बालों को स्ट्रेट करने का नेचुरल तरीका

EasyLifeHindi.Com

आजकल स्ट्रेट बालों का ट्रेंड काफी चल रहा है। लंबे और स्ट्रेट बाल हर तरह के ऑउटफिट को सूट करते हैं।

बालों को स्ट्रेट कराने के लिए महिलाओं को पार्लर या सैलून जाना पड़ता है, जिसमें काफी खर्चा होता है।

साथ ही बालों को स्ट्रेट करने के लिए हीट व केमिकल प्रोडक्ट्स की मदद ली जाती है, जो बालों की हेल्थ के लिए अच्छा नहीं होता।

ऐसे में आप घर में कुछ उपायों की मदद से भी नेचुरल तरीके से बालों को सीधा कर सकते हैं।

एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑयल को बराबर मात्रा में लेकर, इन दोनों को आपस में अच्छी तरह मिक्स कर लें।

स्टेप 1

अब इस मिक्सचर को अपने बालों में लगाये और हल्के हाथों से अच्छी तरह मसाज करें।

स्टेप 2

उसके बाद साफ टॉवल को गुनगुने पानी में भिगोकर, थोड़ा निचोड़कर इसे बालों में बांध लें।

स्टेप 3

15 से 20 मिनट बाद किसी अच्छे हर्बल शैम्पू से बाल धो लें।

स्टेप 4

इस विधि का उपयोग आप वीक में 2 बार कर सकते हैं। धीरे-धीरे आपके बाल स्ट्रेट होने लगेंगे।

बालों को लंबा व घना बनाने के लिए बेस्ट घरेलू उपाय

Arrow