पेट की चर्बी कम करने के लिए 7 बेस्ट योगासन 

by Deepak Bhatt

www.easylifehindi.com

अगर आप अपने बढ़ते पेट की चर्बी से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो फिर आप रोज 20-30 मिनट का समय निकालकर घर पर इन आसान योगासन का अभ्यास कर सकते हैं।  

वज्रासन

पेट कम करने और पाचन शक्ति को मजबूत बनाने के लिए वज्रासन सबसे अच्छे आसनों  में से एक है। यह अकेला एक ऐसा आसन हैं जिसका अभ्यास भोजन के बाद भी कर  सकते हैं।

त्रिकोणासन

त्रिकोणासन पेट के साथ साइड और जांघों की भी चर्बी कम करने में फयदेमंद होता है। साथ ही इसके अभ्यास से पूरी बॉडी स्ट्रेच होती है।

उत्तानासन

उत्तानासन पेट की चर्बी कम करने और पूरी बॉडी को स्ट्रेच करने वाले  योगासनों में से एक है, इसके नियमित अभ्यास से आप पेट और कमर की चर्बी को  कम कर सकते हैं।

ताड़ासन

ताड़ासन योग के कुछ सबसे आसान योगासनों में से एक है, इसके अभ्यास से पेट  की चर्बी कम होती होती है और शरीर के पोस्चर में सुधार आता है।

उष्ट्रासन

इसके अभ्यास से पेट की चर्बी कम होती है, कमर और कंधे मजबूत होते हैं और चेहरे की ओर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है।

बिगिनर्स के लिए 10 आसान योगासन के नाम