patanjali badam rogan tel ke fayde | बादाम में मौजूद प्राकृतिक तेल त्वचा, बाल व कई प्रकार की शारिरिक समश्याओं के लिए फायदेमंद होता है। बादाम से एक खास तकनीक की मदद से तेल निकाला जाता है और इस तेल को ही बादाम रोगन तेल कहा जाता है। बादाम रोगन तेल (Badam Rogan Tel) की एक खास बात है कि इसे कोल्ड प्रेस करके तैयार किया जाता है, जिससे इसमें मौजूद पोषक तत्व नष्ट नहीं होते हैं।
बाजार में आपको बहुत सी कंपनियों के बादाम रोगन तेल मिल जाएंगे। आज हम पतंजलि बादाम रोगन तेल (patanjali badam rogan tel) के बारे में जनेंगे। पतंजलि बादाम रोगन तेल कुछ समय से लोगों के बीच काफी फेमस हुआ है, बहुत से लोग इस तेल का उपयोग कर रहे हैं। जिन लोगों ने अभी तक इसका उपयोग नहीं किया हैं वे एक बार पतंजलि बादाम रोगन तेल के फायदे (patanjali badam rogan ke fayde), नुकसान व उपयोग के बारे में अवश्य जानना चाहेंगे।
जो लोग पतंजलि बादाम तेल (patanjali badam rogan tel) का इस्तेमाल कर रहे हैं शायद उनमें से कुछ लोग भी इसके उपयोग से अज्ञात है। दरअसल, इस तेल का उपयोग कई तरीकों से किया जा सकता हैं, जिसके बारे में लोग नहीं जानते। ज्यादातर लोग पतंजलि बादाम तेल का उपयोग (patanjali badam rogan uses in hindi) केवल बालों पर ही करते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको पतंजलि बादाम रोगन तेल के फायदे (patanjali badam rogan tel ke fayde), नुकसान और इसके पूर्ण उपयोग के बारे में बता रहे हैं।
पतंजलि बादाम रोगन तेल क्या है – Patanjali Badam Rogan Oil in Hindi
जैसा कि हमनें आपको ऊपर बताया कि पतंजलि बादाम रोगन तेल (patanjali badam rogan oil in hindi) कुछ नहीं बल्कि बादाम तेल ही हैं। मीठे बादामों को पीशकर एक खास तकनीक से इसे बनाया जाता हैं। बादाम में नेचुरल ऑइल मौजूद होता हैं और उसी से यह बनाया जाता हैं।
बादाम तेल बालों के साथ साथ स्किन के लिए भी काफी उपयोगी होता हैं और इसका इस्तेमाल विभिन्न शारिरिक समश्याओं में भी लाभप्रद होता हैं। पतंजलि दिव्य बादाम रोगन के फायदे (patanjali badam rogan oil benefits in hindi) जानने के लिए आगे पढ़ें।
पतंजलि बादाम रोगन तेल के फायदे – Patanjali Badam Rogan Ke Fayde

पतंजलि बादाम रोगन में कई प्रकार के विटामिन, मिनरल व प्राकृतिक गुण मौजूद होते हैं जो स्किन से लेकर बालों की विभिन्न समश्याओं को दूर करने में सहायक होते हैं। पतंजलि दिव्य बादाम रोगन तेल के फायदे (divya badam rogan tel ke fayde) इस प्रकार हैं –
बालों के लिए पतंजलि दिव्य बादाम रोगन के फायदे – Divya Badam Rogan Ke Fayde
1. पतंजलि बादाम रोगन ऑयल से सिर की नियमित मालिश करने से बालों का झड़ना व टूटना कम होता हैं और बाल मजबूत होते हैं।
2. पतंजलि बादाम रोगन तेल के फायदे (patanjali badam rogan oil benefits in hindi) उन लोगों के भी अच्छे हैं जिन्हें डेंड्रफ की समस्या रहती हैं। बालों पर बादाम रोगन तेल की मालिश करने से डैन्ड्रफ की समस्या कम होने लगती हैं।
3. बालों को लंबा व घना बनाने के लिए भी बादाम रोगन तेल की मालिश फायदेमंद होती हैं। बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए आप बादाम रोगन तेल का इस्तेमाल अरंडी तेल के साथ भी कर सकते हैं। दोनों तेल को आपस में मिक्स करके सिर की मालिश करें।
4. रूखे व बेजान बालों के लिए भी पतंजलि बादाम रोगन के लाभ (patanjali badam rogan ke fayde) बेहद अच्छे हैं, इसमें मौजूद विटामिन ई बालों को मुलायम व सुंदर बनाने में मदद करता हैं।
यह भी पढ़े: पतंजलि रीठा शैम्पू के फायदे व नुकसान
स्किन के लिए पतंजलि बादाम रोगन के फायदे – Patanjali Badam Rogan Ke Fayde
1. बादाम रोगन तेल से चेहरे की मालिश करने से चेहरे का ग्लो आता हैं और चेहरे पर प्राकृतिक निखार बढ़ता हैं।
2. पतंजलि बादाम रोगन ऑयल के इस्तेमाल से चेहरे के दाग, धब्बे व काले निशान दूर होते हैं और चेहरा साफ और सुंदर दिखाई देता हैं।
