Immunity Kaise Badhaye Hindi : आजकल एक शब्द हर जगह सुनने को मिल रहा हैं और वह हैं immunity, कोरोना वायरस के बाद हर कोई इम्युनिटी कैसे बढ़ाये (immunity kaise badhaye) के विषय में बात कर रहा हैं। कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स में ‘immunity’ शब्द जोड़कर लाखों रुपए कमा रही हैं साथ ही टीवी पर प्रशारित लगभग सभी विज्ञापनों में हमें इम्युनिटी शब्द जरूर सुनाई देता हैं। आखिर इम्युनिटी क्या हैं और इम्युनिटी पावर कैसे बढ़ाये (How to increase immunity in hindi), इस बारे में हम आज डिटेल में जानेंगे।
इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी होता हैं खान-पान, आपके आस-पास और किचेन में बहुत सी ऐसी चीजें जरूर होंगी जिनके इस्तेमाल से आप अपनी इम्युनिटी पॉवर बढ़ा सकते हैं और रोगों से दूर रह सकते हैं। आगे जानते हैं, इम्युनिटी क्या होती हैं (what is immunity power in hindi) और यह शरीर के लिए क्या काम करती हैं।
इम्युनिटी क्या हैं | इम्युनिटी पावर क्या हैं
immunity जिसे “रोग प्रतिरोधक क्षमता या प्रतिरक्षा” भी कहा जाता हैं, हमारे शरीर को विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाने का कार्य करती हैं। यह हमारे शरीर के लिए एक सील्ड का कार्य करती हैं जो वायरस और बैक्टीरिया को शरीर में प्रवेश नहीं होने देती। इम्युनिटी एक तरह से हमारे शरीर की रक्षक हैं, जो शरीर को रोगों से बचाती हैं।
अगर शरीर की इम्युनिटी पॉवर कमजोर पड़ जाए, तो फिर शरीर रोगों का घर बन सकता हैं और वायरस शरीर में आसानी से प्रवेश करने लगते हैं, इसलिए इम्युनिटी पॉवर को बढ़ाना बहुत आवश्यक हो जाता हैं खासकर तब जब पूरे विश्व के लोग एक खास वायरस (Covid-19) से लड़ रहे हो।
इम्युनिटी कैसे बढ़ाये | Immunity Kaise Badhaye Hindi

कमजोर इम्युनिटी वाले लोग अक्सर जल्दी बीमार पढ़ जाते हैं, अपने आसपास आप ऐसे लोग देखते होंगे जो अकसर छोटी छोटी बातों पर बीमार पढ़ जाते हैं। ऐसे लोग मौसम में बदलाव, कुछ गलत खाने पिने, या अन्य किसी कारण से तुरंत बीमार पढ़ जाते हैं, ऐसा कमजोर इम्युनिटी के कारण ही होता हैं। इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए सही खानपान और एक एक्टिव जीवन शैली बहुत जरूरी होती हैं।
खान-पान और शारीरिक गतिविधि का सीधा असर इम्युनिटी पर पड़ता हैं। पौष्टिक आहार, एक्सरसाइज और योग के जरिये इम्युनिटी पॉवर (Immunity kaise badhaye) को मजबूत किया जा सकता हैं।
कुछ खाद्य पदार्थ ऐसे हैं जो इम्युनिटी को मजबूत बनाने में मदद करते हैं तथा कुछ खाद्य पदार्थ ऐसे भी हैं जो इम्युनिटी को कमजोर करते हैं। इसके साथ ही कुछ ऐसे मसाले और जड़ी बुटिया भी हैं जो इम्युनिटी को बढ़ाने (immunity kaise badhaye hindi) में सहायता करते हैं।
इम्युनिटी बढ़ाने के लिए क्या खाएं | Immunity badhane ke liye kya khayen
सबसे पहले इम्युनिटी बढ़ाने वाले फूड के विषय में जानते हैं, बहुत से ऐसे फल, सब्जियां, मसाले और हर्ब्स हैं जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के सहायक होते हैं। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए (immunity badhane ke liye kya khayen) जानने के लिए, आगे पढ़े।
1. इम्युनिटी बूस्टर फूड हैं लहसुन (Garlic)
