बालों के लिए Evion 400 के हैरान करने वाले फायदे व उपयोग | Evion 400 Uses in Hindi For Hair

Evion 400 uses in hindi for hair : गलत खानपान व पोषक तत्वों की कमी के कारण बाल कमजोर, रूखे व बेजान होने लगते हैं। ऐसे में अगर बालों का ख्याल न रखा जाए तो बाल बहुत ज्यादा झड़ने व टूटने लगते हैं। इस वजह से कई लोग गंजेपन का शिकार भी हो सकते हैं। ऐसे में बालों का ख्याल रखने के लिए एवियन 400 कैप्सूल का उपयोग (evion 400 uses for hair in hindi) बेहद फायदेमंद हो सकता है। बालों के लिए evion 400 के लाभ बेहतरीन हैं और इसके इस्तेमाल से बालों की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं।

बालों का झड़ना एक आम समस्या है। लेकिन इस समस्या को कभी भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। अपने खानपान पर ध्यान देकर और कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप हेयर फॉल पर कंट्रोल पा सकते हैं। बालों को लंबा, घना, मुलायम व मजबूत बनाने के उपाय में आप एवियन 400 का इस्तेमाल (evion 400 uses in hindi for hair) कर सकते हैं। एवियन 400 कैप्सूल बालों के लिए बेहद उपयोगी माना जाता है और इसका इस्तेमाल करने का तरीका भी काफी आसान हैं।

Evion 400 क्या है ?

Evion 400 एक प्रकार का विटामिन E युक्त कैप्सूल हैं जो आपको किसी भी केमिस्ट शॉप में आसानी से मिल जाएगा। इसमें अच्छी मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं और इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से त्वचा व बालों की देख-रेख, शरीर में विटामिन E की कमी दूर करने व इम्युनिटी बढ़ाने के लिए किया जाता हैं। विटामिन ई युक्त खाद्य पदार्थ के साथ-साथ विटामिन ई ऑयल भी बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं। बालों के लिए evion 400 के फायदे (evion 400 benefits for hair in hindi) जानने के लिए इस लेख को आगे पढ़े।

बालों के लिए evion 400 के लाभ – Evion 400 Benefits For Hair in Hindi

bina makeup glowing skin

बालों के लिए evion 400 के लाभ (evion 400 benefits for hair in hindi) इस प्रकार हैं।

  • इसके इस्तेमाल से हेयर फॉल को हमेशा के लिए कंट्रोल किया जा सकता हैं।
  • इसके इस्तेमाल से बालों का रूखापन दूर होता हैं और बाल मुलायम व चमकदार होते हैं।
  • डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए evion 400 का इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता हैं।
  • इसके इस्तेमाल से ड्राई स्कैल्प की समस्या भी दूर होती हैं।
  • स्कैल्प इन्फेक्शन के लिए भी evion 400 का उपयोग लाभकारी माना जाता हैं।
  • evion 400 के इस्तेमाल से बाल लंबे, घने व मजबूत होते हैं।

बालों के लिए Evion 400 का उपयोग – Evion 400 Uses in Hindi For Hair

बालों पर evion 400 का कई तरीको से उपयोग किया जा सकता हैं। सामान्यतः इसे कुछ दूसरे ऑयल के साथ मिक्स करके बालों पर लगाया जाता हैं जिससे इसके गुण और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं। आगे जानते हैं की evion 400 को किन चीजों के साथ मिक्स करके बालों पर कैसे लगाया जाता हैं और इससे बालों को कैसे लाभ मिलता हैं।

1. नारियल तेल के साथ Evion 400 का इस्तेमाल

evion 400 capsule uses for hair in hindi

सामग्री

  • दो चम्मच नारियल तेल
  • दो evion 400 कैप्सूल

उपयोग की विधि | Evion 400 Uses For Hair In Hindi

  • सबसे पहले नारियल तेल को हल्का गुनगुना कर लें।
  • उसके बाद जब यह थोड़ा ठंडा हो जाए तब इसमें evion 400 कैप्सूल ऑयल मिलाए।
  • दोनों को अच्छी तरह आपस में मिक्स कर लें।
  • उसके बाद उंगलियों से इसे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाए।
  • थोड़ी देर इससे बालों की मसाज करें।
  • जितनी ज्यादा देर आप इसे बालों पर लगा छोड़ेंगे उतना बालों के लिए फायदेमंद होगा।
  • उसके बाद किसी अच्छे माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।
  • हफ्ते में दो बार इसी तरह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे हैं फायदेमंद

आप अपने बालों के अनुसार नारियल तेल व evion 400 का कम ज्यादा इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस हेयर मास्क से बालों का झड़ना कम होता हैं और बाल लंबे व घने होते हैं। evion 400 के साथ-साथ नारियल तेल भी बालों के लिए काफी फायदेमंद होता हैं।

