गर्मियों के मौसम इस तरह रखें त्वचा का ख्याल 

Arrow

गर्मियों के मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखना होता है, खासकर अगर आप तेज धूप में घर से बाहर निकलते हैं तो फिर आपको ये टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए। 

गर्मियों में ज्यादा से ज्यादा ऑयल फ्री ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की कोशिश करें, क्योंकी इस मौसम में उमस और पसीने के चलते त्वचा से पहले ही ज्यादा नेचुरल ऑयल निकलता है

तेज धूप में बाहर निकलने से पहले एक अच्छे सनस्क्रीन का इस्तेमाल अवश्य करें, सनस्क्रीन धूप से त्वचा को काफी हद तक बचाने में सक्षम होता है। 

 सनबर्न की समस्या के लिए गुलाब जल और संतरे के रस को मिक्स करके त्वचा पर लगाए, 15 मिनट के बाद पानी से धो लें। 

गर्मियों में नियमित चेहरे पर एलोवेरा जेल से मालिश करें, इससे चेहरे को ठंडक मिलती है और चेहरे पर चमक भी बढ़ती है।  

गर्मियों में त्वचा को हेल्दी रखने के लिए दिनभर खूब पानी पिएं और तरल पदार्थों का भी ज्यादा सेवन करें। 

गर्मियों में त्वचा का ग्लो बढ़ाने के लिए आप चेहरे पर पपीता, अनार, संतरा, तरबूज व खीरे का जूस भी इस्तेमाल कर सकते है। 

रात को सोने से पहले चेहरे पर ठंडा कच्चा दूध लगाए और रुई की मदद से चेहरे ही अच्छी तरह सफाई करें, फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। 

त्वचा के लिए 15 बेहतरीन घरेलू फेस पैक  

Arrow