साफ नजर आएगा।

6. बालों को सफेद होने से रोके 

बालों का उम्र से पहले सफेद होना भी आजकल एक बड़ी समस्या बन गया है। स्त्री हो या पुरुष दोनों ही इस समस्या से परेशान रहते हैं साथ ही आजकल तो सफेद बालों की समस्या बच्चों में भी दिखाई देती है। केश किंग ऑयल में मौजूद घटक जैसे भृंगराज, आमलकी व जटामांसी बालों की इस समस्या के लिए काफी उपयोगी माने जाते हैं। केश किंग के उपयोग से बाल लंबी उम्र तक काले रहते हैं।    

7. मस्तिष्क के लिए केश किंग तेल के फायदे

केश किंग तेल के फायदे (kesh king oil ke fayde in hindi) बालों के साथ-साथ मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छे हैं। इस तेल से सिर की मालिश करने से मस्तिष्क को आराम मिलता है और मानसिक तनाव व थकान में आराम मिलता है। साथ ही इससे नींद की गुणवत्ता में भी सुधार होता है। देखा जाए तो अच्छा आयुर्वेदिक हेयर ऑयल वही है जो बालों के साथ मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा हो और केश किंग ऑयल में यह गुण हैं। 

केश किंग ऑयल के अन्य फायदे – Kesh King Oil Ke Fayde in Hindi

Kesh King Oil Ke Fayde in Hindi
  • केश किंग तेल में किसी भी प्रकार का कोई भी ऐसा तत्व मौजूद नहीं हैं जो बालों के लिए नुकसानदायक हो। 
  • यह पूरी तरह से हानिकारक केमिकल मुक्त आयुर्वेदिक हेयर ऑयल है। 
  • केश किंग तेल लगाने की विधि काफी आसान है। इसके साथ एक कैप मिलता है जिसके उपयोग से आप आसानी से बालों की जड़ों तक ऑयल लगा सकते हैं। 
  • साथ ही इसकी पैकेजिंग भी काफी अच्छी है इसमें लीकेज की संभावना नहीं रहती। 
  • इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है, बजट फ्रैंडली है।
  • केश किंग ऑयल एक सबसे अच्छी बात जो मुझे लगी वो यह की यह बालों को चिपचिपा नहीं करता। आप बिना किसी परेशानी के इसे पूरी रात भी बालों पर लगा छोड़ सकते हैं।

केश किंग तेल लगाने की विधि – Kesh King Oil Use in Hindi

  • सबसे पहले केश किंग ऑयल की बोतल की कैप खोलें।
  • इसके साथ आपको एक डीप रूट कॉम्ब मिलेगा, उसे बोतल पर लगाए।
  • इसकी मदद से तेल को धीरे-धीरे बालों व स्कैल्प पर लगाएं। 
  • ध्यान रहे की तेल स्कैल्प व बालों की जड़ों तक लगना चाहिए। 
  • उसके बाद फिंगरटिप्स से स्कैल्प की मालिश करें। 
  • कुछ देर के लिए इसे बालों में ही लगा रहने दें। 
  • अंत में किसी अच्छे हर्बल या माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें। 
  • बेहतर परिणाम के लिए आप इसे रात को सोने से पहले बालों पर अप्लाई करें।
  • पूरी रात इसे लगा छोड़ दें। अगली सुबह बाल धो लें।

केश किंग तेल के नुकसान – Kesh King Oil Side Effects in Hindi

केश किंग तेल के नुकसान (kesh king tel ke nuksan) की बात करें इस ऑयल का अभी तक कोई भी गंभीर नुकसान देखने को नहीं मिला है। यह पूरी तरह से नेचुरल व आयुर्वेदिक ऑयल है, इसमें किसी भी प्रकार के हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है जिससे केश किंग हेयर ऑयल के साइड इफेक्ट्स की संभावना बेहद कम हो जाती है। 

लेकिन जैसा की हम आपको ऊपर भी बता चुके हैं की इस तेल में कुछ कमियां जरूर हैं, जिनके विषय में नीचे बताया गया है। 