2. अरंडी के तेल के साथ Evion 400 का इस्तेमाल

evion 400 uses in hindi for hair

सामग्री

  • एक चम्मच अरंडी तेल
  • एक चम्मच नारियल तेल
  • दो evion 400 कैप्सूल का जेल

उपयोग की विधि | Evion 400 Balo Me Lagane Ka Tarika

  • एक कटोरी में अरंडी व नारियल का तेल मिक्स करें।
  • अब उसमे विटामिन e कैप्सूल का जेल मिक्स कर लें।
  • तीनों चीजों को आपस में अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • आप इस मास्क को अपने बालों पर लगाए।
  • 5-10 मिनट उंगलियों से अच्छी तरह स्कैल्प की मालिश करें।
  • 40-50 मिनट इसे बालों पर ही लगा रहने दें।
  • उसके बाद किसी अच्छे नेचुरल शैम्पू से बाल धो लें।
  • हफ्ते में दो बार इसका उपयोग कर सकते हैं।

कैसे हैं फायदेमंद

अरंडी का तेल हेयर ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता हैं। विटामिन ई कैप्सूल और नारियल तेल के साथ इसके इस्तेमाल (evion 400 uses for hair in hindi) से बाल लंबे, घने व मजबूत होते हैं। अरंडी का तेल और विटामिन ई कैप्सूल का जेल बहुत ज्यादा गाढ़ा होते हैं इसलिए इसमें नारियल तेल मिक्स किया जाता हैं और यह इसके गुणों को और भी ज्यादा बढ़ा देता हैं।

यह भी पढ़े : बालों को लंबा घना करने का तरीका और घरेलू उपाय

3. एलोवेरा जेल और Evion 400 हेयर मास्क

chehre par glow kaise laye gharelu nuskhe

सामग्री

  • दो से तीन चम्मच एलोवेरा के पत्ते का जेल
  • दो evion 400 कैप्सूल का जेल

उपयोग की विधि | Evion 400 Uses For Hair In Hindi

  • सबसे पहले एलोवेरा के पत्ते को बीच से काटकर इसका जेल निकाल लें।
  • अब evion 400 कैप्सूल को काटकर इसका ऑयल निकाल लें।
  • दोनों को आपस में अच्छी तरह मिक्स करें।
  • उसके बाद इस पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाए।
  • थोड़ी देर उंगलियों से सिर की अच्छी तरह मसाज करें।
  • 50-60 मिनट लगे रहने के बाद माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।
  • हफ्ते में 2-3 बार इसका उपयगो कर सकते हैं।

कैसे हैं फायदेमंद | Evion 400 Benefits For Hair In Hindi

एलोवेरा जेल और evion 400 कैप्सूल के ऑयल का यह हेयर मास्क बालों के लिए बेहद फायदेमंद (evion capsules for hair in hindi) होता हैं। इसके इस्तेमाल से रूखे बालों में जान आती हैं, बालों की चमक बढ़ती हैं, बाल मजबूत होते हैं और उम्र से पहले बाल सफेद भी नहीं होते हैं। साथ ही डैंड्रफ को दूर करने के लिए भी यह हेयर मास्क फायदेमंद होता हैं।

4. प्याज का रस और Evion 400 हेयर मास्क

evion 400 uses and benefits for hair in hindi

सामग्री

  • दो चम्मच प्याज का रस
  • एक चम्मच नारियल तेल
  • एक Evion 400 कैप्सूल

उपयोग की विधि | Evion 400 Balo Me Kaise Lagaye

  • सबसे पहले प्याज को घिसकर उसका रस निकाल लें।
  • अब प्याज के रस में नारियल तेल व evion 400 का जेल मिक्स करें।
  • तीनों सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह मिक्स करके एक पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाए।
  • उंगलियों से स्कैल्प की हल्की-हल्की मालिश करें।
  • 30 से 40 मिनट इस पेस्ट को बालों में लगा रहने दें।
  • उसके बाद किसी अच्छे शैम्पू से बाल धो लें।
  • हफ्ते में एक से दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे हैं फायदेमंद | Balon Ke Liye Evion 400 Ke Labh

प्याज का रस हेयर ग्रोथ के लिए काफी उपयोगी होता हैं। विटामिन ई कैप्सूल व नारियल तेल के साथ इसके इस्तेमाल (evion 400 uses for hair in hindi) से बालों की लगभग सभी आम समश्याएं दूर होती हैं और बाल लंबे, घने, मजबूत और मुलायम होते हैं। बालों पर प्याज का रस लगाने से कुछ लोगों को इसकी गंध से तखलिफ हो सकती हैं, नारियल तेल काफी हद तक प्याज की गंध को कम करने का काम करता हैं।