कुछ लोगों को तेज गंध के कारण लहसुन पसंद नहीं होती, लेकिन लहसुन के फायदे जानकर आप भी इसकी गंध को भूलकर इसे अपने भोजन में शामिल करने लगेंगे। लहसुन में मैंगनीज, फाइबर, विटामिन बी-6 और विटामिन-सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो इम्यून सिस्टम (Immune System) को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।
अगर आप अपने इम्यून सिस्टम यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत (immunity power kaise badhaye) करना चाहते हैं तो लहसुन के अपने भोजन में किसी भी रूप में जरूर शामिल करें।
लहसुन का उपयोग आप दाल या सब्जी में कर सकते हैं, लहसुन की चटनी बना सकते हैं या फिर लहसुन को कच्चा भी खा सकते हैं। लहसुन दिल के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होती हैं, दिल के रोगियों को डॉक्टर लहसुन खाने की सलाह देते हैं। इसके साथ जोड़ दर्द में आराम दिलाने और खून साफ करने में भी लहसुन लाभदायक होती हैं।
2. इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लाभकारी हैं हल्दी (Turmeric)
हल्दी का इस्तेमाल मसाले के रूप में लगभग हर घर में किया जाता हैं। हल्दी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट हैं जो शरीर से अवांछित पदाथों को बाहर निकालने का काम करती हैं। इसके साथ ही हल्दी जोड़ों के दर्द, डायबिटीज, दिल की बीमारियों, त्वचा और कई रोगों में फायदेमंद होती हैं। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए ( Boost immunity in hindi) आप हल्दी का उपयोग आप इस तरह कर सकते हैं।
- दाल या सब्जी में हल्दी का इस्तेमाल करें।
- दूध के साथ हल्दी मिक्स करके पीएं।
- जिन लोगों को दूध नहीं पचता वे गुनगुने पानी के साथ भी हल्दी मिक्स करके पी सकते हैं।
- इसके साथ चाय या काढ़े में भी थोड़ी हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
3. इम्युनिटी बूस्टर फूड हैं नींबू (Lemon)
नींबू विटामिन-सी का सबसे अच्छे स्रोत में से एक हैं, यह शरीर के इम्युनिटी बढ़ाने और शरीर को रोगों से बचाने का कार्य करता हैं। साथ ही यह शरीर को डिटॉक्स करने और शरीर से फ्री रेडिकल्स को बाहर निकालने का काम भी करता हैं, स्किन और बालों की सेहत के लिए तथा मोटापा कम करने के लिए भी नींबू लाभकारी होता हैं।
इम्युनिटी बढ़ाने के लिए (boost immunity ke liye kya khayen) आप एक गिलास पानी में आधा नींबू का रस मिक्स करके दिन में 2 से 3 बार पी सकते हैं, साथ ही लेमन टी का सेवन भी कर सकते हैं।
4. इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए करें अदरक (Ginger) का इस्तेमाल
जिन लोगों का सवाल होता हैं की इम्युनिटी कैसे बढ़ाये (Immunity kaise badhaye in hindi) या इम्युनिटी बढ़ाने के लिए क्या खाये (immunity badhane ke liye kya khayen ), उन्हें अदरक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। अदरक महत्वपूर्ण बूटियों में से एक हैं और कई रोगों के उपचार में इसका इस्तेमाल किया जाता हैं।
मधुमेह, ह्रदय रोग, माइग्रेन, जोड़ दर्द, सर्दी-खांसी तथा पेट संबंधी परेशानियों के लिए अदरक का सेवन लाभकारी होता हैं। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए (immunity badhane ke liye) आप किसी न किसी रूप में अदरक का इस्तेमाल जरूर करें, अदरक का उपयोग इस तरह किया जा सकता हैं।
- एक गिलास पानी में एक छोटा अदरक का टुकड़ा घिसकर पानी को कुछ देर उबालें, ठंडे हो जाने के बाद यह पानी छानकर पीएं।