  • केश किंग तेल का रिजल्ट तुरंत नहीं मिलता, 2-3 महीने तक इसके रेगुलर उपयोग के बाद ही आपको फर्क नजर आएगा। 
  • आप जब तक इसका उपयोग करेंगे तब तक तो आपको बालों पर फर्क महसूस होगा, लेकिन इसका इस्तेमाल बंद करने के कुछ दिन बाद पहले जैसी समस्या फिर से दिखने लगेगी। 
  • इस तेल की खुशबु ज्यादा अच्छी नहीं है, यह आयुर्वेदिक तेल है और इसमें किसी भी प्रकार की खुशबू ऐड नहीं की गयी है जो अच्छी बात है, लेकिन इसे लगाने के बाद आप घर से बाहर नहीं जा सकते।

केश किंग हेयर ऑयल से जुड़ी सावधानियां 

  • इस तेल को लगाने के बाद ज्यादा हार्ड शैम्पू या साबुन से बाल नहीं धोने चाहिए, माइल्ड शैम्पू से ही बाल धोएं। 
  • इसमें मौजूद सभी इंग्रेडिएंट्स को ध्यान से देखें, यदि आपको इनमे से किसी से एलर्जी है तो इसका उपयोग न करें। 
  • साथ ही यदि इसके केश किंग तेल के उपयोग के बाद आपको स्कैल्प या स्किन पर कोई समस्या महसूस हो तो भी इसका इस्तेमाल न करें। 
  • छोटे बच्चों से इसे दूर रखें। 
  • डायरेक्ट सूरज की रौशनी से भी इसको दूर रखें। 
  • इसे खरीदने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें।  

केश किंग तेल से कितने दिन में बाल बढ़ते हैं

केश किंग तेल का रिजल्ट तुरंत नहीं दिखता, ऐसा नहीं है की आपने 2-4 दिन इसका उपयोग किया और आपके बाल लंबे व घने होने लगेंगें। इसका रिजल्ट दिखने में थोड़ा समय लगता है। 2-3 महीने इसका नियमित उपयोग करने के बाद ही इसका असर दिखाई देता है। साथ ही इसका रिजल्ट आपकी डाइट पर भी डिपेंड करता है। आपकी डाइट जितनी अच्छी होगी आपको उतनी ही जल्दी रिजल्ट मिलेगा। 

केश किंग तेल हफ्ते में कितनी बार लगाना चाहिए    

बेहतर परिणाम के लिए केश किंग तेल को रेगुलर 2-3 महीने तक हफ्ते में 3-4 बार उपयोग करें। रोज इसका उपयोग भी न करें, बालों की रोज मालिश करना भी बालों की सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता, इसलिए बेहतर होगा की आप वीक में 3-4 बार ही इसका उपयोग करें।    

केश किंग ऑयल कैसे काम करता है 

केश किंग तेल में मौजूद आयुर्वेदिक घटक बालों की सेहत को अच्छा रखने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद हर एक घटक बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद कुछ मुख्य घटकों के गुणों के बारे में नीचे बताया गया है। इन्हें जानने के बाद आपको अंजादा हो जाएगा की केश किंग तेल कैसे काम करता है। 

भृंगराज – भृंगराज एक औषधीय पौधा है जिसका इस्तेमाल आयुर्वेद में कई बीमारियों के उपचार में किया जाता है। लेकिन सबसे ज्यादा इसे बालों के लिए उपयोगी माना जाता है, आयुर्वेद में इसे “केसराज” भी कहा जाता है। भृंगराज बालों को लंबा, घना, मजबूत और काला बनाने में मदद करता है।

आमलकी – आमलकी यानी आंवला भी बालों की सेहत के लिए बेहद उपयोगी होता है। इसमें मौजूद विटामिन सी व एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज बालों से जुड़ी समस्याओं को कम करने में काफी मददगार होते हैं। यह बालों को जड़ों से मजबूत बनाने और बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाने में मदद करता है।

मेथी – मेथी भी बालों की हेल्थ के लिए अच्छी होती है, खासकर इसे डैंड्रफ के लिए बेहद उपयोगी माना जाता है।