यह भी पढ़े : बालों के लिए प्याज का रस के फायदे और लगाने का तरीका

5. Evion 400 और जोजोबा ऑयल हेयर मास्क

evion 400 tablet uses and benefits for hair in hindi

सामग्री

  • दो चम्मच जोजोबा ऑयल
  • दो विटामिन ई कैप्सूल
  • एक चम्मच एलोवेरा जेल

उपयोग की विधि | Evion 400 Uses For Hair In Hindi

  • सबसे पहले एलोवेरा के ताजे पत्ते से उसका जेल निकाल लें।
  • उसके बाद उसमें जोजोबा ऑयल व evion 400 कैप्सूल का जेल मिलाए।
  • तीनों चीजों को आपस में अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • अब इस हेयर मास्क को अपने बालों पर लगाए।
  • कुछ देर उंगलियों से स्कैल्प की मालिश करें।
  • 40-50 मिनट इसे बालों पर लगा छोड़ दें।
  • उसके बाद शैम्पू से बाल धो लें।
  • हफ्ते में दो बार इसका उपयोग कर सकते हैं।

कैसे हैं फायदेमंद | Balo Ke Liye Evion 400 Ke Fayde

बालों का रूखापन दूर करने के लिए जोजोबा ऑयल बेहद फायदेमंद होता हैं और evion 400 कैप्सूल व एलोवेरा जेल के साथ इसके इस्तेमाल (evion 400 uses for hair in hindi) से बाल मुलायम, घने व मजबूत होते हैं और इस हेयर पैक से डैन्ड्रफ की समस्या भी दूर होती हैं।

6. बादाम तेल, नारियल तेल, अरंडी तेल और Evion 400 का हेयर मास्क 

सामग्री

chehre par glow kaise laye
  • एक चम्मच नारियल तेल
  • एक चम्मच बादाम तेल
  • आधा चम्मच अरंडी तेल
  • दो evion 400 कैप्सूल  

उपयोग की विधि | Evion 400 Balo Me Kaise Lagaye

  • सबसे पहले एक कटोरी में सभी ऑयल मिक्स कर लें।
  • अब उसमे evion 400 कैप्सूल का जेल मिक्स करें।
  • सभी चीजों को आपस में अच्छी तरह मिलाए।
  • आप इसे अपने बालों और स्कैल्प पर पर लगाए।
  • कुछ देर उंगलियों से स्कैप्ल की मसाज करें।
  • 40-45 मिनट इसे बालों पर ही लगा रहने दें।
  • उसके बाद किसी अच्छे शैम्पू से बाल धो लें।
  • हफ्ते में एक से दो बार इसका उपयोग कर सकते हैं। 

कैसे हैं फायदेमंद | Evion 400 Benefits For Hair in Hindi

बादाम तेल, नारियल तेल, अरंडी तेल और evion 400 का यह हेयर मास्क बालों की सभी तरह की परेशानियों में फायदेमंद होता हैं। इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना व टूटना कम होता हैं, डैंड्रफ की समस्या दूर होती हैं, दो मुंहे बालों की समस्या दूर होती हैं, बालों का रूखापन दूर होता हैं और बाल लंबे, घने, मुलायम व मजबूत होते हैं। 

7. नारियल तेल, प्याज का रस और Evion 400 ऑयल हेयर मास्क 

evion 400 uses in hindi

सामग्री

  • दो चम्मच प्याज का रस
  • एक चम्मच नारियल तेल
  • दो Evion 400 कैप्सूल

उपयोग की विधि

  • सबसे पहले प्याज का रस निकाल लें।
  • अब उसमे नारियल तेल और Evion 400 का जेल मिक्स करें।
  • तीनों चीजों को आपस में अच्छी तरह मिला लें।
  • अब इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाए।
  • उंगलियों से स्कैल्प की मसाज करें।
  • 30-40 मिनट इसे लगा छोड़ दें।
  • अंत में किसी अच्छे शैम्पू से बाल धो लें।
  • हफ्ते में एक से दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

कैसे हैं फायदेमंद

इस हेयर मास्क से बालों का झड़ना कम होता हैं और स्कैल्प भी स्वस्थ रहता हैं। साथ ही डैंड्रफ की समस्या में यह हेयर पैक काफी फायदेमंद होता हैं। 

यह भी पढ़े : बालों के लिए केश किंग तेल के फायदे, नुकसान व उपयोग

बालों के लिए Evion 400 के नुकसान – Evion 400 Side Effects For Hair in Hindi

बालों के लिए evion 400 का उपयोग कैसे करें (evion 400 uses for hair in hindi) के बारे में जानने के बाद अब इसके कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में भी जान लेते हैं। हर चीज के अपने फायदे व नुकसान होते हैं इसी प्रकार evion 400 के भी फायदे-नुकसान दोनों हैं।

1. Evion 400 का एक सीमित मात्रा में ही बालों पर उपयोग करना करना चाहिए। इसके अधिक उपयोग से बालों पर विपरीत प्रभाव भी पड़ सकता हैं।