- अदरक का चाय में इस्तेमाल कर सकते हैं।
- दाल या सब्जी में अदरक का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
- अदरक को हल्दी के साथ दूध में भी लिया जा सकता हैं।
- अदरक का इस्तेमाल काढ़ा बनाने में भी कर सकते हैं।
5. इम्युनिटी मजबूत करने के लिए खाएं अंकुरित अनाज (sprouts)
इम्युनिटी बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ (boost immunity in hindi) में अंकुरित अनाज का सेवन भी फायदेमंद होता हैं। अंकुरित अनाज में प्रोटीन, विटामिन और फाइबर भरपूर मात्रा में होता हैं, जो शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने (immunity badhane ke liye kya khaye) में मदद करता हैं।
स्प्राउट्स बनाने के लिए आप रात को साबूत मूंग दाल, काले चने, सोयाबीन दाल आदि को पानी में भिगोकर रख दें, अगले दिन इन्हें किसी साफ कपड़े में बंदकर रख दें। दाल में अंकुर निकलने के बाद इसका सेवन करें।
6. इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग करने के लिए आंवला (Amla) हैं लाभकारी
आंवले के गुणों को बहुत कम लोग जानते हैं, आंवला विटामिन-सी का अच्छा सोर्स हैं। एक छोटे से आंवले में कई संतरों से ज्यादा विटामिन सी पाया जाता हैं। विटामिन-सी इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक होती हैं, साथ ही त्वचा, बाल और पेट से जुड़ी परेशानियों के लिए भी विटामिन-C लाभदायक होती हैं।
इम्युनिटी बढ़ाने के लिए (immunity badhane ke liye) दो आंवले रोज खाएं, इसके साथ-साथ आप आंवला जूस, आंवला पाउडर और आंवले के मुरब्बे का सेवन भी कर सकते हैं। किसी न किसी रूप में आंवले को अपने भोजन में जरूर शामिल करें।
7. इम्युनिटी बढ़ाने के लिए खाएं संतरा (Orange)
संतरा भी विटामिन-सी का एक अच्छा स्रोत हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता हैं। संतरा शरीर मे पानी की कमी को भी पूरा करने में सहायता करता हैं और शरीर को वायरस से होने वाली सर्दी जुकाम और बुखार से बचाता हैं। इम्युनिटी मजबूत करने के लिए (immunity strong kaise karen) सुबह नाश्ते में संतरा या संतरे का जूस जरूर पीएं।
यह भी पढ़े –
- विटामिन-C के बेहतरीन स्रोत, फायदे व नुकसान।
- प्रोटीन के 21 सबसे अच्छे स्रोत, शरीर के लिए प्रोटीन के फायदे और नुकसान।
- कार्बोहाइड्रेट शरीर के लिए बुरे नहीं होते, कार्बोहाइड्रेट के फायदे।
8. इम्युनिटी बढ़ाने वाला फल हैं कीवी (Kiwi)
इम्युनिटी बढ़ाने वाले फल (immunity badhane ke liye) में कीवी सबसे ज्यादा लाभकारी हैं। कीवी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी पाई जाती हैं, जो शरीर को कई तरह के इन्फेक्शन से बचाता हैं। इसके साथ ही कीवी में फाइबर भी मौजूद होता हैं जो पेट की बीमारियों के लिए लाभकारी होता हैं।
9. इम्युनिटी बढ़ाने में उपयोगी हैं दालचीनी (Cinnamon)
प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए आप दालचीनी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। दालचीनी एक एंटीऑक्सीडेंट हैं, जो शरीर को बुरे वायरस और बैक्टीरिया से बचाती हैं। दालचीनी का इस्तेमाल आप चाय, ओट्स, दलिया, दूध आदि के साथ कर सकते हैं।
10. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती हैं तुलसी (Basil)