जटामांसी – जटामांसी गंजेपन की समस्या को दूर करने, सफेद बालों को काला करने, बालों को मजबूत बनाने व स्कैल्प इन्फेक्शन को दूर करने में मददगार होती है। 

मंजिष्ठा – मंजिष्ठा बालों को काला, घना व लंबा बनाने में मदद करती है। 

ब्राह्मी – ब्राह्मी दो मुंहे बालों की समस्या को दूर करने, गंजेपन से बचाने, स्कैल्प को स्वस्थ रखने और बालों को जड़ों से मजबूत बनाने में मदद करता है। साथ ही इससे तनाव भी कम होता है। 

नीम – नीम स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाने और डैंड्रफ को दूर करने में मदद करता है।

केश किंग तेल की कीमत – Kesh King Oil Price in Hindi

केश किंग ऑयल की कीमत ज्यादा नहीं है इसकी 300ml बोतल की वर्तमान कीमत 350 रुपए के आसपास है, जो वक्त के साथ कम ज्यादा भी हो सकती है। ऑनलाइन amazon से खरीदने पर इसके ऊपर अच्छा डिस्काउंट भी मिल जाता है। आकर्षक कीमत पर यहाँ से खरीदें  

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

केश किंग तेल कितने महीने लगाना चाहिए?

आप जब तक चाहें तक तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन बेहतर परिणाम के लिए कम से कम 2-3 महीनें इसका इस्तेमाल करके जरूर देखें।

केश किंग तेल हफ्ते में कितनी बार लगाया जाता है?

हफ्ते में 3-4 बार आप केश किंग ऑयल से सिर की मालिश कर सकते हैं।

केश किंग तेल बालों पर कब तक छोड़ना चाहिए?

केश किंग तेल को बालों में लगाने के बाद कम से कम एक से दो घंटे के लिए बालों में लगाकर रखना चाहिए। बेहतर परिणाम के लिए आप इसे रातभर भी बालों में लगा छोड़ सकते हैं।

क्या केश किंग के बाल सच में बढ़ते हैं?

केश किंग ऑयल में मौजूद 21 तरह के आयुर्वेदिक घटक बालों की लंबाई बढ़ाने में काफी मददगार होते हैं। लेकिन इसके साथ-साथ आपको अपने खानपान पर भी ध्यान देना होगा और एक अच्छी डाइट लेनी होगी।

केश किंग तेल से बाल झड़ते हैं क्या?

जी नहीं इससे बाल झड़ते नहीं है बल्कि इसके इस्तेमाल से बाल मजबूत होते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

केश किंग तेल के फायदे और नुकसान (kesh king tel ke fayde our nuksan) जानने के बाद यह कहा जा सकता हैं की यह एक बेहतरीन आयुर्वेदिक हेयर ऑयल हैं। अगर आप झड़ते व टूटते बालों से परेशान हैं और बालों से जुड़ी किसी भी प्रकार की आम समस्या से जूझ रहे हैं तो यह आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है। सबसे अच्छी बात है की यह पूरी तरह से नेचुरल है इसमें किसी भी प्रकार का कोई हानिकारक तत्व मौजूद नहीं है। 

लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखें की किसी भी हेयर ऑयल या हेयर प्रोडक्ट के इस्तेमाल के साथ-साथ खानपान पर ध्यान  देना भी जरूरी होता हैं। बिना खानपान पर ध्यान दिए आप कोई सा भी हेयर ऑयल इस्तेमाल कर लें उसका आपको कोई लाभ नहीं मिलने वाला। इसलिए बेहतर होगा की आप केश किंग ऑयल के साथ अच्छी और हेल्दी डाइट भी जरूर लें।  

Recommended Video

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Tags : केश किंग तेल के नुकसान और फायदे, केश किंग तेल के नुकसान, केश किंग तेल लगाने की विधि, केश किंग तेल के फायदे, kesh king oil benefits in hindi, kesh king oil ke fayde in hindi, kesh king oil use in hindi

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

Leave a Comment