www.easylifehindi.com

त्वचा का रंग निखारने के लिए 10 घरेलू उपाय

बादाम और कच्चा दूध

भीगे बादाम को कच्चे दूध के साथ पीसकर चेहरे पर लगाएं, 15-20 मिनट लगे रहने के बाद चेहरा पानी से धो लें।

एलोवेरा और विटामिन E

एलोवेरा जेल में एक विटामिन ई कैप्सूल का ऑइल  मिक्स करके इससे चेहरे की मालिश करें। 15-20 मिनट बाद चेहरा धो लें।

हल्दी और बेसन

हल्दी और बेसन से बने पेस्ट को पूरे चेहरे व गर्दन पर लगाये और जब यह सूख जाए तब पानी से चेहरा धो लें।

गुलाब जल

सोने से पहले रुई को गुलाब जल में भिगोकर इससे चेहरे की अच्छी तरह सफाई करें और फिर पानी से चेहरा धो लें।

कच्चा दूध

रुई को कच्चे दूध में भिगोकर इससे  चेहरे की सफाई करने से भी चेहरे की क्लींजिंग होती है और खूबसूरती बढ़ती है।

शहद और केसर

एक चम्मच शहद में 4-5 केसर मिक्स करके इसे चेहरे पर लगाये और फिर 15-20 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें।

पपीता

पपीते के एक छोटे टुकड़े का गाढ़ा पेस्ट बनाकर इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और फिर 10 मिनट बाद पानी से इसे साफ कर लें।

टमाटर

टमाटर को बीच से काटकर इसे हल्के हाथों से अपने पूरे चेहरे पर रगड़ें और कुछ देर लगे रहने के बाद चेहरा पानी से धो लें।

चंदन

चंदन के पेस्ट को भी चेहरे पर लगाने से चेहरे का निखार बढ़ता है और दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है।

ऑयली स्किन के लिए 10 सबसे अच्छे फेस वाश