3. बादाम रोगन तेल से आंखों के नीचे मालिश करने से आंखों के काले घेरे भी ठीक होने लगते हैं। इसके लिए आप रात के समय इसका उपयोग करें और पूरी रात इसे लगा छोड़ दें, अगली सुबह ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
4. स्किन एलर्जी में भी बादाम रोगन तेल का उपयोग काफी हद तक लाभप्रद होता हैं (patanjali divya badam rogan tel ke fayde), इसके एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं।
5. रूखी और शक्त त्वचा के लिए भी पतंजलि का बादाम रोगन तेल काफी अच्छा होता हैं, यह स्किन के रूखेपन को दूर करके स्किन को कोमल व मुलायम बनाता हैं। सर्दियों में इसका इस्तेमाल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं।
6. फटी एड़ियों को कोमल बनाने के लिए भी बादाम रोगन तेल का इस्तेमाल लाभप्रद होता हैं।
7. दिव्य बादाम रोगन तेल (divya badam rogan oil) की कुछ बूंद नाभि में डालने से शरीर का रूखापन दूर होता हैं, फटे होंठ मुलायम होते हैं और स्किन हेल्दी रहती हैं।
8. नाखूनों पर बादाम तेल लगाने से नाखून भी हेल्दी रहते हैं, महिलाओं के लिए यह बेहद उपयोगी सिद्ध हो सकता हैं।
यह भी पढ़े: मामा अर्थ फेस बेस्ट फेस वाश और उनके फायदे
पतंजलि बादाम रोगन तेल के स्वास्थ्य लाभ – Patanjali Badam Rogan Oil Benefits in Hindi
पतंजलि बादाम रोगन तेल का इस्तेमाल (patanjali badam rogan oil uses) आप न सिर्फ स्किन व बालों पर कर सकते हैं, बल्कि आप इसका सेवन भी कर सकते हैं। बादाम रोगन तेल का सेवन दूध के साथ करना फायदेमंद माना जाता हैं। रात को सोने से पहले एक गिलास दूध में आप एक चम्मच बादाम रोगन तेल मिक्स करके इसका सेवन कर सकते हैं। शरीर के लिए पतंजलि बादाम तेल के फायदे (patanjali badam rogan tel ke fayde) इस प्रकार हैं।
- इसके सेवन से पेट स्वस्थ रहता हैं और पेट की कब्ज में आराम मिलता हैं।
- पतंजलि बादाम रोगन तेल के सेवन से शारिरिक कमजोरी दूर होती हैं और शरीर मे ताकत और ऊर्जा बढ़ती हैं।
- बादाम रोगन तेल दिल के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद होता हैं। इसमें हेल्दी फैट होता हैं जो दिल को स्वस्थ रखने का काम करता हैं।
- पतंजलि बादाम रोगन के फायदे (patanjali almond oil benefits in hindi) हड्डियों व मांसपेसियों के लिए भी अच्छा होता हैं। इसके सेवन से हड्डियां व मांसपेशियां मजबूत होती हैं।
- बादाम रोगन तेल दिमाग के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभकारी होता हैं।
- बादाम रोगन तेल (patanjali almond oil benefits in hindi) रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी मददगार होता हैं और बीमारियों से शरीर की रक्षा करता हैं।
- सर्दियों के मौसम में यह शरीर को अंदर से गर्म रखने का काम करता हैं।
पतंजलि बादाम तेल के नुकसान – Patanjali Badam Rogan Tel Ke Nuksan
- अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली हैं तो इसे अपने चेहरे पर कम इस्तेमाल करें। महीने में एक-दो बार ही इससे चेहरे की मालिश करें।
- ज्यादा गर्मी में दूध के साथ इसका सेवन करना सही नहीं हैं, यह शरीर में गर्मी बढ़ाने का कार्य करता हैं।
- किसी बीमारी या शारीरिक परेशानी में बादाम रोगन का इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह भी अवश्य ले।
- स्किन व बालों की समस्या की एक बड़ी वजह गलत खानपान हैं, बिना खानपान में सुधार किए आपको इसके पूर्ण लाभ नहीं मिल सकते।
पतंजलि बादाम रोगन तेल की कीमत – Patanjali Badam Rogan Price
पतंजलि बादाम रोगन तेल का प्राइस काफी किफायती हैं। इसका वर्तमान मूल्य जानने के लिए आप amazon की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और यहाँ से इसे उचित मूल्य पर खरीद भी सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q. पतंजलि बादाम रोगन कहाँ से खरीदे?
