patanjali badam rogan tel ke fayde : पतंजलि बादाम रोगन तेल का उपयोग त्वचा व बालों के अलावा स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है। यह प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, हार्ट को हेल्दी रखने और कब्ज़ से राहत दिलाने में मदद करता है। साथ ही मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए भी यह लाभप्रद होता है। इजी लाइफ हिंदी के इस आर्टिकल में आज हम त्वचा, बाल और सेहत के लिए पतंजलि बादाम रोगन तेल के फायदे, इसके उपयोग का तरीका और इससे जुड़ी कुछ सावधानियों के बारे में जानेंगे।
पतंजलि बादाम रोगन तेल – Patanjali Badam Rogan in Hindi
सेहत के लिए बादाम खाने के फायदे तो आप सब जानते ही होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं की बादाम का तेल भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसके उपयोग से कई प्रकार की समस्याओं को दूर किया जा सकता है। साथ ही त्वचा व बालों के लिए भी यह काफी उपयोगी होता है। यदि आप एक अच्छी क्वालिटी का बादाम तेल की तलाश में हैं तो पतंजलि बादाम रोगन तेल आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है।
पतंजलि बादाम रोगन तेल को प्योर बादाम की गिरी से बनाया जाता है। विटामिन व मिनरल्स से भरपूर यह ऑयल त्वचा व बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है, साथ ही इसका सेवन भी किया जा सकता है। दूध के साथ इसका सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। नीचे पतंजलि बादाम रोगन के फायदे के बारे में विस्तार से बताया गया है।
पतंजलि बादाम रोगन के फायदे – Patanjali Badam Rogan Tel Ke Fayde

- पतंजलि बादाम रोगन कब्ज की समस्या के लिए काफी उपयोगी होता है, रात को सोने से पहले एक गिलास गुनगुने दूध के साथ इसका सेवन करने से सुबह पेट खुलकर साफ होता है।
- इसके सेवन से शारीरिक कमजोरी दूर होती है और शरीर में ताकत और बल बढ़ता है।
- पतंजलि बादाम रोगन दिल के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है।
- यह मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है।
- बादाम रोगन तेल दिमाग के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होता है।
- इसके सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्युनिटी बूस्ट होती है।
- सर्दियों के मौसम में यह शरीर को अंदर से गर्म रखने का काम करता है और सर्दी-जुकाम से बचाता है।
- बादाम रोगन तेल को नाभि में भी डाल सकते हैं, इसके अनेक स्वास्थ्य लाभ है।
- बच्चे की शरीर के मालिश करने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है।
- साथ ही इसकी एक-दो बूंद नाक में डालने से भी कई तरह की समस्याएं दूर होती हैं।
त्वचा के लिए पतंजलि बादाम रोगन तेल के फायदे – Patanjali Badam Rogan Benefits For Skin in Hindi
- पतंजलि बादाम रोगन तेल से चेहरे की मालिश करने से चेहरे पर चमक आती है और चेहरे का निखार बढ़ता है।
- यह त्वचा का रूखापन दूर करके त्वचा को सॉफ्ट और स्मूथ बनाने में मदद करता है।
- पतंजलि बादाम रोगन तेल से आंखों के नीचे मालिश करने से डार्क सर्कल्स कम होते हैं।
- इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंहासों को रोकने में मदद करते हैं।
- इसके उपयोग से चेहरे के हल्के दाग-धब्बों व निशान को कम करने में मदद मिलती है।
- फटी एड़ियों को कोमल बनाने के लिए भी इसका उपयोग फायदेमंद होता है।
बालों के लिए पतंजलि बादाम रोगन तेल के फायदे – Patanjali Badam Rogan Benefits For Hair in Hindi
- पतंजलि बादाम रोगन तेल से सिर की मालिश करने से बालों को पोषण मिलता है जिससे बाल स्वस्थ रहते हैं।
- यह बालों को मजबूत, लंबा, घना और मुलायम बनाने में मदद करता है।
- बालों पर पतंजलि बादाम रोगन तेल की मालिश करने से डैन्ड्रफ की समस्या भी कम होती है।
- साथ ही इससे दो मुहें बालों की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है।
- इसमें मौजूद विटामिन ई बालों को मुलायम और मजबूत बनाने में मदद करता है।
- इसे अरंडी के तेल के साथ मिक्स करके बालों पर लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है।
पतंजलि बादाम रोगन तेल के नुकसान – Patanjali Badam Rogan Tel Ke Nuksan
पतंजलि बादाम रोगन तेल का किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है, लेकिन इसका सेवन करने से पहले आपको एक बार डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। साथ ही त्वचा व बालों पर इसका उपयोग करने से पहले एक बार इसका पैच टेस्ट भी जरूर करके देख लें। साथ ही इसका सेवन अधिक मात्रा में भी नहीं करना चाहिए, इसके अधिक सेवन से शरीर को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पढ़ सकता है।
पतंजलि बादाम रोगन से जुड़ी सावधानियां
- गर्भवती महिलाओं को इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
- जो लोग पहले से किसी प्रकार की दवा का सेवन कर रहे हैं, उन्हें भी इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
- बादाम रोगन तेल का सेवन करने से शरीर में गर्मी बढ़ सकती है, इसलिए गर्मियों के मौसम में इसका ध्यान से उपयोग करें।
- त्वचा पर इसका उपयोग करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करके देखना चाहिए।
पतंजलि बादाम रोगन तेल की कीमत – Patanjali Badam Rogan Price
60 ग्राम पतंजलि बादाम रोगन तेल की कीमत लगभग 190 रुपए के आसपास है। आप इसे किसी भी पतंजलि स्टोर से खरीद सकते हैं, साथ ही यह ऑनलाइन भी मिल जाता है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ
Q. पतंजलि बादाम रोगन का सेवन कैसे करें?
Ans. पतंजलि बादाम रोगन को दूध में मिक्स करके लिया जा सकता है। गुनगुने दूध में इसे अच्छे से मिक्स करके रात को सोने से पहले ले सकते हैं।
Q. बादाम रोगन तेल का त्वचा पर कैसे उपयोग करें?
Ans. अपनी हथेली पर बादाम रोगन तेल की कुछ बूंद लें, इसे दोनों हाथों से अच्छी तरह रगड़ते हुई चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से चेहरे की मालिश करें, पूरी रात इसे लगा छोड़ दें और फिर अगली सुबह किसी अच्छे माइल्ड फेस वाश से चेहरा धो लें। साथ ही आप इससे शरीर की मालिश भी कर सकते हैं।
Q. पतंजलि बादाम रोगन तेल को बालों में कैसे लगाएं?
Ans. बादाम रोगन तेल को थोड़ा गुनगुना कर लें, उसके बाद उंगलियों से इसे बालों की जड़ो तक लगाएं, हल्के हाथों से स्कैल्प की अच्छी तरह मालिश करें और रातभर इसे लगा छोड़ दें, अगले दिन माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें। आप चाहे तो इसे नारियल तेल या अरंडी के तेल के साथ मिक्स करके भी स्कैल्प की मालिश कर सकते हैं।
Q. क्या बादाम रोगन तेल से बच्चों के शरीर की मालिश कर सकते हैं?
Ans. जी हाँ, इससे बच्चों के शरीर की मालिश भी की जा सकती है। इसमें कई प्रकार के पोषक तत्व होते हैं जो बच्चे की त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं।
Q. क्या पतंजलि बादाम रोगन तेल नाक में डाल सकते हैं?
Ans. जी हाँ, इसकी एक से दो बूंद आप नाक के अंदर भी डाल सकते हैं।
सारांश – Conclusion
पतंजलि बादाम रोगन तेल के फायदे (patanjali badam rogan ke fayde) जानने के बाद अब आपके मन मे भी इसका इस्तेमाल करने का विचार अवश्य आ रहा होगा। लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने मात्र से ही आप इसका इस्तेमाल करने की न सोचें, इसके बारे में अच्छी तरह रिसर्च करें और उसके बाद ही इसका इस्तेमाल करें। यह आर्टिकल केवल आपकी जानकारी मात्र के लिए है। पतंजलि बादाम रोगन तेल को लेकर अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स पर पूछ सकते हैं।
- बालों पर प्याज का रस लगाने का सही तरीका और इसके फायदे
- बालों को लंबा घना बनाने के असरदार घरेलू उपाय
- पतंजलि रीठा शैम्पू के फायदे व नुकसान
- स्किन व बालों के लिए विटामिन ई कैप्सूल के फायदे व उपयोग का तरीका
- चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए 10 बेस्ट घरेलू फेस पैक
- पतंजलि सौंदर्य फेस वाश के फायदे व नुकसान
- पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदे और उपयोग का तरीका
Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
Mujhe under eye wrinkles ki samsya ho gai hai kya me Rogan badam se malish kar sakti hun?
जी हाँ, आप इसके लिए भी रोगन बादाम तेल से आंखों के निचे मालिश कर सकते हैं। रात को सोने से पहले अच्छी तरह फेस वाश करने के बाद इसका इस्तेमाल करें और पूरी रात इसे लगा छोड़ दें, अगली सुबह ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसके साथ ही अपनी डाइट में प्रोटीन, विटामिन ई व विटामिन सी का भी जरूर इस्तेमाल करें।
Mujhe insomenia hai jaldi nind nahi atti to kya me iska sewan karsakta hu or kaise karu please bataiye
aap doctor ki salah se hi iska istemal kare to behtar hoga
मेरे बेटे को मानसिक विकार है schizophrenia मुझे नाक मे बादाम रोगन तैल डालने की सलाह दी है क्या लाभ होगा ।
aap doctor ki salah se hi iska upyog kare
पतंजलि बादाम तेल को बच्चो की नाक में दाल सकते है
bacche ki age kitni hai?