तुलसी का पौधा एक पवित्र पौधा माना जाता हैं और कुछ लोग इसकी पूजा भी करते हैं। प्राचीन काल में कई रोगों के उपचार में तुलसी का इस्तेमाल के दवाई के रूप में किया जाता था। इम्युनिटी बढ़ाने (immunity kaise badhaye in hindi) के लिए भी तुलसी लाभदायक होती हैं।
तुलसी के पत्तों की आप चाय बना सकते हैं, दूध के साथ तुलसी के पत्ते उबालकर सेवन कर सकते हैं, साथ ही तुलसी के पत्तों को आप चबाकर भी खा सकते हैं।
11. इम्युनिटी कैसे बढ़ाये के लिए रोज खाएं अंडा (Egg)
अंडा प्रोटीन का स्रोत हैं, एक अंडे में 5 से 7 ग्राम के आसपास प्रोटीन पाया जाता हैं, जो प्रोटीन की अच्छी मात्रा हैं। इसके साथ ही अंडे के पीले हिस्से में कई पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए शरीर को उचित मात्रा में प्रोटीन की आवश्यकता होती हैं, इसलिए प्रोटीन के लिए आप रोज दो से तीन अंडे जरूर खाये।
12. इम्युनिटी बढ़ाने के उपाय में फायदेमंद हैं मछली (Fish)
अंडे की तरह मछली में भी प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं, साथ ही मछली में ओमेगा 3 फैटी एसिड भी अच्छी मात्रा में पाया जाता हैं। 100 ग्राम मछली में लगभग 20-25 ग्राम प्रोटीन पाया जाता हैं, प्रोटीन रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, मासपेशियों और हड्डियों को मजबूत करने तथा शरीर में ऊर्जा और स्टैमिना बढ़ाने में सहायक होता हैं।
13. इम्युनिटी बढ़ाने के लिए उपयोगी हैं बादाम (Almond)
इम्युनिटी बढ़ाने (immunity kaise badhaye) के लिए विटामिन E भी बहुत फायदेमंद हैं, विटामिन E इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता हैं। बादाम विटामिन E का अच्छा स्रोत हैं, साथ ही बादाम में प्रोटीन और हेल्दी फैट भी मौजूद होता हैं। बादाम का सेवन एक सिमित मात्रा में ही करें, अधिक मात्रा में बादाम का सेवन नुकसानदायक भी हो सकता हैं।
14. इम्युनिटी बूस्टर हैं दही (Yogurt)
दही शरीर को नुकसान पहुंचनेवाले बैक्टीरिया को नष्ट करके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने (immunity strong karne ke liye) का कार्य करती हैं। इसके साथ ही दही के सेवन से पाचन में सुधार होता हैं और दिल के स्वास्थ के लिए भी दही उपयोगी होती हैं। दही खाने का सही समय सुबह या दोपहर का हैं, रात के समय दही न खाएं।
15. इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक है नारियल पानी (Coconut Water)
नारियल पानी शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता, साथ ही नारियल पानी एक बेहतरीन डिटॉक्स वाटर हैं जो शरीर से विषैले पदार्थो को बहार करके शरीर की इम्युनिटी पॉवर बढ़ाता हैं। नारियल पानी एक बेहतरीन इम्युनिटी बूस्टर फूड (immunity booster foods in hindi) हैं, इसका सेवन जरूर करें।
17. इम्युनिटी बढ़ाने के लिए खाएं सूखे मेवे (Dry Fruits)
ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, खजूर, मूंगफली, किशमिश, अंजीर, छुहारे आदि भी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं। ड्राई फ्रूट्स हेल्दी फैट्स का बेहतरीन स्रोत होते हैं, साथ ही इनमे प्रचुर मात्रा में फाइबर और प्रोटीन भी पाया जाता हैं जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली (sharir me immunity kaise badhaye) के लिए लाभकारी होते हैं।
18. इम्युनिटी स्ट्रांग करने के लिए गर्म पानी (Warm Water) पिए