A. आप इसे अपने आसपास किसी भी पतंजलि स्टोर से खरीद सकते हैं या फिर आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
Q. पतंजलि बादाम रोगन का सेवन कैसे करें?
A. एक गिलास गुनगुने दूध में एक चम्मच पतंजलि बादाम रोगन मिक्स करें और इसका सेवन करें।
Q. पतंजलि बादाम रोगन तेल किस चीज से बनाया जाता हैं?
A. पतंजलि बादाम रोगन तेल बादाम से बना होता हैं।
Q. चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें?
A. दो से चार बूंद बादाम रोगन तेल लेकर इससे अपने चेहरे की मालिश करें, पूरी रात इसे चेहरे पर लगा रहने दें और अगली सुबह किसी अच्छे फेस वाश से चेहरा धो लें।
Q. क्या पतंजलि बादाम रोगन तेल से बच्चों के शरीर की मालिश कर सकते हैं?
A. जी हाँ, इससे बच्चों के शरीर की मालिश भी की जा सकती हैं। बच्चों पर किसी भी प्रकार का तेल इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह भी अवश्य लें।
Q. क्या पतंजलि बादाम रोगन तेल नाक में डाल सकते हैं?
A. जी हाँ, इसकी एक से दो बूंद आप नाक के अंदर भी डाल सकते हैं।
सारांश – Conclusion
पतंजलि बादाम रोगन तेल के फायदे (patanjali badam rogan ke fayde) जानने के बाद अब आपके मन मे भी इसका इस्तेमाल करने का विचार अवश्य आ रहा होगा। लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने मात्र से ही आप इसका इस्तेमाल करने की न सोचें, इसके बारे में अच्छी तरह रिसर्च करें और उसके बाद ही इसका इस्तेमाल करें। यह आर्टिकल केवल आपकी जानकारी के लिए बनाया गया हैं। पतंजलि बादाम रोगन तेल को लेकर अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स पर पूछ सकते हैं।
आपके लिए कुछ जरूरी आर्टिकल
Post tags : divya badam rogan ke fayde, patanjali badam rogan ke fayde, patanjali badam rogan tel ke fayde, patanjali badam rogan oil benefits in hindi, patanjali almond oil benefits in hindi
इस आर्टिकल को शेयर करें
Mujhe under eye wrinkles ki samsya ho gai hai kya me Rogan badam se malish kar sakti hun?
जी हाँ, आप इसके लिए भी रोगन बादाम तेल से आंखों के निचे मालिश कर सकते हैं। रात को सोने से पहले अच्छी तरह फेस वाश करने के बाद इसका इस्तेमाल करें और पूरी रात इसे लगा छोड़ दें, अगली सुबह ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसके साथ ही अपनी डाइट में प्रोटीन, विटामिन ई व विटामिन सी का भी जरूर इस्तेमाल करें।
Mujhe insomenia hai jaldi nind nahi atti to kya me iska sewan karsakta hu or kaise karu please bataiye
aap doctor ki salah se hi iska istemal kare to behtar hoga
मेरे बेटे को मानसिक विकार है schizophrenia मुझे नाक मे बादाम रोगन तैल डालने की सलाह दी है क्या लाभ होगा ।
aap doctor ki salah se hi iska upyog kare
पतंजलि बादाम तेल को बच्चो की नाक में दाल सकते है
bacche ki age kitni hai?