2. केवल Evion 400 के इस्तेमाल से ही बालों की सभी समश्याएं समाप्त नहीं होने वाली, बालों की हेल्थ के लिए खानपान व एक्सरसाइज सबसे ज्यादा जरूरी होते हैं। इसलिए आप इस पर भी जरूर ध्यान दें।

3. इसके इस्तेमाल से स्कैल्प पर खुजली की समस्या भी देखने को मिल सकती हैं। ऐसे में इसका इस्तेमाल न करें।

4. Evion 400 के इस्तेमाल से झड़े बाल वापस नहीं आ सकते और न ही यह गंजेपन का इलाज हैं। कुछ लोग इसे गंजेपन के लिए उपयोगी मानते हैं जो कि सही नहीं हैं।

5. अगर आपको स्कैल्प संबंधी कोई गंभीर समस्या हैं तो भी इसका इस्तेमाल करने से बचें। 

Evion 400 की कीमत

Evion 400 का प्राइस काफी कम हैं। एक कैप्सूल की कीमत मात्र 2-4 रूपए के आसपास हैं। किसी भी केमिस्ट शॉप में आपको यह आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। बालों के साथ-साथ Evion 400 कैप्सूल का उपयोग स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता हैं और डॉक्टर की सलाह से शरीर में विटामिन ई की पूर्ति के लिए भी इसका सेवन किया जा सकता हैं। इस तरह से देखे तो Evion 400 का प्राइस काफी किफायती हैं।   

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

Q. क्या evion 400 कैप्सूल खा भी सकते हैं?

A. जी आप इसका सेवन भी कर सकते हैं, लेकिन इसके सेवन से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह भी अवश्य लें। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका इस्तेमाल न करें।

Q. क्या evion 400 का जेल सीधा बालों पर लगा सकते हैं?

A. जी इसे आप सीधा बालों पर भी लगा सकते हैं लेकिन यह बहुत ज्यादा गाढ़ा होता है इसलिए इसे किसी अन्य तेल व दूसरी चीजों के साथ मिक्स करके बालों पर लगाया जाता है।

Q. क्या नारियल तेल और एवियन 400 का मिश्रण बालों में लगाकर इसे पूरी रात लगा छोड़ सकते हैं?

A. जी हाँ, आप इस मिश्रण को पूरी रात के लिए भी बालों पर लगा छोड़ सकते हैं। यह बालों के लिए और भी ज्यादा फायदेमंद होगा।

Q. एवियन 400 कहाँ से लेनी चाहिए?      

Ans. evion 400 आपको किसी भी केमिस्ट शॉप में आसानी से मिल जाएगी और आपको इसे केमिस्ट शॉप से ही लेना चाहिए।

Q. क्या evion 400 का इस्तेमाल चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता हैं?

Ans. जी हाँ, स्किन के लिए evion 400 के फायदे बेहद अच्छे हैं। इसके इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं, पिंपल्स दूर होते हैं, डार्क सर्कल्स कम होते हैं और चेहरे का ग्लो बढ़ता हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

बालों के लिए एवियन 400 के उपयोग (evion 400 uses in hindi for hair) काफी अच्छे हैं लेकिन इसका लाभ आपको तभी मिल सकते हैं जब आपका खानपान व लाइफ स्टाइल सही हो। खानपान पर ध्यान दिए बगैर आप बालों पर कोई सा भी प्रोडक्ट इस्तेमाल कर ले उसका कुछ लाभ नहीं हैं। बालों के लिए एक सही डाइट सबसे ज्यादा जरूरी होती हैं।

खानपान पर थोड़ा ध्यान देकर अगर evion 400 का इस्तेमाल किया जाए तो यह बालों के लिए बेहद फायदेमंद (evion 400 benefits for hair in hindi) हो सकता हैं और इसके इस्तेमाल से बालों की विभिन्न समश्याओं पर नियंत्रण पाया जा सकता हैं। साथ ही डॉक्टर की सलाह से आप evion 400 का सेवन भी कर सकते हैं। इसके सेवन से शरीर में विटामिन ई की पूर्ति होती हैं जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं।

उम्मीद है कि इजी लाइफ हिंदी का यह लेख आपको पसंद आया होगा इस लेख में हमने बालों के लिए evion 400 के उपयोग (evion 400 uses for hair in hindi) के बारे में जाना। साथ ही हमने बालों के लिए evion 400 के लाभ व नुकसान के बारे में भी जाना। अगर इस विषय में आपका कोई सवाल हो तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स पर भी पूछ सकते हैं और इस आर्टिकल को अन्य लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

2 thoughts on “बालों के लिए Evion 400 के हैरान करने वाले फायदे व उपयोग | Evion 400 Uses in Hindi For Hair”

Leave a Comment