गर्म पानी पिने के अनेक स्वास्थ्य लाभ हैं। गर्म पानी पीने से शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ बाहर निकलते हैं, पेट और आंतों में जमा खाचरा बाहर निकलता हैं तथा गर्म पानी पीने से दिल का स्वास्थ भी अच्छा रहता हैं। इम्युनिटी बढ़ाने (immunity badhane ke liye) और कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत सरकार के आयुष मत्रालय ने भी दिनभर गर्म पानी पीने की सलाह दी हैं।
कुछ उपयोगी पोस्ट –
- घर बैठे बिना एक्सरसाइज (जिम) के वजन कैसे घटाएं।
- बालों पर प्याज का रस लगाने का सही तरीका और इसके फायदे।
- चेहरे पर ग्लो (चमक) लाने के घरेलू नुस्खे, उपाय और टिप्स।
इम्युनिटी बढ़ाने का काढ़ा – Immunity badhane ka kadha

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा (immunity badhane ka kadha) भी बहुत फायदेमंद होता हैं। बहुत से लोगों का सवाल होता हैं की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा कैसे बनाये या इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा कैसे बनता हैं। इम्युनिटी बूस्टर काढ़ा कैसे बनाये, जानने के लिए आगे पढ़े।
काढ़ा बनाने के सामग्री –
- 5-6 तुलसी पत्ती
- 2 इंच दालचीनी का टुकड़ा
- 2 इंच अदरक
- 4-5 काली मिर्च (ऑप्शनल)
- एक लौंग (ऑप्शनल)
- एक छोटा टुकड़ा गुड़
- और डेढ़ गिलास पानी
काढ़ा बनाने के विधि –
- सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म करने के लिए रख दें।
- जब पानी उबलने लगे तब उसमें तुलसी के पत्ते, अदरक और दालचीनी डाल दें।
- उसके बाद उसमें काली मिर्च (पिसी हुई) और लौंग डाल दें।
- इसे ढककर 15-20 मिनट उबलने दें।
- अंत में इसमें गुड़ का टुकड़ा डालें।
- गैस बंद कर दें और इसे छानकर पीएं।
- काढ़ा आपको गुनगुना ही पीना हैं, ज्यादा गर्म या ज्यादा ठंडा न पीएं।
इम्युनिटी बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज – Immunity Booster Exercise in Hindi

प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए इम्युनिटी बूस्टर फूड (immunity booster foods in hindi) के साथ साथ एक्सरसाइज करना भी आवश्यक हैं। एक्सरसाइज करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता (immunity power) मजबूत होती हैं जिससे वायरस जल्दी से शरीर में प्रवेश नहीं कर पाते।
एक्सरसाइज करने से ब्लड फ्लो भी सही रहता हैं और शरीर से अवांछित पदार्थ भी बाहर निकल जाते हैं। कोरोना वायरस के कारण जो लोग जिम में एक्सरसाइज नहीं कर पा रहे हैं वे घर पर ही एक्सरसाइज कर सकते हैं। घर पर की जाने वाली कुछ बेहतरीन एक्सरसाइज इस प्रकार हैं –
- पुश-अप्स (Push-ups)
- प्लैंक (Plank)
- स्क्वाट्स (Squats)
- लंजिज़ (Lunges)
- बर्पी (Burpees)
- सीट-अप्स (Sit-Ups)
- वाकिंग (Walking) (मॉर्निंग वॉक के 21 बेहतरीन फायदे)
इम्युनिटी बढ़ाने के लिए योग – Yoga For Immunity in Hindi
इम्युनिटी बढ़ाने के उपाय (immunity badhane ke upay) में योग भी बहुत प्रभावशाली हैं, नियमित योग के जरिये इम्युनिटी को बेहतर बनाया जा सकता हैं। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए योग (Immunity badhane ke liye yoga) का एक फायदा यह भी हैं की इसके लिए आपको घर से बाहर नहीं निकलना पड़ता, आप घर में ही किसी खुली जगह योग कर सकते हैं साथ ही योग करने के लिए आपको किसी उपकरण की जरूरत भी नहीं पड़ती।
इम्युनिटी बूस्ट करने वाले योगासन इस प्रकार हैं –
- ताड़ासन (Mountain Pose)
- भुजंगासन (Cobra Pose)
- धनुरासन (Bow Pose)
- त्रिकोणासन (Triangle Pose)
- अधोमुखश्वानासन (Downward Dog Pose)
- बालासन (Child’s Pose)
- शीर्षासन (Sirsasana)
- सर्वांगासन (Sarvangasana)
- हलासन (Plough Pose)
- तितली आसन (Butterfly Pose)
इम्युनिटी बढ़ाने के लिए प्राणायाम –
- कपालभाति प्राणायाम
- भस्त्रिका प्राणायाम
- उज्जाई प्राणायाम
- अलोम-विलोम प्राणायाम
- यह भी पढ़े : मोटापा और पेट की चर्बी कम करने के लिए 10 आसान योगासन।
इम्युनिटी बढ़ने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देश
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने कोरोना महामारी से बचने के लिए, इम्युनिटी बढ़ाने (immunity kaise badhaye) के तरीके बताए, इनका पालन भी आप कर सकते हैं।
- दिनभर गुनगुना पानी पीए।
- रोज 30 मिनट योगासन, प्राणायाम और मेडिटेशन करें।
- हल्दी, जीरा, धनिया और लहसुन जैसे मसालों को खाने में शामिल करें।
- सुबह एक चम्मच (10g) च्यवनप्राश खाएं, डायबिटीज के रोगी शुगर फ्री च्यवनप्राश का सेवन करें।
- हर्बल चाय और काढ़ा पीएं।
- हल्दी दूध पिएं।
- सुबह तेल से कुल्ला (Oil Pulling) करें। (ऑयल पुल्लिंग कैसे करें और ऑयल पुल्लिंग के बेहतरीन फायदे )
इम्युनिटी बढ़ाने के लिए क्या नहीं खाना चाहिए – Bad Food For Immune System in Hindi
प्रतिरक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचने वाले कुछ खाद्य पदार्थ इस प्रकार हैं –
- फास्ट फूड।
- ऑयली फूड।
- कोल्ड्रिंक।
- सोडा।
- शराब।
- पैक्ड फूड।
- चीनी और चीनी से बनी चीजें।
नोट : इम्युनिटी बढ़ाने के लिए (immunity badhane ke liye) आप अपनी सुविधा के अनुसार ऊपर बताये गई चीजों का सेवन कर सकते हैं। अगर किसी चीज से आपको एलर्जी हैं तो आप उसका इस्तेमाल न करें, साथ ही अगर आपको कोई गंभीर रोग हैं तो आप अपने डॉक्टर की सलाह से ही इनका उपयोग करें।
Summery
उम्मीद हैं की आपको हमारा यह आर्टिकल इम्युनिटी कैसे बढ़ाये (immunity kaise badhaye) और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए क्या खाएं (immunity badhane ke liye kya khayen), पसंद आया होगा।
इस आर्टिकल में हमने आपको इम्युनिटी बढ़ाने के सभी तरीके (immunity badhane ke tarike) बताए हैं चाहे वह इम्युनिटी बूस्टर फूड हो, इम्युनिटी बढ़ाने की एक्सरसाइज हो, इम्युनिटी बढ़ाने का काढ़ा हो या फिर इम्युनिटी बढ़ाने के लिए योग हो, अपनी सुविधा के अनुसार आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपने मन को कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं साथ ही आप हमसे सोशल मीडिया में भी जुड़ सकते हैं। स्वास्थ और लाइफ स्टाइल से जुड़ी इसी तरह की जानकारियों के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट भी पढ़ सकते हैं।
कुछ अन्य उपयोगी पोस्ट –
Tags : immunity kaise badhaye, immunity power kaise badhaye, immunity badhane ke liye kya khayen, immunity srong kaise kare, immunity badhane ke tarike
बहुत बेहतरीन पोस्ट। इम्यूनिटी बढ़ाने के उपाय और सेहत के लिये खान-पान की समझाईश दीपक जी ने बहुत ख़ूबसूरती और सरल तरीक़े से दी गई है । बधाईऔर शुभकामनायें।